जिनवाणी यात्रा से श्रावक संस्कार शिविर का समापन
दमोह।
स्थानीय जैन धर्मशाला में विगत 7 दिनों से चल रहे श्रमण संस्कृति शिक्षा
संस्कार शिविर का समापन हो गया प्रातः काल श्री जी के अभिषेक पूजन व
शांति धारा के पश्चात स्थानीय जैन धर्मशाला से जिनवाणी यात्रा निकाली गई
जिसमें जैन समाज के हजारों बच्चों ने एक साथ सिर पर जिनवाणी रखकर इस यात्रा
में हिस्सा लिया इस अवसर पर मुनि श्री आस्तिक्य सागर महाराज स-संघ इस
यात्रा के साक्षी बने यात्रा जैन धर्मशाला से होकर टंडन बिल्डिंग घंटाघर
होते हुए पलंदी मंदिर और पलंदी मंदिर से पुनः जैन धर्मशाला में जाकर समाप्त
हुई।
शिविर के समापन अवसर पर जैन धर्मशाला
में शिवरार्थियों के सम्मान हेतु एक सम्मान सभा का आयोजन भी किया गया सभा
की शुरुआत में शिविर के संयोजक अरविंद इटोरिया जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर
जैन सहित समाज के अनेक गणमान्य लोगों द्वारा श्री जी के चित्र के समक्ष
दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात बालिका मंडल द्वारा एक नृत्य के माध्यम से
मंगलाचरण की शुरुआत हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दमोह विधायक
अजय टंडन सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतन
चंद जैन उपाध्यक्ष कमलेश उपाध्याय कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष चंद्र कुमार
सराफ श्रेणिक बजाज उपस्थित रहे।
इस अवसर
पर देशभर से पधारे विद्वानों का सम्मान भी शिविर समिति द्वारा किया गया
जिसमें पारस भैया अनेकांत भैया अनिकेत भैया हेमंत भैया सौरभ भैया अंकित
भैया बाहुबली भैया ब्रह्मचारी अमित भैया एवं विनय भैया जी शामिल रहे। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सभी कक्षाओं के शिक्षकों एवं
प्रभारियों का सम्मान की शिविर समिति द्वारा किया गया इस अवसर पर विभिन्न
कक्षाओं में ज्ञान अर्जित करने वाले एवं संबंधित परीक्षाओं में प्रथम
द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी लोगों को सम्मानित भी किया
गया। शिविर
प्रभारी डॉ प्रदीप जैन शास्त्री ने कहा मुनि श्री आस्तिक के सागर जी
महाराज के परम सानिध्य में इस शिविर ने अपनी ऊंचाइयों को प्राप्त किया हम
ऐसे ही शिविर भविष्य मैं और अच्छे तरीके से लगाते रहेंगे।
मुनि श्री ने कहा ऐसे ही शिविरों के
माध्यम से संस्कारवान बच्चे निकलते हैं अपने प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा
आप सभी लोगों को तो सम्मान प्राप्त हो चुका है अब आप मुझे क्या सम्मान
देंगे प्रवचन को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा एक निरंतर साधु को अगर आहार
दान शास्त्र दान एवं बिहार के लिए स्वयं कहना पड़े तो ऐसे शिविरों का क्या
महत्व साधु को बिहार के समय कभी भी अकेले नहीं छोड़ना चाहिए। इस अवसर पर संजीव शाकाहारी मनीष जैन आउटलुक
अखिलेश जैन बरतन सुनील वेजिटेरियन जितेंद्र जैन कपड़ा अमरदीप जैन लालू नीरज
जैन सहारा विकल्प जैन सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी मानव बाजार द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया
गया।
विहिप बजरंग दल ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा
दमोह।स्थानीय
घंटाघर के पास बूंदा बहू मंदिर के सामने सड़क पर चटाई बिछाकर विहिप एवं
बजरंग दल के द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।कांग्रेस
द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की घोषणा करने के
