Header Ads Widget

तेंदूखेड़ा में जन्माष्टमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा.. चंडी चोपड़ा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता में दिखा उत्साह.. 21 दिवसीय श्री रामकथा में श्रीराम और श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन.. सिंग्रामपुर विद्युत लाइन पर गिरा पेड़, 25 घंटे ठप रही बिजली..

 तेंदूखेड़ा में जन्माष्टमी पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

दमोह। तेंदूखेड़ा नगर एवं क्षेत्र में भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी बड़े हर्ष और उल्लास श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। यादव महासभा के तत्वाधान में नगर पंचवटी ब्लॉक परिसर में स्थित मंदिर में प्रति वर्षानुसार सुबह 8 बजे से भगवान की पूजा अर्चना कर हवन पूजन किया गया। हवन पूजन के बाद दोपहर 2 बजे से पंचवटी मंदिर से भगवान श्री कृष्ण की भव्य झाॅकी सजाकर नगर के प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई।
साथ ही शोभायात्रा में ढोल-नगाड़ो, डीजे के साथ गाते-बजाते नाचते लोग चल रहे थे। इसके अलावा कई ग्रामो से आई टोलियों के द्वारा पारमपरिक लिवास पहनकर वरेदी नृत्य के साथ गीत गाकर चल रहे थे। शोभायात्रा मे बच्चों की विशेष झांकियां बनाई गई थी शोभायात्रा में सबसे आगे ग्वाल वंशी नाचते गाते चल रहे थे उसके बाद रथ पर सवार भगवान श्री कृष्ण की झांकी चल रही थी इसके पीछे वाहनों का लंबा काफिला चल रहा था..
शोभायात्रा लगभग 3 घंटे तक चली शोभायात्रा के दौरान कांग्रेस के कार्यकताओं ने सडक के दोनो ओर जेसीबी के उपर चढ़कर शोभायात्रा में फूल बरसाएं। इसके अलावा कांग्रेस के कार्यकताओं ने खीर का प्रसाद वितरण किया एवं भाजपा कार्यकताओं ने तारादेही तिराहा पर फूल बरसाकर प्रसाद वितरण किया। शोभायात्रा पुनः नगर स्थित पंचवटी मंदिर में पहुंची जहां पर विधानसभा से आएं सभी लोगों का स्वागत कर महाप्रसाद वितरण किया गया।
साथ ही देर रात्रि तक पंचवटी धाम में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया इस दौरान भक्तों द्वारा साज बाज के साथ भजनों की प्रस्तुति दी। 
थाना प्रभारी फेमिदा खान के नेतृत्व में पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा में कांग्रेस एवं भाजपा के वर्तमान एवं पूर्व विधायक के अलावा कार्यकताओं सहित विधानसभा की यादव समाज के अलावा सभी हजारो की संख्या में धर्मप्रेमी बंधु शामिल रहे।
चंडी चोपड़ा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता में दिखा उत्साह
दमोह। जबेरा जनपद क्षेत्र की ग्राम चंडी चोपरा में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर  चंडी माता मंदिर दरबार में मटकी फोड़ कार्यक्रम रखा गया जिसका शुभारंभ देवेंद्र सिंह (शिक्षक) सचिन मोदी द्वारा फीता काटकर किया गया ग्राम हरदुआ, जमुनिया, पटी, पौड़ी महाराज सिंह, महुआ खेड़ा के लोगों ने प्रतियोगिता में भाग लिया..
कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे देवेंद्र सिंह शिक्षक सचिन मोदी निजाम सिंह सेरा सिंह बसंत सिंह लक्ष्मण सिंह भारत नामदेव प्रशांत राजपूत उमेश सेन नितिन सोनी भान सिंह एवं सभी ग्राम वासियों की उपस्थिति रही
रामकथा में श्रीराम और श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन 
दमोह। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रामकृष्ण दोनो एक हैं एवं राम चरित्र मानस में श्रीकृष्ण लीला का समावेश एवं रामरचित के माध्यम से दानो चरित्रों का समानता पर प्रकाश डाला। 
जन्माष्टमी पर्व पर श्री राम कथा व्यास अरविंद दुबे ने राम चरित्र मानस में रामजी एवं कृष्ण भगवान की लीलाओं का अनूपम उपमा की दमोह में पहली बार रामचरित्र मानस 21 दिवसीय रामकथा वाटर प्ररूप डोम पंडाल में आयोजित की गई हैं। संयोजक पुरूषोत्तम चौबे हरिओम ने एवं कथा समिति ने सभी से कथा में धर्म लाभ लेने और उपस्थिति की अपील की हैं। 
सिंग्रामपुर विद्युत लाइन पर गिरा पेड़, ठप बिजली
दमोह।जबेरा विद्युत वितरण केंद्र के सिग्रामपुर उप विद्युत केंद्र के समीप 33केबी लाइन पर अचानक से विशाल काय महुआ का  पेड़ गिर जाने से  सिग्रामपुर सहित दर्जनों गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। उपभोक्ताओं ने बिजली घर पहुंचकर रोष जताया। 25 घंटे बाद में विद्युत लाइनों का ठीक कराया जा सका। जिससे सिग्रामपुर ग्राम से सभी ग्राम बाधित रहे है स्थानीय लोगों ने बताया की एक लाइन में आउटसोर्स कर्मचारी के ग्राम कोडा से आठ  घंटे की ड्यूटी के लिए आता है सुधार कार्य के लिए आए दिन लाइन बंद की जाती है इसके बाद भी पेड़ों की छांट काट नहीं हो पाती जिससे आए दिन विद्युत सप्लाई बंद रहती है..
ऊपर से निकले पेड़ों का कटान बिजली कंपनी के द्वारा नही कराए जाने की वजह से यह विकट स्तिथि निर्मित हुई और इन पेड़ों के पास से 33 केबी विद्युत लाइन होकर गुजर रही है। करीब 25 घंटे बिजली के गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया सिंग्रामपुर विद्युत वितरण उपकेंद्र के अंतर्गत करीब 40 गांव आते हैं लेकिन 40 गांव के लिए बिजली आपूर्ति व्यवस्था आउट सोर्स कर्मचारी के सहारे है और कोई नियमित बिजली लाइन मैन नहीं होने बिजली लाइन में आई तकनीकी खराबी सुधार कार्य में दो दो दिन का समय लग जाता है और बिजली आपूर्ति ठप होने से दर्जनों गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है..

Post a Comment

0 Comments