Header Ads Widget

जबेरा विधानसभा भाजपा कोर कमेटी की बैठक.. बकायन संगीत समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों ने शमां बांधा.. लोकतंत्र की मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन.. शिवालय में हुआ भगवतचार्य जी का आगमन.. नामदेव समाज का सम्मान समारोह 10 को, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 12 को..

 जबेरा विधानसभा भाजपा कोर कमेटी की बैठक..

दमोह। जबेरा विधानसभा में कोर कमेटी की बैठक नोहटा में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से पधारे हरियाणा प्रदेश के सोनीपत से सांसद श्री संजय भाटिया जी ने बैठक को संबोधित करते हुए 21 Sep. को जबेरा विधान सभा में पहुंच रही जन आशीर्वाद यात्रा के संबंध में विस्तृत चर्चा की एवं विधानसभा चुनाव के मध्य नजर सभी पदाधिकारी से संगठानात्मक विषयों पर चर्चा की।
कोर कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से दमोह जिला प्रभारी श्री सदानंद गौतम जी, संभागीय कार्यालय प्रभारी वीरेंद्र पाठक जी,जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी , जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी , पूर्व राज्य मंत्री दशरथ सिंह लोधी, पूर्व सांसद चन्द्रभान सिंह जी,विधानसभा प्रभारी रुपेश सेन , जिला उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि मूरत सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, तेंदूखेड़ा नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, जिला मंत्री उत्तम सिंह, मंडल अध्यक्ष भारत सिंह, नोहटा मंडल अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, तारादेही मंडल अध्यक्ष सचिन जैन, तेंदूखेड़ा मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव, बनवार मंडल अध्यक्ष शीतल राय, जी की उपस्थिति रही।
बकायन संगीत समारोह, रंगारंग प्रस्तुतियों ने शमां बांधा
दमोह।  मृदंगाचार्य पं. नाना साहब पानसे, गुरुर्णिमा ‘विशेष’संगीत समारोह, समारोह की 09 सितंबर की प्रथम सभा में कलाकारों ने श्रोताओं को अभिभूत कर दिया। सभा का प्रारंभ विष्वना राव इंगलिश मीडियम स्कूल बकायन की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। प्रथम प्रस्तुति ग्वालियर से पधारे युवा गायक हेमांग कोल्हटकर द्वारा प्रस्तुत नट भैरव से हुआ जिसमें ग्वालियर धराने की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी। द्वितीय प्रस्तुति में खैरागढ़ से पधारे श्री दीपक दास महंत का जोरदार एकल तबला वादन हुआ। तृतीय कलाकार थे झांसी से पधारे समीर भालेराव जिनकी दमदार गायकी ने श्रोताओं को बखूबी प्रभावित किया। 
अगली प्रस्तुति दिल्ली से पधारी नवनीता चौधरी ने अत्यंत प्रभावी गायन ने श्रोताओं के मन को छू लिया। सभा की अंतिम प्रस्तुति रही देवास से पधारे प्रफुल्ल सिंह गहलोत तथा साथियों द्वारा प्रस्तुत रायगढ़ कथक परंपरा के कथक नृत्य.नाट्य की रही जिसमें संपूर्ण रामकथा को बड़े ही भावपूर्ण तथा प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया जो स्मरणीय रहेगा। 
इसके पूर्व संध्या को बुंदेलखंड की खास लोकनृत्य शैली सैरा की प्रस्तुति ने तो गजब का समा बांधा। यह करीब चार घंटे तक दर्शकों को बांधे रखने वाली लोक नृत्य प्रस्तुति रही। इसमें अनेक ग्रामों के बंधुओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम में विधायिका श्रीमती रामबाई परिहार, पूर्व विधायक लखन पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंंद्र कटारे, कैलाश सिंह सहित अतिथियों एवं बड़ी संख्या में संगीत प्रेमीजन एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
लोकतंत्र की मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
दमोह। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहा है। इस विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के प्रत्येक शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय में लोकतंत्र की मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के समस्त शासकीय अशासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। 
इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी डॉ केपी अहिरवार के द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में स्वीप का लोगो बनवाया गया और लोकतंत्र के नारे उत्साह पूर्वक लगाए गए तथा उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए सहायक नोडल द्वारा उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में एनएसएस जिला संगठन डॉ जितेंद्र कुमार चौधरी शासकीय कमला नेहरू महाविद्यालयए के प्राचार्य डॉ पीएल जैन सौरव खरे अजय कुमार अहिरवार एवं प्राध्यापकों ने योगदान दिया।
शिवालय में हुआ भगवतचार्य जी का आगमन
दमोह।
 श्री मनसा पूरन नर्मदेश्वर महादेव शिवालय विवेकानंद कॉलोनी मन्दिर में श्री भगवताचार्य पं उमाशंकर शास्त्री वृन्दावन धाम, पंडित प्रदीप शास्त्री, संजय शास्त्री , श्रीराधे महाराज का आगमन त्रिकालदर्शी बाबा के दर्शन के लिए हुआ। जहां उन्होंने पूजन कर सभी के लिये आर्शीवाद दिया। 
और मंदिर के निर्माण के लिए आगे एक भव्य आयोजन की सहमति दी । अभी श्री उमाशंकर जी की कथा नगर के कंकाली माता मंदिर में सेवा सदन चौरसिया परिवार द्वारा कराई जा रही हैं। वही श्री संजय शास्त्री जी की कथा सिहवाहनी माता मंदिर मुकेश कॉलोनी में  भव्य आयोजन चल रहा है। आप सभी भी कथा में सम्मिलित होकर धर्मलाभ अर्जित करें।
नामदेव समाज का सम्मान समारोह आज 10 को
दमोह। आदर्श नामदेव सेवा समिति दमोह नामदेव समाज द्वारा संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की कृपा से समाज के मेघावी छात्र-छात्राओं एवं अन्य कलाओं के पारंगत समाज के गौरव एवं छात्रों का सम्मान समारोह दिनांक 10 सितंबर 2023 दिन रविवार को स्थानीय मानस भवन दमोह में प्रातः 11:00 से आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी सम्माननीय समाज सादर आमंत्रित है और अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील समिति द्वारा की गई। उक्त जानकारी समाज नामदेव समाज के अध्यक्ष राजू नामदेव द्वारा दी गई।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 12 को मनाया जाएगा 
दमोह । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्सन अल्बर्ट ने बताया 12 सितंबर और 15 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत 1 से 19 साल के बच्चों को एल्बेंडाजोल की उम्र अनुसार गोली का सेवन कराया जाएगा। यह अभियान संपूर्ण देश में चलाया जाएगा। बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली समस्त आंगनवाड़ी पर स्कूलों में एवं स्वास्थ्य संस्थानों में आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षकों द्वारा दी जायेगी। 
उन्होंने कहा 19 से लेकर 49 वर्ष की सभी प्रजनन उम्र की महिलाओं को भी इस गोली का सेवन कराया जाएगा। कृमि बच्चों में एवं महिलाओं में एनीमिया होने का एक प्रमुख कारण है। इसलिए ये जरूरी है कि सभी माता.पिता अपने बच्चों को नजदीकी आंगनवाड़ी स्कूल एवं स्वास्थ्य संस्थानों पर ले जाकर कृमि नियंत्रण हेतु एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन आवश्यक रूप से करवाएं।

Post a Comment

0 Comments