Header Ads Widget

गणधर तीर्थ बेला जी पंचकल्याणक मे गोद भराई.. बुंदेली महोत्सव में मंचीय कार्यक्रम विधिवत.. श्री होटल व श्रीराम रेस्टोरेंट में सेंपलिंग.. राष्ट्रीय जल नीति बनाने किसान संघ ज्ञापन.. बजरिया वार्ड में 2 महीने से टूटी पड़ी पुलिया.. लेखक संघ की पुस्तक चर्चा संपन्न.. बांदकपुर में प्रदेश योग महोत्सव..

बेला जी पंचकल्याणक मे माता पिता की गोद भराई
दमोह। पटेरा के समीप श्री गणधर तीर्थ क्षेत्र सिद्धांत धाम बेला जी में भव्य चौबीसी मानस स्तंभ पंच कल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव का आयोजन सौभाग्य संस्कार ट्रस्ट दिल्ली के निर्देशन में किया जा रहा है। जिसमें परम पूज्य बुंदेलखंड केसरी आचार्य श्री सिद्धांत सागर जी एवं बाल योगी आचार्य श्री सौभाग्य सागर जी, गणिनी आर्यिका समता मति माताजी, सौभाग्य मति माताजी सहित समस्त संघ का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। 

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान माता पिता की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में देश भर से आए भक्त शामिल हुए। ज्ञातव्य हो आचार्य सिद्धांत सागर जी के के दिशा निर्देशन में बेलाजी में दो पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हो चुके हैं। यह तीसरा पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव है। जिसमे महोत्सव समिति द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई है। इस दौरान पंचकल्याणक की समस्त क्रियाएं संपन्न की जाएगी। 
प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य पात्रों में भगवान के माता-पिता अनिल सेठी श्रीमती पूनम सेठी, अशोक विहार फेज-2 दिल्ली, सौधर्म इंद्र वीरेंद्र जैन श्रीमती अनीता जैन पटेरा, धनपति कुबेर हेमंत सराफ हिमांशी सराफ पटेरा, महा यज्ञ नायक आनंद जैन रश्मि जैन सिंगपुर, यज्ञ नायक राजेंद्र जैन मंजू जैन पटेरा, ईशान इंद्र मांगीलाल जी मामा प्रेमलता जैन मेहतवाड़ा, सानत इंद्र सनत जैन मीना जैन सिंगपुर,माहेंद्र इंद्र डॉ विजय जैन श्रीमती बेवी जैन पटनयाउ, ब्रह्म इंद्र निर्मल जैन अंजू जैन पटेरा, लांतव इंद्र राजू जैन संगीता जैन पटेरा, शुक इंद्र सुकौशल जैन उषा जैन, शतार इंद्र राजकुमार जैन गुड्डडी जैन कुड़ई, आनत इंद्र संदीप जैन कंचन जैन अर्थ खेड़ा, प्राणत इंद्र दीपचंद जैन विमला जैन, आरण इंद्र शील चंद जैन सुधा जैन दलपतपुर सहित अन्य पात्र भी आयोजन में सहभागिता दर्ज करा रहे हैं।

बुंदेली महोत्सव में मंचीय कार्यक्रम विधिवत होंगे
दमोह बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव 28 अप्रैल से निरंतर जारी है विगत दो दिवस हुई अचानक बारिश से महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे परंतु बारिश के रुक जाने एवं अनुकूल मौसम होने पर 3 मई से पूर्व की भांति सभी निर्धारित कार्यक्रम नृत्यश्री, स्वर श्री, वाद्य श्री, कौन है दमदार एवं अन्य आर्केस्ट्रा, नृत्य नाटिका एवं मंचीय कार्यक्रम विधिवत होंगे। एवं सभी आमजन महोत्सव में शामिल होकर महोत्सव का आनंद उठाये। उक्त जानकारी समिति सचिव प्रभात सेठ द्वारा दी गई।

श्री होटल व श्रीराम रेस्टोरेंट में मिष्ठान की सेंपलिंग

दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने निरीक्षण कार्यवाही करते हुए बाराद्वारी जिला अस्पताल के सामने स्तिथ श्री होटल प्रो धर्मेंद्र तिवारी का औचक निरीक्षण किया। मौके पर मैजिक बॉक्स की सहायता से होटल में बिक रही खाद्य सामग्री की जांच की गई है।

निरीक्षण के दौरान परिसर में फ़ुड पंजीयन की प्रति लगी हुई नहीं पाई गई हैं तथा फ़ुड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड भी लगा हुआ नहीं पाया गया है। निरीक्षण के दौरान किसी भी फ़ुड हैंडलर्स को एप्रन हैंड कवर एवं हैंड ग्लव्स का उपयोग करते हुए नहीं पाया गया है। समस्त खाद्य पदार्थों को खुले में रखे हुए पाया गया है जबकि इनको जालीदार ढक्कन से ढ़ककर रखा जाना चाहिए था।निरीक्षण के दौरान होटल में स्वच्छता का स्तर सही नहीं पाया गया है। निर्माण स्थल में गंदगी अस्वास्थ्यकर वातावरण में खाद्य पदार्थों का निर्माण एवं भंडारण होते हुए पाया गया है।

इसी प्राकार जबलपुर नाका स्थित श्रीराम रेस्टोरेंट प्रो भीकम यादव का निरीक्षण करके दही के नमूनें जांच हेतु लिए गए हैं। इन खाद्य पदार्थों के नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अगर उक्त खाद्य पदार्थों के नमूनें मानक स्तर के नहीं पाए जाते हैं तो होटल संचालक के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने समस्त होटल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने परिसर में स्वच्छ एवं स्वास्थ्यकर परिस्थितियों में ही खाद्य सामग्री का निर्माण भंडारण एवं विक्रय करें। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग दमोह की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

राष्ट्रीय जल नीति बनाने किसान संघ ने ज्ञापन सौंपा
दमोह। भारतीय किसान संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भारत सरकार के नाम दमोह कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत प्रतिनिधि जल आराम प्रमुख रमेश यादव ने विभिन्न मांगें बताई जिसमें भारत सरकार राष्ट्रीय जल नीति बनाये, जिसमें पहली प्राथमिकता पानी पीने के लिये हो, दूसरी प्राथमिकता पानी कृषि के लिये हो, तीसरी प्राथमिकता पानी पर्यावरण के लिये हो, चौथी प्राथमिकता पानी उद्योग के लिये हो, पानी पर सब का अधिकार हो, पानी पर किसा का अतिक्रमण न हो,

पानी को दूषित करने वालो पर कार्यवाही करने के नियम बनाये, अमृत सरोवर योजना में शासन प्रशासन के योजना से जुड़े अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अमृत सरोवर योजना में शासन प्रशासन के योजना से जुड़े अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अमृत सरोवरो के निर्माण कार्या में गड़बड़ी कर भ्रष्टाचार किया जा रहा निर्माण कार्य माप दर्ज पर नहीं हो रहे। अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाये निर्माण कार्य में हेराफेरी गड़बड़ी पाये जाने पर अधिकारियों पर दंडात्मक कार्यवाही हो आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया एवं शीद्य्र ही कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रमेश यादव, हरिशचंद्र सिंह राजपूत जिला आयाम प्रमुख, बहादुर सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि की उपस्थिति रहीं। 

बजरिया वार्ड में 2 महीने से टूटी पड़ी पुलिया..
 दमोह शहर के बजरिया वार्ड नंबर एक में सुभाष स्कूल के आगे शिव मंदिर के पास बीच सड़क पर टूटी हुई पुलिया पिछले 2 महीनों से वार्ड वासियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। कलेक्टर और नगर पालिका प्रशासन को लिखित और मौखिक रूप से कई बार शिकायत करने के बाद भी लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। 
नगर पालिका प्रशासन को टूटी हुई पुलिया की जानकारी होने के बाद भी ना इस पुलिया की मरम्मत कराई जा रही है और ना ही इसे दोबारा बनाया जा रहा है। बीच सड़क पर टूटी पुलिया से राहगीरों और वार्ड वासियों को नाली की दुर्गंध और उसमें गिरने का खतरा लगातार बना रहता है, लेकिन बजरिया नंबर 1 के पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष को इस बात की पूरी जानकारी होने के बाद भी पुलिया का सुधार नहीं किया जा रहा है। वार्ड वासियों ने चेतावनी दी है कि यदि 1 सप्ताह में टूटी हुई पुलिया नहीं सुधारी गई तो वह कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की होगी।
लेखक संघ की पुस्तक चर्चा संपन्न.. 
दमोह। मध्यप्रदेश लेखक संघ के तत्वधान में पुस्तक चर्चा का एक आयोजन रखा गया।डॉ एन आर राठौर द्वारा लिखित व्यंग्य संग्रह कुत्ते बन गए श्वान और जवाहर लाल राठौर कृत सजल संग्रह फूलों के अधरों पर कीलें इन दो किताबों पर गहन चर्चा की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर रघुनंदन चिले ने कहा कि, पुस्तकें समाज का दर्पण होती हैं, चाहे गद्य विधा से संबंधित हो या छंद विधा से, आने वाले समय में समाज का मार्ग दर्शन करतीं हैं।लेखक द्वय का रचना अनुष्ठान अनुपम है और साहित्य क्षेत्र में अपना मुकम्मल स्थान निर्धारित करेंगे। समीक्ष्य वक्तव्य में डॉ पी एल शर्मा ने कहा कि चालीस व्यंग्ययों का यह संकलन यथार्त में व्यंग्य का चालीसा है।जिस को पढ़ के व्यंग्य सिद्धी प्राप्त होती है।प्रवाह की दृष्टि से यह व्यग्य कृति अनुपम और संग्रहणीय। 
इसी तरह फूंलों के अधरों पर कीलें कृति पर समीक्षात्मक प्रकाश डालते हुए रमेश तिवारी ने कहा कि सजल के क्षेत्र में लेखन की यह अद्वितीय कृति है जो छन्दों की विविधता के साथ मात्रिक अनुशासन साथ लिए है। कृतिकार का कृति पर अपना दृष्टिकोण के तहत, एन आर राठौर ने कहा, व्यंग्य क्षेत्र में मेरा ये प्रथम प्रयास माँ को समर्पित है। प्रवाह और सम्प्रेषण की दृष्टि से व्यंग्य की बारीकियों से सभी को अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि और कृतिकार के रूप में जे एल राठौर ने सजल के मानकों को सहज व सरल भाषा मे  लोगों तक  पहुंचाया। लेखक के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए रामकुमार तिवारी और के के पांडे ने दोनों लेखकों के लेखकीय संसार से सदन को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था अध्यक्ष इंजी अमर सिंह राजपूत ने कहा कि साहित्य की सभी विधाएं लेखकों के बीच सुरभित हो सकें इस के लिए जरूरी है कि हम साहित्य की भिन्न भिन्न विधाओं में उपलब्ध मानक आधारित किताबों का पठन अवश्य करें। दोनों लेखकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर पी एस परिहार, ओजेन्द्र तिवारी डॉ अनिल जैन, गणेश राय, आराधना राय, विमला तिवारी कल्याणी, आनन्द जैन, सदन नेमा, नन्हें सिंह ठाकुर शिरीष खरे, डॉ प्रेम लता नीलम विशेष रूप से मौजूद रहीं। आभार पी एस परिहार ने किया।

बांदकपुर में प्रदेश स्तरीय योग महोत्सव संपन्न

दमोह/जागेश्वरधाम बांदकपुर में प्रदेश स्तरीय योग महोत्सव 2023 का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश भर के योग साधकों ने अपनी उपस्थित दर्ज कर 'योग से निरोग' हम किस प्रकार रह सकते हैं, मानव जीवन पर योग प्राणायाम क्रियाओं का प्रभाव प्रमुख विषयों पर योग विशेषज्ञों ने अपने अपने उद्ववोधन दिये । इसके पश्चात प्रांतीय योग प्रशिक्षित शिक्षक अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रांतीय प्रबंध कार्यकारणी का निर्वाचन किया गया जिसमें  मनोहर सिंह राजपूत रायसेन प्रदेशाध्यक्ष, श्री हृषिकेश वशिष्ठ ग्वालियर,  प्रांतीय सचिव, श्री चंद्र प्रकाश जोशी  उज्जैन कोषाध्यक्ष, श्री शिरीष कुमार तिवारी  सिवनी प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री अतुल कुमार सिंघई दमोह सह सचिव, कार्यकारिणी सदस्य- श्रीमति धर्मशीला दुवे जबलपुर, श्री अमर बहादुर सिंह शहडोल निर्विरोध निर्वाचित हुये।

आयोजित सेमीनार में मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री राहुल सिंह, हटा  विधायक श्री पी एल तंतवाय,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटेल मुख्य अतिथि रहै। निर्वाचन अधिकारी की भूमिका प्राचार्य श्री रामलाल पटैल,अजेंन्द्र सिंह राजपूत ने निभाई। कर्मचारी संगठनों से  शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर दुबे, मध्यप्रदेश शासकीय योग प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल से योगाचार्य श्री राजेश श्रीवास्तव, योगाचार्य ,प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं विकासखंड शासकीय योग प्रभारी बटियागढ डी.सी. बैन, शासकीय अध्यापक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष दमोह प्रेमसिंह  ठाकुर, प्रांतीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर,मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र राय,योग प्रशिक्षित शिक्षक अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक पाठक,शासकीय जिला योग प्रभारी डी पी करकरे, जिला कोषाध्यक्ष अतुल कुमार सिंघई, जिला सचिव सविता बिदौल्या,बटियागढ प्रांतीय शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ठाकुर,पतंजली योग समिति जिला प्रभारी श्री के.के. परौहा, शिरीष नेमा,जन अभियान परिषद हटा ब्लॉक समन्वयक पुष्पा सिंह जी,योग शिक्षिका ऊषा करकरे,सीएम राईज मांडल स्कूल प्राचार्य केदार बिदौल्या,सीएम राईज स्कूल पटेरा से कमलेश शर्मा,सहित प्रदेश के  रीवा, जबलपुर, उज्जैन, मुरैना,सिवनी,सतना,कटनी,सागर,इंदौर,छतरपुर, पन्ना, रायसेन, शहडोल   भोपाल सहित सभी जिलों से योग साधक दमोह जिले के जागेश्वरधाम बांदकपुर में आयोजित सेमीनार में सहभागी हुए। मध्यप्रदेश शासन द्वारा गठित योग आयोग की मंशा अनुसार योग को जन जन तक पहुंचाने समस्त योग शिक्षकों ने योग सेमीनार में सहभागिता प्रदान कर स्वस्थ्य मध्यप्रदेश के निर्माण का संकल्प लिया।स्कूली बच्चों को योग शिक्षा से जोड़ने कार्ययोजना तैयार की। योग जिला इकाई द्वारा जिले पधारे समस्त अतिथियों द्वारा आतिथ्य स्वीकारने पर आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments