Header Ads Widget

निरंकारी सत्गुरु द्वारा ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का शुभारंभ.. कुंडलपुर में NSS की जन जागरण रैली.. पथरिया कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी संपंन.. प्रांतीय महाआंदोलन में अजाक्स दमोह ने किया आगाज.. लघुवेतन कर्मचारी संघ ज्ञापन.. आजाद अध्यापक शिक्षक संघ क्रमोन्नति पदोन्नति रैली

निरंकारी सत्गुरु ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का शुभारंभ..
दमोह। आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ के तत्वावधान् में सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन कर कमलों द्वारा ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ संत निरंकारी मंडल की ब्रांच दमोह में स्थान बेलाताल टापू, साई मंदिर में किया गया। इस अवसर पर आये हुए अतिथियों में दमोह एपी राकेश सिंह, एवं नगर पालिका के सदस्यों द्वारा भी संहयोग प्राप्त हुआ, इस प्रोग्रोम को सफल बनाने के लिए। सतगुरू माता के आर्शीवाद से दमोह ब्रांच मुखी महात्मा हासानंद आहूजा, ज्ञान प्रचारक महात्मा एमके चौबे, संचालक महात्मा राजकुमार सोनी एवं निरंकारी मंडल के भाई, बहनों एसएनसीएस के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम का सुफल संचालन किया गया। इस कार्यक्रम में 100 भाई बहनों ने श्रमदान किया।
इसके साथ ही सत्गुरु माता के पावन आशीर्वाद से यह परियोजना समूचे भारतवर्ष के 1100 से अधिक स्थानों के 730 शहरों, 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में विशाल रूप से एक साथ आयोजित की गई। बाबा हरदेव सिंह की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज के दिव्य निर्देशन में ‘अमृत परियोजना’ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के सभी अधिकारीगण, केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के मंत्री, गणमान्य अतिथि तथा हजारों की संख्या में स्वयंसेवक और सेवादल के सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संत निरंकारी मिशन की वेबसाईट के माध्यम से किया गया जिसका लाभ देश एवं विदेशों में बैठे सभी श्रद्धालुओं एवं निरंकारी भक्तों ने प्राप्त किया।  इस परियोजना का शुभारम्भ करते हुए सत्गुरू माता सुदीक्षा महाराज ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा ने हमे यह जो अमृत रूपी जल दिया है तो हम सभी का कर्त्वय बनता है कि हम सब उसकी उसी तरह संभाल करे। स्वच्छ जल के साथ साथ मनों का भी स्वच्छ होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इसी भाव के साथ हम संतो वाला जीवन जीते हुए सभी के लिये परोपकार का ही कार्य करते है।
 इस कार्यक्रम में सभी सेवादारों एवं आंगतुको के बैठने, जलपान, पार्किंग, मेडिकल इत्यादि का समुचित प्रबंध किया गया। अमृत प्रोजेक्ट के मध्य सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत विभिन्न जल निकायों हेतु समूचे देश में दिये गये दिशा निर्देशों का उचित रूप से पालन किया गया जिसमे रेड ज़ोन सभी के लिए पूर्णतः वर्जित था। कार्यक्रम का मुख्य स्थल येलो ज़ोन था और इसके अतिरिक्त ग्रीन ज़ोन में सुरक्षा हेतु महिलाओं एवं बालको के प्रवेश की अनुमति दी गयी। इस परियोजना में अधिक से अधिक युवाओं का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम के मध्य केवल पर्यावरण अनुकूल उपकरणों का ही प्रयोग किया गया। प्लॉस्टिक की बोतलों, थर्माकॉल इत्यादि का प्रयोग सभी के लिए पूर्णतः वर्जित था। कार्यक्रम के समापन पर सम्मिलित हुए अतिथि गणों ने मिशन की भूरी भूरी प्रशंसा की और साथ ही निरंकारी सत्गुरु माता का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन ने जल संकट से बचाव हेतु ‘जल संरक्षण’ एवं ‘जल निकायो’ की स्वच्छता जैसी इस कल्याणकारी परियोजनाओं को क्रियान्वित स्वरूप दिया है जो निश्चित रूप से समाज के उत्थान हेतु एक अहम कदम है। संत निरंकारी मिशन समय समय पर ऐसी ही अनेक परियोजनाओं में सक्रिय रूप से सम्मिलित रहा है जिनमें विशेषतः पर्यावरण संरक्षण हेतु ‘वननेस वन परियोजना’ और उसके उपरांत जल संरक्षण हेतु ‘अमृत प्रोजेक्ट’ प्रमुख है।

एनएसएस के छात्रों ने निकाली जन जागरण रैली

दमोह।  कुंडलपुर में डॉक्टर अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय के एनएसएस इकाई के छात्रों के चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान छात्रों ने कुंडलपुर ग्राम में जाकर जन जागरण रैली निकाली जिसमें उन्होंने ग्रामीण जनों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति का संदेश दिया ग्रामीण जनों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कराया एवं जल ही जीवन का महत्व बताया एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी सुनील जैन के नेतृत्व में लग रहे इस शिविर में अनेक विद्वानों ने छात्रों को ज्ञान परक जानकारी प्रदान की।  
कुंडलपुर में विराजमान मुनि श्री निरंजन सागर जी महाराज एमबीए ने भी छात्रों को विशेष रूप से बच्चों को राष्ट्र के प्रति आचार्य महाराज के चिंतन एवं उनके अनेक कार्यों से अवगत कराया छात्रों को नॉट जेनरेटिंग प्रोसेस के  माध्यम से बच्चों को श्रेष्ठ विचारों की विकास का नया तरीका बताएं स्टोरी मेकिंग प्रोसेस के माध्यम से बच्चों के बौद्धिक विकास की क्षमता बढ़ाने का अनूठा अभ्यास करवाया छात्रों के भविष्यगत चिंतन को सुना और उनको भविष्य निर्माण संबंधी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया छात्रों के राष्ट्रीयता से संबंधित कुछ प्रश्न किए और कहा की महापुरुषों के श्रेष्ठ विचारों से ही नैतिक मूल्यों का निर्माण होता है और जिससे श्रेष्ठ भारत का निर्माण होता है
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मात्र जीवन निर्वाह नहीं करना है वरन एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है जिसे देखकर सारी दुनिया गर्व करें भारत के स्वर्णिम इतिहास को जानना आवश्यक है तभी हम नए भारत का निर्माण गर्व के साथ कर सकते हैं उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य ही नहीं वरन भाग्य भी हैं बच्चे ही भारत के भाग्य विधाता है इसके पूर्व एनएसएस के छात्र ने हथकरघा केंद्र का भ्रमण किया जहां पर उन्हें अमित भैया आईआईटी शैलेंद्र भैया सीए आदि हथकरघा के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की
अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का सफल समापन
दमोह।
शासकीय महाविद्यालय पथरिया में पर्यावरणीय चुनौतियां एवं सतत विकास विषय पर आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शनिवार को सफल आयोजन के उपरांत समापन हुआ। इस अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के द्वितीय दिवस दो तकनीकी सत्रों में विषय विशेषज्ञों के द्वारा व्याख्यानों का आयोजन किया गयज्ञं प्रथम तकनीकी सत्र के पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या पिंपलापुरे, प्रशासनिक अधिकारी विनय वर्मा, शोध संगोष्ठी में पधारे मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार खरे महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर, हेमंत सोनी वरिष्ठ वैज्ञानिक सीएसआईआर झांसी, संगोष्ठी के संयोजक डॉ प्रशांत कुमार सोनी, उप संयोजक डॉ वंदना जाट, डॉक्टर प्रकाश कुशवाहा, श्री चिन्मय सेन के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सत्र का शुभारंभ किया गया ।
प्रथम तकनीकी सत्र के मुख्य वक्ता प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार खरे ने पर्यावरण संरक्षण में भारतीय संस्कृति के योगदान विषय पर अपना सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए बताया, कि किस प्रकार भारतीय सांस्कृतिक मूल्य एवं परंपराएं पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास में अपना योगदान दे रही हैं ,उन्होंने कहा कि यदि संपूर्ण विश्व भारतीय संस्कृति का पालन करने लगे तो बहुत हद तक पर्यावरण को संरक्षित कर सतत् विकास का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने युवा पीढ़ी का आवाहन किया की वह पर्यावरण को संरक्षित करें, जिससे अगली पीढ़ी को हम स्वस्थ एवं संपन्न पर्यावरण उपलब्ध करा सके। सत्र का द्वितीय व्याख्यान सीएसआईआर झांसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ हेमंत सोनी द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं सतत् विकास के लक्ष्य की प्राप्ति में सूक्ष्म जीवों की भूमिका को स्पष्ट किया। डॉ सोनी ने बताया कि किस प्रकार विभिन्न सूक्ष्म जीवों का प्रयोग कर अपशिष्ट पदार्थों से लाभदायक वस्तु एवं उत्पादों का निर्माण किया जा सकता है। द्वितीय सत्र का प्रथम व्याख्यान पोलैंड के बरसाओ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ प्रणव कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने कृषि जैव प्रौद्योगिकी की सहायता से कृषि उत्पादन में वृद्धि एवं पर्यावरण प्रदूषण में कमी लाकर सतत् विकास की ओर बढ़ने पर चर्चा की। अंतिम तकनीकी सत्र के दौरान विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महा विद्यालयों से पधारे शोध विद्यार्थियों द्वारा अपने शोध पत्रों का वाचन किया गया।
समापन सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संध्या पिंपलापुरे ने कहां की महाविद्यालयों में इस तरह की अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठीओं का निरंतर आयोजन होते रहना चाहिए,जिससे ना केवल शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सके, बल्कि युवा पीढ़ी में भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास कर उन्हें विकसित किया जा सके आंतरिक मूल्यांकन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ विनय वर्मा ने कहां की इस संगोष्ठी से पर्यावरणीय चुनौतियां से निपटने हेतु विभिन्न प्रकार के उपाय निकल कर सामने आए हैं जिनको अपनाकर सतत् विकास प्राप्त किया जा सकता है। संगोष्ठी के संयोजक डॉ प्रशांत सोनी ने संपूर्ण संगोष्ठी से प्राप्त निष्कर्षों का वाचन किया एवं संगोष्ठी को सफल बनाने हेतु सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। संगोष्ठी का सफल संचालन डॉ.धर्मेंद्र कुशवाहा के द्वारा किया गया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री शेख ताज हसन, डॉ स्वाति मिश्रा, डॉक्टर जगदीश प्रसाद, डॉक्टर देवेंद्र ठाकुर, डॉ.संध्या शर्मा, श्रीमती शिवाली राठौर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं विभिन्न महाविद्यालयों से आए शोधार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
अजाक्स के प्रांतीय महाआंदोलन में किया आगाज
दमोह। भोपाल के भेल दशहरा मैदान में मध्यप्रदेश अजाक्स का प्रदेश स्तरीय 26 मांगो को लेकर महाआंदोलन किया गया जिसमें अजाक्स जिला दमोह भारी संख्या में तख्ती बैनर व बैंड बाजों सहित गाजे-बाजे के साथ शामिल हुआ कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय पदाधिकारियों सहित प्रांताध्यक्ष जे एन कांसोटिया द्वारा मांगो के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर कैविनेट मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी एवं कैविनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट कार्यक्रम में उपस्थित हुए एवं मंच से घोषणा करते हुए बात रखी कि उपरोक्त मांगो के संबंध में अजाक्स तय करे कि किस तारीख में आप बैठना चाहते है, मुख्यमंत्री आपकी सभी मांगो को पूर्ण करेंगे
 इस अवसर पर दमोह अजाक्स के जिला अध्यक्ष मोहन आदर्श ने बताया कि, मप्र सरकार लगातार अनुसूचित जाति, जनजाति वर्गों के सवा लाख भरने का मात्र आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लेती है वहीं इन वर्गों ले लाखों शिक्षित बेरोजगार युवाओं के भविष्य को समाप्त किया जा रहा है, जबकि मध्यप्रदेश सरकार का प्रत्येक जिलों को स्टैंडिंग आदेश है कि, जिला प्रशासन बैकलॉग के पदों पर भर्ती करे इसी के साथ भर्ती आदेश को एक्सटेंशन भी किया जाता है मगर ऐसा क्या कारण है कि, सरकार को दोहरा दिखावा करना पड़ रहा है। साथ ही अध्यापक संवर्ग की प्रथम नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता,पुरानी पेंशन लागू करने,अतिथि शिक्षकों को नियमित करने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, कोटवारों का वेतन बढ़ाने, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका का वेतन बढ़ाकर दिये जाने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों को 2 लाख तक का फ्री बीमा  के साथ छात्रों की छात्रवृत्ति में आय सीमा को 8 लाख तक करने सहित सीघ्र पूर्ण करने की बात पुरजोरी के साथ रखी गई
 मांगे नही माने जाने पर अजाक्स चरणबद्ध आंदोलन करेगा जिसकी संम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं मध्यप्रदेश शासन की होगी। इस अवसर पर  जिला संरक्षक, जिला व तेंदूखेड़ा, जबेरा, पटेरा, हटा, बटियागढ़, पथरिया, तहशील, ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकारणी के साथ अजाक्स के सदस्यों,युवाओं व समाज की अंतिम पंक्ति के कर्मठ व्यक्ति शामिल हुए कार्यक्रम के अंत मे दमोह से प्रांतीय महाआंदोलन में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहे सभी का जिला अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
म.प्र. लघुवेतन कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा
दमोह। म.प्र. लघुवेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा दमोह के प्रांतीय आवाह्न पर भोपाल में संगठन 
ने 22 सूत्री मांगो के समर्थन में जिलाअध्यक्ष प्रमोद अहिरवार दमोह के कुशल नेतृत्व में प्रांतीय आंदोलन में प्रांतीय अध्यक्ष के साथ मिलकर ज्ञापन सौपा गया।
साथ ही जिलाध्यक्ष  प्रमोद अहिरवार द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष से मिलकर अंश कालीन सफाई कर्मी, रसोईयों का वेतन बढाने एवं कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची जारी कर प्रमोशन के विषय में चर्चा कर प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा जल्द-से-जल्द मांगे पुरी करवाने का आश्वासन दिया गया। आंदोलन में दमोह से भोपाल पहुचने वालो में ब्लॉक अध्यक्ष भगवतीशरण चौबे, जिला कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र अहिरवाल, श्री पंचम लाल भारती, शोभा रैकवार, रफीक खान आदि उपस्थित रहें।
क्रमोन्नति पदोन्नति रैली एवं ज्ञापन
दमोह।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के तत्वाधान में प्रांतीय आवाहन पर प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में संपूर्ण मध्यप्रदेश में अध्यापक शिक्षकों की क्रमोन्नति एवं पदोन्नति बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया गया। इसी तारतम्य में रविवार जिला दमोह के सभी अध्यापक शिक्षक साथियों ने सभी विकास खंडों से अलग-अलग रैली निकालकर सभी जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए जहां धरना प्रदर्शन एवं विशाल रैली का आयोजन किया गया। 

तत्पश्चात एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया। जिसमें मांग रखी गई कि 12 वर्ष एवं 24 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी अध्यापक शिक्षक साथियों को प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति का लाभ शीघ्र दिया जाए साथ में नियमानुसार शिक्षकों को योग्यता अनुसार पदोन्नति प्रदान की जावे वर्तमान में शासन द्वारा शिक्षक साथियों की वरिष्ठता सूची जारी की गई है जिसमें अनेक विसंगतियां है शासन के पास शिक्षकों के सभी दस्तावेज उपलब्ध होने के बाद भी विसंगतियां हैं अतः उन्हें शीघ्र दूर कर नई वरिष्ठता सूची जारी की जावे वर्तमान में बीएसी एवं सीएसी की काउंसलिंग की गई जिसमें जिन साथियों ने जॉइनिंग नहीं की है, उस पद के विरुद्ध प्रतीक्षा रख उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाए एवं जहां काउंसलिंग नहीं हुई है वहां फिर से काउंसलिंग कराई जावे गुरु जी को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान की जाए एवं अनेक साथियों को अभी तक अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त नहीं हुई है जिनके परिवार के एक सदस्य को नियमों में सिथिलता बरतते हुए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए इसके अतिरिक्त अनेक स्थानीय समस्याओं को भी ज्ञापन में रखा गया।
 कार्यक्रम में संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश सराफ, जिला उपाध्यक्ष सुनील सोनी, शैलेंद्र सिंह राजपूत, देवेंद्र यादव, अभय भट्ट, आशीष भट्ट, महेंद्र दीक्षित, सुरेंद्र चौब ब्लॉक अध्यक्ष दमोह, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ब्लॉक अध्यक्ष हटा, ऋषि शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष तेंदूखेड़ा, दिलीप द्विवेदी, अखिलेश खरें, ठाकुरदास अवस्थी, सुश्री यशवंती मोहवे,  संगीता अग्रवाल, विद्या जैन, गायत्री वर्मा, सुनील पांडे, मधुसूदन गुप्ता, ताहिर खान, कमल करोसिया, कृपाल सिंह राजपूत, अनिल दुबे, रोहिणी तंतुवाय, सीमांत मुंडा, प्रर्मेंद्र खरे, मदन साहू सहित सैकड़ों अध्यापक शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments