Header Ads Widget

स्टेट हाईवे पर मवेशियों का डेरा, हादसों में हो रही मवेशियों की मौत.. जगन्नाथ पुरी तीर्थदर्शन आवेदनों का विधानसभा वार होगा कम्प्यूटराईज्ड रेण्डमाईजेशन.. आल इंडिया मुशायरे में शायर ताबिश नैयर ने बाँधा समां..

जगन्नाथपुरी तीर्थदर्शन आवेदनों का रेण्डमाईजेशन 

दमोह। राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना योजनान्तर्गत जगन्नाथपुरी यात्रा हेतु जिले को 200 सीटें आवंटित की गई है। इन सीटों के विरूद्ध संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में यात्रियों का चयन विधानसभावार कम्प्यूटरराईज्ड रेण्डमाईजेशन ;लॉटरीद्ध के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है।

कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जगन्नाथपुरी तीर्थदर्शन हेतु प्राप्त आवेदनों का विधानसभावार कम्प्यूटराईज्ड रेण्डमाईजेशन किये जाने के उद्देश्य से दल का गठन कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह को अध्यक्ष तथा डिप्टी कलेक्टर दमोह एवं प्रभारी अधिकारी मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनाजिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दमोह मुख्य नगर पालिका अधिकारी दमोह एवं जिला ई.गवर्नेंस मैनेजर को सदस्य नियुक्त किया है।कलेक्टर श्री अग्रवाल ने निर्देशित किया है कि गठित दल जांच दल के अध्यक्ष एवं सदस्य 11 सितम्बर 2023 को शाम 04 बजे कार्यालय कलेक्टर दमोह के सभाकक्ष में उपस्थित रहकर रेण्डमाईजेशन कराना सुनिश्चित करेंगे।

स्टेट हाईवे मवेशियों का डेरा हादसों में मवेशियों की मौतें 

दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर बैठे मवेशियों  से जहां हादसे का डर बना रहता वही आए दिन सड़क हादसों मवेशियों की मौत हो रही हैं आवारा मवेशियों का जमघट दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है लोगों के द्वारा कई वार शिकायत करने के बाद भी स्थानीय प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है गुबरा से लेकर सिग्रामपुर जबेरा कलहरा गहरा नोहटा आभाना लगभग हर सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा नजर आता है सबसे ज्यादा स्टेट हाइवे सिग्रामपुर जबेरा कलहरा गहरा नोहटा में सड़क पर मवेशियों को बैठा देखा जा सकता है जिससे अचानक रात के समय या अचानक वाहनों के सामने मवेसी आने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही  वाहनो की चपेट में  चपेट में आने से मूक मवेशियों को आये दिन दर्दनाक मौते भी हो रही है वहीं दूसरी ओर  कई वार हादसे तक हो जाते है।

बीती रात सिग्रामपुर में अज्ञात बाहन की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई वही बीती रात् गहरा के पास एक ट्रक पलट गया जिसकी चपेट में आने से दर्जनों मवेसी घायल हुए थे जिसमें 7 से 8 मवेशियों की मौत हो गई है नागरिकों का कहना है पशुओं के संबंध में प्रशासन द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिए जाने से राहगीर वाहन चालक इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। जबकि इसके पहले तत्कालीन कलेक्टर ने ग्राम पंचायत प्रशासन को आदेश जारी किए गए थे की आवारा मवेशियों को समीप की गौशालाओं में भेजा जाए और ताकि सड़को पर बैठे आवारा की समस्या से निजात मिल सके लेकिन कलेक्टर के आदेश पालन कही पर होता नही दिखाई दे रहा है।

देश के प्रसिद्ध शायरों के बीच किया जिले को गौरवान्वित
दमोह। शायर ताबिश नैयर साहब ने जबलपुर के बोहरा बाग़ में हुए ऑल इंडिया ग़ज़ल के मुशायरे में दमोह जिले का नेतृत्व करते हुए अपनी शायराना अंदाज़ और गज़लों से देश के ख्याति प्राप्त शायरों के बीच समां बाँध दिया।

गौरतलब है कि जिस तरह अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों एवं ऑल इंडिया मुशायरा कार्यक्रमों में शायर ताबिश नैयर साहब ने अपने पिता नैयर दमोही जी की तरह सारे देश में जिले को गौरवान्वित कर रहे हैं जबलपुर के अखिल भारतीय मुशायरा कार्यक्रम में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया कॉंग्रेसी नेता व समाज सेवी पप्पू खान वसीम सहित अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी में चला मुशायरा कार्यक्रम

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर जनाब इक़बाल अशहर दिल्ली, नदीम फ़ारुख, ताबिश नैयर दमोह, मोहतरमा निखत अमरोही उत्तरप्रदेश, इमरान रिफ़त मुंबई , आरिफ सैफ़ी हैदराबाद, ,आदर्श दुबे सागर, बाबू अनवर निज़ामी ,रियाज़ अहमद मज़ाज़,असलम माज़िद जबलपुर, मन्नान फ़राज़, जफ़र जबलपुरी सहित अनेक शायरों ने की शिरक़त देर रात तक चला शेरो शायरी का दौर।

Post a Comment

0 Comments