Header Ads Widget

कलेक्टर के साथ जनसेवा मित्रों की बैठक.. सिविल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को माईसेम सीमेंट प्लांटो को भौतिक रूप से दिखाया.. घुटरिया की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त.. डा.प्रदीप जैन शिक्षा रत्न से सम्मानित.. नेशनल लोक अदालत 13 मई को..

कलेक्टर की जनसेवा मित्रों के साथ बैठक संपन्न

दमोह। जिले के सभी सातों विकास खंडों में काम कर रहे जनसेवा मित्रों की कलेक्टर मयंक अग्रवाल के साथ परिचयात्मक बैठक संपन्न हुई। श्री अग्रवाल ने सभी से परिचय प्राप्त किया और इनके द्वारा फील्ड स्तर पर किए जा रहे कार्य की जानकारी लेकर कहा किसी भी स्तर पर किसी तरह की समस्या हो तो वह उन्हें अवगत करा सकते हैं उनका त्वरित निराकरण कराया जाएगा।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव और लोक सेवा प्रबंधक तथा जनसेवा के नोडल अधिकारी चक्रेश पटेल भी मौजूद रहे।

सिविल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को माईसेम सीमेंट प्लांटो को भौतिक रूप से दिखाया
दमोह। माईसेम सीमेंट प्लांट द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय दमोह के फाइनल ईयर सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के सभी विद्यार्थियों एवं सिविल विभाग के अध्यापको को माईसेम सीमेंट केमें स्थित दोनों प्लांटों को भौतिक रूप से दिखाया गया। जिसमे उन्होंने देखा की किस प्रकार विश्व की सबसे बड़ी कंपनी हेइडेलबर्ग सीमेंट जिसका उत्पाद माईसेम सीमेंट है उसका उत्पादन भारतीय मानक को ध्यान में रखकर उच्च गुणवत्ता के साथ नरसिंहगढ़ फैक्ट्री में निरंतर किया जा रहा है।

विद्यार्थियों एवं सिविल विभाग के अध्यापको ने सीमेंट उत्पादन में उपयोग हो रहे सभी रॉ मटेरियल को भौतिक रूप से देखा साथ साथ देखा की कंपनी हर एक स्टेप पर मटेरियल की गुणवत्ता की जाँच करती है जिससे कि उत्तम गुणवत्ता का सीमेंट का उत्पादन हो ताकि निर्माण कार्य को बेहतर बनाया जा सके द्य शासकीय पॉलिटेक्निक के सिविल विभाग के एच.ओ.डी. सिद्धार्थ जावरकर, टी.पी.ओ. रोहित यादव, आयुष मिश्रा एवं नितिन मिश्रा ने विशेष रूप से बताया की कंपनी काफी मेहनत के साथ सीमेंट का उत्पादन तो कर रही है साथ साथ सम्पूर्ण प्लांट को स्वच्छता के साथ चलाया जा रहा है और कंपनी पुरे प्लांट के अंदर एवं बाहर वृक्षों को लगाकर हरियाली बनाये हुए है ताकि प्लांट स्थित जगह का तापमान शहर के तापमान से 2 से 3 डिग्री कम रह सके। यह कंपनी सीमेंट उत्पादन की विश्व की दूसरी बड़ी कंपनी है जो विश्व के 50 से अधिक देशो में 150 वर्षो के अनुभव के साथ सोशल जिम्मेदारी को ध्यान में रखकर जर्मन तकनीकी के साथ सीमेंट बना रही है।

हम सभी दमोह तथा आसपास के जिले के निवासियों को इस सीमेंट को अपने निर्माण कार्य में उपयोग कर लाभ लेना चाहिए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में माईसेम सीमेंट प्लांट के हेड सुनील कुमार, लॉजिस्टिक हेड कमल महेश्वरी, एडमिन इंचार्ज दीपक ठाकुर, क्वालिटी हेड विजय श्रीवास्तव तथा एम पी-2 के कस्टमर सर्विस इंचार्ज इंजी.सर्वेश श्रीवास्तव के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे दमोह के कस्टमर सर्विस अधिकारी इंजी. मुकेश भुसारे, मोबाइल लैब इंजीनियर महेंद्र पटेल उपस्थित थे।

घुटरिया की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त

दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा विकासखंड के ग्राम घुटरिया के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भानु कुमारी की सेवा कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। इस आशय का आदेश बाल विकास परियोजना अधिकारी तेंदूखेड़ा द्वारा जारी कर दिया गया है। ज्ञात हो कि गत दिवस इस ग्राम की एक करीब 18 माह की बालिका की मृत्यु हो गई थी।

डा.प्रदीप जैन  शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित                       
दमोह। जैन धर्मशाला में में आयोजित  "श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर में विभिन्न मानसिक एवं शारीरिक क्रियाकलापों से शिविरार्थियों के अध्यन की क्षमता का विकास हुआ। विभिन्न प्रकार के शो आयोजित करते हुए "डॉक्टर्स टॉक शो" में 4 शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जलज बजाज, डॉ. सुनील जैन, डॉ. रोहित, डॉ. राहुल एवं द्वितीय "डॉक्टर्स टॉक शो"  में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव जी एवं डॉ अभय जी, डॉ आई. सी. जैन, डॉ. आर. के. जैन रहे। शिविर में विभिन्न विधाओं का शिक्षण दिया गया। डॉ. प्रदीप ने शो के संचालित करते हुए संकलित सामूहिक प्रश्नों को उठाया। 
शिविर की समस्त कक्षाएं विधिवत चली। जिसमें प्रत्येक्ष कक्ष के 30 - 35 छात्रों में 2 से 3 शिक्षकों ने शिक्षण किया। आबाल बृद्धजनों के इस शिविर में सभी को जीवनोपयोगी शिक्षा प्राप्त हुई। शिक्षकों की लगन को देखकर उनको उपहारों से सम्मानित किया गया। श्री दिग. जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर एवं श्री दिगंबर जैन पंचायत दमोह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर के संयोजक श्री अरविंद इटोरया एवं पं. अ. श्री सुधीर सिंघई, कुंडलपुर क्षेत्र अध्यक्ष श्री चंद्रकुमार सराफ,  श्री गिरीश नायक,मानव बजाज सहित सकल जैन समाज  ने "शिविर प्रभारी डॉ. प्रदीप जी के शिक्षा के प्रति गांभीर्यता को देखकर उन्हें"शिक्षा रत्न" की" उपाधि से अलंकृत किया।

 नेशनल लोक अदालत आयोजन 13 मई को..

दमोह। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह रेणुका कंचन के मार्गदर्शन में 13 मई 2023 शनिवार को जिला दमोह तहसील हटा पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा जिसमें न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य दांडिक सिविल चैक अनादरण वाहन दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा वैवाहिक मामले विद्युत से संबंधित प्रकरणों का आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जायेगा। साथ ही नेशनल लोक अदालत के माध्यम से बैंक ऋण वसूली बीएसएनएल की बकाया वसूली वन विभाग परिवार परामर्श केन्द्र एवं नगर पालिका से संबंधित प्रिं.लिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण किया जायेगा।

जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बुज पाण्डेय ने बताया उक्त नेशनल लोक अदालत में सफल आयोजन हेतु जिला मुख्यालय दमोह एवं तहसील हटाए पथरिया व तेंदूखेड़ा हेतु 01 न्यायाधीश एवं 02 सुलहकर्ताओं से गठित कुल 17 खण्डपीठों का गठन किया गया है।नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्रकरणों की कोई अपील नहीं होती है जिसके कारण विवाद का सदैव के लिए अंत हो जाता है और समाज में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण निर्मित होता है। लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्रकरण में दोनों ही पक्षकारों को बराबर का सम्मान प्राप्त होता है लोक अदालत का सार ही यह है कि न किसी की जीत न किसी की हार । 

जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों से अपील है कि वे 13 मई 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण करने में सहयोग प्रदान कर नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन में अपनी महती भूमिका अदा करें। उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारों को विद्युतए नगरपालिका व बैंकों द्वारा मिलने वाली छूट का लाभ नियमानुसार दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments