Header Ads Widget

शिक्षकों का दो दिवसीय केरियर काउंसलिंग प्रशिक्षण.. हटा चुनाव प्रशिक्षण दमोह में विधानसभा चुनाव बैठक आज.. बकायन में विशेष संगीत समारोह रात्रि सभा.. कुण्डलपुर में सिद्धो की आराधना, तेंदूखेड़ा में लोक कल्याण महामंडल विधान.. सरपंच सम्मेलन 12 को भोपाल में..

 शिक्षकों का दो दिवसीय केरियर काउंसलिंग प्रशिक्षण..

दमोह। जहां चाह वहां राह  यह उद्गगार उत्कृष्ट विद्यालय  में चल रहे दो दिवसी केरियर काउंसलिंग प्रशिक्षण में मास्टर प्रशिक्षक के रूप में जेबीपी कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला दमोह  की व्याख्याता अनिता गौतम द्वारा व्यक्त किए गए। 

ज्ञातव्य है की जिले में दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सेकेंडरी एजुकेशन मध्य प्रदेश शासन द्वारा नवीन शिक्षा योजना की थीम पर कौशल कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण 8 एवं 9 सितंबर को आयोजित किया गया। जिसमे जिले भर के व्यवसायिक शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। यह प्रशिक्षित शिक्षक अपने विद्यालयों में छात्रों का उनकी रुचि के अनुसार करियर चयन में मार्गदर्शन करेंगे। 

उक्त प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री चौरसिया एवं श्री असाटी द्वारा भी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया गयाए जिसमे शिक्षकों द्वारा पूरे मनोयोग से  प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। जिससे भविष्य में छात्रों का कौशल विकास कर देश के विकास में उपयोग किया जा सके एवं बेरोजगारीए बेकारी जैसी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

 चिन्हित प्रति का सावधानी से परीक्षण करे. एसडीएम .. 

दमोह।  विधान सभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हटा में चल रहे चुनाव प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए एसडीएम रीता डहेरिया ने कहा पूरे चुनाव का आधार चिन्हित प्रति होती है इसलिए चिन्हित प्रति सहित सम्पूर्ण सामग्री का मिलन पूरी सावधानी और सतर्कता से करे। 

प्रशिक्षण के जिला नोडल अधिकारी मुकेश द्विवेदी ने कहा चुनाव में आत्मविश्वास महत्वपूर्ण होता है इसके लिए जरूरी है की आप ईव्हीएम स्वयं संचालित करके देखे और सत्र के दौरान मास्टर ट्रेनर से प्रश्न जरूर करे। 

प्रशिक्षण के सभी चरणों को मास्टर ट्रेनर एके सिंह माधव पटेल विजय बहादुर सिंह दिनेश प्यासी आरपी विश्वकर्मा आर एस चौरसिया द्वारा बिंदुवार समझाया गया।

आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत बैठक आज..

दमोह। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु समस्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी विधानसभा निर्वाचन 2023 जिला दमोह को सौंपे गए दायित्वो के निर्वाहन के संबंध में बैठक आज 11 सितंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में प्रातः 11रू30 बजे से आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने समस्त संबंधितों से बैठक में उपस्थित होने हेतु आग्रह किया है।

बकायन में विशेष संगीत समारोह रात्रि सभा..

दमोह। मृदंगाचार्य पं नाना साहब पानसे स्मृति गुरुर्णिमा विशेष संगीत समारोह रात्रि सभा का प्रारंभ बकायन अखाडे की पुरातन बंदिशों के गायन से हुआ जिसमे अरुण दादा सहित योगिता रामसखी खुशीए अर्जुन पटेल पीयूष लोकेंद्र आदिशिष्य गणों द्वारा कठिन पुरातन बंदिशो का गायन विभिन्न रागों में किया गया।आमंत्रित कलाकारों में प्रथम प्रस्तुति जिसमे मुंबई से पधारे मृणाल उपाध्याय तथा गोवा से पधारे मयंक बेडेकर द्वारा पखावज तथा तबले पर जुगलबंदी करते हुए लयकारी युक्त परनों की मानो वर्षा कर दी। 

