लाड़ली बहना सूची प्रत्येक ग्राम पंचायत मे चस्पा
दमोह। लाड़ली बहना योजना अतंर्गत सूची प्रत्येक ग्राम पंचायत मे चस्पा कर दी जाये। साथ ही दिये गये निर्देशों के तहत आपत्त्यिं का निराकरण कर लिया जाये। 08 जून को लाड़ली बहना योजना ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। इस आशय के निर्देश कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने समय.सीमा के दौरान दिये। उन्होंने कहा लाड़ली बहना योजना अंतर्गत एक उत्सव की तरह मनाया जायेगा। दीप प्रज्जवलित किये जायेंगे। सभी सीएमओ सीईओ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव सहित अन्य जिलाधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सीएमओ और सीईओ से आयुष्मान कार्ड में प्रगति लाने निर्देशित किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण बटवारा सहित अन्य प्रकरणों को जनसेवा अभियान में निराकरण कर उन्हें दर्ज किये जाये। साथ ही उन्होंने सीम हेल्पलाइनए सीएम मॉनिट सहित अन्य प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।बैठक उपंरात कलेक्टर ने मिशन लाईफ योजनातंर्गत पर्यावरण बचाव की शपथ दिलाई।
आज जनसुनवाई में 143 आवेदनो पर सुनवाई
दमोह। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का अयोजन किया गया। कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने मौजूद रहकर आवेदकों के आवेदन लिए और उनका मौके पर निराकरण करने का प्रयास किया। साथ ही अपर कलेक्टर श्री गौंड़ द्वारा समय.सीमा में निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। आज जनसुनवाई में 143 आवेदन आये।
नपा आउटसोर्स कर्मचाररी आज से काम बंद करेंगे
दमोह। नगर पालिका आउटसोर्स कर्मचाररी आज 31 मई 2023 से काम बंद करने जा रहे है। जिसकों लेकर 30 मई 2023 को अनुबंध संस्था के द्वारा आवेदन देकर काम बंद करने की बात कही है।
बताया गया कि विगत 3 माह से नगर पालिका प्रशासन के द्वारा भुगतान नहीं हो रहा है एवं कार्य आदेश की अवधि भी 31 मई 2023 को समाप्त हो रही है ऐसी परिस्थिति में जब तक आगामी कार्य आदेश हेतु संक्षम स्वीकृति एवं बकाया भुगतान नहीं किया जाता तब तक के लिये बंद किया जाता है।
किसान मोर्चा ने कलेक्टर को पत्र सौंपा
दमोह। सभी के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि आचार्य श्री १०८ उदार सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद और मुनि श्री १०८ उपशांत सागर जी महाराज के निर्देशन मे निर्मित हो रहे श्री मुनिसुव्रत तीर्थ पर 01 जून 2023 दिन गुरुवार को तीन प्रतिमा जी का आगमन हो रहा है
0 Comments