Header Ads Widget

मां बड़ी देवी मंदिर श्री मद्भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम.. काव्या के गले मे फंसी चवन्नी डॉ शुक्ला ने निकाली.. KN कालेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर संगोष्ठी.. सिहोरा में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित.. बांदकपुर में संगठन ने पकड़वाई अवैध शराब.. आजाद बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि..

 श्रीमद्भागवत कथा चतुर्थ दिवस कृष्ण जन्मोत्सव 

दमोह। प्रसिद्ध मंदिर मां बड़ी देवी मंदिर में स्वर्गीय श्री राजाराम राय साव की स्मृति में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिवस आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव बनाया गया, जिसमें हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी देवी जी के द्वारा की जा रही जन्मोत्सव बधाई गीत में झूम उठे, देवी चित्रलेखाजी जी ने कहा कि यदि आप शास्त्रों द्वारा निर्देशित एवं आध्यात्मिक गुरु द्वारा प्रमाणित अपनी भक्तिमय सेवाओं एवं कर्तव्यों को धैर्यपूर्वक करते हैं तो निश्चिन्त रहिये आपकी सफलता निश्चित है । हमें धैर्य एवं उत्साहपूर्वक भक्ति करनी चाहिए । उत्साहात् निश्चयात् धैर्यात् तत्-तत् कर्म प्रवर्तनात्। हमें उत्साही होना चाहिए सुस्ती आपकी कोई सहायता नहीं करेगी। आपको बहुत उत्साही होना होगा, यदि आप उत्साही और धैर्यवान हैं और आपने भक्ति-मार्ग को अपना लिया है, तो सफलता निश्चित ही है । यही मार्ग है । उत्साहात् निश्चयात् धैर्यात् तत्-तत् कर्म प्रवर्तनात् । आपको कर्तव्य तो करने ही होंगे।
सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत् कथा के चतुर्थ दिवस में पूज्या देवी चित्रलेखाजी ने सर्वप्रथम गजेन्द्र मोक्ष की कथा श्रवण कराते हुए बताया की किसी भी योनि का जीव भगवान को प्राप्त कर सकता है ।जिस तरह गजेन्द्र नाम के हाथी को तालाब में स्नान कर रहा था तब ग्राह नामक हाथी ने उसका पाँव पकड़ लिया और सभी से मदद मांगने के बाद भी किसी ने मदद नहीं की तब गजेन्द्र ने भगवान् को खुद को समर्पित किया । और भगवान् ने गजेन्द्र की रक्षा की। इस प्रकार भगवान् को प्राप्त करने के लिए जीव योनि का कोई महत्त्व नहीं, उच्च योनि से लेकर निम्न योनि तक का कोई भी जीव भगवद् प्राप्ति कर सकता है। कथा में आगे देवीजी ने समुद्र मंथन, के पश्चात देवीजी ने संक्षिप्त में प्रभु राम अवतार का श्रवण कराया।

