Header Ads Widget

वृद्वाश्रम में मनाया विधायक अजय टंडन का जन्म दिन.. सहकारिता समिति कर्मचारी 21वें दिन भी हड़ताल पर.. पटवारी आठवें दिन भी कलमबंद हड़ताल पर.. श्री मनसा पूरन नर्मदेश्वर शिवालय से निकली कलश यात्रा.. 21 दिवसीय राम कथा का आयोजन. शोभायात्रा आज

वृद्वाश्रम में मनाया विधायक अजय टंडन का जन्मदि

दमोह। विधायक अजय टंडन की अनुपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं नगर के पार्षदो ने वृद्वाश्रम पहुंचकर वृद्वों को फल वितरित करते हुए विधायक अजय टंडन का 67वां जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर कांग्रेस संगठन प्रभारी सतीश जैन ने कहा कि एक माह पहले ही उनकी मांग का स्वर्गवास हुआ था अतः आज हम सब कांग्रेसजन यहां वृद्वों से उनके लिये आशीर्वाद मांगने आये है कि वह दीर्द्यायु हो। 

लालचंद राय, विक्रम ठाकुर, वीरेन्द्र राजपूत, मंजीत यादव, विजय बहादुर सिंह, मदन सुमन, डी.पी. पटेल, प्रजु यशोधरना ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि विधायक जी की कार्यशैली से पूरा जिला परिचित है और हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते है वह स्वस्थ रहे शतायु हो। इस अवसर पर रफीक खान, अमर सिंह, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, प्रशांत हजारी, पुरूषोत्तम कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, सौरभ अयाची, राजा रौतेला, कैलाश राय, पप्पू खॉ, मोहन मुकददम सहित अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।

 सहकारिता समिति कर्मचारी 21वें दिन भी हड़ताल पर

दमोह। मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ एवं कोपराटिव्ह कर्मचारी महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में जिला कलेक्ट्रेट के सामने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़़ताल पर बैठे सोसायटी के विक्रेता अपनी मांगों को लेकर अनशन पर है पिछली 16 अगस्त से अब तक जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र तिवारी का कहना है वह पिछले कई वर्षो से अपने संघ की मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन तक कर चुके है..
किन्तु शिवराज सरकार ने कई विभागो में विधानसभा चुनाव को देखते हुए रेवड़िया बॉट दी किन्तु सहकारी विक्रताओं की तरफ देखना तक नहीं चाहते उनकी मांग है कि विक्रताओं के वेतनमान निर्धारित किये जाये। सचिव राकेश रजक का कहना है सहकारिता में जूनियर केडर भर्ती 60 प्रतिशत होना थी उस पर लगी रोक हटाई जाये वह सभी वर्षो से सोसायटी में कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है हमें भी अन्य विभागो की तरह समान कार्य समान बेतन मिलना चाहिये। इस अवसर पर सहकारिता संघ के समस्त ब्लाक अध्यक्षों समेत पदाधिकारियो की मौजूदगी रही।

पटवारी आठवें दिन भी कलमबंद हड़ताल पर..

दमोह। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर दमोह में 28 अगस्त से  समस्त तहसीलों के पटवारी आठवें दिन भी कलमबंद हड़ताल पर रहे उपस्थित पटवारी द्वारा बताया गया है कि शासन से उनकी मांग वेतन विसंगति को दूर कराना है 2100 पे ग्रेड के स्थान पर 2800 पे ग्रेड कर दिया जाए साथ ही उन्हें मकान भाड़ा भत्ता 258 रुपया प्रति माह प्राप्त होता है उसे 5000 प्रति माह किया जावे एवं प्रत्येक माह में 300 आवागमन हेतु पेट्रोल खर्च प्राप्त होता है जो बढ़कर 3000 प्रतिमाह किया जावे इसी क्रम में आज दमोह कलेक्ट्रेट के सामने स्थित पटवारी संघ के हड़ताल वाली पंडाल में आज सुश्री चाहत पांडे (अभिनेत्री) का आगमन हुआ उनका सभी पटवारी भाई बहनों ने आत्मीय स्वागत किया बाद में उनके द्वारा मध्य प्रदेश पटवारी संघ की मांगों का अध्ययन किया गया व समस्त मांगों को उचित ठहराते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से पटवारी की मांगों के निराकरण हेतु लिखे जाने हेतु कहा गया एवं आगामी समय में मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किए जाने हेतु भी वचन दिया गया..

पटवारी के द्वारा निरंतर किया जा रहे इस कलमबंद हड़ताल के कारण अब किसानों की समस्याएं निरंतर बढ़ती जा रही है आज पंडाल में बड़ी संख्या में पटवारी साथी बहने एवं भाई उमाकांत अग्रवाल, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा,  मुकेश खरे, आजाद खान, बृजेश विश्वकर्मा, नीलेश गर्ग, अंकित अवस्थी, आशीष साहू, विशाल राय, दीपक श्रीवास्तव, तरुण चौरसिया, जयशंकर अठया, सोने सिंह, करण सिंह ठाकुर,  अवधेश प्रताप सिंह, अवधेश झारिया, मानसी जैन , प्रियंका जैन, प्रीति पाराशर, चित्रा साहू, देवेंद्र जाटव, शुभम बर्दिया, राकेश विश्वकर्मा, दीपेश मिश्रा, अभिषेक जैन, हर्षवर्धन ठाकुर, अमित उपाध्याय, सर्वेंद्र, सत्येंद्र जैन, भूपेंद्र हल्दकर, सत्यदीप श्रीवास्तव, सत्यम सोनी, नीरज चौरसिया, चंद्र मोहन शर्मा, विपुल श्रीवास्तव, घनश्याम पटेल, अकरम खान, हरिनारायण आठ्या, सत्य प्रकाश विश्वकर्मा, अनुज संगी, अंकुर गुरु सहित बहुत संख्या में पटवारी साथी उपस्थित रहे सभी का आभार कुंज बिहारी दुबे द्वारा व्यक्त किया गया।

श्री मनसा पूरन नर्मदेश्वर शिवालय से कलश यात्रा
दमोह। नगर के मुकेश कॉलोनी स्थित सिंह वाहनी माता मंदिर में 4  से 10 सितंबर तक संगीतमय श्री मद्भागवत कथा का आयोजन  कथा व्यास पंडित श्री संजय शास्त्री जी महाराज के मुखारबिंद से हो रहा है। जिसमे 4 सितंबर सोमबार को कलश यात्रा श्री मनसा पूरन नर्मदेश्वर शिवालय विवेकानंद कॉलोनी सिविल वार्ड 06 से 5 बजे से निकाली गई..
जिसमे बैंड बाजे  के साथ सिर पर महिलाओं द्वारा कलश रखकर मन्दिर  परिसर से पैदल चलकर विवेकानंद कॉलोनी ,प्रोफेसर कॉलोनी ,सरस्वती कॉलोनी, राम मंदिर होते हुए सिंह वाहिनी माता मंदिर मुकेश नायक कॉलोनी कथा स्थल पहुंची । जहां पूजन के साथ कथा शुरू हुई। कथा आयोजक   श्रीवास्तव परिवार ने संगीतमय भागवत कथा में उपस्थित होने की अपील की है
21 दिवसीय राम कथा का आयोजन शोभायात्रा आज
दमोह। जबलपुर नाका स्थित परशुराम टेकरी के नीचे 21 दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन 5 सितम्बर 2023 से 26 सितम्बर 2023 तक किया जा रहा है कथा वाचक पं. अरविंद दुबे साथी तीखी वाणी के मुखारबिंद के दोपहर 2ः30 से शाम 6 बजे कि जायेगी। कथा की कलश यात्रा 5 सितम्बर को शाम 4 बजे बेलाताल टापू मंदिर राम मंदिर से परशुराम टेकरी कथा स्थल पहुचेगी। कथा संयोजक पुरूषोत्तम चौबे हरिओम, सरपंच जयपाल यादव, पूर्व सरपंच महेन्द्र गोस्वामी, मुकुट बिहारी खरे, महेन्द्र चौबे, संदीप यादव, बब्लू अग्रवाल, ज्ञापचंद यादव, मोनू पंडित ने आम जनमासन से उपस्थिति की अपील की हैै।

Post a Comment

0 Comments