भक्तिमति शबरी लीलाओं का हुआ प्रस्तुतिकरण
दमोह। तहसील ग्राउंड में बनवासी लीला शुभारंभ अतिथियो द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती आसाटी उप.संचालक निशक्तजन कल्याण विभाग एवं संयुक्त कलेक्टर अदिति यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों. कर्मचारियों ने बनवासी लीला का आनंद लिया।
इस अवसर पर भक्तिमति शबरी की प्रस्तुतियां सविता दाहिया उमरिया और उनकी टीम के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।पथरिया नगर पालिका सीएमओ को SDM का नोटिस
दमोह। जिले की तहसील पथरिया में मृतक के शव को शव वाहन के द्वारा उसके घर तक पहुंचाने के लिए तत्काल शव वाहन उपलब्ध कराने हेतु नगर परिषद पथरिया की मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा तुरंत कार्यवाही ना किए जाने के आरोप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया भव्या त्रिपाठी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इस संबंध में एसडीएम पथरिया ने जवाब शीघ्र उनके समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिये कहा है। जवाब प्रस्तुत न करने अथवा अनुपस्थित रहने की दिशा में उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
ट्रैक्टर पलटने से महिला की मौत एक गंभीर अन्य घायल
दमोह। जबेरा थाना की सिंग्रामपुर चौकी के गांव सुनकड़ ट्रैक्टर पलटने का
सड़क हादसा सामने आया है जिसमें दबी एक महिला की मौत
हो गई है वही ट्रैक्टर में सवार अन्य लोग गंभीर घायल का उपचार जबलपुर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
सिग्रामपुर चौकी
प्रभारी आरएस रिछारिया ने बताया सुनकढ़ ग्राम से
करीब 2 किमी की दूरी पर स्वराज ट्रैक्टर पलटने मे दबी महिला अजब रानी पति बलमु
ठाकुर उम्र 56 वर्ष निवासी सुनकड को जबलपुर उपचार के
लिए ले जाया गया लेकिन बीच रास्ते में महिला की मौत हो गई। वही राजाराम यादव का उपचार जबलपुर में चल रहा है। ट्रैक्टर में शिवपाल यादव के दो
बच्चे प्रिंस उम्र 5 वर्ष कृष्णा उम्र 7 वर्ष को चोटें आई है। हादसा
ट्रैक्टर ऊंची चढ़ाई में रिवर्स होकर पलट गया है।
ट्रैक्टर के चारों पहिया आसमान में झूल गए। सिंग्रामपुर से निवेश जैन कि खबर
मप्र पटवारी संघ दे समान वेतन समान कार्य की मांग की
दमोह। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले जून के पहले दिन समान पद एवं समान वेतन प्रदाय करने एवं पूर्व में की गई लघुसिंचाई तथा कृषिसगणना कार्य भुगतान किये जाने को लेकर कलेक्टर महोदय को 2 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
जापान बताया गया कि पूरे मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर पूर्व में ज्ञापन दिये जा चुके है, जिसमें मध्यप्रदेश के सभी पटवारियों को उनके कार्य अनुसार 2800 पे ग्रेड दिये जाने हेतु मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध किया गया था, जिसके संबंध में दिनांक 26/05/2023 को लिये गये मध्यप्रदेश पटवारी संघ की बैठक के साथ निर्णय में मध्यप्रदेश पटवारी संघ द्वारा सीमांकन के कार्य में पटवारी विरत रहते हुये राजस्व निरीक्षक को सहयोग करेगें। अतः हम सभी दमोह जिले के पटवारीगण आपसे यह अनुरोध करते हैं कि हमे समान पद के अनुसार समान वेतन प्रदान कराये जाने में हमारा सहयोग कीजियेगा।
अतः जब तक मध्यप्रदेश पटवारी संघ के निर्णय अनुसार 2800 पे ग्रेड को स्वीकार नही किया जाता तब तक हम सभी पटवारीगण सीमांकन के कार्य से विरत रहकर राजस्व निरीक्षक को सहयोग करेगें।
2. यह कि मध्यप्रदेश में लघु सिचाई सगणना एवं पूर्व में की गई 2 कृषिसंगणना को किये जाने उपरांत आज दिनांक तक उनके कार्यों का भुगतान देयक पटवारीगणों को प्राप्त नही हुआ है, एवं मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भुगतान भी हो चुका है, परन्तु दमोह जिले में आज दिनांक प्राप्त नही हुआ है।अतः श्रीमान् से निवेदन है कि यह भुगतान हम सभी दमोह जिले के पटवारियों को प्रदान किये जाने का कष्ट करें एवं सीमांकन के कार्य से विरत रखे जाने हेतु हम सभी के लिये। कार्यालय कलेक्टर आप आवश्यक सहयोग कीजियेगा।
सहकारी समिति संघ ने माना कलेक्टर का आभार
दमोह। विगत दिनो सहकारी समिति संघ के कर्मचारियों ने विधायक अजय टंडन, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन एवं कांग्रेस के सहकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय बहादुर के नेतृत्व में प्राथमिक समिति में कार्यरत कर्मचारियों की सेवा नियमो के अनुसार भुगतान करने का आग्रह किया था कि आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाये मप्र भोपाल के आदेश क्रमांक/साख/2022/252 दिनांक 02.05.2022 अनुसार वेतन दिलाने का निवेदन जिला कलेक्टर महोदय से किया था।
सहायक आयुक्त सहकारिता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को आदेशित किया गया है कि प्राथमिक निर्धारित भुगतान कराया जाये तत्संबंध में आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाये मप्र भोपाल एवं इस कार्यालय के संदर्भित पत्रों द्वारा किये गये निर्देशो के अनुसार पैक्स के कर्मचारियों का सेवा नियमो के अंर्तगत निर्धारित वेतन का भुगतान संबंधित कर्मचारियों के बैठक खाते के माध्यम से करना सुनिश्चित करे एवं इस संबंध में एक सप्ताह के कार्यालय को अवगत कराये उक्त विषय को लेकर सहकारी कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। उन्होनें पूर्व कोपरेटिव्ह बैंक के अध्यक्ष देवेन्द्र सेठ का धन्यवाद ज्ञापित किया है। धन्यवाद देने वालो में सहकारी संघ के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र तिवारी, राजेश दुबे, राकेश रजक, सचिव संजय त्रिपाठी, रद्युवीर सींग हटा विधायक कार्यालय में उपस्थित रहें।
दमोह। विगत दिनो सहकारी समिति संघ के कर्मचारियों ने विधायक अजय टंडन, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन एवं कांग्रेस के सहकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय बहादुर के नेतृत्व में प्राथमिक समिति में कार्यरत कर्मचारियों की सेवा नियमो के अनुसार भुगतान करने का आग्रह किया था कि आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाये मप्र भोपाल के आदेश क्रमांक/साख/2022/252 दिनांक 02.05.2022 अनुसार वेतन दिलाने का निवेदन जिला कलेक्टर महोदय से किया था।
सहायक आयुक्त सहकारिता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को आदेशित किया गया है कि प्राथमिक निर्धारित भुगतान कराया जाये तत्संबंध में आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाये मप्र भोपाल एवं इस कार्यालय के संदर्भित पत्रों द्वारा किये गये निर्देशो के अनुसार पैक्स के कर्मचारियों का सेवा नियमो के अंर्तगत निर्धारित वेतन का भुगतान संबंधित कर्मचारियों के बैठक खाते के माध्यम से करना सुनिश्चित करे एवं इस संबंध में एक सप्ताह के कार्यालय को अवगत कराये उक्त विषय को लेकर सहकारी कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। उन्होनें पूर्व कोपरेटिव्ह बैंक के अध्यक्ष देवेन्द्र सेठ का धन्यवाद ज्ञापित किया है। धन्यवाद देने वालो में सहकारी संघ के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र तिवारी, राजेश दुबे, राकेश रजक, सचिव संजय त्रिपाठी, रद्युवीर सींग हटा विधायक कार्यालय में उपस्थित रहें।
0 Comments