Header Ads Widget

श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी में घट यात्रा ध्वजारोहण से सिद्धचक्र विधान प्रारंभ.. पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने किया ध्वजारोहण.. आजाद स्मृति मंच के तत्वाधान में पुरूष्कार वितरण कार्यक्रम.. कुंडलपुर में एनएसएस शिविर का समापन

नन्हे मंदिर में घटयात्रा ध्वजारोहण से विधान प्रारंभ 

दमोह। परम पूज्य पूरी गच्छा चार्य 108 आचार्य श्री विराग सागर जी के परम प्रभावक शिष्य पूज्य आचार्य श्री विभव सागर, आचार्य श्री विनम्र सागर, आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज के सासंघ सानिध्य में सोमवार को श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान की घट यात्रा निकाली गई। जिसमें नन्हें मंदिर महिला मंडल एवं समाज के अन्य महिला मंडल के द्वारा सहभागिता दर्ज की गई।
 कार्यक्रम का ध्वजारोहण पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया एवं कुंडलपुर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंघई द्वारा किया गया। पूर्व दिशा की ओर ध्वजा गई जो इस बात का प्रतीक है कि यह सिद्धचक्र महामंडल विधान भक्ति भाव एवं अभूतपूर्व धर्म प्रभावना के साथ संपन्न होगा।इस अवसर पर दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई, महामंत्री पदम चंद जैन, कुंडलपुर क्षेत्र के अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ, नन्हे मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष गिरीश नायक, महामंत्री चक्रेश सराफ, प्रभारी राजेश हिनौती, आलोक पलंदी, मनीष आउटलुक, शैलेंद्र मयूर, जिनेंद्र उस्ताद एवं समाज के अन्य जनों की उपस्थिति रही। 
पूज्य आचार्य श्री विहर्षसागर महाराज ने अपने मांगलिक उद्बोधन में कहा कि महापर्व पर देवों के द्वारा भगवान की भक्ति एवं अर्चना की जाती है हम सभी को भी भगवान की भक्ति एवं आराधना पूर्ण मनोयोग के साथ करनी चाहिए। आचार्य विभव सागर जी महाराज ने मांगलिक उद्बोधन में सभी को अपने आशीर्वाद प्रदान किया।
पुण्य अर्जक परिवार श्रेयांश लहरी परिवार को विशेष आशीर्वाद पूज्य आचार्य संघ के द्वारा दिया गया रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का ब्रिज आयोजन एवं महा आरती का आयोजन धन्य मंदिर जी में किया गया है समिति समिति ने सभी से सिद्धों की आराधना भक्ति में सहभागिता दर्ज कर पुण्य अर्जन करने की अपील की है।
आजाद स्मृति मंच के तत्वाधान में कार्यक्रम.. 
दमोह। आजाद स्मृति मंच के तत्वाधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम की श्रंखला का आज विधिवत समापन स्थानीय मानस भवन के हाल में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू राय रही तो वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज पूर्व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हेमंत छाबड़ा पत्रकार नरेंद्र दुबे, सुनील गौतम, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री सतीश तिवारी नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष मनु मिश्रा कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रतन चंद जैन, युवा नेता सिद्धार्थ मलैया, सांगा सरपंच नितिन जैन जनपद पंचायत की अध्यक्ष प्रीति राजू ठाकुर उपाध्यक्ष दीपक ठाकुर, युवा नाट्य मंच के अध्यक्ष राजीव अयाची, डॉ आलोक सोनवलकर, व्हीके दुबे सेवानिवृत्त एसडीओ, श्रीमती बबीता कृष्ण कुमार चौबे, युवा समाजसेवी दिनेश प्यासी, अंकुश श्रीवास्तव, आसिफ अंजुम की उल्लेखनीय उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम की श्रंखला में सात प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिनमें करीब 489 बच्चों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया आज उन्हीं प्रतिभागियों को मंच से सम्मानित किया गया है इस अवसर पर बांदकपुर के एक निजी विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं विधान चौबे ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी। वही सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में अमर क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित चंद्रशेखर आजाद जी को याद करते हुए उनकी वीर गाथाओं के किस्से उपस्थित लोगों को सुनाएं और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही बाद में आजाद जी पर आधारित टेली फिल्म आजाद का भी फिल्मांकन किया
