Header Ads Widget

लक्ष्मण कुटी धाम की वर्षगांठ पर धूमधाम से निकली बाइक रैली.. बजरंग दल भाजपा की सदबुद्वि के लिये युवा कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा.. वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष ने किया साईंलो केन्द्र का निरीक्षण.. सुरीले गीतों से सजी बुंदेली महोत्सव की महफिल..

लक्ष्मण कुटी धाम की वर्षगांठ पर निकाली बाइक रैली

दमोह। जिले के प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर लक्ष्मण कुटी धाम की वर्षगांठ के अवसर पर दमोह नगर से लक्ष्मण कुटी धाम तक बाइक रैली का आयोजन किया गया। श्री हनुमान मंदिर नगर पालिका परिषद से प्रारंभ होकर लक्ष्मण कुटी धाम पहुंची। जहां सभी भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया है। बाइक रैली में सम्मिलित भक्त बड़े उत्साह और नाचते गाते रहे जगह जगह फटाके और आतिशबाजी भी की गई।

लक्ष्मण कुटी धाम महंत श्री राघवेंद्र गिरी जी महाराज ने बताया कि महाबली बजरंगबली श्री हनुमान जी मंदिर लक्ष्मण कुटी धाम एक पवित्र स्थल है यहां पर लगभग 60 वर्ष पूर्व श्री हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी इसी के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष इस दिन विशेष पूजन अर्चन एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया । पंडित सतीश तिवारी ने बताया कि श्री हनुमान मंदिर लक्ष्मण कुटी धाम में प्रतिमा स्थापना के अवसर पर दमोह नगर के श्री हनुमान मंदिर नगर पालिका परिषद से एक बाइक रैली का आयोजन किया जो स्टेशन चौराहा बस स्टैंड, कीर्ति स्तंभ, घंटाघर से होते हुए श्री लक्ष्मण कुटी धाम पर समाप्त होगी जहां पूजन अर्चन के बाद सभी भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया।
लक्ष्मण कुटी धाम के महंत श्री राघवेंद्र गिरी जी महाराज कुटी के अध्यक्ष बनवारी पटेल मोनू पाठक आशीष कटारे पंडित रामगोपाल दोन्डेरिया, विक्की गुप्ता मिथलेश श्रीधर मनोज देवालिया योगी पांडे कृष्णा तिवारी संजय कुशवाहा धीरज घारू शोभित गुप्ता विभु तिवारी धीरेंद्र तिवारी, प्रमोद विश्वकर्मा अभिषेक राय शैलेंद्र अवस्थी सिकंदर खरारे,शंकर गौतम तुलसीराम तिवारी हेमंत सुमन आशीष तंतुवाय सनी गांधी अजीत उपाध्याय गौरव चौराहा आनंद ठाकुर अखिलेश चौबे राजल चौराहा देवल कोरी बबलू चक्रवर्ती विक्रम राजपूत विधान पाराशर मधु गुरु नारायण दुबे विकास चौधरी अनिल सैनी संजय चौहान विक्की सेन विवेक अग्रवाल जीतू सोनी बृजेंद्र तिवारी सनी खत्री अबरार चिश्ती वैभव तिवारी शामिल रहे।
बजरंग दल एवं भाजपा की सदबुद्वि के लिये युवा कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा पाठ
दमोहकर्नाटक में बजरंग दल बैन को लेकर भड़के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की यहां तक राष्ट्रीय कांग्रेस नेता सोनिया गांधी तक का पोस्टर फाड़ने को लेकर उक्त घटनाक्रम की निंदा करते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मंजीत यादव ने जिला कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड का पाठ करते हुए बजरंग दल एवं भाजपा की सदबुद्वि के लिये कांग्रेसजनों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। 
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मंजीत यादव ने कहा कि बजरंग दल का इस प्रकार का प्रदर्शन अतिनिंदनीय है जिस भी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायें। कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष वीरेन्द्र राजपूत, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अरविंद अवस्थी ने कहा कि बजरंग दल जो कि अपने दल का नाम पूज्य बजरंग बली से जोड़कर रखा है और उनका इस प्रकार कृत्य अशोभनीय है। इस दल का यही काम है कि धार्मिक भावनायें भड़का कर समाज में वैमनस्य फैलाना है। उक्त अवसर पर दुर्ग सिंह, गौरव गर्ग, काशीराम पटेल, धन सिंह ठाकुर, शिवम दुबे, ओमशंकर पटेल, गिरीश रैकवार, राहुल पुरोहित, जगन्नाथ सिंह सहित युवा कांग्रेसियों की उपस्थिति रहीं।
वेयरहाउस अध्यक्ष ने किया साईंलो केन्द्र का निरीक्षण
दमोह। वेयरहाउस कार्पोरेशन एवं लॉजिस्टिक अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) राहुल सिंह ने ग्राम बिसनाखेड़ी में पहुंचकर गेहूं खरीदी साईलो केंद्र का निरीक्षण किया।
