Header Ads Widget

पंद्रह दिवसीय बुंदेली महोत्सव जारी.. युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने प्रभारी सीएमएचओ की शिकायत की.. जबेरा जनपद उपाध्यक्ष ने हॉस्पिटल की शिकायत की.. डॉ प्रेमलता नीलम आज आकाशवाणी छतरपुर पर.. आईएमए दमोह की नवीन कार्यकारिणी घोषित.. जिले भर में आज मनाई जाएगी बुद्व जयंती..

 ग्रुप ए व ग्रुप बी में प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुतियां..

दमोह बुंदेली गौरव न्यास द्वारा बीते सालों की तरह इस वर्ष भी शहर के तहसील ग्राउंड पर 15 दिवसीय बुंदेली दमोह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें छठवें दिन शाम स्वर श्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष के बच्चों को ग्रुप ए में रखा गया था। जिसमें ग्रुप ए में कुल 5 प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की थी जिसमें आरोही सप्रे, खुशी जैन, अविष्का विश्वकर्मा, होरिया फातिमा एवं काव्या बेन शामिल रही। उम्र में बहुत कम इन बच्चों ने जब सु मधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी, तो समूचा तहसील ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट एवं वाहवाही से घंटों तक गूंजता रहा। इसके बाद ग्रुप बी में स्वर श्री की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 11 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया गया। जिसमें 14 बच्चों ने हिस्सेदारी की।
इन प्रतिभागियों में विराज पाराशर पद्मजा मेहता, पूर्वा, पल्लवी ठाकुर, आराध्य कांत वर्मन, खुशी यादव, आर्यश सोनी, हुसैन शाह, आदर्श पटेल, अंतरा श्रीवास्तव, मोहिना श्रीवास्तव, देवांश दुवे, दिशा श्रीवास्तव एवं धैर्य ठाकुर शामिल रहे। इन बच्चों ने भी कमाल की गायकी प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी। निर्णायक के रूप में वरिष्ठ संगीत शिक्षक श्री रविकांत वर्मन, लक्ष्मण प्रसाद खरारे, डॉ वैभव कैथवास, एवं श्रीमती आकांक्षा पटेल रही। आयोजन समिति की ओर से न्यास के अध्यक्ष काका अंबालाल पटेल, उपाध्यक्ष कैप्टन दविंदर सिंह बाधवा, विवेक शेंडे, सचिव प्रभात सेठ सहित स्वर श्री प्रतियोगिता के संयोजक लक्ष्मीकांत तिवारी, योगी संगतानी सहित अन्य न्यासियों की मौजूदगी रही। न्यास के सभी पदाधिकारियों ने बच्चों का जमकर उत्साहवर्धन किया। 
इसके अलावा जागेश्वर धाम बांदकपुर का ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।  इसी तरह शहर के नूरी नगर स्थित ए एस मेमोरियल इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने कोरोना वारियर्स को लेकर आकर्षक प्रस्तुति देते हुए जमकर वाहवाही लूटी। सभी प्रतिभागियों का सम्मान बुंदेली गौरव न्यास के सिद्धार्थ मलैया एवं पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बुंदेली गौरव न्यास के समिति पदाधिकारियों साथ घनश्याम पाठक, लालू जैन, राजू नामदेव, मयंक वाधवा, डी के रोहित, अमित वर्मा, संजय रोहितास, सौरभ रोहित, सौरभ खत्री, हरि रजक, गीतेश अठ्या, विकास असाटी, कृष्णा तिवारी आदि सहयोगी रहे।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
दमोह। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत यादव ने प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तुलसा ठाकुर पर वित्तीय अनियमितता एवं पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे कहा है कि जिस प्रकार से प्रभारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी तुलसा ठाकुर के द्वारा अपनी संस्था के कर्मचारियों को नौकरी पर रखा गया है उक्त समूचे प्रकरण की जांच कर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए एवं की गई नियुक्तियां निरस्त कर जो भी इसे प्रक्रिया में शामिल हैं उन पर अपराधिक मामला दर्ज किया जाए।
प्रथम नाम की संस्था जो पूर्व में भी ब्लैक लिस्टेड रह चुकी है ब्लैक लिस्ट संस्था के लिए जिस प्रकार नियम को ताक पर रखकर कर दिया गया है यह नियम विरुद्ध प्रक्रिया है दमोह जिला अस्पताल में आए दिन घोटाले सामने आ रहे है जिसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा शांत बैठने वाला नहीं है युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से मांग करते हुए कहा है कि जिले की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी निलंबित किया जाए
जबेरा जनपद उपाध्यक्ष ने की हॉस्पिटल शिकायत 
दमोह। ग्रामीणों एवं सरपंच की शिकायत पर रोंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण जबेरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजान सिंह जी ने किया उन्होंने बताया कि 1 माह से लाइट ना होने के कारण मरीज भर्ती नहीं कीऐ जा रहे हैं गर्भवती महिलाओं को अगर भर्ती कराना पड़े तो दमोह रेफर किया जाता है जिससे विलंब होने पर उनकी जान भी जा सकती है लगभग 5 वर्ष से किसी भी डॉक्टर की नियुक्ति नहीं है
 इस स्वास्थ्य केंद्र से करीब 50 गांव के लोग जुड़े हुए हैं उनको इलाज नहीं मिल पा रहा है सप्ताह में एक-दो दिन जबेरा से डॉक्टर आता है और जहां पर डिलेवरी की जाती है वहां का शौचालय चोक है गंदगी चारों तरफ फैली हुई है वहां के कर्मचारियों ने बताया कि करीब 6 माह से अभी काई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं और महिला वार्ड के दोनों कूलर ढप हैं खराब है पानी के लिए फिल्टर भी नहीं है जिससे अस्पताल की पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हैं कलेक्टर महोदय जी कृपया ध्यान दें की रोड स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को ठीक कराएं।
डॉ प्रेमलता नीलम आज आकाशवाणी छतरपुर पर
दमोह। अंतरराष्ट्रीय कवयित्री डॉ प्रेमलता नीलम का कविता पाठ बुंदेलखंड छतरपुर आकाशवाणी से 5 मई को दोपहर 1 बजे से होगा।
गौरतलब है कि डॉ प्रेमलता नीलम का 35 वर्षों से आकाशवाणी से कविताओं का प्रसारण हो रहा है। प्रसारण मोबाइल पर नेशनल आकाशवाणी एफ पर भी सुना जा सकता हैं।
आईएमए दमोह की नवीन कार्यकारिणी घोषित
दमोह।
स्थानीय आईएमए शाखा की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निर्वाचन अधिकारी डॉ.रघुनंदन चिले ने सर्व सम्मति से नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें ’अध्यक्ष डॉक्टर संजीव सिंघाई, 
उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रहलाद पटेल, डॉक्टर विनोद कुकरेजा, प्रति उपाध्यक्ष डॉ श्रीमती श्रद्धा गंगेले, सचिव डॉ अभय जैन, सह सचिव डॉ मनीष पटेल, डॉक्टर जलज बजाज, कोषाध्यक्ष डॉक्टर नवीन सोनी, मीडिया प्रभारी डॉ रघुनंदन चिले, डॉ विशाल शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुदेश जैन, डॉक्टर राजीव पांडे, डॉक्टर राकेश राय,
 डॉ हेमराज सिंह, डॉक्टर संदीप पलंदी, डॉ अमित जैन, डॉ अनुज जैन, डॉक्टर सत्येंद्र पटेल बैठक में वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर संजय त्रिवेदी, डॉक्टर आरके जैन, हुसामुद्दीन डॉक्टर केके ताम्रकार डॉक्टर मरोठी दमोह जिले के वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहें।
जिले भर में आज मनाई जाएगी बुद्व जयंती
दमोह।
भारतीय बौद्व महासभा जिला शाखा दमोह द्वारा आज 5 मई को 2567वीं बुद्व जयंती जिले भर में बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। बुद्व जयंती के अवसर पर बुद्व वंदना, पंचशील एवं परित्रण पाठ का आयोजन किया जाएगा। महासभा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र बौद्व ने समस्त जिलेवासियों को बुद्व जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। 

Post a Comment

0 Comments