द्वितीय प्रस्तुति में बकायन के दर्शकों की सुपरिचितए लखनऊ से पधारी मनीषा मिश्रा की जोरदार दमदार कथक प्रस्तुति ने  खचाखच भरे पंडाल को झूमने पर मजबूर कर दिया। तबले पर संगति इनके पिता पं रविनाथ तथा पुत्र प्रवीन ने की। गायन में साथ.आनंद वैष्णव तथा सितार पर साथ दिया पं धु्रवनाथ ने।  तृतीय प्रस्तुति में विश्व विख्यात गायक स्व पं जसराज के श्रेष्ठ वरिष्ठ शिष्य विख्यात गायक पंण् संजीव अभ्यंकर जी ने अत्यंत सौम्य तथा सुमधुर गायन द्वारा श्रोताओं को सम्मोहित कर दियाए राग. गोरख. कल्याण तथा वर्षा ऋतु के राग.मेघ की प्रस्तुती अत्यंत भावपूर्ण आलाप तानों से सजी थी। गायन का समापन आपने मीरा बाई के भजन मैं तो सांवरे रंग रांची गाकर कृष्ण भक्ति का भाव जगाया। तबले पर मयंक बेडेकर हारमोनियम पर अभिषेक शिनकर तथा सारंगी पर घनश्याम सिसोदिया ने संतुलित प्रभावी संगति की।

चतुर्थ प्रस्तुति हैदराबाद से पधारी डॉ सुरभी लक्ष्मी शारदा समूह द्वारा दक्षिण भारतीय नृत्य शैली मे ष्कुचीपुडी शास्त्रीय नृत्य की जिसमें भगवान कृष्ण के कथानक को ही मानो साकार कर दिया। सत्यभामा के अहंकार तथा पारिजात वृक्ष के कथानक को कलाकारों की वेषभूषा सौदर्य एवं भाव भंगिमाओं से दर्शक इतने मंत्रमुग्ध हो गए जैसे द्वारकाधीष श्रीकृष्ण ही मानो उनके समक्ष लीला कर रहे हों तथा बुंदेली दर्शको को तेलगू भाषा भी मानो पूर्ण समझ रही थी। अंतिम प्रस्तुति में दिल्ली से पधारी तथा पद्मभूषण विदुषी गिरिजा देवी की शिष्य डॉ रीता देव ने अत्यंत प्रभावी समापन किया। राग. मालकोंस तथा ठुमरी छबि दिखलाजा बाँके सांवरिया तथा गायन का समापन राग भैरवी में दादरा श्चला रे परदेसिया नैना लगाय केष् से किया। श्रोताओं को यह रात्रि सभा स्मरणीय रहेगी ।सभा का संचालन प्रसिद्ध रंगकर्मी राजीव अयाची एवं जबलपुर से अनेकवर्षों से पधार रहीं साक्षी वैशंपायन ने किया। सभी कलाकारों को आयोजकों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

तेंदूखेड़ा में लोक कल्याण महामंडल विधान..
 दमोह। तेंदूखेड़ा नगर के अतिशय क्षेत्र श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सोलहकारण पर्व पर आचार्य श्री विद्यासागर जी से दीक्षित आचार्य श्री आर्जव सागर जी की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका रत्न श्री  प्रतिभामति ससंघ के सानिध्य में 3 सितम्बर से 17 सितम्बर तक श्री लोककल्याण महामंडल विधान एवं विश्वशांति यज्ञ का आयोजन पूज्य माता जी के कोकिल कण्ठ की स्वर लहरियों के साथ किया जा रहा है।
विधान में प्रातः श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा पूजन विधान, एवं प्रवचन साम को माता जी की कक्षा तत्पश्चात समवसरण जी में विराजित प्रभू की मंगल आरती श्रावक श्राविकाओं के द्वारा पूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ सम्पन्न किया जा रहा है। रविवार को विधान की सातवीं पूजन शक्तितप भावना अंतर्गत माता जी ने अपने प्रवचनों में 12 तपों के माध्यम से बताया कि कर्माें की निर्जरा करने हेतु इच्छाओं का निरोध करके तप करना चाहिए ताकि आगे चल कर हम भी अपना आत्म कल्याण कर सिद्ध अवस्था को प्राप्त कर सकें। 
इस धार्मिक आयोजन में चातुर्मास कमेंटी के अध्यक्ष सोनू सिंघई,उपाध्यक्ष राहुल जैन, कोषाध्यक्ष मुकेष जैन, कार्याध्यक्ष शैलेन्द्र बड़कुल,महामंत्री राजेंद्र जैन दिगम्बर, संयोजक राजेंद्र जैन शिक्षक, आशीष श्रीजी, अभय जैन, योगेश जैन का विशेष सहयोग मिल रहा है।

कुण्डलपुर के आंगन में हो रही सिद्धो की आराधना..
दमोह। विश्व प्रसिद्ध दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर में एक ओर जहां प्रकृति ने अपनी अनुपम छटा बिखेर दी है वही नित्य प्रतिदिन होने वाले धार्मिक अनुष्ठा्न आयोजनों ने यहां आने वाले हर श्रावक श्राविकाओं का मन मोह लिया। चौधरी गुलाब सेठ सुशीला बरौदा वालों के परिवार द्वारा तीर्थक्षेत्र के में श्री सिद्ध चक्र महामण्डमल विधान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बरौदा परिवार के साथ  साथ बडी संख्या में भक्तोंं के द्वारा सिद्धो की आराधना की जा रही है।
विधान को संगीतमय उत्साह के साथ सम्पन्न करा रहे मुरैना वाले ब्र.संजय भैया ने अपने उदगार में कहा कि आज ये कैसी संवेदनाएं हो गई है, फोन करके पता लगाते है कि अंतिम संस्कार यात्रा में कितनी देर है, जब निकलने लगे तो फोन कर देना, गजब है, ये हमारी संवेदनाएं रह गई है, समय नही है कि कुछ समय शोकाकुल परिवार के सामने कुछ पल के लिए खडे हो जाये, अंतिम संस्कार के समय भी मोबाइल पर सोशल मीडिया बंद नहीं होता, जब शोकाकुल परिवार में जाते है तो सलाह ज्यादा देते है,  यह सब धर्मनीति के खिलाफ है, 

शोक संतृप्त को शोक से उभारने का कार्य समाज को करना चाहिए,  न कि दुखी परिवार पर भार बनना चाहिए,  बेहतर होगा कि सायंकाल समाज के दस बीस लोग जाये ओर वहां भक्ति भजन करे, मृत्युभोज को हर हाल में बंद होना चाहिए, आश्यकता पडे तो अपना टिफिन लेकर जाये,  भैया जी ने अपने मंगल उदगार में आगे कहा कि इस भव से मुक्ति के लिए रूपवान, सुन्दर और आपका रंग महत्वपूर्ण नहीं है, आपके भाव ही इस भव से मुक्त करायेगें,  ऐसा कोई रूपवान नहीं है जो यही का होकर रह गया हो।

आज सकल जैन समाज हटा की ओर से अष्‍ट द्रव्य  विधान के लिए लाई गई, संगीता पदम, सुषमा शिखर, दीप्ती प्रदीप बरौदा परिवार के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आये भक्तोे का सम्मान तिलक चंदन लगाकर किया,  संगीतमय विधान में सौधर्म इन्द्र सहित सभी पात्र एवं  इन्‍द्र इन्‍द्राणियो साथ नृत्य किया गया, बरौदा परिवार ने सभी से आयोजन में भाग लेने का आव्हान किया,
सरपंच सम्मेलन 12 को भोपाल में..
दमोह। सरपंच महासंघ मप्र के द्वारा सरपंच सम्मेलन 12 सितम्बर दिन मंगलवार को भोपाल के एनसीसी मैदान पिपलानी में आयोजित किया गया हैं। जिसमें जिले के सभी सरपंच साथियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने में आ रही परेशानियों के निवारण व सरपंच के अधिकार को पुनः स्थापित करवाने हेतु मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा जाएगा। सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष इंजीनियर महेन्द्र कुमार पटैल ने जिले के सभी सरपंचो से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाने एवं अपने हक की लडाई में शामिल होने की अपील की हैं। 

Post a Comment

0 Comments