किसानों से संवाद कर, समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए तत्काल समस्या के निराकरण करने हेतु साईलो केन्द्र प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारियों
सुरीले गीतों से सजी महफिल,बालिका कबड्डी प्रतियोगिता
दमोह। बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित 15 दिवसीय बुंदेली दमोह महोत्सव में धूम मची हुई है। महोत्सव के दौरान स्वर श्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 23 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 8 प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की। स्वर श्री प्रतियोगिता के संयोजक लक्ष्मी कांत तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में 5 वर्ष से लेकर किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रतिभा निखारने के लिए मंच दिया जा रहा है। ग्रुप डी में 23 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों को गायन के क्षेत्र में मंच उपलब्ध कराया गया। जिसमें 8 प्रतियोगियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 
इस दौरान निर्णय के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पंडित श्याम सुंदर शुक्ला, वरिष्ठ संगीत आचार्य रविकांत वर्मन एवं जाने-माने तबला वादक लक्ष्मण प्रसाद खरारे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आन्या सोनी के द्वारा किया गया। इस दौरान स्वर श्री प्रतियोगिता से जुड़े डॉक्टर वैभव कैथवास, आकांक्षा पटेल, प्रकाश मिश्रा, ओमकार चौरसिया, खेमचंद अटया, अमित चौरसिया, नृत्य किशोर शर्मा, दिलीप चौहान, पवन खरारे, गिरीश रावत सहयोगी के रूप में मोजूद रहे। 
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बुंदेली गीत गायक जितेंद्र खरे जित्तू बादल के द्वारा लोकगीतों एवं भजनों की बुंदेली भाषा में प्रस्तुति दी गई, जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की। इस दौरान हजारों की तादाद में भारी भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से जित्तू खरे को सम्मानित किया।
बालिका कबड्डी खेल प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र बनी
महोत्सव में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसमें बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में तीन टीमों ने हिस्सा लिया पहला मैच दमोह क्लब और खेल परिसर के बीच खेला गया जिसमें खेल परिसर विजय रही दूसरा मैच खेल परिसर और हॉट 10 के बीच खेला गया जिसमें भी खेल परिसर ही विजयी रही। खेल प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि के रूप में निशांत मलैया, रामाशंकर तिवारी, ओजस्विनी विद्यालय प्राचार्य प्रतिभा तिवारी उपस्थित रहे। सभी खिलाड़ियों को महोत्सव समिति द्वारा सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने में कमल करोसिया अजय मसीह आशीष शर्मा रूपेश असाटी करण पटेल पंकज नामदेव का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता के बाद पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
बुंदेली गौरव न्यास द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रयास पर्यावरण संस्था को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया प्रशस्ति पत्र का वाचन दीपेश उपाध्याय ने किया साथ ही लगातार रक्तदान और देहदान संकल्प करने वाले राकेश अयाची, कृष्ण कुमार खरे, अंकित नाकड़ा, विकास कोरी, राम मिश्रा, केक के पहलवान, अमरदीप जैन लालू, विवेक अग्रवाल सभी का बुंदेली गौरव न्यास द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
मंचीय कार्यक्रम के दौरान बुंदेली गौरव न्यास की संरक्षक डॉ सुधा मलैया, सिद्धार्थ मलैया, पूजा मलैया बुंदेली गौरव न्यास के अध्यक्ष काका अंबालाल पटेल, उपाध्यक्ष विवेक शेंडे, कैप्टन दविंदर वाधवा, सचिव प्रभात सेठ, सोनल सेठ, योगी संगतानी, राजू नामदेव, नीलेश सिंघई, संतोष रोहित, मनीष तिवारी सहित अन्य सहयोगियों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम के अंत में बुंदेली गौरव न्यास के द्वारा जित्तू खरे बादल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान दर्शकों ने जित्तू खरे के गीतों पर जमकर नृत्य किया।


Post a Comment

0 Comments