विधायक धर्मेन्द्र सिंह ने व्यापारियों से किया जनसंपर्क
दमोह
जिले की सबसे बड़ी विधानसभा जबेरा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक
धर्मेंद्र सिंह लोधी ने ग्राम बनवार में पहुंचकर व्यापारियों से डोर टू डोर
संपर्क किया एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह
किया। इस दौरान व्यापारियों ने जबेरा विधायक के आग्रह को स्वीकार करते हुए
पुनः विजय बनाने का संकल्प लिया..
इस
दौरान विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में
भारतीय जनता पार्टी सरकार के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि जबेरा विधानसभा
में मेरे विधायक रहते विभिन्न कार्य किए गए हैं जैसे जबेरा में सीएम राइज
स्कूल की स्वीकृति, तेंदूखेड़ा में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति, पारना
जलाशह की स्वीकृति दिलाने की बात कही।
गठित योग समिति बनाएगी ग्राम योग समितियां
दमोह।
मध्य प्रदेश योग आयोग द्वारा गठित जिला एवं ब्लॉक योग समिति के अधिकारियों
एवं सदस्यों की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभा कक्ष में सम्पन्न
हुई। जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा के द्वारा नवनियुक्त जिला योग
समिति के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सभी सम्मानिए सदस्यों का पुष्पहार
से स्वागत और परिचय कराया गया। बैठक में नवनियुक्त जिला योग समिति के पदाधिकारी, समस्त ब्लॉक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक योग प्रभारी एवं विशेष अतिथि के रूप में पतंजलि योग समिति के पंडित कृष्ण कुमार परोहा उपस्थित रहे. आभार गायत्री शक्तिपीठ के डॉ नितिन खरे के द्वारा माना गया।
शिक्षा विभाग के जिला
योग प्रभारी द्वारका प्रसाद करकरे के द्वारा बताया गया, कि मध्य प्रदेश योग
आयोग के द्वारा जिला और ब्लॉक स्तरीय योग समिति गठित की गई है, जिसमें
अध्यक्ष दीपक सिंह राजपूत, सचिव एसके नेमा, जिला शिक्षा अधिकारी एवम् सह
सचिव श्री डी. पी. करकरे प्रभारी जिला योग समिति को बनाया गया है। डीईओ
श्री नेमा ने बताया कि योग आयोग के निर्देशों के अनुरूप विकासखंड एवं ग्राम
स्तरीय योग समितियों का गठन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं जिला योग प्रभारी के
माध्यम से गठन हो चुका है 10 सितंबर तक प्रत्येक विकासखंड के ग्रामों मैं
ग्राम योग समितियां के गठन की कार्यवाही की जाना है।
नवनियुक्त
अध्यक्ष दीपक सिंह राजपूत ने कहा कि शासन की मनसा अनुसार युद्ध स्तर पर
जिला समिति कार्य करेगी, हम सब मिलकर जिले के अंतिम गांव तक प्रत्येक घर
आंगन में योग कक्षाएं संचालित करना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा। जिला योग
समिति में अध्यक्ष दीपक सिंह राजपूत के साथ उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा
शुक्ला, कोषाध्यक्ष बृजेश सेन एवं 08 योगी भाई बहनों सहित कुल 11 सदस्य
जिला टीम बनाई गई है। इसी तरह 7 सदस्य ब्लॉक योग समिति में अध्यक्ष
उपाध्यक्ष एवं पांच सदस्य शामिल हैं। पदेन सचिव ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं
सह सचिव जिला आयोग प्रभारी अधिकारी को बनाया गया है। जिला योग प्रशिक्षण
केंद्र का संचालन भी जिला योग समिति के द्वारा की किया जाएगा।सहायक संचालक
एस.एन. ठाकुर ने बताया कि जिला, विकासखंड एवं वार्ड, ग्राम योग समितियों का
पंजीयन मध्यप्रदेश योग आयोग कार्यालय में किया जाएगा तथा समितियां मध्य
प्रदेश योग आयोग के अधीन एवं उसके निर्देशों के अंतर्गत कार्य करेंगे.
द्वितीय समाजस्य यात्रा सिग्रामपुर से प्रारंभ हुई
दमोह। सर्व आदिवासी समाज एवं गोंड समाज महासभा जिला कमेटी के सहयोग से द्वितीय जबेरा ब्लॉक एवं तेंदुखेडा ब्लॉक के आदिवासी
बहुल इलाकों में होते हुए समस्त ग्रामों में यह यात्रा पहुंचेगी। प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐडाली ने बताया है कि यह यात्रा
सिग्रामपुर वीरांगना महारानी दुर्गावती जी की प्रतिमा स्थल पर रानी का
पूजन करके प्रारंभ की गई जिसमें समस्त समाजों के साथ आपसी प्रेम भाई चारे
की भावना को बढ़ाने की बात कही गई। गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ जबेरा अध्यक्ष जय सिंह कड़ोपा जनपद सदस्य प्रतिनिधि ने बताया है कि प्रथम
समाजास्य पद यात्रा में सभी वर्गों सभी समाजों का सहयोग भरपूर आशिर्वाद के
रूप में मिला था और उम्मीद है इस द्वितीय समाजस्य यात्रा में भी सभी का
सहयोग आशिर्वाद प्राप्त होगा।
यात्रा
कार्यक्रम में शामिल गोंड समाज महासभा जिला अध्यक्ष तिरु. धीरज सिंह सरुता,
जिला उपाध्यक्ष महराज सिंह धुर्वे रिटायर्ड BSF जवान फौजी, जबेरा ब्लाक
अध्यक्ष शिवलाल धुर्वे सरपंच, जिला सलाहकार प्रकाश सिंह धुर्वे सरपंच,
तिरु.योगेंद्र सिंह तेकाम सरपंच ग्राम पंचायत जामुन कैलाश सिंह, विशाल
सिंह, अनारी सिंह राजा सिंह, धनसिंह , कम्मू सिंह, बाली सिंह, नारायण सिंह
जयसिंह कडोपा जनपद सदस्य प्रतिनिधि के सानिध्य में है कार्यक्रम प्रथम बार
संपन्न हुआ था अब द्वितीय बार भी संपन्न होने जा रहा है जिसमें प्रदेश
मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐडाली उप सरपंच ग्राम पंचायत समदई शामिल
रहे।
पॉलिटेकनिक कालेज में रिक्त सीटो पर प्रवेश हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 15 सितम्बर तक
दमोह। शासकीय पोलिटेकनिक कालेज दमोह में सिविलए मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेली कम्युनिकेशन तथा कंप्यूटर साइंस ब्रांचो में अंतिम चरण की संस्था स्तर पर रिक्त बची सीटो पर प्रवेश प्रदान करने की प्रक्रिया चल रही हैप् प्रवेश हेतू दसवीं पास विद्यार्थी पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज 02 सितम्बर से 15 सितम्बर 2023 तक 11 45 बजे तक कर सकते है इसके पश्चात विद्यार्थियों को विभिन्न ब्रांचो में रिक्त सीट पर प्रवेश लेने के लिये 04 सितम्बर से 15 सितम्बर 2023 को 10 बजे तक उपस्थित होना होगा उक्त जानकारी प्रदान करते हुए प्राचार्य टीण्केण्श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश नियम विस्तृत समय सारिणी एवं अभ्यर्थी के लिये महत्वपूर्ण निर्देश उपरोक्त वेबसाइट पर अथवा संस्था में उपलब्ध है
0 Comments