बाद पूरे देश में विहिप बजरंग दल द्वारा यह आयोजन किया गया। इसी तारतम्य
में बूंदा बहू मंदिर के सामने विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी
संख्या में एकत्रित होकर श्री राम दरबार के समक्ष हनुमान चालीसा का वाचन
किया गया।कर्नाटक
के चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा तुष्टीकरण की राजनीति के
चलते बजरंग दल जैसे राष्ट्रवादी संगठन को प्रतिबंधित करने की घोषणा करना
कांग्रेस जैसी राजनीतिक पार्टी की घोर हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता
है, ऐसे संगठन को प्रतिबंधित करने की बात करना जिसका जन्म ही विरोध में हुआ
एवं सुरक्षा देना ही जिसका प्रमुख कार्य भी है। तुष्टीकरण के चलते ऐसे
वादे करना ही कॉन्ग्रेस के पतन का कारण है ऐसा वक्तव्य सामूहिक हनुमान
चालीसा के कार्यक्रम में पधारे तरस्वी उपाध्याय ने दिया। कार्यक्रम में
बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय नागरिक भी
सम्मिलित हुए।
अजाक्स संघ ने नवागत कलेक्टर से सौहार्द भेंट की
दमोह। अजाक्स संघ जिला दमोह ने श्रीमान जिलाधीश मयंक अग्रवाल से पुष्प गुच्छ सहित
सौहार्द भेंट की ततपश्चात डॉ मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष अजाक्स ने नवागत
जिलाधीश मयंक अग्रवाल से उपस्थित कार्यकारणी का परिचय कराया एवं जिला
दमोह के सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की अनेकों समस्याओं से
विंदुवार परिचय कराते हुए दमोह के सभी विभागों के रोस्टर तैयार कर सीघ्र
1437 बैकलॉग के पदों पर भर्ती किये जाने की बात रखी गई जिससे शिक्षित
बेरोजगारों को रोजगार मिल सके साथ ही स्थानीय अनुसूचित जाति/जनजाति समाज की
अनेक समस्याओं से अवगत कराया गया..
जिस पर जिलाधीश द्वारा संघ को अस्वस्थ
कराया गया कि उपरोक्त सभी समस्याओं को विंदुवार समाप्त किया जवेगा। इस अवसर
पर जिला संरक्षक प्रताप रोहित, नारायण सिंह ठाकुर पूर्व एस डी एम दमोह,
बीएल रोहित, मुन्नी लाल अहिरवार, मनोहर पथरोल, राकेश अहिरवार जिला खाद्य डी
ओ स्वास्थ्य विभाग, आरबी सिंह जिला महासचिव, राजू सनकत जिला महासचिव,
महेंद्र अहिरवाल जिला सचिव, प्रमोद कुमार अहिरवार जिला अध्यक्ष चतुर्थ
श्रेणी संगठन दमोह, डॉ सुभाष अहिरवार संयुक्त सचिव, राकेश सूर्यवंशी
कार्यालय सचिव सहित पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
बुंदेली महोत्सव में प्रतिदिन हो रही विविध कार्यक्रम
दमोह। बुंदेली दमोह महोत्सव के 12 दिन महोत्सव में नारी सम्मान एवं महापुरुषों
के किरदार निभाए गए जिसका 10 को तो द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के साथ
खूब प्रशंसा की गई साथी स्वर श्री मैं गायकों ने अपने स्वर से लोगों को
आनंदित किया। बुंदेली दमोह महोत्सव के 12वीं दिवस की
शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजन से किया गया।
अतिथियों में
जयपाल यादव सरपंच, मंटू खटीक सरपंच, सोनू निकल ठाकुर सरपंच, विजय जैन
पार्षद, राजू बगीरा पार्षद, मिक्की चंदेल सभापति नगर पालिका, अमर राजपूत सभापति नगर पालिका, अमित त्यागी पार्षद, संजय चेतराम पटेल
पार्षद, कपिल सोनी पार्षद, विक्की सेन पार्षद, मनीष शर्मा पार्षद, रघु
श्रीवास्तव पार्षद, पप्पू कसौटया सभापति नगर पालिका, राजा रौतेला सभापति
नगर पालिका, कृष्णा तिवारी पार्षद, बिहारी माखीजा पूर्व पार्षद, श्रीमती
दुर्गेश नंदिनी, भाजपा नेता, श्रीमती विजयलक्ष्मी चौबे, श्रीमती संगीता
राजपूत वरिष्ठ भाजपा सरदार सिंह, राजेंद्र चौबे, श्रीमती छाया साहू,
श्रीमती गायत्री वंसवर्ती, मोनू राजपूत पार्षद रहे जिनका महोत्सव समिति अंग
वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
कला संगीत एवं कवित्री श्रीमती बबीता
चौबे का अंतराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच द्वारा डॉ ममता सैनी तंजानिया के
भारत को जाने महाग्रंथ में मिजोरम राज्य पर चौपाई एवं मध्यप्रदेश महिमा गीत
लेखन करने जो वर्ग रिकॉर्ड, लिम्का बुक रिकार्ड इंडिया बुक रिकार्ड में
दर्ज है। विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी संस्था युवक क्रांति संगठन
संयोजक सुधीर जैन विद्यार्थी का महोत्सव समिति द्वारा स्मृति चिन्ह और
प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य प्रस्तुति में नारी सम्मान एवं महापुरुष
किरदारों के मंचन की रही जिसमें सतयुग से लेकर स्वतंत्रता आंदोलन के समय को
लेकर विभिन्न महापुरुषों एवं वीरांगना के किरदारों को निभाया गया जिससे
ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे इतिहास जीवंत हो उठा हो।
हमारे अतीत के वीरांगना
और महापुरुषों के किरदारों को निभाने में मुख्य रूप से नारी सम्मान में डॉ
सुधा मलैया, मोनिका चिले, प्रतिभा तिवारी, आकांक्षा असाटी, श्यामा उरेती,
रितु पांडे, गिरजा साहू, वर्षा रैकवार, उषा पांडे, आराधना राय, संगीता
राजपूत, रजनी साहू लवी गुप्ता, दीपिका इटोरिया, रूपाली जैन मैना अंजलि
शडये, खुशबू तिवारी, ममता परसोरिया, सुनीता गुप्ता, महापुरुषों में कपिल
सोनी, कमल करोसिया, डॉ प्रफुल्ल शर्मा, पवन जैन, अखिलेश सिंह घोसी, अमित
वर्मा, राहुल जैन, हरी रजक, सत्यम चौबे, शैलेंद्र जैन, भरत राय, अभी
झारिया, नीलेश परोचे, आर सी जैन, अवध विहारी गौतम, विजय साहू, रोशन कुमार,
रंजीत परोचे आदि ने निभाया। सभी किरदारों का निर्देशन डॉ सुधा मलैया द्वारा
किया गया किरदारों का मेकअप अखिलेश गोस्वामी द्वारा किया गया।
अंत
में महोत्सव समिति के सचिव प्रभात सेठ, विवेक शेंडेय सिद्धार्थ मलैया,
मनीष तिवारी द्वारा सभी का अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। 13
दिवस बुन्देली दमोह महोत्सव मे दोपहर में सरपंच उपसरपंच पूर्व सरपंच एवं
सचिवों का सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायतों के
प्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता निभाई सम्मेलन का उद्देश्य वर्तमान में
नवनिर्वाचित सरपंचों एवं सचिवों से उनकी पंचायतों से संबंधित विभिन्न
प्रश्नो एवं समाज मे जागरूकता पर भी सुझावों पर चर्चा की गई। जिस पर
जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने-अपने विचार सम्मेलन में रखे गए। यहा मंचीय
कार्यक्रम मे इमालिया घाट से पधारे लोक गीत कलाकार श्री गोपाल सिंह
लोधी,भारती अरोरा,हाकम लोधी, पं नंदराम तिवारी,अज्जू सिंह,भोला लोधी,चंदन
राठौर ने शानदार मनोरंजक लोक गीतों के माध्यम से समा बांधा ।
बुंदेली
लोक गीत पार्टी में गोपाल लोधी, भारतीय अगैरा, हाकम सिंह, नंदराम तिवारी,
अज्जू सिंह, भोला लोधी, चंदन राठौर ने लोक संगीत गायन किया। 28
अप्रैल से चल रहे महोत्सव में उपाध्यक्ष केप्टन वाधवा, मोहित संगतानी,
घनश्याम पाठक, आलोक सोनवलकर, लक्ष्मी कांत तिवारी, दिनेश प्यासी, कृष्णा
तिवारी, अभिलाष हजारी, अजय सिंह , देवेंद्र सिंह राजपूत, संजू यादव, जयपाल
राजपूत, लालू जैन, राजू नामदेव, देवेंद्र जैन, कामेश शर्मा, मयंक वाधवा,
धर्मेंद्र रोहित, सौरभ रोहित, भरत भट्ट, आदि सभी निरंतर महोत्सव में सहयोगी
रहे।
0 Comments