Header Ads Widget

माईसेम सीमेंट ने ठेकेदारों को उपहार भेंट किए.. मृदंगाचार्य पं. नाना साहब पानसे स्मृति संगीत समारोह.. केंद्रीय राज्य मंत्री ने अमृत कलश में मिट्टी अर्पित की.. KN कालेज में स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम.. पेंशनर्स कार्यालय में श्रद्वांजलि सभा, विनोद श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन

 माईसेम सीमेंट ने किया विशेष कार्यक्रम आयोजन..

दमोह। माईसेम सीमेंट दमोह द्वारा सिंघई रेस्टोरेंट में दमोह जिले के 100 से अधिक भवन निर्माण से जुड़े ठेकेदारों के लिए के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माईसेम सीमेंट कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश में चलाई गई लकी ड्रा स्कीम में विजयी हुए दमोह के ठेकेदार तुलसीराम विश्वकर्मा को उपहार में हीरो की पैशन मोटर साइकिल प्रदान की गई। साथ ही इस कार्यक्रम में माईसेम सीमेंट की सम्बन्ध स्कीम के तहत उपस्थित सभी पंजीकृत ठेकेदारों को उनके कार्य के अनुसार प्रोत्साहन के रूप में घरेलु उपयोग के छोटे से बड़े उपहार दिए गए। 
दमोह के दो ठेकेदारों को कंपनी द्वारा रेफ्रीजिरेटर (फ्रिज) दी गई। हैंडेलबर्ग सीमेंट कंपनी जिनका उत्पाद माईसेम सीमेंट है और जो की विश्व में सीमेंट उत्पादन की दूसरी बड़ी कंपनी है इस कंपनी के सागर एवं जबलपुर संभाग के सेल्स इंचार्ज श्री जयंत सिंगोरे, सागर संभाग के एरिया मैनेजर श्री अमित बंसल तथा म.प्र.-2 के कस्टमर सर्विस इंचार्ज इंजीनियर सर्वेश श्रीवास्तव के द्वारा इस विशेष कार्यक्रम में उपस्थित ठेकेदारों को यह बताया गया की किस प्रकार से भवन निर्माण को मजबूत और टिकाऊ बनाया जा सकता है साथ साथ निर्माण लागत में भी कमी लाई जा सकती है ताकि जो भी कस्टमर अपना सुन्दर मकान बनाने का सोच रहे है या बना रहे है उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। 
कंपनी का ग्राहक को भौतिक रूप से सिविल इंजीनियर द्वारा दी जाने वाली तकनीकी सेवाओ पर भी विशेष फोकस है जिसके लिए कंपनी हज़ारो रुपये की सर्विसेज फ्री में उपलब्ध करवा रही है इस कार्यक्रम में दमोह के सेल्स अधिकारी धीरज वाधवानी, कस्टमर सर्विस अधिकारी इंजीनियर मुकेश भुसारे, टेक्निकल ऑफिसर इंजीनियर संजू बर्मन, मोबाइल लैब इंजीनियर महेंद्र पटेल सेल्स ऑफिसर गौरव शिल्पी, सीएंड एफ तरुण इटोरिया, सेल्स प्रमोटर शैलेन्द्र सिंघाई तथा विक्रेता में संदीप ट्रेडर्स, सांधेलिया मार्केटिंग, तिवारी ट्रेडर्स, समीर स्टोर, सुरेश कुमार गुप्ता, ठाकुर सप्लायर के प्रोपराइटर उपस्थित रहे। 
मृदंगाचार्य पं. नाना साहब पानसे स्मृति संगीत समारोह
दमोह। आजादी का अमृत महोत्सव अमृत काल कें प्रथम वर्ष में  आयोजित विशेष गुरु पूर्णिमा संगीत समारोह के द्वितीय दिवस में रात्रिकालीन सभा का शुभारंभ विश्वनाथ राव इंगलिश मीडियम, स्कूल बकायन की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वति वंदना से हुआ तथा बकायन संगीत अखाड़े के शिष्यो द्वारा प्रस्तुत पुरातन बंदिश गायन से हुआ। आमंत्रित कलाकारों में प्रथम प्रस्तुति श्री गुरुदत्त कृष्णमूर्ती ने गायन प्रस्तुत करते हुए अपने पूज्य गुरु विख्यात गायक पं. अजय चक्रवर्ती का स्मरण कराया। दमदार तान आलाप युक्त सायंकालीन राग पूरिया कल्याण में आपने संध्या की छटा को गहनता प्रदान की। 
तबले पर जोरदार संगति दीपक महंत तथा हारमोनियम पर पं. जितेंद्र शर्मा ने संगति की। द्वितीय प्रस्तुति पूना से पधारी रुजुता सोमण ने अत्यंत मनमोहक कथक नृत्य द्वारा दर्शकों को तृप्त कर दिया। गणेशवंदना धमार ताल, पूतना वध, अन्योक्ति सुभाषित तथा कजरी, तराना ने कथक में विविध रंग भरे। आपके साथ अबोली अभ्यंकर, तुलसी कुलकर्णी ने नृत्य में तथा मनोज देसाई ने गायन तथा हारमोनियम एवं चारूदत फडके द्वारा तबलावादन, पढ़ंत की गयी जयदीप वैद्य द्वारा। तृतीय प्रस्तुति में देश के सर्वाधिक लोकप्रिय युवा तबला वादक यशवंत वैष्णव -मुंबई , के अत्यंत शानदार तबला सोलो वादन से मानो पूरा खचाखच भरा श्रोता समूह डोलने लगा। आपकी अनुपम प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हारमोनियम पर लहरा दे रहे थे युवा कलाकार अभिनय रवांदे | 

चतुर्थ प्रस्तुति हेतु पूना से पधारी विदुषी आरती अंकलीकर जो विश्व विख्यात गायिका है, द्वारा रूपक ताल मे राग बागेश्री की अवतारणा कर श्रोताओं को स्वरलीन कर दिया। क्लिष्ट ताल पंचमसवारी मे बद्ध " जाओ सैंया जाओ, अब न छेड़ो" तथा विभिन्न तालों में बद्ध तराना गाकर आपने गायन का मानो शिखर ही रच दिया । गायन का समापन दादरा 'आओ सब सखियन, झूलन बनाओ' से किया। तबले पर साथ दी यशवंत वैष्णव ने। समारोह का समापन मुंबई से पधारी पंडिता उमा डोगरा की प्रतिरूप सरिता की प्रस्तुति से हुआ । संगति तबले पर सत्य प्रकाश, हारमोनियम पर मनोज देसाई तथा सितार पर अलका गुजर ने की।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने अमृत कलश में मिट्टी अर्पित की
दमोह। मेरी माटी मेरा देश अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नेहरू युवा केंद्र के अमृत कलश में मिट्टी अर्पित कर वीरों को नमन किया।
इस दौरान हटा विधायक पीएल तंतुवाय पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल साहित्यकार नरेंद्र दुबे रामेश्वर चौधरी सतीश तिवारी गोपाल पटैल अनुज बाजपेयी तेज खान नेहरू युवा केंद्र की ओर से अभियान प्रभारी एवं यूथ अचीवर्स कृष्णा पटैल की उपस्थिति रही।
KN कालेज में स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित
दमोह। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम प्राचार्य डॉ पीएल जैन के मार्गदर्शन में किया गया। आयोजन का उद्देश्य नव प्रवेशित छात्राओं को महाविद्यालय संबंधी विभिन्न जानकारी देना एवं सुविधाओं से अवगत कराना रहा ।  डॉ एनपी नायक, प्रशासनिक अधिकारी ने छात्राओं को विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । डॉ डीके नेमा ने परिवर्तित परीक्षा प्रणाली, सतत आंतरिक मूल्यांकन,प्रायोगिक परीक्षा के मूल्यांकन के सम्बन्ध में अवगत कराया । नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर कार्यक्रम संयोजक डॉ राधा ताम्रकार ने प्रकाश डाला। 
दीपक कुमार सैनी, समिति सदस्य ने महाविद्यालयीन अधोसंरचना एवं सुविधाओं से छात्राओं का परिचय कराया । डॉ आराधना श्रीवास ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी । डॉ अपर्णा देवी गोस्वामी  आयोजन सदस्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना तथा कु प्रिया थापा ने खेल सुविधाओं एवं गतिविधियों से परिचित कराया । दो दिवसीय इस आयोजन का मंच संचालन डॉ राजेश पौराणिक तथा डॉ आराधना श्रीवास ने किया । कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ अरुणा एम जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। आयोजन को सफल बनाने में समिति सदस्यों श्रीमती नयनतारा, डॉ चंद्रशेखर राठौर, डॉ ममता संघी का उल्लेखनीय सहयोग रहा । कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ़ तथा बड़ी संख्या में नव प्रवेशित छात्राएँ उपस्थित रहीं ।
विनोद श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन
दमोह। विवेकानन्द कॉलोनी निवासी विनोद श्रीवास्तव 60 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया है।

 वह प्रफुल्ल श्रीवास्तव के बड़े भाई एवं बीएसएनएल में कार्यरत विपुल श्रीवास्तव के बड़े भाई थे जिनकी अंतिम यात्रा सुबह 10ः00 बजे सुरेखा कॉलोनी मुक्तिधाम जाएगी।
पेंशनर्स एसोसिएशन कार्यालय में श्रद्वांजलि सभा 
दमोह।
पेंशनर्स एसोसिएशन मप्र भोपाल जिला शाखा दमोह के कार्यालय भवन में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला शाखा दमोह के विधि सलाहकार एवं कार्यालय कलेक्ट्रेड दमोह के वरिष्ठ लिपिक श्री पीएस यादव का लम्बी बीमारी के कारण इलाज के दौरान विगत दिवस आकस्मिक निधन हो गया है। स्व.श्री पीएस यादव जी के स्वर्गवास हो जाने पर उनकी आत्मा की शांति हेतु शोक सभा आयोजित हुई। जिसमें सभी पेंशनर्स साथियों ने अपनी श्रद्वांजलियां अर्पित की। साथ ही उनके परिवार पर आये इस गहन शोक को सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। उपस्थित सभी पेंशनर्स साथियों द्वारा दो मिनिट का मौन धारण करके परम पिता परमात्मा से दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की गयी। इस शोक सभा में जगदीश चौबे जिलाध्यक्ष, एसएन पांडे, नरेन्द्र कुमार सेन, शंकरलाल राय, बीडी बावरा, जगदीश रैकवार, सुश्री मीनाक्षी तांबे, रामकुमार सोनी सहित सभी पेंशनरों की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments