शिविर में सैकडौं सवालों के जवाब दिये डाक्टरों ने
दमोह। जैन धर्मशाला में चल रहे श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर के पांचवें दिन नगर के अनेक डॉक्टरों ने शिविर में हिस्सा लेकर सैकड़ों लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु सलाह प्रदान की। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आज्ञा अनुवर्ती शिष्य मुनि श्री 108 सुधा सागर जी के मंगल आशीर्वाद से एवं आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी के परम प्रभावी शिष्य मुनि श्री आस्तिक सागर जी के परम सान्निध्य में शिविर के पांचवें दिन डॉक्टर शो का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ सुनील जैन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित जैन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल जैन डॉक्टर जलज बजाज सहित इस शो के संयोजक डॉ जयकुमार जैन ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर शिविर के संयोजक अरविंद इटोरिया ने कहा डॉ हमारे
जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है अगर डॉ ना हो तो हम अपने स्वस्थ जीवन की
कामना भी नहीं कर सकते इसलिए हमें अपने जीवन में बेहतर स्वास्थ्य हेतु
समय-समय पर डॉक्टरों की सलाह देते रहना चाहिए। जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर
जैन वेलकम लें कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे जरा से निवेदन पर
आमंत्रित किए गए सभी डाक्टरों ने शिविर का आथित्य स्वीकार किया एवं अपना
बहुमूल्य समय देकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें अपनी सलाह भी दी इस
अवसर पर शिविर के प्रभारी डॉ प्रदीप जैन ने कहा विगत वर्ष भी डॉक्टरों ने
हमारे शिविर में बहुत सहयोग किया है और इस बार भी हमारे एक निवेदन पर सारे
लोग यहां पर एकत्रित हुए हैं शिविर समिति ऐसे समर्पित डॉक्टरों का हार्दिक
अभिनंदन करती है और उम्मीद करती है समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा
बनते रहेंगे।
इस अवसर पर मुनि श्री आस्तिक के सागर महाराज ने अपने प्रवचन
होना कहा जिस समाज में ऐसे समर्पित डॉक्टर हो उस समाज की नौजवान पीढ़ी
निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ती रहेगी उन्होंने अपने प्रवचनों में डॉक्टरों की
सलाह के साथ-साथ मनुष्य के जीवन में खानपान का क्या योगदान है इस विषय पर
भी विस्तृत चर्चा की उन्होंने कहा स्वस्थ जीवन के लिए शाकाहार से बेहतर कुछ
भी नहीं है मनुष्य को चाहिए वह मांसाहार से दूर हो और शाकाहार अपनाएं।
सत्र के समापन पर शिविर समिति और जैन पंचायत के पदाधिकारियों ने पधारे हुए
सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया।
ध्वजारोहण से पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आज से
दमोह। जिले के गैसाबाद में आचार्य श्री आर्जव सागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विलोक सागर जी एवं मुनि श्री विवोध सागर जी के मंगल सानिध्य में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 8 मई प्रातः बेला में प्रतिष्ठाचार्य श्री संजय जी और नवीन भैया जबलपुर वालों के कुशल निर्देशन में ध्वजारोहण के साथ होगी।ध्वजारोहण का सौभाग्य श्री नरेन्द्र रेखा ऋषिराज तिथि जैन अहिंसा परिवार सागर परिवार को प्राप्त हुआ है।सौधर्म इन्द्र बनने का श्री शरद मीना होटल परिवार को मिला। इस अवसर पर अनेक स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन पंच कल्याणक महोत्सव में शामिल होने के लिए गेसाबाद पहुंच रहे हैं।
प्रयास पर्यावरण संस्था ने श्रमदान किया
दमोह। पर्यावरण के क्षेत्र में अग्रणी संस्था प्रयास पर्यावरण संस्था अपने निर्धारित साप्ताहिक कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक रविवार को श्रमदान का कार्य संपादित करती है। इसी क्रम में रविवार को डायमंड पार्क में संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक डॉ श्री अनिल चौधरी, संगठक डॉ श्री एलसी जैन एवं अध्यक्ष श्री प्रदीप अग्रवाल की सक्रिय भूमिका में श्रमदान का कार्य किया। जिला कलेक्ट्रेड के समीप इस विशाल पार्क में सैकड़ों की संख्या में नगर के लोग प्रतिदिन घूमने आते है.. जिसमे से कुछ लोग खाने पीने की सामग्री का उपयोग कर बाटल, गिलास पाउच आदि पार्क में यहां वहां फेंक देते है, जिससे स्वच्छ वातावरण में घूमने हेतु आने वाले लोगों के उद्देश्य की पूर्ति मे बाधा उत्पन्न हो जाती है।
दमोह। पर्यावरण के क्षेत्र में अग्रणी संस्था प्रयास पर्यावरण संस्था अपने निर्धारित साप्ताहिक कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक रविवार को श्रमदान का कार्य संपादित करती है। इसी क्रम में रविवार को डायमंड पार्क में संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक डॉ श्री अनिल चौधरी, संगठक डॉ श्री एलसी जैन एवं अध्यक्ष श्री प्रदीप अग्रवाल की सक्रिय भूमिका में श्रमदान का कार्य किया। जिला कलेक्ट्रेड के समीप इस विशाल पार्क में सैकड़ों की संख्या में नगर के लोग प्रतिदिन घूमने आते है.. जिसमे से कुछ लोग खाने पीने की सामग्री का उपयोग कर बाटल, गिलास पाउच आदि पार्क में यहां वहां फेंक देते है, जिससे स्वच्छ वातावरण में घूमने हेतु आने वाले लोगों के उद्देश्य की पूर्ति मे बाधा उत्पन्न हो जाती है।
इस पार्क के पुनः उत्थान
के प्रथम चरण से लेकर वर्तमान तक प्रयास पर्यावरण संस्था लगातार इसके
उन्नयन तथा सफल संचालन के प्रति अपना योगदान दे रही है। रविवार को संस्था
के सदस्यों ने पार्क में फैले कचरे, वाटल, गिलास, पाउच आदि को एकत्रित कर
यथास्थान पर पहुंचाया। श्रमदान के पश्चात पार्क में ही विभिन्न बिंदुओं को
लेकर बैठक भी आयोजित की गई, जिसमे विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम की
रूपरेखा पर सभी ने अपने अपने विचार रखे। इस कार्य में संतोष जैन
कोषाध्यक्ष, महेंद्र खरे, महेंद्र कुमार जैन, रामसेवक सोनी की उपस्थिति
रही।
जयकारो के साथ मासिक महाआरती का आयोजन
दमोह। हर माह की भांति इस माह में भी तहसील जबेरा की कृषि उपज मंडी में हजारों लोगों ने बैठकर आरती संपन्न की। महाआरती समापन के पश्चात चिंतनों का संचालन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष कोमल यादव ने किया चिंतनों की प्रथम कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की जिला सचिव श्रीमती उमा लोधी जी ने कहा कि संगठन के सदस्यों द्वारा समाज कल्याण का निःस्वार्थ भाव से कार्य किया जा रहा है संगठन का लक्ष्य लोगों को नशा मुक्त मांसाहार मुक्त बनाना।
दमोह। हर माह की भांति इस माह में भी तहसील जबेरा की कृषि उपज मंडी में हजारों लोगों ने बैठकर आरती संपन्न की। महाआरती समापन के पश्चात चिंतनों का संचालन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष कोमल यादव ने किया चिंतनों की प्रथम कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की जिला सचिव श्रीमती उमा लोधी जी ने कहा कि संगठन के सदस्यों द्वारा समाज कल्याण का निःस्वार्थ भाव से कार्य किया जा रहा है संगठन का लक्ष्य लोगों को नशा मुक्त मांसाहार मुक्त बनाना।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रांतीय महासचिव सूरत
सिंह ने कहा कि श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा विश्व के कल्याण के
लिए 22, 23, और 24, अक्टूबर 2023 को महाशक्ति शंखनाद शिविर का भव्य आयोजन
किया जा रहा है जिसमें समस्त जाति धर्म संप्रदाय के लोग को सादर आमंत्रित
किया जाता हैं। अगली कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा के
प्रांतीय अध्यक्ष शोभा सिंह राजपूत जी ने कहा कि अगर हमारे भारत को हिंदू
राष्ट्र बनाना है तो सबसे पहले जाति धर्म संप्रदाय को समाप्त कर एवं लोगों
को नशे मांस से मुक्त समाज का निर्माण करना होगा तभी हम अपने हिंदू धर्म की
रक्षा कर सकेंगे एवं हिंदू राष्ट्र बना सकेंगे।
भगवती मानव
कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह ने कहा कि हर युग में
अपनी अपनी अलग-अलग कलाओं से श्री राम श्री कृष्ण ने जन्म लिया और युग
परिवर्तन किया लेकिन यह कलयुग है असंख्य लाखों में कंस और रावण राक्षस मिल
जाएंगे इनका वध नहीं कर सकते मार नहीं सकते लेकिन ऐसे लोगों का हृदय
परिवर्तन किया जा सकता है और यह सब होगा मां आदिशक्ति जगत जननी जगदंबे मां
के आशीर्वाद से जो अनंत कलाओं से परिपूर्ण है ऐसे लोगों को मां आदिशक्ति
जगत जननी जगदंबे मां से जोड़ना ही होगा तभी समाज कल्याण होगा अन्यथा कोई भी
समाज कल्याण नहीं कर सकता।
भगवती मानव कल्याण संगठन के
केंद्रीय उप प्रचार मंत्री भुज्जी लाल सेन जी ने कहा कि हम सभी के सौभाग्य
है कि हमें युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के
सानिध्य में जीवन जीने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है यह सौभाग्य हमारे कई
जन्मों की तपस्या का फल है जो हमें इनके साथ में प्राप्त हो रहा है इस समय
को हम व्यर्थ ना गवाएं। अंतिम कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान
मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद यादव जी ने उपस्थित सभी मां भक्तों का आभार
प्रकट किया।
0 Comments