Header Ads Widget

तेंदूखेड़ा में चित्रकूट सद्गुरु नेत्र जांच केंद्र का शुभारंभ.. हटा क्षेत्र की बिक्रेता विहीन एवं निरस्त राशन दुकानों के लिए, दावा आपत्ति 30 मई तक.. शहर बसपा ने की रमाबाई महापरिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी.. एकात्म हदय अभियान हर दिन ध्यान हर दिल ध्यान कार्यक्रम सम्पन.. पेंटिंग कविता के माध्यम से पानी बचाने का संदेश..

 तेंदूखेड़ा में चित्रकूट सद्गुरु नेत्र जांच केंद्र का शुभारंभ 

दमोह। तेंदूखेड़ा मैं चित्रकूट सद्गुरु नेत्र जांच केंद्र का शुभारंभ हुआ जिसमें आंखों से संबंधित सभी प्रकार की जांच की जाती है एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रिफर किए जाते है
 जिसमें उपस्थित 56 जबेरा के विधायक के छोटे भाई सत्येंद्र लोधी, पूर्व ऊर्जा मंत्री दशरथ सिंह लोधी, जनपद पंचायत अध्यक्ष तुलाराम यादव, राघवेंद्र लोधी जिला सदस्य,  रूपेश सेन सांसद प्रतिनिधि जबेरा, मूरत सिंह लोधी सांसद प्रतिनिधि तेंदूखेड़ा, श्रीमती रश्मि साहू , श्रीमती अनीता पूर्व जिला अध्यक्ष, गोविंद यादव मंडल अध्यक्ष, भारत सिंह लोधी मंडल अध्यक्ष तेजगढ़, रूप लाल विश्वकर्मा मंडल प्रभारी, परम से लोधी पूर्व मंडल अध्यक्ष, तेंदूखेड़ा,  गणेश यादव, कन्हैया रजक, संदीप सेन, अमित मिश्रा, दयाशंकर पटेल द्वारा उद्घाटन किया गया ।
हर दिन ध्यान हर दिल ध्यान कार्यक्रम सम्पन
दमोह। एकात्म हृदय अभियान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में लक्मनकुटी सेक्टर अंतर्गत ग्राम महंतपुर पालर, दिगसर, खजरी, रायपुर में नवांकुर संस्था  बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के द्वारा हार्टफुलनेस संस्थान कान्हा शांति वनम् के प्रशिक्षक श्री रविकांत मिश्रा द्वारा एकात्म हृदय अभियान अंतर्गत योग, ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।  योग व ध्यान विशेषज्ञ रविकांत मिश्रा ने जब योग के विभिन्न आसान, प्राणायाम व मुद्रा के साथ ही ध्यान किया तो वो उसमें ही खो गए, ध्यान अवधि पूरी हुई तो लोगों ने अपने को तरोताजा महसूस कर दिव्य अनुभूति की।
कार्यक्रम समन्वयक अंकित बसेडिया ने बताया कि ‘हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान’ के तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन हुआ जिसमे श्री राम चन्द्र मिशन के रविकान्त मिश्रा द्वारा लक्मनकुटी सेक्टर के अनेक पंचायतों में योग प्रशिक्षण दिया गया जिसमें परामर्शदाता  राहुल खरे  , रामकिशोर तिवारी, राजकुमार पटेल,हरगोविंद साहू, जसवंत पटेल, अनिल विश्वकर्मा, राकेश पटेल, गोपाल पटेल,भागचंद जैन, गोपाल साहू, मुकेश नामदेव, श्रीराम पटेल, अमित खरे, राजू पटेल, प्रमोद पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, वनमाली पटेल, काशीराम पटेल, ऋषि पटेल, रामदास पटेल, राकेश राठौर,नरेश पटेल, राकेश पटेल, उमेश पटेल सहित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के  पदाधिकारी एवं बीएसडब्ल्यू छात्र छात्रा और अन्य ग्रामीणों की उपस्थित रही।
पेंटिंग कविता के माध्यम से पानी बचाने का संदेश
दमोह। ग्राम जुझार में जल जीवन मिशन पर्यावरणीय जन जाग्रति कार्यक्रम के अंतर्गत पानी बचाओ कार्यक्रम मनाया गया जिसमें बच्चो के द्वारा पेंटिंग एवं कविताओं के माध्यम से पानी बचाने का संदेश दिया गया साथ ही समुदाय के सभी लोगो ने पानी को बचाने के लिए सपथ ली
 इस कार्यक्रम में पीएचई  विभाग से असिस्टेंट इंजीनियर मुकाती जी, ओमप्रकाश सरैया एवं स्टाफ के साथ वाटर एट संस्था से ब्लॉक कॉर्डिनेटर आशीष सिंह ठाकुर, हेमेंद्र सिंह, चंदेल,प्रतिभा चौरसिया, वॉलिंटियर कड़ोरी सेन, वैजयंती लोधी, सौरभ सिंह, एवं ग्राम की महिलाओं एवं पुरुषों की उपस्थिति रही।

शहर बसपा ने की रमाबाई महापरिनिर्वाण दिवस संगोष्ठी
दमोह/बाबा साहेब की धर्मपत्नी माता रमाबाई महा परिनिर्वाण दिवस पर शहर बहुजन समाज पार्टी ने कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया सर्वप्रथम रमाबाई के चित्र पर माल्यार्पण का कार्यक्रम किया गया जिसमें जोगेंद्र चौधरी विधानसभा प्रभारी, संदीप चौधरी शहर अध्यक्ष बसपा एवं अन्य युवा साथियों ने अपनी-अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। संदीप चौधरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता रमाबाई 19वीं सदी के अंत और बीसवीं सदी की शुरुआत मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता, विद्वान और महिलाओं के अधिकारो, स्वतंत्रता, शिक्षा की चैंपियन थी। भारत की सबसे प्रभावशाली महिला सुधारकों में से एक के रूप में पहचानी जाने वाली, वह भारतीय विधवाओं के कल्याण और शिक्षा को बढ़ावा देने वाली महिला थी।

 रमाबाई ने उन सामाजिक विचारों का समर्थन किया जो 19 वीं शताब्दी के भारत के दौरान अपने समय से बहुत आगे थे उन्होंने महिला शिक्षा, विधवा पुनर्विवाह का समर्थन किया, बाल विवाह का विरोध किया बाबा साहब की सफलता की कहानी अधूरी है जिनके बिना वो है बाबासाहेब की पत्नी रमाबाई। संगोष्ठी कार्यक्रम में ऋषभ नायक महासचिव लकी तंतुबाय सचिव, रतन बाबू, गुलाब अहिरवार, मनोज मंडेलिया, नीरज चौधरी, लकी वर्मा, राजेश बाबू ,अजय चौधरी, भारत जाटव, गोलू जाटव, हेमू अहिरवार, अरुण राजा बाबू, देवेंद्र चौधरी, राहुल राज, राजीव गुरु, राहुल बौद्ध, मनोज चौधरी, ज्ञानेश्वर अहिरवार आदि सभी बसपा साथी उपस्थित थे
राशन दुकानों के लिए दावा आपत्ति 30 मई तक 
दमोह। जाँच समिति अंतर्गत् तहसीलदार हटा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हटा एवं सहकारिता निरीक्षक हटा की गठित समिति से पात्र कुल 18 आवेदनों के परीक्षण उपरांत 03 आवेदन पत्र अपात्र जिसमें से एक दोबारा आवेदन किया गया। 03 आवेदन पत्र अनुपयुक्त एक आवेदन वापिस लिया गया एवं शेष उपयुक्त पाये गये। इस सबंध में अनुविभागीय अधिकारी हटा अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया आवेदन पत्रों पर समिति की जाँच की सूची पृथक से कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की जा रही है। यदि किसी आवेदक को आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वह कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्वद्ध हटा के कार्यालयीन समय में 30 मई 2023 तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त दिनांक के बाद कोई भी दावा मान्य नहीं किया जायेगा।
अनुविभाग हटा अंतर्गत विकासखण्ड हटा में विक्रेताविहीन 800 परिवारों से अधिक एवं दुकान प्राधिकार पत्र निरस्त वाली ग्राम पंचायतों गैसाबाद बरखेरा चैन निमरमुंडा एवं बोरीकला मंअ नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानें खोलने हेतु पात्र संस्थाओं से आवेदन प्राप्त हुये थे। इसी प्रकार अनुविभाग हटा अंतर्गत विकासखण्ड हटा में विक्रेताविहीन 800 परिवारों से अधिक एवं दुकान प्राधिकार पत्र निरस्त वाली ग्राम पंचायतों मुहरई एवं घोघरा में विक्रेत्ताविहीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु पात्र संस्थाओं से नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानें खोलने हेतु तहसीलदार हटा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हटा एवं सहकारिता निरीक्षक हटा की गठित समिति से प्राप्त तहसील हटा में कुल 03 आवेदनों के परीक्षण उपरांत 01 आवेदन दोबारा किया गया शेष 02 आवेदन उपयुक्त पाये गये।

Post a Comment

0 Comments