Header Ads Widget

बांदकपुर में प्राचीन बावड़ी में हुआ स्वच्छता एवं श्रम दान कार्यक्रम.. जिला जेल में स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर.. जैन मिलन वरिष्ठ शाखा ने मनाया स्थापना दिवस.. देव ऋषि नारद जयंती कार्यक्रम आज..

प्राचीन बावड़ी में स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम 
दमोह। जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देश एवं जन अभियान परिषद दमोह के मार्गदर्शन में छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह के आव्हान पर समस्त शिव भक्तो, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों, नव संकल्प सामाजिक सेवा समिति बांदकपुर नवांकुर संस्था के श्रीकांत नेहरू युवा मंडल एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो, मंदिर समिति, महर्षि स्कूल, संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थी, आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता एवं सहायिका के सहयोग से बांदकपुर धाम में स्थित अति प्राचीन बावड़ी में स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किय गया ।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि निश्चित ही बहुत ही खुशी का विषय है कि बांदकपुर स्थित जो प्राचीन बावड़ी है आज जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत उस बावड़ी के जीर्णोद्धार का संकल्प बांदकपुर और दमोह वासियों ने लिया है और उसी की परिणिति है कि को सीईओ जिला पंचायत , जन अभियान परिषद के अधिकारी के नेतृत्व में जिसमें छात्र सर्व कल्याण समिति दमोह, मत करो ना यार की टीम हमारे पत्रकार बंधु, हमारे जिला पंचायत ,जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के कर्मचारी बांदकपुर ट्रस्ट से जुड़े लोग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बहनें ग्राम वासी एवं हमारे यहां के सांस्कृत और महर्षि विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी और सभी ग्राम वासियों ने मिलकर दो घंटे श्रमदान किया है चारों तरफ एक खुशी है एवं हर्ष की लहर है की एक प्राचीन बावड़ी जो है उसका जीर्णोद्धार हो रहा है कल भी यहां यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है कल का हमारा जो कार्यक्रम साप्ताहिक दमोह का होता है उसको भी हमने कल यहां शिफ्ट किया है तो दमोह से भी जो लोग हैं वह यहां आएंगे श्रमदान करेंगे तो लगभग डेढ़ सौ से दो सौ लोग यहां श्रमदान के लिए उपस्थित होंगे और इस श्रमदान के बाद परसों से इस बावड़ी की रंग रोगन और जीर्णोद्धार का कार्य हम प्रारंभ कर देंगे..
हमारा प्रयास रहेगा की और हमारा प्रयास रहेगा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को इस बाबड़ी का अवलोकन कराया जाए और हमारे जो जल दूत हैं उनको में धन्यवाद देता हूं हमारे जल योगी यहां के दहिया जी जो बांदकपुर थाने में पोस्टेड है इसके अलावा ग्राम के और दो जल दूत है इन्होंने जल योग करके यहां दिखाया सभी का साधुवाद धन्यवाद और आप सबके सहयोग से प्राचीन बावड़ियों का जीर्णोद्धार का कार्य हम प्रारंभ कर देंगे यह कार्यक्रम जो है एक जल क्रांति के रूप में प्रदेश और देश में छाएगा ।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फुलपगारे,  विकासखंड समन्वयक वंदना जैन,भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य बृजेश ठाकुर, जनपद सदस्य हलगज पप्पू सिंह,मंदिर पुजारी पंडित शीतू पंडा, सरपंच सुनील डबुल्या, विनय असाटी, यूथ अचीवर्स एवं संस्था अध्यक्ष कृष्णा पटेल , सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार सेन, शंकर गौतम, तुलसीराम तिवारी, महेन्द्र तिवारी, अंशु दुबे, अमित दुबे, आदर्श दुबे,सहित अन्य ग्रामीण जनों समाज सेवियों की उपस्थिति रही ।
जिला जेल में स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न.. दमोह। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश पीसी गुप्ताअध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह की अध्यक्षता में जिला जेल दमोह में बंदियों के लिए  स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय दमोह के सहयोग से किया गया। शिविर में रजनीश चौरसिया जिला विधिक सहायता अधिकारी लीगल एड डिफेंस काउसिल मदन कुमार जैन प्रेक्षा पाठक रिचा त्रिपाठी शिवानी पाराशर पैनल लॉयर्स पंकज खरे पीआर पटैल नरेन्द्र दाहिया नरेन्द्र शुक्ला दीपा सोनी जिला चिकित्सालय दमोह से सिविल सर्जन डॉ रविन्द्र कुमार ठाकुर सर्जिकल ऑफीसर डॉ उमेश तंतवाय नेत्र विशेषज्ञ डॉ राकेश राय डॉ मनीष सराफ डॉ एनके पटैल डॉ गौरव जैन डॉ सुधीर आर्ए डॉ हर्षिता पंथी एवं लैब टैक्निशियन सहित सहायक जेल अधीक्षक छोटेलाल प्रजापति जेल स्टॉफ एवं बंदीगण उपस्थित रहे।
प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश पीसी गुप्ता द्वारा उपस्थित बंदियों को संबोधित करते हुए कहा मप्र उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर के क्षेत्रा धिकार अंतर्गत सभी जेलों में इस शिविर का आयोजन किया गया है जिसका उद्देश्य बंदियों के अधिकारों के सरंक्षण के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना व उनके प्रकरणों की अद्यतन जानकारी से उन्हे अवगत कराया जाना है। इसके साथ ही आपके द्वारा जेल में किसी भी बंदीगण को किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वह मुझे अवगत करा सकते हैं अथवा जब न्यायाधीश के समक्ष उपस्थित होते हैं तो उन्हें भी बता सकते हैं। उक्त शिविर का आयोजन आप सभी के अधिकारों के संरक्षण के लिये किया गया है। 
जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया द्वारा बंदियों के अधिकार के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये निःशुल्क विधिक सहायता एवं बंदियों को प्राप्त अधिकार विषय पर जानकारी दी और जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के विषय पर बताया कि लीगल एड क्लीनिक में सप्ताह में 4 दिवस लीगल एड डिफेंस काउसिल उपस्थित होते हैं जिनके माध्यम से आप अपनी प्रकरण से संबंधित समस्याओं को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तक पहुंचा सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में बंदियों के पूछे गये प्रश्नों का प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा समाधान सुझाया गया। तदोपरान्त विधिक सहायता प्राप्त बंदी अपने अधिवक्ताओं से चर्चा कर अपने प्रकरण की अद्यतन जानकारी दी गई तथा उपस्थित चिकित्सों की टीम द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार सहायक जेल अधीक्षक श्री छोटेलाल प्रजापति द्वारा किया गया।   
जैन मिलन वरिष्ठ शाखा ने मनाया स्थापना दिवस.. दमोह। जैन मिलन वरिष्ठ शाखा के पूर्व अध्यक्ष वीर ऋषभ जैन (खड़ेरी) के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लिए गए निर्णयों के अनुसार, राष्ट्रीय श्रम दिवस पर श्रमिकों को तेज धूप से बचने के लिए गमछा वितरण किये गए एवं भारतीय जैन मिलन स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों को फोन द्वारा सम्मान आमंत्रित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय मंत्री कमलेंद्र जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजी. आर के जैन क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर अरुण चंदेरिया क्षेत्रीय मंत्री कविता जैन महिला मिलन संयोजिका वीरांगना अर्चना एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी वीर ललित सराफ, सुधीर जैन मिलन परिवार दमोह की शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री की उपस्थिति में मानव सेवा कार्यक्रम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के सेवा  भाव सहित फल वितरण कार्य किया गया।
जिसमे सर्व प्रथम सभी जनों का  शाखा अध्यक्ष वीर संतोष जैन, मंत्री वीर एम एल जैन, डॉ एल सी जैन, ऋषभ जैन (एस एम) वीर यू सी जैन, के सी जैन, वीर आर के जैन, संजय डबुल्या आदि वीर बंधुओं ने सम्मान किया गया। राष्ट्रीय मंत्री कमलेंद्र एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष/मंत्री ने अपने उद्बोधन में भारतीय जैन मिलन के उद्देश्यों एवं महत्वपूर्ण कार्यों से अवगत कराया।  संगठन एवं निस्वार्थ उत्तम सेवा भाव से मानव सेवा, समाज सेवा ही मानव जाति का सच्चा धर्म है, स्थापना दिवस पर हम सब अपने अपने कर्तव्यों का सच्चे मन से निर्वहन करें इसी भावना के साथ स्थापना दिवस पर हम सब संकल्पित हो, सभी के उद्बोधन के बाद फल वितरण कर सभी के स्वस्थ एवं खुश रहने की भावना प्रकट की
।  वीर डॉ एल सी जैन ने अतिथि मनोभावों, वृद्धाश्रम के संचालक समिति एवं सभी उपस्थित बंधुओं का आभार प्रकट कर कार्य क्रम संपन्न कराया। 
देव ऋषि नारद जयंती कार्यक्रम आज..
दमोह प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी देव ऋषि नारद जयंती के शुभ अवसर जयंती कार्यक्रम 4 मई को शाम 4 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के ’मुख्य अतिथि’ सुधीर कोचर कलेक्टर ’विशिष्ट अतिथि’ श्रुत कीर्ति सोमवंशी एसपी ’मुख्य वक्ता’ विनय दीक्षित जी क्षेत्र संयोजक प्रज्ञा प्रवाह रहेंगे। कार्यक्रम  सायं 4 बजे से फोर सीजन होटल पॉलिटेक्निक कालेज के सामने आयोजित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments