आज जनसुनवाई में 117 आवेदन आये
दमोह। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का अयोजन किया गया। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने मौजूद रहकर आवेदकों के आवेदन लिए और उनका मौके पर निराकरण करने का प्रयास किया।
साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा समय.सीमा में निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। आज जनसुनवाई में 117 आवेदन आये।विश्व रेडक्रास दिवस पर स्वास्थ्य शिविर.. दमोह। विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से डॉ विक्रांत चौहान डॉ अंकित जायसवाल डॉ सुरेश नागवंशी एवं वार्ड बाय विमलेश ठाकुर तथा रेड क्रॉस सोसाइटी से केके परोहा महेन्द्र जैन अटल राजेन्द्र जैन, गणेश अग्रवाल वृद्धाआश्रम प्रबंधक वीरेन्द्र असाटी भृत्य भैयाराम यादव एवं सीताराम नागर की मौजूदगी रही।
13 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन..दमोह। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 13 मई 2023 दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक दमोह न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विद्युत अनियमितता पाए जाने पर बनाए गए प्रकरणों के समझौता निराकरण हेतु संबंधित उपभोक्ता दमोह न्यायालय परिसर में उपस्थित होकर कंपनी नियमानुसार छूट का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें सिविल दायित्व की राशि 50 हजार रुपये तक प्रिलिटीगेशन प्रकरणों में 30 प्रतिशत एवं कोर्ट के प्रकरणों में 20 प्रतिशत की छूट के साथ सिविल दायित्व पर लगने वाले 16 प्रतिशत ब्याज की छूट प्रदान की जायेगी।
नोहटा में सामूहिक विवाहध्निकाह सम्मेलन 29 मई को.. दमोह। मुख्यमंत्री कन्या विवाहध्निकाह योजना अंतर्गत होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु जिला स्तर से होने वाली कार्यवाही पूर्ण करते हुए प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत से अनुमोदन प्राप्त कर आयोजन 29 मई 2023 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोहटा जिला दमोह में सामूहिक विवाहध्निकाह सम्मेलन आयोजन की अनुमति प्रदान की गई है।
कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जबेरा से कहा है उक्त आयोजन में योजना के नियमोंध्निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही अनियमितता आयोजन में सम्मलित होने वाले हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा आयोजन में विधायक जनप्रतिनिधि सम्माननीय व्यक्यिं को विशेष रूप से सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाये समय.समय पर जिला कार्यालय को आयोजन संबंधी जानकारी से अवगत कराया जाये।
लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु अर्ह अधिवक्ताओं से आवेदन आमंत्रित..दमोह। विधिक सहायता के पात्र हितग्राहियों को दाण्डिक प्रकरणों में सक्षम विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरणए नई दिल्ली द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम अंतर्गत जिला दमोह का चयन किया गया हैण् जिसके उचित कियान्वयन हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणए जबलपुर के द्वारा जिला मुख्यालय दमोह हेतु 01 चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिलए 02 डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिलए 03 असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद की स्वीकृति दी गई हैए उक्त पदों पर अर्ह अधिवक्ताओं से आवेदन पत्र 27 मई 2023 को शाम 05 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय दमोह में आमंत्रित किये गये है। विस्तृत जानकारी नालसा एमपी सालसा जिला न्यायालय दमोह की वेब साइट पर भी उपलब्ध है।
कहानी सच्ची है..
अच्छी आदतो को अपनाकर बच्चे योगा भी कर रहे है
दमोह। जिले के स्मार्ट ग्राम पड़रिया थोवन निवासी प्रिया पांडे कहती हैं कि वे इस स्मार्ट गांव की वालंटियर हैए वे जबेरा कॉलेज से बीएससी फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है। वे कहती है मुख्यमंत्री जी द्वारा जो लाड़ली बहना योजना चल रही है उसके फॉर्म हमारे गांव में भरे गए हैं। इस योजना के फॉर्म पंचायत से उन्होंने अपनी स्वेच्छा से भरे हैं। गांव से कुल 52 फॉर्म भरे गए हैं गांव की सभी पात्र महिलाओं के फॉर्म भर चुके हैं।
प्रिया पांडे गांव में अमृत क्लास में बच्चों को भी पढ़ाती हैं और स्वयं प्रतियोगिता परिक्षाओं की तैयारी भी कर रही हैं। वे बताती हैं गांव की अमृत क्लास में वे बच्चों को बहुत कुछ सिखाया जाता हैंए पढ़ाई के अलावा और भी अन्य एक्टिविटीज भी कराई जाती हैंए बच्चों को खेलकूदए योगा और अच्छी आदतों सिखाई जाती हैं।
हर में कचरे का डिब्बा, खुद निर्धारित स्थल पर डिस्पोज कर रहे है..दमोह जिले के स्मार्ट ग्राम पड़रिया थोवन निवासी छात्र कृष्णा बाजपेय बताते है कि वे कक्षा चौथी में पढ़ते है। वे कहते है गांव में बहुत सफाई रहती हैए हर घर में कचरे का डिब्बा रहता है।
हम लोग गांव की सफाई करते हैं आपैर गांव से इकट्ठा किये हुये कचरे को गांव के बाहर फेंक देते हैं। एक निश्चित स्थान पर फेक देते है। यह गांव की सफाई परम्परा आमजनो के लिए प्रेरणा का केन्द्र बन रहा है।
सरोज कहती है अब पानी की समस्या दूर हो गई.. दमोह। ग्राम सेलवाड़ा निवासी सरोज बाई कहती है पहले गांव में पानी की बहुत अधिक समस्या थीए बहुत दूर.दूर तक पानी लेने के लिये जाना पड़ता था।
वे कहती है अब मुख्यमंत्री भैया जी ने पानी की घर पर ही अच्छी व्यवस्था कर दी है। सरोज बाई पानी की अच्छी सुविधा के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को बहुत.बहुत धन्यवाद दे रही है।
गुड्डू दे रहे है प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद, मिला पक्का मकान..दमोह।ग्राम सेलवाड़ा निवासी गुड्डू रजक कहते हैए पहले कच्चे मकान में रहते थे। अब प्रधान मंत्री मोदी नरेन्द्र मोदी जी ने पक्का मकान बनवा दिया है।
वे कहते है पत्नी के गुजर जाने पर सरकार से 02 लाख रूपये की राशि मिली हैए राशन भी मिलता है साथ ही सरकार की और भी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। वे कहते है ऐसी सरकार पहले कभी नहीं बनी हैए ऐसी सरकार के लिए बहुत.बहुत धन्यवाद देता हूं।
सोमती घर पर नल से पानी आने से खुश.. दमोह जिले के ग्राम सेलवाड़ा निवासी सोमती कहती हैए पहले पानी के लिये घर से बाहर बहुत दूर जाना पड़ता थाए बड़ी परेशानी से पानी भर कर घर पर लाते थे। अब प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी ने घर पर ही पानी भेज दिया है।
अब पानी बहुत ही आसानी से नल से भर लेते है। सरकार ने बहुत ही अच्छी सुविधा कर दी है। इस सुविधा के लिये सोमती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को धन्यावद दे रही है।
0 Comments