गया यह दमोह के युवा कलाकारों और बच्चों ने मिलकर इस फिल्म को बनाया था जिसे उपस्थित जनता ने खूब सराहा यही दमोह के उन समाजसेवियों को भी यह कार्यक्रम समर्पित किया था जिन्होंने समाज में अपना मुकाम हासिल किया था और वह आज हमारे बीच नहीं हैं उनमें पूर्व विधायक स्वर्गीय आनंद श्रीवास्तव, शिक्षक टेकचंद तंतुवाय, पत्रकार कमलेश मिश्रा, समाजसेवी श्रीमती नीमा प्यासी, श्रीमती लक्ष्मी दुबे, और मोनिका दुबे को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी याद में अनेक क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों को भी यूथ आइकन आफ द दमोह नामक अलंकरण से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्णा सिंह पटेल, प्रकाश पटेल, शशीकांत अहिरवाल, राज, रवि, प्रियदर्शन जैन, संजय चेतराम पटेल पार्षद, वीरेन्द्र चक्रवर्ती, शैलेंद्र, गजेंद्र वर्मन, पवन राज शंकर गौतम अंशु दुबे जफर खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम के संयोजक आशीष तंतुवाय ने किया तो वही आभार प्रदर्शन अक्षय दीक्षित ने माना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अभिभावकों की उपस्थिति रही।
कुंडलपुर में एनएसएस शिविर का हुआ समापन
दमोह। कुंडलपुर में डॉ अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एनएसएस इकाई के छात्रों का 20 फरवरी से 26 फरवरी 2023 तक आयोजित विशेष शिविर का समापन शांति भवन में किया गया समापन समारोह में डॉ अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उपाध्यक्ष अनंत अग्रवाल एवं कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी अजीत कड्या ललित सर्राफ यूसी जैन केसी जैन बीआरसी मनोज एवं प्राचार्य मनीष चौरसिया सुंदर विश्वकर्मा आदि की उपस्थिति रही कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्रों के द्वारा सभी अतिथियों का ज्ञान तिलक एवं  क्लेक्पिंग से स्वागत किया  सभी छात्रों ने एक सुर में हम होंगे कामयाब गीत की शानदार प्रस्तुति की
समापन समारोह के प्रारंभ में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए एनएसएस इकाई के कार्यक्रम प्रभारी सुनील जैन ने कहा कि कुंडलपुर जैसे पावन पवित्र तीर्थ स्थल पर शिविर का आयोजन एक विशेष अनुभूति का एहसास कराता है यहां छात्रों को एनएसएस की शिक्षा के साथ धार्मिक एवं नैतिक शिक्षा के संस्कार भी सहज ही प्राप्त हो जाते हैं और उन्हें कुंडलपुर की प्राकृतिक छटा एवं इतिहास से परिचित होने का एक सुनहरा मौका प्राप्त होता है छात्रों ने कुंडलपुर में हथकरघा केंद्र का अवलोकन किया एवं संचालन कर रहे भैया जी लोगों से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त किया कुंडलपुर में विराजमान मुनि गणों से भी छात्रों ने नैतिक शिक्षा एवं जीवन जीने की कला का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया
कुंडलपुर शिविर के दौरान छात्रों ने इस पवित्र स्थल को पॉलिथीन मुक्त और प्रदूषण रहित स्थल बनाने का प्रयास किया एवं कुंडलपुर ग्राम में जाकर स्वच्छता एवं नशा मुक्ति भी संदेश प्रसारित किया छात्रों के द्वारा कुंडलपुर ग्राम में मतदाता जागरूकता एवं नशा मुक्ति रैली निकाली गई समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्राचार्य मनीष चौरसिया ने कहा कि कुंडलपुर में अनेकों बार बड़े-बड़े कैंपों का आयोजन  सफलतापूर्वक किया गया है यहां से छात्र जीवन में उत्कृष्ट बनने की सीख ले करके जाते हैं मुख्य अतिथि अजीत कंडया ने कहा कि एनएसएस शिविर में भाग लेना अपने आप में एक अलग अनुभव होता है जो जीवन भर स्मरण रहता है विशिष्ट अतिथि यूसी जैन ने भी अपने छात्र जीवन के एनएसएस शिविरों का अनुभव शेयर करते हुए छात्रों को अपने जीवन को संस्कार युक्त बनाकर श्रेष्ठ बनने की सीख प्रदान की समारोह के अंत में कार्यक्रम प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments