Header Ads Widget

दमोह में पहली कैथलैब मशीन का हुआ शुभारंभ, अब ह्रदय रोगियो को बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.. विश्व तंबाकू दिवस पर उन्मुक्त संस्था ने किया कार्यक्रम.. इधर पोस्टर पंपलेट के माध्यम से जागरूक कर शपथ दिलाई.. लोकमाता अहिल्यादेवी जयंती पर धनगर समाज ने रैली निकाली..

दमोह में पहली कैथलैब मशीन का हुआ शुभारंभ..

 दमोह। दमोह जिले के वासियों को अब र्ह्दय से संबंधित मरीजों को दमोह से बाहर अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। मध्यप्रदेश में सबसे लेटेस्ट कैथलैब मशीन अब दमोह के मिशन अस्पताल में उपलब्ध हो चुकी है जिसका शुभारंभ भी हो गया दमोह के लिए ये किसी सौगात से कम नहीं सारे बुंदेलखंड में पहला जिला जहाँ ये मशीन उपलब्ध है जिसमें ह्रदय रोगियो को अब अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

काफी समय से प्रयासरत रहे समाज सेवी डॉ अजय लाल एवं श्रीमती इन्दु लाल के अथक प्रयासों से ये कैथलैब मशीन यहाँ दमोह के मिशन अस्पताल में उपलब्ध कराई गई है। बुधवार से ही इंस्टॉल होकर नगर व जिले सहिंत आसपास के लोगों के लिए बहुत कम खर्चे में उपलब्ध रहेगी जिसे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अखलेश दुबे (डीएम कार्डियोलॉजी) और कुशल डॉक्टरों की टीम के द्वारा मरीज़ो का इलाज़ किया जायेगा। जिंसमें कोरोनरी एंजियोग्राफी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी ,टीपी आई, परमानेन्ट पेसमेकर ,पेरीकार्डियल टेपिंग, पेरीफेरल एंजियोग्राफी पेरीफेरल एंजियोप्लास्टी की जाँच सहिंत सारा इलाज़ अब यही आपके ही शहर में उपलब्ध होगा।
शुभारंभ पर ही दो मरीज़ो का हुआ टेस्ट और दूसरे मरीज की नसों में ब्लॉकेज था जिसे स्ट्रोंन ब्लड थिनर से ही डिजॉल्व कर दिया गया अब उन्हें ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। वहीं समाज सेवी डॉ अजय लाल का कहना है कि नगरवासियों के लिए यह कैथलैब मशीन बड़ी उपलब्धी है। यहाँ आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को बहुत ही रियायती दरों पर यह मशीन उपलब्ध रहेगी यह कैथलैब मशीन हम लोगों के प्रयासों के अलावा हमारे नगर वासियों की प्रार्थनाओं की बदौलत हासिल हो सकी है जो ना सिर्फ दमोह शहर बल्कि सारे बुंदेलखंड वासियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। 
विश्व तंबाकू दिवस पर उन्मुक्त संस्था ने किया कार्यक्रम
दमोह।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग दमोह के दिशा निर्देश पर उनमुक्त सर्वजन कल्याण समाज सेवी संस्था दमोह ने पुराना थाना के पास सार्वजनिक स्थल पर टेंट लगा कर विश्व तंबाकू दिवस पर नशा मुक्ति सपथ ग्रहण का कार्यक्रम किया जिसमें राहुल पाठक ने तम्बाकू से हो रहे दुष्परिणाम पर प्रकाश डालते हुए बताया की मनुष्य को शारीरिक, मानसिक आर्थिक और नैतिक दृष्टि से नुकसान पहुंचाते हैं। 
तंबाकू के सेवन से विश्व में 70 लाख से अधिक लोग मरते हैं। केवल भारत वर्ष में तंबाकू से होने वाली बीमारियों से प्रति 10 लाख से अधिक लोग मौत का शिकार हो जाते हैं। तंबाकू खाने से दिल का दौरा, धमनियों के रोग व कैंसर होता है। तंबाकू में पाए जाने वाले 18 प्रकार के विषों में प्रूसीड एसिड पायरोडीन, पायकोलीन मुख्य हैं। इसमें सबसे प्रमुख है निकोटिन जो एक पौंड तंबाकू में 350 ग्रेन पाया जाता है। हरिशंकर पाण्डेय ने कहा कि युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य हैं। जो नशे के आदी होते जा रहे हैं। जिस कारण उनका भविष्य खतरे में है। बच्चे 15 वर्ष तक की आयु में नशा करना सीख रहे हैं। कार्यक्रम मे राजकुमार दुबे, हरिशंकर पाण्डेय, रामेस्वर पाण्डेय, कौशल, तुलसीराम, शुभम खम्परिया, रज्जु आदिवासी आदि की उपस्थिति रही।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर दिलाई गई शपथ..
दमोह। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति द्वारा लक्ष्मण कुटी सेक्टर की पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के निर्मल राठौर ने बताया कि हमारी समिति द्वारा गांव गांव जाकर नशे से हो रहे दुष्परिणामों की जानकारी दी और संदेश दिया कि हमें भोजन की आवश्यकता है तंबाकू की नहीं इसका उद्देश्य तंबाकू उत्पादों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। 
 डॉ एच जी सूर्यवंशी ने बताया कि बहुत से बीमारियों की शुरुआत तम्बाकू सेवन से ही होता है। तम्बाकू के सेवन के प्रति रुचि आजकल न सिर्फ युवाओं में बल्कि स्कूली बच्चों में बढ़ती जा रही है। तम्बाकू सेवन गंभीर बीमारियों की जड़ है। मजबूत इच्छाशक्ति से तम्बाकू सेवन की लत छोड़ सकते हैं। इसलिए इसको रोकने और इसके बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह के आयोजन समय समय होते रहने चाहिए जिससे नशा मुक्त भारत का निर्माण हो सकें। कार्यक्रम समन्वयक अंकित बसेड़िया परामर्शदाता राहुल खरे राजू पटेल हरगोविंद साहू राम किशोर तिवारी मस्तराम हीरालाल पटेल नरेश अनिल नामदेव पुष्पेंद्र पटेल आदि की उपस्थिति रही।
 अहिल्यादेवी जयंती पर धनगर समाज की भव्य रैली
दमोह। लोकमाता अहिल्यादेवी होल्कर की जन्म जयंती पर धनगर गडरिया समाज द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गई। जो तेंदूखेड़ा नगर भ्रमण करते हुए तेजगढ़, कलेहरा, खेड़ा, होती हुई जबेरा नगर भ्रमण करते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल स्कूल ग्राउंड जबेरा पहुंची। इस दौरान सर्व समाज के द्वारा भव्य स्वागत करते हुए सभी जनो को शीतल जल पिलाया गया।

वाहन रैली में हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे युवा शामिल हुए और लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर के जय कारों से समूचा नगर गूंज उठा।  हाई स्कूल मैदान में मंच संचालन अनूप पाल, राजकुमार पाल के द्वारा किया गया अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमोद धनगर कोंडाकला एवं नन्हे लाल धनगर, प्रकाश धनगर, मनोहर धनगर, भगवत, शरद धनगर, जय धनगर, दिन्नू धनगर, नरेंद्र नीलेश पंजी धनगर ने लोकमाता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 

प्रतिनिधियों द्वारा मंच से उद्बोधन दिया. गया।  चुनावी वर्ष में महोत्सव के जरिए धनगर समाज के द्वारा शक्ति प्रदर्शन के तौर पर यह भव्य आयोजन देखा जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में धनगर समाज ने शामिल होकर अपनी सामाजिक एकता का परिचय दिया।

Post a Comment

0 Comments