पटवारी संघ हडताल के छटवे दिन सुंदरकांड आयोजन
दमोह। मध्यप्रदेश
पटवारी संघ के आव्हान पर लगातार आज छटवे दिन भी अनिश्चितकालीन हडताल पर
रहे जिसमें आज शनिवार 2 सितंबर 2023 को दमोह में आयोजित पटवारी संघ की
हड़ताल में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया और उसमें सभी भजन मंडली गायक
मंडली तथा पटवारी उपस्थित रहे। भजन पूजन उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
साथ
ही आज ही मध्य प्रदेश पटवारी संघ के पंडाल में पथरिया की विधायिका श्रीमती
रामबाई उपस्थित हुई और उनके द्वारा अपनी ओर से पूर्ण समर्थन मध्यप्रदेश
पटवारी संघ की मांगों को प्रदान किया गया एवं बताया भी गया की विधायक महोदय
पथरिया द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को पटवारी की विभिन्न मांगों को
उनके निराकरण किये जाने हेतु पत्र लिखा जाएगा। जिसकी एक प्रति पटवारी संघ
को भी प्रदान करेगी। आज तहसील पथरिया
और बटियागढ़ के साथी पटवारी साथियों के साथ ही संपूर्ण
जिले के पटवारी भी उपस्थित रहे।
अक्षत ने प्रथम स्थान अर्जित करके गौरवान्वित किया
दमोह।
प्रतिभा सम्मान योजना राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा आयोजित
वर्ष 2022-23 की परीक्षा में अक्षत सिंह ठाकुर ने सागर संभाग में प्रथम
स्थान अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया है। सी एम राईज स्कूल दमोह की कक्षा
सातवीं में अध्ययनरत अमित सिंह ठाकुर के पुत्र अक्षत ने मध्य प्रदेश में
19वां स्थान अर्जित किया है।
सागर कलेक्टर द्वारा एक समारोह में अक्षत सिंह ठाकुर को गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट एवं Rs 1200 का चेक दिया।इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, परिवारजन एवं शिक्षक गर्वित है।
घायल बीमार गौ वंशों के साथ मनाया रक्षाबंधन.. दमोह। निस्वार्थ गो सेवा समिति के सदस्यों ने इस रक्षाबंधन बहन बेटी नारी माँ के साथ साथ गो माता को राखी बांध रक्षा का संकल्प लेकर अपनी अस्थाई गो शाला मे घायल बीमार गो वंशों के साथ मनाया। गो वंशों को राखी बांधकर उसकी रक्षा और सुरक्षा का संकल्प लिया।
लगातार गो वंशों मे लम्पि जैसी महामारी
फैल जाने से अधिक संख्या मे गो वंश गो लोक धाम जा चुके एसिडेंट तस्करी एवं
अन्य कारणों से भी गो वंश गो लोक धाम जा रहे यदि ऐसा ही सिलसिला चलता रहा
तो पृथ्वी पर गो वंश बड़ी मुश्किल से देखने मिलेंगे गो हमारी माता उनकी
रक्षा और सुरक्षा का दायित्व सकल हिंदू समाज़ का है एक हिंदू एक गो वंश को राखी बांधकर उसकी सुरक्षा और रक्षा का संकल्प ले तो निश्चित ही गो वंश
पृथ्वी लोक पर सुरक्षित हो जाएगा। पृथ्वी भी तभी तक सुरक्षित है जब तक गो
वंश सुरक्षित है।
कमलेश पटेरिया के लिये विदाई समारोह आयोजित.. दमोह। लोक निर्माण विभाग मुख्यालय सेम्शन दमोह में पदस्थ रहे श्री कमलेश पटेरिया सेवा निवृत्त स्थाई कर्मी का दिनांक 31.08.2023 को हो गया था। जहां शनिवार को उनके लिये विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बबलू ठाकुर, उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी, संतोष खरे, रानू यादव, कीरत ठाकुर, प्रमोद रावत, दिनेश सक्सेना एवं समस्त स्थाई कर्मी उपस्थित रहें।विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से ग्रामीण जन परेशान
दमोह। नरसिंहगढ़ विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम
मडिया में करीब एक माह से ट्रांस फार्मर जला पड़ा है जिसके कारण समूचे गांव
में बिजली बंद पड़ी है। ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण लोगों को अंधेरे में
परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के संतोष पटेल
एवं कैलाश पटेल ने बताया कि हमारे ग्राम मडिया में पिछले 1 माह से
ट्रांसफार्मर जला पड़ा है जैसे बदलवाने के लिए दमोह में पदस्थाडी साहब को
डीपी बदलवाने के लिए ज्ञापन दे चुके हैं परंतु विद्युत विभाग के अधिकारियों
के द्वारा आजकल आजकल कहकर केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है..
इसी प्रकार
रूपचंद नीरज पटेल ने बताया कि पिछले दिनों बिजली ट्रांसफार्मर बदलवाने की
मांग कर चुके हैं परंतु अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं तीन दिवस
के भीतर अगर ट्रांसफर नहीं बदला तो हम लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे
डीपी बदलवाने के लिए नरसिंहगढ़ में पदस्थ सब इंजीनियर यादव को भी आज
ग्रामीणों ने एकत्रित होकर ट्रांसफर बदलवाने के लिए ज्ञापन सोपा है इस
दौरान गांव के रवि पटेल राजू पटेल प्रकाश पटेल कन्हैयालाल पटेल माखन पटेल
गुड्डू पटेल देवेंद्र पटेल शहर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments