स्वीप प्लान तहत छात्रों को मतदान की शपथ दिलाई गई
दमोह। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल द्वारा दिये निर्देशों के तहत स्थानीय चंद्रकांत सोनवलकर शासकीय जिला ग्रंथालय में स्वीप प्लान के अंतर्गत छात्रों को मतदान की शपथ दिलाई गई। साथ ही मजबूत लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी पर चर्चा की गई।
स्वीप प्लान के सहायक नोडल अधिकारी डॉ आलोक सोनवरकर ग्रंथपाल विपिन चौबे ने अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया। डॉ सोनवलकर ने कहा की पांच वर्ष में निर्वाचन करने का अवसर मिलता है लोकतंत्र की मजबूती सब की भागीदारी सुनिश्चित करने से संभव है। हम स्वयं और दूसरों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें यह संकल्प लें। इस अवसर पर रामगोपाल चौधरी बीपी खरे अर्जित खरे उमेश तिवारी श्याम यादव सहित छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे।
पॉलीटेक्निक कालेज में लोकतंत्र पर शपथ का आयोजन
दमोह। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत लगातार स्वीप गतिविधिया की जा रही हैं। इसी क्रम में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय दमोह में लोकतंत्र पर शपथ आयोजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
संस्था के युवा मतदाताओं एवं उपस्थित समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मतदान करने और अपने परिवारए पड़ोस एवं गांव के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा लोकतंत्र के निर्माण में प्रभावी भूमिका होने का संदेश दिया। इस सामूहिक शपथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी अधिकारी.कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुवीक्षण तंत्र में अधिकारियों.कर्मचारियों को किया पदाभिहित
दमोह। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक की निगरानी में विधानसभा क्षेत्रवार अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु जारी किये गये कार्यालयीन आदेश में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने आंशिक संशोधन कर अनुवीक्षण तंत्र में अधिकारियों कर्मचारियों को पदाभिहित किया हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने जिला व्यय अनुवीक्षण समिति;में निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी व्यय प्रेक्षक आयोग जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा होंगे। समिति यदि अभ्यर्थी एवं उसके निर्वाचन अभिकर्ता के मध्य नोटिस में उल्लेखित छिपाये गये व्यय को लेकर असहमत हैं तो जिला व्यय अनुवीक्षण समिति तत्संबंध में अंतिम निराकरण कर अपना प्रतिवेदन आयोग को प्रेषित करेगी।
सहायक व्यय प्रेक्षक निगरानी व्यय लेखा में नोडल अधिकारी में अपर कलेक्टर मीना मसरामए सहायक नोड़ल अधिकारी में जिला कोषालय अधिकारी अभिषेक सिंह हजारी सहायक पेंशन अधिकारी सौरभ सेलट सहायक कोषालय अधिकारी ज्ञानेश्वर मंडावी सहायक पेंशन अधिकारी दीपक जैन रहेंगे। साथ ही पथरिया.54 में अधीक्षक केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाए रेंज विनोद मीना55.दमोह में संभागीय लेखाधिकारी ग्रायांसे भूपेन्द्र सिंह राजावत 56.जबेरा में संभागीय लेखाधिकारी विकास 57.हटा में अंकेक्षण अधिकारी सहायक आयुक्त सहकारिता आरण्पीण् कोरी होंगे। निर्वाचन व्यय से संबंधित सभी टीमें नोडल अधिकारियों एवं सहायक व्यय प्रेक्षक के मध्य समन्वय स्थापित करेंगे।
वीडियो निगरानी टीम में नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर दमोह पियुष भट्ट सहायक नोड़ल अधिकारी जिला प्रबंधक ई.गर्वेनेन्स महेश अग्रवाल होंगे। साथ ही 54.पथरिया में सहायक प्राध्यापक माधव.राव सप्रे शासकीय महाविद्यालय पथरिया प्रदीप कुमार दोहरे 55.दमोह सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी आईएल अठ्याए 56.जबेरा सहायक प्राध्यापक शासण् महाविद्यालय जबेरा अभितेश सोनीए 57.हटा में विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र हटा अजय कुमार राय होंगे। साथ ही एक वीडियोग्राफर भी साथ मे रहेगें। निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पश्चात् विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत होने वाली जन रैली सभाओं तथा जुलूसों की वीडियोग्राफी संबंधी संपूर्ण कार्यवाही करेंगे।
