Header Ads Widget

बुंदेली स्टार्टअप इन्वेस्टर एवं उद्यमी सम्मेलन कार्यशाला संपन्न.. बुंदेली महोत्सव के आठवें दिन महिला जनप्रतिनिधियों का सम्मान.. बजरंग दल व भाजपा की सदबुद्वि के लिये युवा कांग्रेस करेगी हनुमान चालीसा.. भाजपा की बूथ विजय संकल्प अभियान बैठक संपन्न..

 बुंदेली स्टार्टअप इन्वेस्टर उद्यमी सम्मेलन कार्यशाला

दमोह। बुंदेली गौरव न्यास, निताई ग्रुप एवं स्वावलंबन भारत अभियान के संयुक्त तत्वाधान में मानस भवन में स्टार्टअप इन्वेस्टर एवं युवा उद्यमियों का सम्मेलन किया गया जिसमें विषय विशेषज्ञों ने युवाओं को स्टार्टअप करने स्वरोजगार स्थापित करने के विभिन्न गुण सिखाए एवं विषय विशेषज्ञों ने बताया कि किस प्रकार निवेशकों को एकत्रित किया जाए एवं अन्य युवा उद्यमियों का प्रेजेंटेशन रहा साथ ही सफल उद्यमियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ श्री सुशील नामदेव जी ने सामाजिक संगठनों और सामाजिक उद्यमियों की भूमिका के बारे में बताया एवं दूसरे विशेष विषय विशेषज्ञ श्री अभिषेक दुबे कंपनी सेक्रेट्री ने स्टार्टअप के विभिन्न प्रकार और छोटे स्टार्टअप से लेकर लिस्टेड कंपनी तक की जानकारी दी साथी एकलव्य विश्वविद्यालय की मैनेजमेंट विभाग की डीन डॉ परली जैकब ने विस्तार से सभी उद्यमियों और छात्र छात्राओं को स्टार्टअप के बारे में बताया एवं निताई ग्रुप के अध्यक्ष श्री अमोल पटेल ने बिजनेस प्लान, इनवर्टर पिच, कस्टमर पिच आदि के बारे में विस्तार से बताया। 
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से रामलाल पटेल स्वावलंबी भारत अभियान मंच से प्रताप पटेल, मनोहर पथरोल एवं दीपेश उपाध्याय और बुंदेली गौरव न्यास से सिद्धार्थ मलैया सहित विधायक अजय टंडन, जिला अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल,भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रभान पटेल स्वयंसेवक संघ से  रामकृष्ण पटेल, एकलव्य विश्व विद्यालय से डॉ ओमपाल, यशवंत पटेल, महेश पटेल,  शमा खान सहित अनेकों लोगों की उपस्थिति रही। 
छात्र उद्यमियों में से कुमारी आरती पटेल, मयंक पराते एवं कमल विश्वकर्मा एवं स्कूल के छात्र उद्यमी समीर अग्रवाल जी ने सभी के बीच अपने प्रेजेंटेशन दिए और अपने उद्यमियों के बारे में बताया जिसमें एक उद्यम में श्री सिद्धार्थ मलैया जी ने निवेश भी किया है और अन्य उद्योगों में निवेश दिलाने के लिए अनेक लोगों ने सहमति दी।कार्यक्रम में  महिला उद्यमी, किसान उद्यमी, युवा उद्यमी, छात्र उद्यमी सम्मिलित हुए। श्रीमती सीमा जाट, डॉ मनीषा दुबे, शिक्षिका साक्षी गुरु, कन्हैया लाल पटेल, जैविक कृषक वैजनाथ पटेल, सहित विक्रम राजपूत, राहुल ताम्रकार, चयन लोहा , महेंद्र राठौर आदि का सम्मान किया गया।  

ग्रामीण अंचल के बच्चों के नृत्य ने मोहा सभी का मन

दमोह झूलों पर झूलते बच्चे, बड़े बूढ़े और बुजुर्ग, बाजार में खरीददारी करती महिलाएं और खाने पीने की विभिन्न दुकानों पर तरह-तरह के व्यंजनों का परिवार के साथ आनंद उठाते लोग, साथ में मंच पर विभिन्न तरह के नृत्य संगीत से सराबोर शाम, बात हो रही है बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित 15 दिवसीय बुंदेली दमोह महोत्सव की विगत 28 अप्रैल से जारी दमोह महोत्सव में अभी तक नृत्यश्री, स्वर श्री, वाद्य श्री, कौन है दमदार एवं विभिन्न तरह की खेल प्रतियोगिताएं निरंतर जारी है।
बुंदेली दमोह महोत्सव के आठवें दिन जिले की महिला जनप्रतिनिधियों को अतिथि रूप में आमंत्रित कर दीप प्रज्वलन के पश्चात सभी महिला जनप्रतिनिधियों पूर्व विधायक सोनाबाई अहिरवार नगर पालिका परिषद दमोह अध्यक्ष श्रीमती मंजू राय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी, जिला पंचायत सदस्य श्री मती रजनी ठाकुर, पार्षद श्रीमती कविता राय, पार्षद श्रीमती दुर्गेश नंदिनी सिंह, पार्षद श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती लीला राठौर पार्षद श्रीमती संगीता रौतेला, श्रीमती सुहाना राय, पार्षद नमिता राजपूत, पार्षद शकीला खान, पार्षद करीना खान, पार्षद सादिया खान, पार्षद अफसाना खान सहित अन्य महिला जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। महोत्सव में अतिथि रूप में जबेरा पूर्व विधायक प्रताप सिंह पूर्व मंडी अध्यक्ष गोपाल पटेल एवं अन्य गणमान्य नागरिकों उपस्थित रहे।
महोत्सव समिति द्वारा नागरिक सम्मान में कराते के क्षेत्र में दमोह जिले का नाम रोशन करने वाली मुस्कान पटेल एवं नित्या जैन निष्ठा जैन का सम्मान महिला जनप्रतिनिधियों एवं महोत्सव समिति सदस्यों द्वारा किया गया मुस्कान पटेल के प्रशस्ति पत्र का वाचन महेंद्र राठौर एवं नित्या निष्ठा जैन के प्रशस्ति पत्र का वाचन श्री विश्वकर्मा ने किया। नागरिक सम्मान प्रभारी नीलेश सिंघाई ने अभी तक विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों में ख्याति प्राप्त लोगों को मंच से सम्मानित करवाने का दायित्व निभाया।
महोत्सव के आठवें दिन गुरु कृपा दमोह और दमोह टीम के बीच कबड्डी मैच का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि निशांत मलैया समिति सचिव प्रभात सेठ, खेल प्रतियोगिता प्रभारी कमल करोसिया, अजय मसीह, एन के सिंह एवं सहयोगी सदस्यों की उपस्थिति रही। नित्यश्री प्रतियोगिता संयोजक दिनेश प्यासी ने बताया कि नित्यश्री प्रतियोगिता के ग्रुप ए बी सी मैं 17 प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य कला का शानदार प्रदर्शन किया और अगले चरण खेलिए कड़ी मेहनत करने की बात कही। 
मंचीय रंगारंग कार्यक्रम में तीली लोक कला केंद्र सागर भजन एवं लोकगीत प्रस्तुति, शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया पथरिया के बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। महोत्सव समिति अध्यक्ष अंबालाल पटेल उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कैप्टन भादवा विवेक संडे सचिव प्रभात सेठ पूजा मलैया मोहित संगतानी अखिलेश हजारी प्रतिभा तिवारी, रितु पांडे राजकुमार जैन देवेंद्र जैन संदीप रैकवार आदि रहे।

बजरंग दल व भाजपा की सदबुद्वि के लिये युवा कांग्रेस करेगी हनुमान चालीसा का पाठ..
दमोह
प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय में की गई तोड़फोड़ को लेकर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मंजीत यादव द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में विधालय अजय टंडन एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन, शहर अध्यक्ष मनु मिश्रा एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में दिनांक 6 मई शनिवार को शाम 4 बजे भारतीय जनता पार्टी की सदबुद्वि के लिये कांग्रेसजनों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेगी जिसमें समस्त प्रकोष्ठों विभागो मोर्चा संगठनों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व धर्मप्रेमी जनता से उपस्थिति की अपील की गई है। 
भाजपा की बूथ विजय संकल्प अभियान बैठक..
दमोह।  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश स्तरीय बूथ विजय संकल्प अभियान 4 मई से 14 मई तक आयोजित होगा जिसके संबंध में आपेक्षिक पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी के आतिथ्य में जिला भाजपा कार्यालय में किया गया। जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने बताया कि बूथ विजय संकल्प अभियान अंतर्गत 10 बूथ का एक क्लस्टर बनाकर इसमें तीन स्तरीय  कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तीन घंटे के इस कार्यक्रम में वैचारिक सत्र, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा व खेलकूद की गतिविधि संचालित की जायेगी साथ ही बूथ व पन्ना समितियों को सक्रिय किया जाएगा। बूथ प्रबंधन की जानकारी देते हुए अभियान में संचालन समिति को पार्टी के निर्देशानुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया, जिला स्तर पर, विधान सभा स्तर और मंडल स्तर पर बूथ प्रबंधन टोली का गठन किया जाएगा, इस अभियान के तहत 18 से 40 वर्ष,40 से 70 वर्ष के पुरुषों  के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन और महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ के खेल आयोजित किए जाएंगे।
इस अभियान के प्रभारी जिला महामंत्री गोपाल पटेल  ने जानकारी देते हुए बताया कि बूथ विजय संकल्प अभियान के लिए  विधानसभा, मंडल पर  प्रत्येक कार्यक्रम के लिए संचालन समितियां गठित की गईं। बूथ विस्तारक अभियान व बूथ विजय संकल्प अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि बूथ विजय संकल्प अभियान के माध्यम से टीम भावना का निर्माण, आगामी कार्ययोजना हेतु संरचना एवं कार्यान्वयन हेतु पूर्ण कार्ययोजना बनाना, प्रदेश स्तर से बूथ स्तर तक समान समझ, आगामी कलेंडर पर चर्चा एवं समझ, सैद्धांतिक लक्ष्यों के प्रति पूर्ण समझ एवं प्रतिबद्धता, सकारात्मक ऊर्जा के साथ नए प्रयोग करना तथा भाजपा, केंद्र एवं राज्य सरकारों की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस बैठक में विधान सभा संयोजक, विधान सभा विस्तारक, जिला पदाधिकारी, मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्षों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments