हजारों भक्तों ने किया जागेश्वर नाथ का जलाभिषेक
दमोह। बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देव श्री जागेश्वर नाथ जी महादेव का आज पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया देव श्री जागेश्वर नाथ जी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के प्रवक्ता आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज ने बताया कि वैशाख पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर आज प्रातः मंगला आरती के बाद प्रतिदिन अनुसार ट्रस्ट के प्रभारी प्रबंधक पंडित केदार नाथ दुबे एवं मंदिर पुजारियो के द्वारा दूध दही घी शक्कर शहद गंगाजल से जागेश्वर नाथ का विशेष रूद्राभिषेक किया गया
वैशाख माह मे शिव पूजा का विशेष फल प्राप्त होता है शिवपुराण के अनुसार जो भी भक्त किसी कारण वश सम्पूर्ण वैशाख माह में शिव आराधना नहीं कर पाता अगर वह वैशाख पूर्णिमा को शिव आराधना करता है तो सम्पूर्ण वैशाख माह की शिव पूजा का फल प्राप्त हो जाता है ट्रस्ट के निर्देशानुसार स्थानीय प्रबंधन के द्वारा दर्शनार्थियो को शानदार व्यवस्थाए कराई गईं थी।
भारतीय बौद्व महासभा ने तथागत बुद्व जयंती मनाई
दमोह। भारतीय बौद्व महासभा दमोह के तत्वाधान में तथागत बुद्व जी की 2567वीं जयंती का आयोजन किया गया तथागत बुद्व जी की प्रतिमा पर पुष्प पूजा, बुद्व वंदना पंचशील एवं परित्राण का पाठ कर एवं अनुआयों द्वारा विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम में महेन्द्र बौद्व जिलाध्यक्ष द्वारा प्रेम, करूणा, मैत्री पर विचार रखें गये एवं सम्पूर्ण जगत में गौतम बुद्व का शांति का संदेश दिया गया
पूरा संसार भाईचारा एवं सभी प्राणी सुखी हो का संदेश दिया। कार्यक्रम में डीपी वर्मा, पीएल रोहितास, प्रेमलाल अहिरवार, नरोत्तम दीन, अमित सिंह, नारान प्रसाद, बीडी बावरा अध्यक्ष अहिरवार समाज संघ, कौशल पटैल, अनूप रोहित, एचएल अहिरवाल, मुकेश कुमार इत्यादि लोगों की उपस्थिति रहीं कार्यक्रम सागर वाइपास पर बुद्वप्रतिमा की स्थापना पर रखा गया।
भीम आर्मी ने बौद्व बिहार स्थापित करने ज्ञापन सौंपा
दमोह। जिले के भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री एवं दमोह कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिलाध्यक्ष नवीन बौद्व ने बताया कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में जाकर भी इस बात का प्रमाण देते है कि मैं तथागत बुद्व के देश से आया हूं एव ंहम भारतवासी बौद्व के मार्ग पर चलने वाले है और बौद्व के कारण ही भारत शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरू माना जाता है। ऐसे करूणा के सागर तथागत बौद्व के विचारो के बौद्विक शिक्षा मार्ग हेतु दमोह में बौद्व बिहार की स्थापना होना अति आवश्यक है, इस हेतु आपसे आग्रह करते है कि जिस प्रकार भारत में सभी धर्मो को समान सम्मान मिलता है इसी प्रकार दमोह शहर के समीप बौद्व बिहार स्थापित करने हेतु 5 एकड़ भूमि प्रदाय करने का कष्ट करें जिससे करूणामयी बौद्व बिहार की स्थापना हो सके और दमोह में बुद्वि का मार्ग प्रशस्त हो सके।
आदि मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएं यदि जल्द ही मांगे पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौपने वालो में नवीन बौद्व जिलाध्यक्ष, पूनम अहिरवार, पूजा अहिरवार, गगन अहिरवार, राहुल अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, रत्नेश अहिरवार, धर्मेन्द्र अहिरवार, विजय अहिरवार, टीकाराम अहिरवार, महेश अहिरवार, अनिल बौद्व सूरज अहिरवार, संजू अहिरवार, शैलू अहिरवार, कैलाश अहिरवार, राजेन्द्र अहिरवार, दीपक अहिरवार, दिलीप, राजेन्द्र लखन, नरेश, राजेन्द्र, नंदराम अहिरवार, सोनू अहिरवार, लकी अहिरवार, विपिन, नितिन, राजकरन, भूपेन्द्र, मनीष अजमेर अहिरवार, अजय अहिरवार सहित बड़ी संख्या में हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहें।
सूर्योदय फाउंडेशन द्वारा सिलाई मशीन वितरण..
दमोह।
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सूर्योदय फाउंडेशन प्रयागराज के द्वारा
संचालित निःशुल्क सिलाई मशीन वितरण परियोजना का कार्यक्रम पथरिया फाटक
मागंज वार्ड नं 6 में किया गया जिसमे समस्त वार्ड की महिलाओं ने भागीदारी
की एवम महिलाओं को फाउंडेशन द्वारा निदृशुल्क सिलाई मशीन एवम सेनेटरी पेड
वितरण का कार्य किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिद्धार्थ मलैया, अजय टंडन, गौरव पटेल, दिनेश दहिया जिला प्रभारी, अखलेश पटेल की उपस्थिति रही। जिसमे वार्ड के मुख्य कार्यक्रम संचालक के रूप में रूपराम जाटव, गणेश जाटव, पंकज कशिशिया, कुलदीप जाटव, प्रदीप जाटव, गुलशन जाटव एवं राहुल जाटव की उपस्थिति रहीं।
ईदगाह शहर कमेटी अध्यक्ष फिर चुने गए आज़म खान
दमोह। फुटेरा
तालाब के पास स्थित शहर की ईदगाह मस्जिद में शुक्रवार को ईदगाह कमेटी का
चुनाव मुस्लिम समाज के लोगों की मौजूदगी में संपन्न हुआ जिसमें सभी की एक
राय सर्वसंमति से ईदगाह कमेटी अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आज़म खान को पुनः शहर
ईदगाह कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।
उपाध्यक्ष इफ्तिखार अहमद ,एडवोकेट अब्दुल करीम बकील, एम आर साहिब खान, ज्वाईन सेकेट्री डॉ भूरे, रिज़वान राईन खान, खजांची डॉ नाज़िम रज़ा बेग, मैम्बर इसरार अली, आदिल ठेकेदार, वफ़ाती शाह, इक़बाल अहमद, अयाज अहमद खान, नबाव खा, बाबू मस्तान, युसुब चक्की वाले, महमूद सिद्दीकी, जाहिर एडवोकेट को कमेटी सदस्यों में चुना गया।
0 Comments