Header Ads Widget

लाड़ली बहना सूची प्रत्येक ग्राम पंचायत मे चस्पा होगी.. जनसुनवाई में 143 आवेदनो पर सुनवाई.. नपा आउटसोर्स कर्मचारी आज से काम बंद करेंगे.. किसान मोर्चा ने कलेक्टर को पत्र सौंपा.. बांसा मुनिसुव्रत तीर्थ पर प्रतिमा आगवानी कल.. द्रोणगिरि मे गणाचार्य के सानिध्य में मानस्तम्भ शिलान्यास आज

लाड़ली बहना सूची प्रत्येक ग्राम पंचायत मे चस्पा 

दमोह। लाड़ली बहना योजना अतंर्गत सूची प्रत्येक ग्राम पंचायत मे चस्पा कर दी जाये। साथ ही दिये गये निर्देशों के तहत आपत्त्यिं का निराकरण कर लिया जाये। 08 जून को लाड़ली बहना योजना ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। इस आशय के निर्देश कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने समय.सीमा के दौरान दिये। उन्होंने कहा लाड़ली बहना योजना अंतर्गत एक उत्सव की तरह मनाया जायेगा। दीप प्रज्जवलित किये जायेंगे। सभी सीएमओ सीईओ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव सहित अन्य जिलाधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सीएमओ और सीईओ से आयुष्मान कार्ड में प्रगति लाने निर्देशित किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण बटवारा सहित अन्य प्रकरणों को जनसेवा अभियान में निराकरण कर उन्हें दर्ज किये जाये। साथ ही उन्होंने सीम हेल्पलाइनए सीएम मॉनिट सहित अन्य प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।बैठक उपंरात कलेक्टर ने मिशन लाईफ योजनातंर्गत पर्यावरण बचाव की शपथ दिलाई।

आज जनसुनवाई में 143 आवेदनो पर सुनवाई

दमोह। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का अयोजन किया गया। कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने मौजूद रहकर आवेदकों के आवेदन लिए और उनका मौके पर निराकरण करने का प्रयास किया। साथ ही अपर कलेक्टर श्री गौंड़  द्वारा समय.सीमा में निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। आज जनसुनवाई में 143 आवेदन आये।

 नपा आउटसोर्स कर्मचाररी आज से काम बंद करेंगे

दमोह।  नगर पालिका आउटसोर्स कर्मचाररी आज 31 मई 2023 से काम बंद करने जा रहे है। जिसकों लेकर 30 मई 2023 को अनुबंध संस्था के द्वारा आवेदन देकर काम बंद करने की बात कही है। 

बताया गया कि विगत 3 माह से नगर पालिका प्रशासन के द्वारा भुगतान नहीं हो रहा है एवं कार्य आदेश की अवधि भी 31 मई 2023 को समाप्त हो रही है ऐसी परिस्थिति में जब तक आगामी कार्य आदेश हेतु संक्षम स्वीकृति एवं बकाया भुगतान नहीं किया जाता तब तक के लिये बंद किया जाता है।

किसान मोर्चा ने कलेक्टर को पत्र सौंपा 

दमोह। भाजपा किसान मोर्चा ने वर्ष 2018-19 के उड़द फसल की शेष राशि जिले के 13,995 किसानो की राशि शीघ्र भुगतान कराने के लिए कलेक्टर को पत्र सौंपा। किसान मोर्चा के सहयोग व उच्च न्यायालय जबलपुर आदेश पर  जिले के 06 किसानो के उड़द फसल का भुगतान हो गया है, 
जिस पर अपर कलेक्टर ने एक -दो माह मे किसानो के खातो मे सीधे भुगतान की राशि पहुंचेंगी। इस अवसर पर पथरिया के पूर्व विधायक लखन पटेल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एड. हरिश्चन्द्र पटेल गुड्डू, किसान मोर्चा जिला महामंत्रीगण संतोष आठया, शैलेंद्र कुशवाह साथ रहे। 
बांसा मुनिसुव्रत तीर्थ पर तीन प्रतिमा जी की आगवानी कल
दमोह। सभी के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि आचार्य श्री १०८ उदार सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद और मुनि श्री १०८ उपशांत सागर जी महाराज के निर्देशन मे निर्मित हो रहे श्री मुनिसुव्रत तीर्थ पर 01 जून 2023 दिन गुरुवार को तीन प्रतिमा जी का आगमन हो रहा है
मुनिसुव्रत तीर्थ के मिडिया प्रभारी गौरव सिंघई ने बताया कि प्रतिमा जी 02 जून 2023 को श्री मुनिसुव्रत तीर्थ के प्रथम जिन मंदिर मे आचार्य श्री उदार सागर जी महाराज एवं मुनि उपशांत सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य मे विराजमान की जायेगी आप सभी पधारकर धर्म लाभ अर्जित करें। 
द्रोणगिरि मे  मानस्तम्भ शिलान्यास समारोह आज

दमोह। द्रोणगिरि में 31 मई दिन बुधवार को श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र द्रोणागिरि जी (लघु सम्मेद शिखर जी) में परमपूज्य गणाचार्य 108 श्री विराग सागर जी महाराज एवं आचार्य विन्रम सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में मानस्तम्भ का शिलान्यास एवं नव नियुक्त प्रबंध समिति का शपथग्रहण समारोह विविध कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न होगा ।
 समिति के उपाध्यक्ष राजेश रागी ने बताया कि बुधवार के प्रातः 6:00 बजे सामूहिक अभिषेक पूजन ,शांतिधारा,  6:30 बजे ग्राम मंदिर का भव्य शिलान्यास समारोह , 8:30 बजे पूज्य आचार्य संघ की आहार चर्या , 9:30 बजे - चौबीसी परिसर में  विशाल मानस्तंभ शिलान्यास समारोह ,10 बजे - श्री सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि जी के ट्रस्ट एवं प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न होगा ।द्रोणगिरि समिति ने समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से विन्रम आग्रह किया है कि इस  कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें ।इस कार्यक्रम मे सम्मलित हेतु बड़ामलहरा, भगवा, घुवारा से सुबह 6  बजे वाहन की व्यवस्था की गई है ।

Post a Comment

0 Comments