बुंदेली महोत्सव में नृत्यश्री प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन
दमोह। बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव के पांचवें दिन
मंचीय कार्यक्रम में कवि सम्मेलन एवं नृत्य श्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर
दिया वहीं नृत्य श्री प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने अपने नृत्य का शान
प्रदर्शन किया।
नृत्य श्री
प्रतियोगिता के संयोजक दिनेश प्यासी ने बताया कि नृत्य श्री प्रतियोगिता
में 16 प्रतिभागियों ने अपने नृत्य जौहर शानदार प्रदर्शन मंच पर किया,
नृत्य श्री में निर्णायक श्री मती ज्योति दुबे रही। संचालन
में भरत राय और भरत भट्ट सहयोगी रहे। महोत्सव में अभिलाष हजारी, देवेंद्र राजपूत, नीलेश सिंघाई, डीके
रोहित, निखिल राजपूत, गीतेश अठ्या, विकास असाटी, सलमान खान, नीलेश चौरसिया,
अखिलेश गोस्वामी आदि अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
कवि सम्मेलन का संचालन बुंदेली कवि भूपेंद्र जैन ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार गीतकार पंडित श्याम सुंदर शुक्ला, डॉक्टर आरएन चिले, डॉ प्रेमलता नीलम, पुष्पा चिले, बी एम दुबे, आसिफ अंजुम, आदिब दमोही, पिम्मी परिहार, भूपेंद्र जैन, मनीष रैकवार ने कविताएं पढ़कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में बुंदेली गौरव न्यास के अध्यक्ष काका अम्बा लाल पटेल, उपाध्यक्ष विवेक शेंडेय, सचिव प्रभात सेठ, आयोजन समिति से जुड़े लक्ष्मीकांत तिवारी, कृष्णा तिवारी, ने सभी कवियों को शॉल, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
जागेश्वर नाथ जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा भूमिपूजन
दमोह। देव श्री जागेश्वर नाथ जी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के मंत्री पंकजहर्ष श्रीवास्तव एवं सदस्य भरत पाठक अखिलेश चांदोलकर के द्वारा विकास कार्यो की श्रृंखला के तहत आज एक ओैर भूमि पूजन किया गया।
मंदिर ट्रस्ट के प्रवक्ता आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा मंदिर में अनेक विकास कार्य कराये जा रहे जिसमे आज दुकान निर्माण से सम्बन्धित भूमि पूजन मंदिर ट्रस्ट के प्रभारी प्रबंधक पंडित केदारनाथ दुबे एवं रामबाबू तिवारी के द्वारा मंत्रोच्चार से सम्पन्न हुआ एवं 5 मई वैशाख पूर्णिमा को दर्शनार्थियो के अधिक संख्या मे आने की संभावना को देखते हुये ट्रस्ट के द्वारा दिशा निर्देश दिए गये।
पुजारी महासंघ ने राष्ट्रपति के नाम आवेदन सौंपा
दमोह। पुजारी पुरोहित कर्मकांड दमोह के जिला अध्यक्ष पं.राहुल शास्त्री ने कलेक्टर को एक आवेदन दिया जिसमें सुप्रीम कोर्ट मे समलैंगिकों ने शादी को कानूनी मान्यता दिए जाने की मांग की, जिसकी सुनबाई चल रही है। कर्म कांड महासंघ के जिलाध्यक्ष पं.राहुल शास्त्री जी ने बताया की समलैंगिक विवाह को सनातन धर्म संस्कृति और भारतीय सांस्कृतिक व्यवस्था के खिलाफ है जहाँ विवाह एक अत्यन्त पवित्र कल्याणकारी संस्कार है; जो स्त्री पुरुष को वंश वृद्धि, पारिवारिक मूल्यों के संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्वों के भीतर एकीकृत करता है
दमोह। पुजारी पुरोहित कर्मकांड दमोह के जिला अध्यक्ष पं.राहुल शास्त्री ने कलेक्टर को एक आवेदन दिया जिसमें सुप्रीम कोर्ट मे समलैंगिकों ने शादी को कानूनी मान्यता दिए जाने की मांग की, जिसकी सुनबाई चल रही है। कर्म कांड महासंघ के जिलाध्यक्ष पं.राहुल शास्त्री जी ने बताया की समलैंगिक विवाह को सनातन धर्म संस्कृति और भारतीय सांस्कृतिक व्यवस्था के खिलाफ है जहाँ विवाह एक अत्यन्त पवित्र कल्याणकारी संस्कार है; जो स्त्री पुरुष को वंश वृद्धि, पारिवारिक मूल्यों के संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्वों के भीतर एकीकृत करता है
द्यसमलैंगिकता का वैधीकरण विवाह भारत जैसे देश में भीषण
विसंगतियों का कारण बनकर भारत राष्ट्र की दिव्य वैदिक मान्यताओं,
सांस्कृतिक प्रथाओं और सामाजिक विकास की विविध साधन पद्धतियों को ध्वस्त कर
मानवीय अस्तित्त्व के लिए अनिष्टकारक सिद्ध होगा। इस प्रकार के अनुचित और
अनैतिक प्रयोग भारत में सर्वथा अस्वीकार्य रहे हैं एवं कर्मकांड महासंघ
इसका पुरजोर विरोध करता है।
संभागीय अध्यक्ष,प्रदेश महामंत्री ने की महा आरती
दमोह।
अग्रवाल समाज द्वारा प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को महाराजा अग्रसेन की
महा आरती का आयोजन किया जाता है जिसके क्रम में 22वी महा आरती का आयोजन
अग्रसेन चौक स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में किया गया। पंडित बृजेश पाठक
के सानिध्य में सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश माता लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन
का पूजन अर्चन किया गया
जिसके पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया व प्रसाद
वितरण किया गया आरती में मुख्य रूप से वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष
राकेश अग्रवाल अग्रवाल महिला महासभा प्रदेश महामंत्री रमा अग्रवाल समाज के
वरिष्ठ द्वारका प्रसाद अग्रवाल प्रभु नारायण अग्रवाल डॉ अशोक अनिल
स्वप्नेश अनमोल नंदकिशोर जुगल किशोर अनिल ओम विनोद सीताराम अग्रवाल सरस्
नीतू ज्योति गायत्री निषा दीप्ति रमा आभा सपना प्रमिला
पुष्पा रेखा पीहू
परी स्वस्ति केसु शोभा पूर्वी वासु विराज आदित्य रश्मि नीलू मिनी सहित बड़ी
संख्या में अग्रवाल समाज के महिला पुरुषों बच्चों की उपस्थिति रही। अगली
मासिक महा आरती का आयोजन 6 जून 2023 को किया जावेगा जिसमें सभी से उपस्थिति
की अपील की गई है।
0 Comments