 कथा के विश्राम में कृष्ण जन्म की कथा को स्पर्श करते हुए बताया क़ि द्वापर युग में कंस जैसे दुष्ट पापी का अत्याचार बढ़ जाने पर प्रजा के आग्रह भगवान ने नटखट अवतार लिया और श्री बसुदेव जी भगवान कृष्ण को गोकुल ले कर गए वहां से यशोदा मैया को जन्मी योगमाया को अपने पास ले आये और कृष्ण को उनके पास रख के वापस आ गए । फिर कथा में सभी ने कृष्णा जन्मोत्सव का आनद लिया।
श्रीमती सुमन देवी राय ने बताया कि जन्मोत्सव में छोटे से बालक को कृष्ण जी के रूप में सजाया गया, जिसको नन्द जी अपने सर में लेकर पूरे पंडाल में घूम-घूमकर सभी धर्मप्रेमियों को कृष्ण जी का दर्शन कराया गया, बधाई स्वरूप सभी धर्मप्रेमियों को खिलौना, मिठाई, चॉकलेट, बिस्किट, का वितरण किया गया, बधाई वितरण के साथ साथ देवी चित्रलेखा जी ने बधाई गीत गाया, जिसमें धर्मप्रेमी झूम उठे। इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया,रमन खत्री, सुमन देवी राय, प्रकाश शिवहरे, कमलेश भारद्वाज, आशीष कटारे, राजेश पाण्डेय, मोंटी रैकवार, ओम रैकवार, राजीव राय, गोविंद राय,गोपाला राय, पंकज राय, कपिल राय अमित वर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्त जनों की मौजूदगी रही।
काव्या के गले मे फंसी चवन्नी डॉ शुक्ला ने निकाली
दमोह। जिला अस्पताल दमोह के डॉक्टरों ने फिर से एक अभूतपूर्व सर्जरी को अंजाम देकर नन्ही बच्ची की जान बचाई। जिला अस्पताल में एक नन्ही बच्ची के माता पिता बदहवास घबराये से इमरजेंसी वार्ड में आये। उन्होंने बताया कि बच्ची ने कुछ निगल लिया है जो कि गले मे फंस गया हैए इस कारण बच्ची कुछ खा.पी नही पा रही है जिला अस्पताल में आधी रात को पहुँची बच्ची के माता.पिता ने इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर को दिखाया। जिला अस्पताल के नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल शुक्ला ने रात्रि को ही मरीज को अटेंड कर सुबह आपरेशन कर गले से सिक्का निकाला तो पाया कि वह चवन्नी है। डॉ शुक्ला इस तरह पहले भी कई बच्चों के गले से सिक्केए सीटीए बेटरी आदि निकाल चुके हैं।
डॉ विशाल शुक्ला बताते है माता.पिता की लापरवाही से इस तरह के प्रकरण सामने आते हैंए बच्चों विशेषकर छोटे बच्चो में यह प्रवृत्ति होती है कि वो हर चीज़ को मुंह मे रखकर उसका स्वाद लेना चाहते हैए इसी कारण दुर्घटना वश कई बार ये वस्तुएं गले मे जाकर अटक जाती हैंए ऐसी स्थिति में तुरन्त नाक कान गले के डॉक्टर्स से सम्पर्क करके समस्या का समाधान तो जरूर हो जाता हैए किन्तु ये लापरवाही जानलेवा भी हो सकती है। डॉ शुक्ला कहते है पेरेन्ट्स इस बात का ख्याल रखें ऐसी वस्तुएं बच्चों की पहुँच से दूर ही रखी जायें।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
दमोह। शासकीय कमला नेहरू महाविद्यालय में को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता एवं कार्यक्रम के निर्देशक प्रोफेसर डॉ पी एल जैन ने बताया कि डॉ सी वी रमन का जीवन संघर्षों से भरा रहा के द्वारा खोजे गए रमन प्रभाव के बारे में बताया तथा वर्तमान समय में वैज्ञानिक अनुसंधान की महत्ता पर प्रकाश डाला यह कार्यक्रम भौतिक, गणित तथा कंप्यूटर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया
 गणित विभाग से डॉ राजेश पौराणिक ने बताया कि  हमारे जीवन में अवतरित ज्ञान का नाम ही विज्ञान हैकंप्यूटर विभाग से करिश्मा कटारे ने अनेक पहलू पर प्रकाश डाला, सपना राजपूत ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। एमएससी फाइनल फिजिक्स की तथा बीएससी फाइनल, बीएससी सेकंड ईयर एवं बीएससी प्रथम की छात्राओं ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला। बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष दीपक सैनी एवं श्रीमती नयन तारा मैडम की उपस्थिति रही।  प्रो डॉ पी एल जैन ने इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन प्रत्येक पखवाड़े में आयोजित करने की बात की तथा आभार व्यक्त किया ।
सिहोरा में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित 
दमोह विजयंत हास्पिटल दमोह के लोककल्याणकारी कार्यों के अनुक्रम में ग्राम सिहोरा में मंगलवार को निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 95 से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर परामर्श प्रदान किया गया। 
इस शिविर में ग्रामीणों के रक्तचाप, मधुमेह, हृदय, मुख एवं दंत, हड्डी तथा अन्य बीमारियों का परीक्षण कर इनके बेहतर देखभाल हेतु प्रशिक्षित भी किया गया। डॉ प्रेरणा जैन के नेतृत्व में डॉ सुरेंद्र पटेल, डॉ अतुल कोंडल, डॉ महेश पटेल एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग तथा स्कूल आफ पैरामेडिकल एकलव्य विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ इस में शामिल रहे। इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती सरस्वती बिंदु सिंह तथा सचिव सुल्तान सिंह एवं अनेक ग्रामवासियों का सहयोग प्राप्त हुआ।
बांदकपुर में संगठन ने पकड़वाई अवैध शराब
दमोह। भगवती मानव कल्याण एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के तत्वाधान में चलाएं जा रहे नशाविरोधी जनआंदोलन के तहत बांदकपुर देव नगरी के मेला ग्राउंड में 03 पेटी लाल अबैध शराब पकड़ी पुलिस को सूचना देकर जप्त कराई
 जिसमें आरोपी राजेन्दृ तिवारी निवासी आंनू को गाड़ी नंबर एम पी 34 एम एन 1308 से चौंकी बांदकपुर थाना हिण्डोरिया पुलिस ने अवैध शराब का परिवाहन करते हुए पकड़ा पुलिस ने आरोपियों के विरूद्व मामला दर्ज कर अवैध शराब जप्त कर ली है। संगठन के ब्लाक मीडिया प्रभारी आनंदी रजक ने बताया कि संगठन द्वारा लगातार नशाविरोधी आंदोलन चलाया जा रहा है एवं आगे भी अवैध शराब को पकड़वाने का प्रयास जारी रहेगा। 
आजाद बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि..
दमोह। भारत देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाली माँ भारती के वीर सपूत मध्य प्रदेश की माटी में जन्मे वीर क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस के अवसर पर नवांकुर संस्था छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला द्वारा स्थानीय आजाद चौक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया। जहाँ उपस्थित अतिथियों एवं प्रबुद्ध जनों ने पुष्प अर्पितकर अपने श्रद्धा के सुमन अर्पित किये।
 इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दिनेश प्यासी ने कहा कि हमारे भारत देश की आजादी के लिए हंसते.हंसते अपना बलिदान देने वाले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को मैं संपूर्ण नगर वासियों की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ ऐसे योद्धाओं का जन्म भारत भूमि पर होना निश्चित ही हमारी वीरता का प्रतीक है युवाओं को ऐसे क्रांतिकारियों के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। संस्था अध्यक्ष यूथ अचीवर्स कृष्णा पटैल ने कहा कि आज एक ऐसे वीर क्रांतिकारी का बलिदान दिवस है जिसने मध्यप्रदेश की माटी पर जन्म लेकर प्रदेश के लोगों को धन्य किया। कार्यक्रम में अंकुश श्रीवास्तव, शंकर गौतम, आशीष तंतुवाय, लोकेश रोहितास,  चन्द्रपाल सिंह, रोहित जैन, कमलेश दुबे, अंशु दुबे, अक्षय दीक्षित, अनिल उमरे, शशिकांत, अभिलाष कोरी सहित संस्था पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments