शिक्षक माधव पटेल को राज्यपाल ने किया सम्मानित
भोपाल।/दमोह।
लोक शिक्षण संचनालय द्वारा प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय
शिक्षक संगोष्ठी में जिले के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला लिधौरा विकासखंड
बटियागढ़ के शिक्षक माधव पटेल ने जिले की ओर से हिस्सा लेते हुए तृतीय
स्थान प्राप्त किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल श्री
मंगुभाई पटेल ने शाल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार विशिष्ट अतिथि के रूप में
उपस्थित रहे। शैक्षिक संगोष्ठी में जिले को पहली बार स्थान मिलने पर जिले
के शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
एकलव्य विवि में उत्साह पूर्वक मनाया शिक्षक दिवस
दमोह। एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती
के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया। एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ.
सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के
नेतृत्व में कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुल सचिव डॉ. प्रफुल्ल
शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ
माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर कुलपति
प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के साथ ही मुख्य
परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.
शैलेंद्र जैन, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक, आएक्यूएसी निर्देशक डॉ.
पर्ली जैकब, समस्त संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों के
साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
शिक्षक दिवस के अवसर पर एकलव्य
नृत्य नाटिका के साथ ही अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें सतेंद्र
यादव, आशीष अथे, अनुज सिंह, राज सिंह, प्रेम सिंह, राहुल सिंह, चंद्रेश
कांछी, रोहित, प्रदीप रजक, अंकिता कोरी, शिखा यादव, भारती ठाकुर, शिवम
ताम्रकार आदि विद्यार्थियों में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सांस्कृतिक
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. स्वाति गौर, डॉ. वैभव कैथवास एवम डॉ. प्रकाश मिश्रा
के साथ ही सुश्री यामिनी गेडाम, तपन कुमार साहू, रीतेश
विश्वकर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका
निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने किया।
नवांकुर संस्था ने किया शिक्षकों का सम्मान
दमोह।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से संबध्द नवांकुर संस्था छात्र क्रांति दल
एवं छात्र सर्व कल्याण समिति सेक्टर सदगुंवा विकासखंड पथरिया द्वारा जिला
समन्वयक सुशील कुमार नामदेव एवं विकासखंड समन्वयक उमाशंकर उपाध्याय के
मार्गदर्शन में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर
शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला ग्राम भौंरासा में शिक्षक सम्मान समारोह का
आयोजन एवं सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं लक्ष्मी जी के चित्र पर
माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित तदोपरांत नवांकुर संस्था के अध्यक्ष एवं यूथ अचीवर्स कृष्णा पटैल द्वारा
प्रधानाध्यापक रामकिशन पटैल, शिक्षक ज्ञानेश्वर सिंह राजपूत, मुरलीधर
चाढार, किशोर कुमार पटैल, अतिथि शिक्षक अभिषेक पटैल को संस्था की ओर से
सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं पुष्पाहार पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सरपंच भरत पटैल, सह सचिव सौरभ सोनी, नितिन सिंह राजपूत, आशीष
पटैल, प्रधानाध्यापक रामकिशन पटैल, शिक्षक ज्ञानेश्वर सिंह राजपूत, मुरलीधर
चाढार, किशोर कुमार पटैल, अतिथि शिक्षक अभिषेक पटैल, चन्द्रपाल परिहार,
रोहित जैन, आशीष कुर्मी, नरेन्द्र पटैल, दिनेश कुर्मी, रामकृष्ण पटैल सहित
नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों
की उपस्थिति रही|
लवकुश जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा
दमोह। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिला कुशवाहा समाज एवं युवा कुशवाहा समाज संगठन द्वारा लवकुश जयंती का आयोजनकिया गया मुस्की बाबा धाम से चल समारोह तीन गुल्ली, स्टेशन चौराहा, घंटाघर होते हुए मासन भवन अस्पताल चौराहे पर समापन किया गया। समारोह का मुख्य आर्कषण भगवान लवकुश की झाकी रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबूलाल कुशवाहा जन अधिकार पार्टी यूपी के रहे।
दमोह। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिला कुशवाहा समाज एवं युवा कुशवाहा समाज संगठन द्वारा लवकुश जयंती का आयोजनकिया गया मुस्की बाबा धाम से चल समारोह तीन गुल्ली, स्टेशन चौराहा, घंटाघर होते हुए मासन भवन अस्पताल चौराहे पर समापन किया गया। समारोह का मुख्य आर्कषण भगवान लवकुश की झाकी रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबूलाल कुशवाहा जन अधिकार पार्टी यूपी के रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कुशवाहा समाज संगठन के अध्यक्ष बी.डी.
मासाब हटा, विशिष्ट अतिथि युवा नेता सिद्धार्थ मलैया, कार्यकारी अध्यक्ष
मकुंदी कुशवाहा, उमाशंकर पार्षद, सरंक्षक ईश्वरदास कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष
सरपंच गोविंद राम कुशवाहा ग्वारी रहें।संचालन गोपाल, राजेश पटैल
द्वारा, आभार अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, सचिव, खेमचंद
कुशवाहा ने माना। कार्यक्रम में अर्जुन, लीलाधर खैरी, प्रताप, तुलसीराम,
कमलेश, पुष्पेन्द्र, नारायन सरपंच मराहार, संदीप, कमल, तरूण, नन्हे भाई
फुटेरा, पीफोर, सुम्मी, गनेश पथरिया, कृपाल, रिंकू सरपंच, लक्ष्मण,
सत्यनारायण अभाना, शिवशंकर, बंसत, पप्पू, परषोत्तम, मुकुंदी, योगेन्द्र,
गंगाराम कुशवाहा के अलावा बडी संख्या में लोगो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम
को सफल बनाने में राघवेन्द्र कुशवाहा एवं खेमचंद कुशवाहा का विशेष योगदान
रहा।
जन्माष्टमी पर भक्ति पर्व का आयोजन 07 को
दमोह। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप श्री कृष्ण जनमाष्टमी को भोपाल सहित प्रदेश के अन्य स्थलों पर भक्ति पर्व का आयोजन 07 सितम्बर 2023 को किया जाना प्रस्तावित है। दमोह जिला मुख्यालय पर मानस भवन में होने वाले समारोह में संस्कृति विभाग द्वारा विशेष रूप से श्रीकृष्ण केन्द्रित नृत्य एवं भजन की सभाऍं संयोजित की जायेगी।
अपर कलेक्टर मीना मसराम ने वर्षाऋतु को दृष्टिगत रखते हुये समारोह के लिए स्थानीय ऑडिटोरिमय का आरक्षण स्थल की साफ.सफाई पेयजल सुरक्षा व्यवस्था प्रचार.प्रसार एवं जिला प्रशासन की ओर से गतिविधि के समन्वय एवं संवाद के लिये कार्यक्रम में शामिल होने वाले जिले के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किये जाने तक की समस्त आवश्यक व्यवस्थायें एवं कार्यवाही किये जाने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है
शमीम कुरैशी बने अल्पसंख्यक विभाग शहर अध्यक्ष
दमोह। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की मंशानुसार अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी म.प्र. कांग्र्रेस कमेटी अल्पसंठयक प्रभारी महेन्द्र सिंह बोहरा, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग शेख अलीम ने विधायक अजय टंडन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन, प्रदेश महामंत्री मनु मिश्रा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कोमल अहिरवार की अनुशंसा पर कांग्रेस पार्टी के युवा शमीम कुरैशी को अल्पसंख्यक विभाग में शहर अध्यक्ष मनोनीत किया है..
दमोह। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की मंशानुसार अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी म.प्र. कांग्र्रेस कमेटी अल्पसंठयक प्रभारी महेन्द्र सिंह बोहरा, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग शेख अलीम ने विधायक अजय टंडन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन, प्रदेश महामंत्री मनु मिश्रा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कोमल अहिरवार की अनुशंसा पर कांग्रेस पार्टी के युवा शमीम कुरैशी को अल्पसंख्यक विभाग में शहर अध्यक्ष मनोनीत किया है..
उनके मनोनयन पर सतीश जैन, वीरेन्द्र दबे, संजय चौरसिया,
मानक पटेल, रजनी ठाकुर, नितिन मिश्रा, वीरेन्द्र राजपूत, मंजीत यादव,
भूपेंन्द्र आजवानी, राशू चौहान, नगर के पार्षद प्रतिनिधि विक्रम ठाकुर,
रफीक खान, पार्षद दाउद सौदागर, अमर सिंह, उबेद गौरी, प्रफुल्ल श्रीवास्वत,
बसंत कुशवाहा, केके अग्रवाल, अजय जाटव सहित समस्त कांग्रेस के मोर्चा
संगठनों प्रकोष्ठों ने बधाई दी है।
0 Comments