Header Ads Widget

सांसद राहुल सिंह लोधी ने बांदकपुर में प्राचीन बावड़ी में किया श्रमदान.. उतार चढ़ाव भरे हाकी मुकाबले में येलो ने ग्रीन टीम को हराया.. कुश कल्याण बोर्ड अध्यक्ष के प्रतिनिधि नियुक्त.. संत गाडगे जी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 13 तक स्थगित

सांसद ने बांदकपुर में प्राचीन बावड़ी में किया श्रमदान
दमोह। आज जल गंगा संवर्धन अभियान स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के 45 वा सप्ताह अंतर्गत बांदकपुर में स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक बावड़ी में श्रमदान गया किया। सांसद राहुल सिंह लोधी ने समस्त क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहां की जो जल के प्रमुख स्रोत है चाहे वह कुएं हो, तालाब हो, नदिया हो, प्राचीन बावड़ी हो उन्हें सुरक्षित और साफ रखने की जिम्मेदारी हम सब की है। इन पुराने जल स्रोतों की सफाई से जल का स्तर एवं वाटर लेवल भी बड़ेगा।
सांसद राहुल सिंह सभी से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को सप्ताह में एक दिन अवश्य श्रमदान करना चाहिए और अपने आसपास के पवित्र स्थान जल स्रोतों में जाकर साफ सफाई करनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार एवं प्रदेश की सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान अवश्य ही अपने नए आयाम साबित करेगा।
 
इस अभियान में आज सासंद दमोह राहुल सिंह लोधी के साथ-साथ पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री श्याम शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, जनपद अध्यक्ष प्रीति राजू ठाकुर, कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रवीण फुलपगारे, सामाजिक संगठन, स्वंय सेवी संगठन, ग्रामवासी, शिवभक्त, श्रद्धालुगण मौजूद रहे। इस दौरान दमोह से बांदकपुर के लिए स्वच्छता की टीम बस से रवाना हुई थी। साथ ही श्रमदान कार्यक्रम उपरांत स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई गई।
 उतार चढ़ाव भरे हाकी मुकाबले में येलो ने ग्रीन को हराया.. दमोह। साई सेंटर भोपाल मे खेले जा रहे मैचो मे आज सुबह पुरुष वर्ग के मैचो मे दमोह की आभा ललित नायक ने सहभागिता की। सेंटर की यलो एवम ग्रीन टीमो के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। उतार चढाव भरे मैच मे यलो टीम ने फील्ड गोल एवम पेनाल्टी कार्नर से गोल कर तीन एक से विजय प्राप्त की। देश के विभिन्न क्षेत्र से आये खिलाडी राष्ट्रीय हॉकी टीम मे स्थान बनाने सीनियर कोच पी सुधाकरन परवीन विजय के मार्गदर्शन मे आधुनिक हॉकी की बारिकियो को सीख रहे है हाल ही संपन्न हुई राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता मे मध्य प्रदेश की ओर से खेले देवास के मनोज कर्मा से मुलाकात हुई। 
महिला कोच शालिनी विश्वकर्मा सरोज राजपूत ने बताया कि साई सेंटर भोपाल की चार बेटिया भारतीय हॉकी टीम के कैम्प हेतू चुनी गई है। भारतीय हॉकी टीम के पुरुष कोर ग्रुप  मे पाच खिलाडी शामिल है जो हॉकी मध्य प्रदेश की टीम मे सहभागी रहे। हॉकी मध्य प्रदेश के कोषाध्यक्ष ललित नायक ने खिलाडियो से अनुशासन से आगे वढने का आव्हान किया भारतीय हॉकी भविष्य युवा पीढी के हाथो सुरक्षित है साई सेंटर भोपाल देश का बेहतरीन सेंटर है खिलाडियो हर सुविधा मिल रही ऐसे प्रयास किये जा रहे है भारतीय हॉकी टीम का कैम्प आयोजित हो सके सेंटर मे खिलाडियो के चयन की प्रक्रिया की जानकारी ली। जिसमे हॉकी दमोह के खिलाडी भी शामिल हो सके सेंटर मे मिले सम्मान पर नायक ने सभी का आभार माना उक्त जानकारी राजेश सालोमन भगवान सिंह विजय ठाकुर असार तरूण आदि ने दी है।
कुश कल्याण बोर्ड अध्यक्ष के दमोह प्रतिनिधि बने शिवशंकर.. दमोह प्रदेश भर में मध्य प्रदेश शासन कुश कल्याण बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा संभाग जिला  विधानसभा प्रतिनिधि नियुक्त गए। केंद्र एवं मध्य प्रदेश शासन की स्वरोजगार योजना एवं विभिन्न रोजगार प्रशिक्षण, विद्यार्थियों के रोजगार उन्मुख कौशल विकास के द्वारा कुश कल्याण बोर्ड एवं कौशल विकास संचालनालय ने आदेश के संदर्भ में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना व सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियांवान में समाज की बेरोजगार युवक युवतियों को प्रशिक्षण कर कर रोजगार उपलब्ध कराना एवं महिलाओं के समूह बनाकर रोजगार दिलवाने के संबंध में संपूर्ण मध्यप्रदेश में कौशल विकास एवं रोजगार विभाग राज्य मंत्री गौतम टेटवाल की सहमति से कुश कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा द्वारा एवं प्रदेश प्रभारी प्रतिनिधि अर्जुन पटेल एडवोकेट की अनुशंसा पर दमोह जिला प्रतिनिधि शिव शंकर  पटेल कुशवाहा को नियुक्त किया गया है,
वहीं दमोह जिले की चारों विधानसभा के  विधानसभा प्रतिनिधि भी नियुक्त किए गए जिसमें पथरिया विधानसभा से सुरेश कुशवाहा, हटा विधानसभा से हिंडोरिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, जबेरा से चंद्रमाभान कुशवाहा, दमोह से राजेश कुशवाहा( लव कुश स्टूडियो) विधानसभा प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है, इनकी नियुक्ति पर भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित समाज जनों ने बधाइयां दी। 
संत गाडगे जी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 13 मई तक स्थगित.. दमोह  म.प्र. रजक समाज सहयोग संघ के प्रदेष अध्यक्ष रामलाल प्रणामी ने बताया कि रजक रामाज द्वारा राष्ट्रीय संत शिरोमणि संत गाडगे जी महराज की मूर्ति स्थापना 04 मई को हो चुकी है। 05 मई  को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दमोह कलेक्टर, सांसद एवं विधायक दमोह के आष्वासन पर 13 मई तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर, सांसद एवं विधायक द्वारा हमें आष्वासन दिया गया है कि वे मंदिर कमेटी बाँदकपुर एवं रजक समाज की संयुक्त बैठक में सामंजस्य स्थापित कर गाडगे जी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने एवं रजक समाज धर्मषाला को यथास्थान निर्मित करने में सहयोग करेंगे। उक्त कार्यक्रम को 13 मई 2025 तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान संत श्री गाडगे जी महाराज की मूर्ति एवं चबूतरे की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला प्रषासन की होगी। 

Post a Comment

0 Comments