आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम संपन्न
दमोह। आम आदमी पार्टी की स्टार प्रचारक सुश्री चाहत मणि पांडे ने मानस भवन में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में पार्टी के दमोह लोकसभा अध्यक्ष चंद्र मोहन गुरु ने अरविंद केजरीवाल की मध्य प्रदेश को गारन्टी के बारे में बताया। आम आदमी पार्टी अगर सत्ता में आती है तो पार्टी रोजगार, अच्छी शिक्षा, उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं, भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश, महिला सुरक्षा एवं सम्मान की गारन्टी देने के लिए वचनबद्ध है। स्टार प्रचारक चाहत पांडे ने कहा कि वो तन, मन और धन से आम आदमी पार्टी और दमोह की जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं। जिला अध्यक्ष अनुभव गौतम ने भारत माता की जय के जोरदार नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक नए सदस्यों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के बाद विशाल बदलाव पदयात्रा निकाली।
यात्रा अम्बेडकर चौक से शुरू होकर बैंक चौराहा होते हुए बस स्टैंड, घंटाघर , टॉकीज तिराहा होते हुए वापस मानस भवन पहुँची। बदलाव यात्रा में सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दर्शनीय रही। चाहत पांडे ने घंटाघर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पहले घंटाघर पर झाड़ू लगाई, इसी तरह अम्बेडकर चौक पर भी बाबा साहब की प्रतिमा पर मालार्पण के पहले झाड़ू लगाई। चाहत पांडे ने पत्रकारों के तीखे सवालों के उत्तर संयम के साथ देते हुए कहा कि यदि पार्टी उन्हें योग्य मानते हुए दमोह विधानसभा से प्रत्याशी बनाती है तो वो पूरे जोश के साथ मैदान में उतरकर भारतीय जनता पार्टी एयर कांग्रेस को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। चाहत ने कहा पार्टी टिकट किसी को भी दे वो निःस्वार्थ भाव से तन मन धन से सहयोग करने के लिए तैयार रहेंगी। अध्यक्षता चंद्र मोहन गुरु ने की, संचालन निशेष जैन ने किया।
श्री मनसा पूरन नर्मदेश्वर शिवालय में किया रुद्राभिषेक..
दमोह। श्री मनसा पूरन नर्मदेश्वर महादेव शिवालय विवेकानंद कॉलोनी में स्टार अभिनेत्री चाहत पांडेय (महुआ) ने शिवालय पहुंच कर पंडित संजय शास्त्री, आशीष कृष्ण शास्त्री, राधे शास्त्री, रोहित चौराहा के सानिध्य में मन्त्रोच्चारण से रुद्राभिषेक कराया गया।
इस अवसर पर सभी कॉलोनीवासियों की उपस्थिति रही। साथ ही टीवी स्टार चाहत पांडेय ने कहा कि मंदिर निर्माण में जो भी सहयोग होगा वह करेंगे और शिवालय ऐसा बनेगा कि सभी को दूर से नजर आए। उसके बाद श्री मनसा पूरन नर्मदेश्वर शिवालय समिति द्वारा श्रीफल, महाकाल की फ़ोटो देकर चाहत पांडेय का सम्मान किया।
किसानों की फसलों का अविलंब करवाया जाये सर्वे- टंडन
दमोह।
जिलें के किसानों की फसलें जिनमें सोयाबीन धान, उड़द, की फसलें पर्याप्त
वर्षो न होने के कारण सूख रही है जिसकों लेकर किसानों को हो रही समस्याओं
के संबंध में विधायक अजय टंडन ने दमोह विधानसभा की बांसा ग्राम पंचायत का
दौरा कर खेतों में घुसकर फसलों कर निरीक्षण किया किसानों ने उन्होंने बताया
कि मौसम की बेरूरवी के चलते और सरकार की उदासीनता के कारण उनकी फसलें
बर्बादी की कगार पर है उनके खेतों में पानी है किन्तु बिजली की आंख मिचौली
के चलते और घंटों कटौती होने के कारण वह सिंचाई भी नहीं कर पाते..
बिजली न होने के कारण रात में खेतों में घुसने पर जहरीले जीव जन्तुओं का खतरा बना रहता है सोयाबीन की फसल पीली पड़कर नष्ट हो गई है इस पर विधायक अजय टंडन ने किसानों को आस्वस्त करते हुए कहा कि वह शीद्य्र ही जिला कलेक्टर महोदय एवं राज्यपाल महोदय को पत्र लिखकर किसानों को हो रही समस्याओं से अवगत करायेगें और अबिलंब सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलायेगें और शासन प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो वह आंदोलन को बाध्य होगें। इस अवसर पर भूपेन्द्र सिंह, बृजेश पटेल, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, केपी पटेल, दीपक राजपूत, राजा पठान, शैलेन्द्र सिंह सहित किसानों की उपस्थिति रहीं।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जनभागीदारी समिति की बैठक
![]() |
दमोह। श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में हर माह की भांति एक माह के प्रथम रविवार में जबेरा ब्लॉक के कृषि उपज मंडी में मासिक महाआरती का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ आरती का संचालन सुखदेव सिंह बंशीपुर ने किया आरती के पहले दो-दो मिनट के मां एवं गुरुवर जी के जय कारे कुमारी मोहनी ठाकुर हरदुआ व माता जी के जयकारे कुमारी लक्ष्मी ठाकुर चौपरा ने लगाए। आरती में बैठने वालों को सौभाग्य प्राप्त हुआ अशोक सिंह सरजू सिंह बगलवारा, श्रीमती प्रीति बाई जन्मेजय कोठा, पवन चौरसिया रिछई नंदू सिंह हरदुआ मानगढ़ श्रीमती पूना बाई हरदुआ देवेंद्र सिंह जी बमाना सूरतार सिंह हरदुआ श्रीमती लक्ष्मी हरदुआ मानगढ़ श्रीमती रीना पाल बनवार को आरती उतारने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
दमोह। हम सबके बीच रहे हसमुख ऊर्जावान पत्रकार और गीत एवं हास्य कविताओं के माध्यम से हंसाने एवं गुदगुदाने वाले लक्ष्मीकांत तिवारी के दुखद निधन पर संगीत प्रेमी समस्त कलाकारों के द्वारा सुरो के माध्यम से सुराजंलि कार्यक्रम का आयोजन 5 सितम्बर मंगलवार को किया जा रहा हैं। इस संबंध में विजय नामदेव ने बताया कि लक्ष्मी भाई एक शानदार कलाकार थे और उनकी कला को समर्पित करते हुए शहर के समस्त कलाकारो ने एवरेस्ट लॉज के सामने बस स्टेण्ड रोड पर स्वरालंजि कार्यक्रम का आयोजन किया हैं..
0 Comments