गैसाबाद में घटयात्रा से पंचकल्याणक का शुभारंभ
दमोह। जिले के गैसाबाद में आचार्य श्री आर्जव सागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विलोक सागर जी एवं मुनि श्री विवोध सागर जी के मंगल सानिध्य में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 8 मई प्रातः बेला में प्रतिष्ठाचार्य श्री संजय जी और नवीन भैया जबलपुर वालों के निर्देशन में घटयात्रा, ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई.. ध्वजारोहण का सौभाग्य श्री नरेन्द्र रेखा ऋषिराज तिथि जैन अहिंसा परिवार सागर परिवार को प्राप्त हुआ है।
सौधर्म इन्द्र बनने का श्री शरद मीना होटल परिवार को मिला। इस अवसर पर अनेक स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन पंच कल्याणक महोत्सव में शामिल होने के लिए गेसाबाद पहुंच शामिल हुए। सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत गाजे बाजे के साथ आकर्षक
रथों,बग्गियों में श्रीजी भगवान की झांकी सजाकर मुख्य मार्ग से निकली,
शोभयात्रा में हाथीयो को आकर्षक सजा कर निकाला गया, शोभायात्रा में
लाल, पीले वस्त्र धारण किए महिलाएं पुरुष युवतियां बड़ी संख्या में शामिल हुई।
शोभायात्रा गैसाबाद के मुख्य मार्गों से होते हुए निकले एवं
भव्य शोभायात्रा के साथ पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत की और वही पर
जलखण्डेश्वर धाम के शिवभक्तों द्वारा नगर शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा करके
यात्रा का स्वागत किया। यह कार्यक्रम निरन्तर पाँच दिनों तक चलेगा जिसमे
पूरे मध्यप्रदेश से जनमानस आने को सम्भावना है ।
शिविर समापन पर प्रतिभा सम्मान शोभायात्रा
दमोह। जैन धर्मशाला में चल रहे श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर के समापन अवसर पर दिनांक 10 मई 2023 दिन बुधवार को प्रातः काल 6ः30 बजे भव्य जिनवाणी यात्रा निकाली जाएगी इस अवसर पर शिविर में सम्मिलित करीब 1000 बच्चे अपने सर पर जिनवाणी लेकर शोभा यात्रा का हिस्सा बनेंगे इस यात्रा में समाज के सभी प्रबुद्ध जन भी हिस्सा लेंगे उक्त बात जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर जैन वेलकम ने जैन धर्मशाला में चल रहे शर्माना संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर में कहीं प्रातः काल से शुरू हुए शिविर के छठवें दिन हजारों लोगों की उपस्थिति रही, जो निरंतर यहां पर लगने वाली क्लासों में ज्ञान अर्जित कर रहे हैंइस अवसर पर मुनि श्री आस्तिक के सागर जी महाराज का
सान्निध्य समाज के लिए निरंतर प्राप्त हो रहा है मुनि श्री आस्तिक के सागर
महाराज ने आज जनसभा को संबोधित करते हुए कहा यह शिविर निरंतर अपने लक्ष्य
के प्रति आगे बढ़ रहा है लोगों को धर्म के साथ-साथ अलौकिक जगत की भी
शिक्षाएं प्राप्त हो रही है ऐसे शिविर लोक चेतना के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। जिनवाणी यात्रा स्थानीय जैन धर्मशाला से प्रारंभ होकर टंडन बिल्डिंग घंटाघर होते हुए उन्हें धर्मशाला पहुंचेगी इस यात्रा के बाद शिविर में शामिल हुए प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं शिवरार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा।
शिविर संयोजक अरविंद इटोरिया ने बताया 7 दिन तक चलने वाले इस शिविर
में जिन विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन सभी के लिए शिविर
समिति सम्मानित करेगी और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहे इस हेतु
समय-समय पर बच्चों को दिशा निर्देश दिए जाते रहेंगे। शिविर समिति के
प्रभारी डॉक्टर प्रदीप जैन ने बताया इस वर्ष शिविर में पिछले वर्ष से बहुत
अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया और सभी ने अपने अपने विषय में उत्कृष्ट
प्रदर्शन किया आगामी वर्षों में हम इस शिविर को और भी हाईटेक बनाएंगे ताकि
जो लोग शिविर में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नहीं हो सकते वह घर बैठे भी इस
शिविर मैं सम्मिलित हो सके।
शिविर के मीडिया प्रभारी मानव बजाज ने बताया की
इस शिविर में बच्चों के मानसिक शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु कई विषयों
पर चर्चा हुई जिससे कई सारगर्भित परिणाम निकल कर सामने आए हैं और कई बच्चों
ने इस क्षेत्र में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है भविष्य में और भी बेहतर
तरीके से हम ऐसे आयोजन करते रहेंगे।
नशामुक्ति एवं स्वच्छता पर संवाद कार्यक्रम आयोजन
दमोह। शासकीय कमला नेहरू कालेज में आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में
बताया 08 मई को धूम्रपान मुक्ति एवं स्वच्छता विषय पर संवाद
कार्यक्रम का आयोजन संस्था प्राचार्य डॉ जी पी चौधरी जी के मार्गदर्शन में
किया गया। इस अवसर पर डॉ पी एल जैन ने छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से
जागरूक हुए नशे से मुक्ति के उपायों पर प्रकाश डाला।
डॉ असलम खान ने नशे के
परिणामस्वरूप होने वाली आर्थिक समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही
अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। डॉ अवदेश जैन ने कहा कि नशा
करना एक गम्भीर सामाजिक बुराई है, जो मनुष्य का अनमोल जीवन समय से पहले ही
मृत्यु का शिकार हो जाता है। साथ ही धूम्रपान मुक्ति और स्वच्छता के प्रति
अपनी जिम्मेदारी के प्रति सतर्कता जीने की बात कही।
अधिकारी डॉ एनपी नायक
ने सभी को धूम्रपान मुक्त जीवन और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प बनाया है,
छात्रों ने धूम्रपान से मुक्ति और स्वच्छता के लिए निर्माण किया है उपायों
पर अपने विचार किए गए कार्यक्रम का संचालन एवं आनंद डॉ अपर्णा गोस्वामी एवं
श्रीमती भारती चौरसिया द्वारा किया गया अवसर पर बड़ी संख्या में होस्टेंट
और कोलाज के प्राध्यापक उपस्थित रहे।
जैव विविधता सर्वे के लिए बैठक का आयोजन
दमोह। जैव विविधिता सर्वे पर चर्चा जनपद पंचायत हटा की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मौजूद जैव
विविधता के सर्वे के लिए समिति की बैठक का आयोजन जनपद प्रभारी पाराशर जी की
अध्यक्षता में किया गया..
जैव विविधता पंजी के प्रोजेक्ट इंवेस्टीगेटर
माधव पटेल ने बताया की जनपद क्षेत्र की विभिन्न वनस्पतियों,जीव
जंतुओं, पक्षियों, कीटों, फसलों, सांस्कृतिक विविधताओं, पौधों के औषधीय
गुणों, वनोपज आदि की जानकारी एकत्रित की जाएगी जिससे संबंधित ग्राम पंचायत
के लोग लाभान्वित हो सके बैठक विभिन्न सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक में
सर्वे कार्य विधिवत एव शीघ्र करने पर सहमति बनी।
0 Comments