महिला के पेट से पाँच किलो का ट्यूमर निकाला गया..
दमोह। ग्राम चिरई निवासी पचास वर्षीय ममता गौड़ बीते 8 वर्षो से पेट में तकलीफ़ से परेशान थी। मेहनत मजदूरी करने वाले कमल गौड़ पत्नी ममता गौड़ को लेकर काफी परेशान था । महिला की पीड़ा दिन व दिन बढ़ती गई और यहाँ वहाँ अस्पतालों में दिखाया कहीं आराम नहीं मिला आर्थिक स्तिथि भी ज्यादा अच्छी नहीं थी। इस तरह 8 वर्ष बीत गए और इस बीच पेट की तकलीफ़ ने एक बड़े ट्यूमर का रूप ले लिया।
जिसका ऑपरेशन समाज सेवी डॉ अजय लाल द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में उनके सहयोग से सम्पन्न हो सका। मिशन अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर ए के तिवारी और उनकी टीम द्वारा सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर महिला के पेट से 5 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला।
दिन रात पीड़ा के दौर से गुजर रही महिला ने ऑपरेशन के बाद राहत की सांस ली। पति कमल गौंड आभार मानते हुए कहते हैं मेरी पत्नी जो आठ वर्षों से पेट की समस्या से परेशान थी उसे इस पीड़ा से छुटकारा मिल गया और पत्नी की जान बच गई ।
यह सब सम्भव हो पाया समाज सेवी डॉ अजय लाल के सहयोग और बदौलत मिशन अस्पताल की। वहीं ऑपरेशन करने वाले वरिष्ठ सर्जन डॉ ए के तिवारी ने कहा की हमारे डारेक्टर का हम लोगों से साफ कहना है कोई भी इस तरह के मरीज जो आर्थिक रूप से कमज़ोर आते हैं उन्हें प्रमुखता देकर ऐसे लोगों की मदद करते हुए इलाज करना है ।
राजस्व संबंधी मेगा शिविर का आयोजन तहसील में आज
दमोह।कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन एवं एसडीएम गगन बिसेन के मार्गदर्शन में तहसील कार्यालय दमोह में राजस्व संबधी आवेदनों के निराकरण हेतु विशेष शिविर 29 मई को आयोजित किया जाएगा। तहसीलदार मोहित जैन ने बताया कि जन सेवा अभियान अंतर्गत चिन्हित सेवाओं अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा एवं सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए सोमवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमे आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा।
नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों में निराकरण कर तत्काल ही आदेश की कॉपी भी आवेदको को प्रदाय की जाएगी। शिविर में सभी नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक, पटवारी राजस्व कर्मचारी सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का निराकरण करेंगे।
हाथ ठेला सम्मेलन का कार्यक्रम भोपाल में आज
दमोह। हाथ ठेला सम्मेलन का कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर आज 29 मई 2023 को दोपहर 3 बजे से आयोजित किया जा रहा है, जिसका प्रसारण सम्पूर्ण निकायों में किया जाना प्रस्तावित है। यह प्रसारण स्थानीय मानस भवन अस्पताल के पास आयोजित होगा। कार्यक्रम के संचालन किये जाने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सिंह ने अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है तथा निर्देशित किया है कि अधिकारी/कर्मचारी सौंपे गये कार्य दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक एवं सर्वोच्य प्राथमिकता के साथ किया जाना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिये वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
0 Comments