श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर शुरू हुआ
दमोह।
श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के तत्वावधान एवं निर्यापक मुनि श्री
सुधा सागर जी की मंगल प्रेरणा एवं आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के परम
प्रभावक शिष्य मुनि श्री आस्तिक्य सागर महाराज के पावन सानिध्य में
श्रमण संस्कृति शिक्षण संस्कार शिविर का शुभारंभ स्थानीय
जैन धर्मशाला में ध्वजारोहण के साथ हुआ, ध्वजारोहण कर्ताओं में जैन शिविर
संयोजक अरविंद इटौरियां, जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर जैन वेलकम शिविर
प्रभारी डॉ प्रदीप जैन राकेश पलंदी संजीव शाकाहारी मनीष जैन आउटलुक बंटू
गांगरा, मानव बजाज विकल्प जैन अमरदीप लालू नीरज जैन सहारा,सुनील
वेजीटेरियन सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।
इस अवसर पर मुनि श्री आस्तिक्य के सागर महाराज के मंगल प्रवचन भी हुए
उन्होंने अपने प्रवचनों में कहा मुनि श्री सुधा सागर महाराज का यह प्रयास
पूरे देश में काफी कारगर साबित हो रहा है इस शिविर के माध्यम से समाज के
बच्चों में धर्म के साथ-साथ लौकिक ज्ञान की आपूर्ति भी हो रही है, अपने
प्रवचनों में मुनि श्री ने कहा शिक्षा मिलना गौरव की बात है किंतु उच्च
शिक्षा मिलना जीवन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण ।
इस मांगलिक अवसर पर आचार्य श्री विराग सागर महाराज की आज्ञा अनुवर्ती
शिष्य विशिष्ट मति माताजी की संघस्थ तीन आर्यिकाओं का दीक्षा दिवस भी मनाया
गया। ध्वजारोहण के पश्चात नन्हे मंदिर बालिका मंडल ने उत्कृष्ट नृत्य के माध्यम से मंगलाचरण किया तत्पश्चात पलंदी मंदिर महिला मंडल ने भजन के माध्यम से मंगलाचरण किया इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले करीब 1000 बच्चों ने सामूहिक णमोकार मंत्र का वाचन भी किया ।
शिविर प्रभारी डॉ
प्रदीप जैन ने शिविर के महत्व को बताते हुए कहा इस शिविर के माध्यम से हम
कुछ देर ही सही किंतु अपनी मूलभूत संस्कृति से परिचित होंगे जो लोग इसको
सार्थकता से ग्रहण करेंगे उनके जीवन में व्यापक फेरबदल भी हो सकता है हमारे
बच्चे मोबाइल में उलझ कर अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं इस शिविर
में हम उनके लिए मोबाइल से दूर होने का एक नया रास्ता भी प्रेषित करेंगे। इस पूरे शिविर में जैन धर्मशाला जैन पुत्री शाला जैन पंचायत भवन
सहित अन्य भवनों में कुल 17 कक्षाएं संचालित हैं जिनमें चित्रकला रंगोली
विज्ञान सहित जैन धर्म के अनेक विषयों पर शिक्षा प्रदान की जा रही है।
विराट दिव्यांग कैम्प की तैयारियां जोरों पर
दमोह। दिल्ली
की सुप्रसिद्ध अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा 6 मई को दमोह
में आयोजित होने वाले कैम्प की तैयारियां जोरों पर हैं । परिषद के महासचिव
अशोक जैन ने बताया कि नरेश चंद जैन की स्मृति में श्रीमती मृदुला जैन व
ओशो जैन कागजी परिवार दिल्ली के सौजन्य से यह 46 वां विराट दिव्यांग कैम्प
मानस भवन, अम्बेडकर चौक में लगाया जाएगा। कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि
प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री जयंत कुमार मलैया करेंगें और अतिवीर कमलेन्द्र
जैन- राष्ट्रीय मंत्री, सुधीर जैन सिंघई, अध्यक्ष, जैन पंचायत, अतिवीर
अरुण जैन चंदेरिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष, संतोष सिंघई, पूर्व अध्यक्ष,
कुंडलपुर कमेटी व वीरांगना कविता - ऋषभ जैन, क्षेत्रीय मंत्री विशिष्ट
अतिथि होंगें।
कैम्प के व्यवस्था प्रभारी संजीव जैन शाकाहारी ने बताया कि
इस कैम्प के पुंयार्जक मृदुला जैन व ओशो जैन कागजी दिल्ली हैं । उन्होंने
बताया कि इस विराट कैम्प के आयोजन की समस्त व्यवस्था जैन मिलन नगर प्रमुख
शाखा, दमोह द्वारा की जा रही है जिसमें दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग हाथ व
पैर, पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, ऑर्थोशूज ( जूते ), स्टिक व
श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र आदि उपलब्ध कराने हेतु चयन कर, नाप लिया
जाएगा । संयोजक समकित जैन के अनुसार यह सभी सहायक उपकरण दिल्ली स्थित
कार्यशाला में बनाकर 21 मई को यहीं प्रदान किए जाएंगे। जिन जरूरतमंदों ने
अभी तक आवेदन फार्म नही भरा है वे भी अपना पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड व
दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी लेकर आ सकते हैं ।
भारतीय जैन मिलन का सम्मान समारोह संपन्न
दमोह।
जैन समाज की अग्रिम संस्था भारतीय जैन मिलन का 58 वाँ स्थापना दिवस होटल
निराला रेसीडेंसी मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपरोक्त अवसर पर जैन
मिलन बरिष्ठ शाखा की अगुवाई में जैन मिलन परिवार दमोह ने सांस्कृतिक
प्रस्तुतियों के साथ दमोह नगर के जैन प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षाविदों
का सम्मान किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयंत मलैया पूर्व वित्त मंत्री थे, आमंत्रित अतिथियों में रतन
चंद जैन जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, सुधीर सिंघई अध्यक्ष जैन
पंचायत, चंद्र कुमार सराफ अध्यक्ष कुंडलपुर कमेटी, संतोष सिंघई
पूर्व अध्यक्ष कुंडलपुर कमेटी, देवेंद्र सेठ, नेम कुमार सराफ
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कमलेंद्र जैन राष्ट्रीय मंत्री, इंजी. आरके जैन राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, अरुण चंदेरिया,
क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं वीरांगना कविता ऋषभ जैन क्षेत्रीय मंत्री एवं दिलेश
चौधरी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ वीर मोतीलाल गोयल ने मंच का उदघाटन फीता काटकर किया वीर
पदम चंद जैन जुझार एवं उनकी धर्मपत्नी वीरांगना शकुन जैन ने भगवान महावीर
के चित्र का अनावरण किया वीर पदम चंद जैन "खली" महामंत्री जैन पंचायत ने
मंचासीन समस्त अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन किया तत्पश्चात महिला जैन
मिलन नेमी नगर की वीरांगनाओं ने भगवान महावीर प्रार्थना का सस्वर गायन किया युवा प्रतिष्ठाचार्य श्री आशीष जैन ने सुंदर मंगलाचरण प्रस्तुत
किया स्वागत की श्रृंखला में मंचासीन अतिथियों का स्वागत जैन मिलन बरिष्ठ
शाखा के अध्यक्ष और मंत्री द्वारा तिलक चंदन माला दुपट्टा एवं सम्मान पत्र
भेंट कर किया गया।
मुख्य अतिथि माननीय जयंत् मलैया जी ने अपने उदवोधन मे भारतीय जैन मिलन के कार्यो की खूब सराहना की ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर नेम कुमार सराफ ने भारतीय जैन मिलन के इतिहास और उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वीर ललित सराफ ने,जैन समाज के सशक्तिकरण की आवश्यकता पर अपने विचार रखे । कार्यक्रम
के द्वितीय चरण को प्रारंभ करते हुए संचालक वीर डॉक्टर एल सी जैन
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने महिला जैन मिलन नगर शाखा, महिला जैन मिलन
कांच मंदिर महिला जैन मिलन पारसनाथ टंडन बगीचा, और महिला जैन मिलन वसुंधरा
नगर कोअपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने को आमंत्रित किया महिला जैन मिलन
बसुन्धरा नगर द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका को दर्शकों द्वारा खूब सराहा
गया।
कार्यक्रम के तृतीय चरण में भारतीय जैन मिलन
क्षेत्र क्रमांक 10 के संस्थापक सदस्यों रूपचंद चौधरी संगम दीपचंद जैन मूलचंद जैन एवं यू सी जैन एलआईसी का सम्मान किया गया
सम्मान की श्रृंखला में हर्ष जैन जिला कमांडेंट होमगार्ड, ब्रतेश
जैन सीईओ जनपद पंचायत पटेरा, सुश्री रिया जैन उपसंचालक अल्पसंख्यक विभाग, मुकेश जैन नायब तहसीलदार श्रेयांश जैन रेंजर, प्रो.
डॉक्टर पवन जैन पीजी कॉलेज, प्रोफेसर अवधेश जैन प्रोफेसर रेखा जैन ,पीजी
कॉलेज प्रोफेसर अरुणा जैन, डॉ पवन जैन कुलपति एकलव्य विश्वविद्यालय, डॉ
अनिल चौधरी डॉ रमेश बजाज डॉ गिरीश जैन डॉ प्रियंका जैन तारण
डॉ प्रियंका जैन मनोज जैन सराफ स्टेशन मास्टर, मुकेश जैन यातायात
प्रभारी रेलवे, विकास जैन चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर रेलवे, श्रीमती ज्योतषना
जैन बटियागढ़, सुश्री रागिनी जैन एएसआई का सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित
किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में राष्ट्रीय
मंत्री अतिवीर कमलेंद्र जैन ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से लोगों का ध्यान
सामाजिक एकता पर केंद्रित किया कार्यक्रम के संयोजन
में प्रमुख संयोजक अतिवीर डॉ एल सी जैन, अतिवीर ऋषभ जैन स्टेशन मास्टर
अध्यक्ष ,वीर ऋषभ जैन खडेरी शाखा मंत्री नेम कुमार सराफ,ललित
सराफ के सी जैन आर के जैन एमपीईबी ने अपनी भूमिका अदा की,
मंच-सजा संदीप सराफ, सतीशजैन शिक्षक भरत जैन, दीपक बमौरिया
कोषाध्यक्ष वीर संतोष जैन शिक्षक ने की।वीर पारस
कुमार जैन, अखिलेश पंडित नेम चंद भिड़ा, के पी जैन, यू सी
जैन,आदि ने स्वागत व्यवस्था को संभाला। कार्यक्रम में जैन मिलन नगर प्रमुख
शाखा से सुधीर जैन, अरुण जैन, जिनेंद्र उस्ताद राजकुमार जैन , सवन सिल्वर
महेंद्र जैन करुणा ,जवाहर जैन विनय जैन, अतिवीर प्रमोद बड़कुल आदि की भी
मौजूदगी रही। जैन मिलन दमोह की वरिष्ठतम् सदस्या वीरांगना शकुन जैन
वीरांगना शोभा इटोरिय, पत्रकार नरेंद्र बजाज को शेष रूप से सम्मानित किया गया।
महिला जैन मिलन ने गौशाला में स्थापना दिवस मनाया
दमोह। महिला जैन मिलन नगर शाखा दमोह क्षेत्र क्रमांक 10 स्थापना दिवस के शुभ अवसर
के द्वारा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मंत्री अतिवीर कमलेंद्र एवं
क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर अरुण चंदेरिया एवं क्षेत्रीय मंत्री वीरांगना कविता ऋषभ जैन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर दिनेश चौधरी के सानिध्य में महिला जैन नगर शाखा ने गौशाला
में जाकर गाय को गो ग्रास रोटी और गुड़ दान किया और 3100 भी दान किए एवं
वहां के चौकीदार भैया की बेटी का विवाह है इसीलिए उनके लिए कुछ सहायता राशि
एवं बेटी की शादी लिए वस्त्र भी दान किया..
इसमें अध्यक्ष
वीरांगना सुप्रिया जैन मंत्री वीरांगना संगीता जैन कोषा अध्यक्ष श्वेता
नायक जी एवं संयोजिका वीरांगना बबीता नायक जी वीरांगना संयोजिका रागनी जैन
बंदना सराफ नीतू सराफ पूजा जैन समीक्षा बजाज मोना जैन मुनमुन जैन वर्षा
जैन आरजू जैन स्मिता जैन रूबी जैन चंचल जैन शाखा की सभी सदस्यों ने कुछ
ना कुछ दान किया है आज शाखा के इस माह में जन्म दिवस और शादी की सालगिरह के
उपलक्ष में भी दान किया है
0 Comments