Header Ads Widget

हाथ ठेला फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत.. राजस्व शिविर में 228 नामांतरण सहित अन्य प्रकरणों का निराकरण.. बूंदाबहू मंदिर में संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ.. शिक्षक माधव पटेल की विज्ञान शिक्षण पर पुस्तक प्रकाशित.. अहिरवार समाज की शोक सभा का आयोजन..

 हाथ ठेला फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत.. 

दमोह। नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामय मौजूदगी में मुख्यमंत्री निवास भोपाल से आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का प्रसारण सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों में एक साथ किया गया। 

 इस कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन दमोह में किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज एवं सांसद प्रतिनिधि नगरपालिका यशपाल ठाकुर पूर्व नपा अध्यक्ष मालती असाटी गोपाल पटेल डिप्टी कलेक्टर आरएल बागरी एवं मोंटी रैकवार विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन के पश्चात् समस्त अतिथियों द्वारा संबल कार्ड से 30 आयुष्मान कार्ड से 10 श्रमकार्ड से 15 पेंशन शाखा से 12 तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से 92 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। 

इस दौरान मुख्यमंत्री जी के लाइव प्रसारण को यहां अतिथियों और उपस्थित जनों ने देखा व सुना। संचालन सिटी मिशन मैनेजर अरशद खान ने स्वागत भाषण मेघ तिवारी ;सहा यंत्री द्वारा आभार प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री रितु पुरोहित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुरेश रैकवार भरत सींग राजपूत प्रतिभा चौबे अनिल असाटी एवं एनयूएलएम शाखा से साक्षी खुराना नेहा अली सुनीता खत्री रश्मि प्यासी अनुराग खरे तथा रानी सेन सिटी मिशन मैनेजर का योगदान रहा।

तहसील दमोह में राजस्व शिविर सम्पन्न..

दमोह। कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री गगन विशेन के मार्गदर्शन में तहसील प्रांगण में राजस्व संबंधी कार्यों के लिए विशेष मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तहसीलदार दमोह एवं दमयंती नगर मोहित कुमार जैन ने बताया राजस्व विभाग की जन सेवा अभियान अंतर्गत चिन्हित सेवाओं को निराकरण कर आवेदकों को उनके अभिलेख की नकल उपलब्ध कराने के उद्देश्य राजस्व शिविर का आयोजन किया गया है।

राजस्व शिविर में 228 नामांतरण 21 बंटवारा 59 सीमांकन 10 जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र 15 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए प्रमाण पत्र05 राहत राशि एवं जाति प्रमाण पत्र के 470 प्रकरणों का निराकरण किया गया। साथ ही सीएम हेल्पलाइन पोर्टल की 13 शिकायते संतुष्टि के साथ निराकृत की गई। उन्होंने कहा शासन की मंशा अनुसार शिविर में उपस्थित किसानों को आदेश की एवं अभिलेख खसरा प्रति निशुल्क वितरित की गई।

शिविर में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख आर एल बागरी द्वारा भी उपस्थित रहकर आदेश की नकल  वितरित की गई।  शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दमोह गगन विशेन तहसीलदार मोहित कुमार जैन नायब तहसीलदार महेंद्र उदैनिया नायब तहसीलदार इदरीश खान राजस्व निरीक्षक अभिषेक जैन सूरज पाठक मनोज पटेरिया गौरीशंकर  अहिरवार धनीराम धुर्वे शरद श्रीवास्तव एवं सभी हल्का पटवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बूंदाबहू मंदिर में 2100 हनुमान चालीसा पाठ..

दमोह। श्री देव जानकी रमन सरकार बूंदाबहू मंदिर दमोह के पुजारी रामेश्वर दास एवं पंण् मनोज के आवाहन पर वाह प्रेरणा से बूंदाबहू मंदिर में 2100 श्री हनुमान चालीसा का पाठ संगीत में लगातार 15 दिनों से चल रहा है जो भक्त मंदिर में बैठकर नहीं कर पाते उन्हें पुजारी द्वारा फॉर्म दिए हैं जिसमें घर में किए प्रतिदिन पाठ संख्या वक्त लिख रहे हैं इस कार्यक्रम में ट्रस्ट सदस्यों के साथ मंदिर दर्शनार्थियों का अतुलनीय सहयोग मिलने के कारण ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि श्री हनुमान चालीसा पाठ संख्या नगर में सीमित समय 31 मई 2023 तक लगभग 10000 हो सकती है

जिससे नगर में धार्मिक वातावरण के साथ साथी हनुमत कृपा की वर्षा भी नगर में हो रही है किसी किसी भक्त के तो स्वयं के 300 पाठ हो चुके हैं सभी भक्तों से पुजारी जी ने आग्रह किया है कि 30 मई 2023 से रात्रि 9 से संगीतमय पाठ में तथा 31 मई 2023 को सुबह 7 से 10 बजे तथा दोपहर 4 बजे से शाम 7 बजे तक होने वाले सामूहिक संगीतमय पाठ में तथा 1 जून को हो रहे यज्ञ में शामिल होकर धर्म लाभ व प्रसाद प्राप्त करें संगीतमय पाठ प्रतिदिन किया जाता है जिसमें दयासिंह ठाकुरए देवकीनंदन दुबेए कमलेश सोनीए नर्मदा चौरसियाए शरद प्यासीए नरेंद्र अरजरिया तथा महिला मंडल का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा हैं

शिक्षक माधव पटेल की विज्ञान शिक्षण पुस्तक प्रकाशित

दमोह। जिले के युवा लेखक माध्यमिक शाला लिधौरा के शिक्षक माधव पटेल की "विज्ञान शिक्षण" विषय पर आठवी पुस्तक संकल्प प्रकाशन से आईएसबीएन नंबर, कॉपी राइट सहित प्रकाशित हुई जो अमेजन,गूगल बुक सहित सभी प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है ।


पुस्तक में शिक्षकों को विज्ञान शिक्षण में आने वाली चुनोतियाँ से निपटने के संबंध में विज्ञान शिक्षण के प्रभावी तरीको और विधियों का समावेश किया गया है।पुस्तक के संबंध में माधव पटेल ने बताया कि पुस्तक का उद्देश्य विद्यार्थियों के विज्ञान अध्ययन को सरल बनाना है।पुस्तक प्रकाशन पर शिक्षा से जुड़े सभी लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये शुभकामनाये प्रेषित की है।

अहिरवार समाज ने किया शोक सभा का आयोजन
दमोह
विगत 19 मई के श्री संजय कुमार अहिरवार पूर्व जिलाध्यक्ष मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स का बीमारी के कारण दुखद निधन हो गया था इसलिए अजाक्स संघ एवं अखिल भारतीय रविदासिया धर्म के द्वारा शोक सभा को आयोजन किया गया
 जिसमें श्री संजय अहिरवार के परिवार से पुत्र सौरभ राही, हर्षित राही, पुत्री स्वीटी, पिता अच्छेलाल अहिरवार उनके चाचा कुन्जीलाल, अजाक्स संघ के संभागीय उपाध्यक्ष प्रेमलाल अहिरवार, कार्यवाहक संभागीय अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, गोड़वाना कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जाहर सिंह, मुरारी लाल कटहरे, संभागीय सहासचिव हरीश अहिरवार, प्रकाशचंद चौधरी, मनोज कुमार, विजय बाबू, गुलाब सिंह, हेतराम आदर्श, अशोक भारती, बीडी बावरा, महेन्द्र बौद्व, नारायण प्रसाद, जगदीश प्रसाद, रमेश सरल, मुरारीलाल अहिरवार, मुरलीधर छोटे लाल, अमरनाथ अहिरवार, गनपत प्रसाद, विन्द्रावन, दीपचंद, मनोहर, लखनलाल, दुरकाई, डालचंद अहिरवार, लक्ष्मण प्रसाद, रेवाराम, परमलाल अहिरवार सहित सैकड़ो साथियो की उपस्थिति रहीं जिसमें सभी ने अपने अपने विचार रखे व पुष्पअर्पित कर श्रद्वांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन मुकेश अहिरवार के द्वारा किया गया एवं आभार सौरभ राही ने माना।

Post a Comment

0 Comments