Header Ads Widget

बुंदेली महोत्सव में कला निकेतन एवं दिलीप आर्ट के नृत्य व महादेव की चित्रकारी से रोमांचित हुए दर्शक.. एकलव्य विश्वविद्यालय में स्वाबलंबी भारत अभियान तहत युवा उत्सव.. लोकेश पटेरिया आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी की भी जमानत याचिका निरस्त..

नृत्य एवं चित्रकारी के संगम से आनंदित हुए दर्शक..

दमोह। बुंदेली दमोह महोत्सव के 11 वें दिन भी स्वरों और नाट्य प्रस्तुति के साथ झूला, फुड जॉन, और बाजार में श्रोताओं दर्शकों और कला के कद्रदानों की भीड़ रही। 
कला निकेतन एवं दिलीप आर्ट के द्वारा मंच पर नृत्य के साथ महादेव की चित्रकारी की गई जिसके निर्देशक दिलीप विश्वकर्मा और सहायक रितेश विश्वकर्मा रहे। नृत्य के साथ चित्रकारी देख दर्शकों ने नृत्य और चित्रकारी का आनंद साथ साथ लिया। और भरपूर प्रशंसा की।
इस अवसर पर सागर की महाकाल भजन मंडली ने अपने संगीतमय भजनों से सभी का मन मोह लिया और मंच पर राधा कृष्ण की प्रस्तुति देख सभी को वृंदावन में राधा कृष्ण जैसी अनुभूति हुई और सभी ने राधा कृष्ण मंचन को भरपूर सराहा l नित्यश्री प्रतियोगिता प्रभारी दिनेश प्यासी ने बताया कि नृत्य श्री में 12 से ज्यादा बच्चों ने नृत्य का जौहर दिखाया।

बारहवें दिन दोपहर में दमोह बुंदेली महोत्सव के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की भजन मंडलियों की भजन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विभिन्न गांव से पधारे भजन मंडली की बहनों ने सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही। भजन मंडली की प्रभारी मीना पाठक और पूजा मलैया के निर्देशन में भजन मंडली प्रतियोगिता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

जिसमें प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान विजेता को महोत्सव समिति द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही आई हुई सभी भजन मंडली टीम का आभार व्यक्त किया गया। निर्णायक श्री मती प्रेमलता नीलम और श्री मती करूणा खरें रही।

उद्यमिता ही भारत की ताकत- आलोक चौहान
दमोह।
 जिला मुख्यालय पर स्थित एकलव्य विश्वविद्यालय में स्वाबलंबी भारत अभियान अन्तर्गत युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता महाकौशल प्रांत के समन्वयक आलोक सिंह चौहान रहे। अध्यक्षता विश्वि द्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन जैन ने की। आलोक सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से रोजगार का सृजन कैसे किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें गांव का मॉडल विकसित करना होगा जिसे देख कर हमारे युवा उद्यमी स्वत ही आकर्षित होंगे। हमें लोकल को प्रचारित करना होगा इसके लिए सबसे पहले लोगों की मानसिकता में ही बदलाव लाने का प्रयास करना होगा। जन जागरण के माध्यम से यह बदलाव संभव है।
 स्थानीय वस्तुओं के उत्पादन से जरूरी है कि हम उनकी खपत के लिए स्थान सुनिश्चित करे सुझाव दिया कि हम जिला स्तर पर रोजगार केंद्र का निर्माण कर युवाओं को ट्रेनिंग का कार्य कर सकते हैं जिससे युवा अपने स्वरोजगार का सृजन कर सके।  वर्तमान में आत्मनिर्भरता की महत्वता को स्पष्ट करते हुए उन तथ्यों पर प्रकाश डाला कि हम कैसे आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ सकते हैं। कृषि वैज्ञानिक मनोज ने कृषि के माध्यम से स्व रोजगार सृजन की संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए।जिला समन्वयक मनोहर पथरोल ने स्थानीय वस्तुओं की मार्केटिंग कैसे की जा सकती है बिंदु को स्पष्ट करते हुए विस्तृत प्लान सभी के समक्ष रखा।

 कार्यक्रम मे विभाग संयोजक प्रताप जी का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ। अतिथि परिचय दीपेश जी पूर्ण कालिक द्वारा दिया गया। अधिवक्ता श्रीमती गिरिजा त्रिपाठी, अधिवक्ता इंदु वैद्य, व्यापारी प्रकोष्ठ से जुगल बजाज, मुकेश खरे, किसान संघ  जिला अध्यक्ष चंद्रभान पटेल, डीपीएस विद्यालय की प्राचार्य अंजलि संडे। कार्यक्रम का संचालन सदी जैन नर्सिंग डिपार्टमेंट एकलव्य विशेष रुप से विश्वविद्यालय के रजिस्टर प्रफुल्ल शर्मा जी एवं बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे कृषि संकाय के एचओडी एवं कार्यक्रम क संयोजक ओमपाल सिंह जी ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लोकेश पटेरिया आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी की भी जमानत याचिका निरस्त

दमोह। विगत दिनों जबलपुर नाका निवासी लोकेश पटेरिया आत्म हत्या मामले के आरोपी सचिन सोनी व साहिल टिंकल बिरमानी को देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जेल से जमानत दिये जाने आज मुख्य आरोपी साहिल उर्फ टिंकल बिरमानी  द्वारा कोर्ट में जमानत आवेदन पेश किया गया था विशेष न्यायाधीश शरत चन्द्र सक्सेना की अदालत में जमानत की सुनवाई के दौरान  आरोपी की ओर से  तर्क दिया गया के वह निर्दोष है उसका घटना से कोई लेनादेना नहीं है साथ ही यह भी बताया गया के साहिल लायसेंसी ब्याज का व्यवसाय करता है उसने मृतक को आत्महत्या करने प्रेरित नहीं किया है व उसे जमानत पर छोड़ा जाए वहीँ मामले में पीड़ित परिवार की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता मनीष नगाइच ने न्यायालय को बताया के मामले का आरोपी आभ्यासिक आर्थिक आरोपी है उसके विरुद्ध मामले में नामजद आरोप दर्ज है साथ ही लोकेश की आत्महत्या के ठीक पहले सचिन,साहिल व राहुल जाट ने 08 लाख वसूलने मृतक के साथ मारपीट की थी मृतक पीड़ित परिवार का अकेला पुत्र था साहिल ही घटना का मुख्य आरोपी है  वही एक और नामजद आरोपी राहुल जाट अभी मामले में फरार चल रहा है दोनों पक्षो की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने प्रकरण की गम्भीरता और इस तथ्य को विचार में लाते हुए के इस प्रकरण की विवेचना पुलिस अभी कर रही है साथ ही अन्य आरोपी सचिन का जमानत आवेदन इसी न्यायालय द्वारा पूर्व में निरस्त किया जा चुका है, आरोपी के कृत्य को देखते हुए लोकेश आत्महत्या मामले के आरोपी साहिल  की जमानत याचिका रद्द कर दी है।

Post a Comment

0 Comments