वीडियो अवलोकन टीम में 54.पथरिया में प्रभारी अधिकारी पीजी कॉलेज एमके जैन सहायक अधिकारी सहा. ग्रेड.2 आरईएस नारायण चक्रवर्ती तथा सहाण् ग्रेड 3 पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग रविन्द्र टांक होंगे। 55. दमोह में प्रभारी अधिकारी प्राध्यापक पीजी कॉलेज प्रमोद कुमार बिदौल्याए सहायक अधिकारी में सहा. ग्रेड.3 देवेन्द्र कुमार पटैल सहा. ग्रेड.3 उत्कृष्ट विद्यालय शेफील्ड दुलारे होंगे।56. जबेरा के प्रभारी अधिकारी हेतु प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा सुभाष कुमार अग्रवाल तथा सहायक हेतु शासकीय महाविद्यालय पथरिया के सहायक ग्रेड.3 सचिन श्रीवास्तव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड के सहायक ग्रेड. 3 एमके यादव 57.हटा के प्रभारी अधिकारी हेतु सहायक प्राध्यापक पीजी कॉलेज अनिल कुमार जैन तथा सहायक हेतु लोनिवि दके सहायक ग्रेड.3 अमित दुबे एवं पशु चिकित्सा के सहायक ग्रेड.3 MK विश्वकर्मा को नियुक्तकिया गया है। जो कि वीडियो निगरानी टीम से प्राप्त होने वाली रिकार्डिंग का अवलोकन कर आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन तथा व्यय से सबंधित मामलों पर अपना प्रतिवेदन एकाउंटिंग टीम सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करेंगे।
लेखा टीम में नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसरामए सहायक नोडल अधिकारी जिला कोषालय अधिकारी अभिषेक हजारी एवं सहायक पेंशन अधिकारी सौरभ सेलट को नियुक्त किया गया है। 54.पथरिया के लिये स सांअधिण् जिला योजना मंडल दमोह हरप्रसाद अहिरवार सहायक ग्रेड.3 योजना मण्डल दमोह हेमन्त नाथ द्विवेदी सहायक ग्रेड.2 बीईओ दमोह संजय अठ्याए सहायक ग्रेड.3 बीईओ पथरिया रोहित तिवारी सहायक ग्रेड.3 बीईओ पथरिया बसंत शर्माए सहायक ग्रेड.3 बीईओ पथरिया शुभम नेमा जेएमआई मलेरिया विभाग संतोष ठाकुर एवं भृत्य पिछड़ावर्ग एवं अल्प संख्यक विभाग देवेन्द्र गौंड को नियुक्त किया गया है। 55.दमोह के लिये सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत बटियागढ आलोक खरे सहायक ग्रेड.2 पशु चिकित्सा विभाग लालाराम अहिरवालए सहायक ग्रेड.3 बीईओ दमोह दीपक दुबेए सहायक ग्रेड.3 बीईओ दमोह सुधीर सोनी सहायक ग्रेड.3 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ललित राज सहायक ग्रेड.3 जलसंसाधन विनय जैन डाटा ऐंट्री आपरेटर डिग्री कॉलेज प्रशांत तिवारी एवं भृत्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुन्ना लाल रैकवार को नियुक्त किया गया है।
56. जबेरा के लिए कनिष्ट लेखाधिकारी विकासखण्ड पथरिया MS परते सहायक ग्रेड.2 जेपीबी कन्या शाला संजीव तिवारी सहायक ग्रेड.2 जेपीबी स्कूल विमल कुमारए सहायक ग्रेड.3 लोक निर्माण विभाग अखिल तिवारी सहायक ग्रेड.3 एमएलबी धर्मेन्द्र पटेरिया जनशिक्षक बीआरसी विष्णु शर्मा कआ आदिम जाति कल्याण विभाग नीतेश नामदेव एवं भृत्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मिर्जा शहीद वेग को नियुक्त किया गया है। 57. हटा के लिए लेखाधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मेहन्द्र कुमार अहिरवारए सहायक ग्रेड.3 पशु चिकित्सा संजय दुबेए सहायक ग्रेड.3 लोक स्वास्थ यात्रिकी विकास अहिरवार सहायक ग्रेड.3 अनुसूचित जाति कल्याण विभाग दमोह प्रमोद अहिरवारए सहायक गेड.3 खाद्य विभाग दमोह अंशुल जैनए डाटा ऐंट्री ऑपरेटर स्थाथ्य विभाग दमोह नितिन खरे सहायक ग्रेड.3 पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अमित प्रजापति भृत्य परियोजना अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मुकेश अहिरवार को नियुक्त किया गया है जो कि सहायक व्यय प्रेक्षक विभानसभा निर्वाचन क्षेत्रध्खण्ड के प्रत्येक अभ्यर्थी के छाया प्रेक्षण रजिस्टर और साक्ष्यों के फोल्डर के रख.रखाव में लेखा टीमों को सहायक व्यय प्रेक्षक के मार्गदर्शन में कार्य करना होगा।
उन्हें जैसा रिपोर्ट किया गया है वैसे ही वे व्यय की मदों की प्रविष्टि करेंगे और प्रत्यक मद के सम्मुख अधिसूचित दर लिखेंगेए प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए मदों पर कुल व्यय की गणना करेंगे। विधानसभा क्षेत्रवार प्रत्येक निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी के व्यय संबंधी दस्तावेजों का सत्यापन एवं संधारण करना। सहायक व्यय प्रेक्षक की मार्ग .दर्शन में विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी के व्यय संबंधी दस्तावेजों का सत्यापन एवं संधारण करना। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभयर्थियों का निर्वाचन का व्यय लेखा पंजी में संधारित करना एवं समय.समय पर व्यय लेखा पंजी ऑब्जर्वर व्यय लेखा को उनके मांगने पर अवलोकन कराना। अभ्यर्थियों से प्राप्त निर्वाचन व्यय लेखा प्रतिवेदन सहित निर्वाचन आयोग को भेजना एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समय.समय पर सौंपे गए अन्य कार्य किया जाना शमिल है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने निर्देशित किया है आदेश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा दिनांक से तत्काल प्रभावशील होगा। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मण्प्रण् भोपाल द्वारा समय.समय पर जारी दिशा.निर्देश एवं सौंपे गये अन्य कार्य समम.सीमा में संपादित करने की कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
0 Comments