Header Ads Widget

जबेरा विधायक ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सरपंच, सचिव, सहायक सचिव से किया संवाद, चौपरा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात.. हटा विधायक ने अमृत कलश में मिट्टी अर्पित की.. आयुष्मान भव अभियान.. फूड बॉस्केट वितरण, अंगदान हेतु प्रेरित करने शपथ, निःक्षय मित्रो का सम्मान..

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से विधायक ने किया संवाद

दमोह। जनपद जबेरा की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मंगल भवन जबेरा में विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने संवाद के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी की बहने निरंतर कठिन परिश्रम करती हैं आप सभी के सहयोग से आंगनवाड़ी की योजनाए महिलाओं तक पहुंच रही है एवं मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना में आप सभी के परिश्रम से जबेरा विधानसभा में लगभग 70000 बहनों के आवेदन स्वीकृत हुए।
आप सभी के कार्यों को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा आपकी वेतन में 30% की बढ़ोत्तरी की गई है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओं ने सुनवराह, सिंगपुर, वंशीपुर, मनगुवां मानगढ़, मझ गुवां मानगढ़ में विधायक जी के समक्ष नवीन आंगनबाड़ी भवनों की मांग रखी। जिसको स्वीकारते हुए विधायक ने कहा कि जल्द से जल्द नवीन आंगनबाड़ियों की स्वीकृति दिलाने का प्रयास करूंगा।

समय सीमा में पूर्ण करें कार्य.. विधायक धर्मेन्द्र सिंह   दमोह। जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में जनपद जबेरा के समस्त सरपंच, सचिव सहायक, सचिव की बैठक मंगल भवन जबेरा में बैठक संपन्न हुई। जिसमें जबेरा विधायक ने सभी सरपंच, सचिव,सहायक सचिव को निर्देश करतें हुए कहा कि पंचायत स्तर के जितने भी अधूरे कार्य पड़े उनको जल्द से जल्द पूर्ण करें जिससे पंचायत स्तर में निवासरत ग्रामीण जनों को कार्ये का लाभ प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि आप सभी ईमानदारी से सेवा की भावना से कार्य करेंगे तो कोई भी गरीब पात्र परिवार योजनाओं से वंचित नहीं रह सकता क्यों की लगभग सभी योजनाएं पंचायत से ही प्रारंभ होती है।और अगर किसी को कोई समस्या होती है तो हमसे सूचना दें हम निराकरण हेतु पूर्ण सहयोग करेंगे। इस बैठक में जबेरा तहसीलदार विवेक व्यास,जबेरा जनपद सीईओ रामेश्वर पटेल, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रिंकल घनघोरिया, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अधिकारी शिवाजी राव ,सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, मंडल अध्यक्ष राजेश सिंघई, सत्येन्द्र सिंह लोधी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
चौपरा को दी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात..
दमोह। जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने विधानसभा में विगत दिनों चौपरा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग उठाई थी जिसे स्वीकृति मिलने पर जबेरा विधायक ने चौपरा में बनने वाले नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया यह स्वास्थ्य केंद्र 306.80 लाख की लागत से बनेगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री दशरथ सिंह, पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह सहित पार्टी नेता पदाधिकारी, ग्रामीणजन अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

कुल 765 वर्ग मीटर की भूमि पर इस अस्पताल का निर्माण किया जाएगा जिसमें महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, लेवर रुम, वेवी रुम, स्टेर लाइजेशन, स्टोर,नर्स ड्यूटी रुम, मायनर ओटी, दवाई भंडार कक्ष, मेडिकल आफिसर रुम, फेमिली प्लांनिंग रूम, लेब, सामान्य भंडार कक्ष, कार्यालय, वेलनेस, उपरोक्त के साथ साथ प्रथम तल पर जाने के लिए सीढी व दिव्यांगों के लिए रैंप व महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रशाधन कक्ष का भी निर्माण किया जाएगा।
 जबेरा विधायक ने कहा कि मैं इस अस्पताल के लिए निरंतर प्रयास था और मैंने माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया इस दौरान व स्वीकृती प्रदान हुई इस अस्पताल से चौपरा के आस पास के दर्जनों गांवों में स्वास्थ्य की सुविधा प्राप्त होगी एंव अब इलाज के लोगों को दूरदराज नहीं पड़ेगा। 
हटा विधायक ने अमृत कलश में मिट्टी अर्पित की
दमोह। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र संगठन जिला दमोह में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत हटा विधानसभा क्षेत्र की विधायक पुरुषोत्तम लाल तंतुवाय एवं विधानसभा संयोजक लक्ष्मण तिवारी ने नेहरू युवा केंद्र हटा के अमृत कलश में मिट्टी को अर्पित कर वीरों को नमन किया।
आयुष्मान भव अभियान शुभारंभ फूड बॉस्केट वितरण
दमोह। जिला स्तर पर आयोजित आयुष्मान भव अभियान का शुभारंभ जिला भाजपाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी द्वारा किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय स्तर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा शुंभारंभ किये गये आयुष्मान भव कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से जुड़कर देखा व उनके संदेश को सुना गया। राज्य स्तर पर शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी के गरिमामयी उपस्थिति मे हुआ। 
इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण अधिकारी संजीव मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिविल सर्जन जिला स्वास्थ्य अधिकारी चिकित्सक सहित स्वास्थ्य अमले से जुड़े कर्मचारीगण एवं सुरेश पटेल मौजूद रहे। जिला परिसर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने टीबी की बीमारी से उपचाररत दो मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य संवर्धन के लिये फूड बॉस्केट का वितरण किया गया तथा मृत्यु के बाद अंगदान करने आमजनो को प्रेरित करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान जिले के निःक्षय मित्रो को सम्मानित भी किया गया। 
नि - क्षय मित्र अध्यक्ष, सचिव का हुआ सम्मान..
दमोह. आयुष्मान भव कार्यक्रम के दौरान नि-क्षय मित्र बनकर सराहनीय जीवनदायनीय कार्य करने पर उत्कृष्ट शिक्षा एवं स्वास्थ्य महिला समिति, दमोह की अध्यक्ष श्रीमती अनीता राजपूत एवं सचिव श्रीमती वर्षा शुक्ला को जिला भाजपाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समिति अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह एवं सचिव श्रीमती वर्षा शुक्ला के द्वारा चार गरीब जरूरतमंद टीबी मरीजों को गोद लिया गया है एवं नि- क्षय मित्र श्रीमती वर्षा शुक्ला के द्वारा बताया गया, कि समिति टीबी मरीजों से निरंतर वार्डो में जाकर संपर्क कर रही है एवं उन्हें शासकीय योजना का लाभ मिले, इसके लिए जागरूक भी कर रही है, श्रीमती शुक्ला ने बताया कि जब तक टीबी मरीज का इलाज चलेगा, तब तक पोषण आहार हेतु फूड बास्केट जरूरतमंद टीबी मरीजों को वितरित की जाएगी।
समिति अध्यक्ष श्रीमती अनीता राजपूत ने बताया कि नि- क्षय मित्र बनने की प्रेरणा 2022 में मुझे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री माननीय मनसुख मंडविया  जी के प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के शुभारंभ पर यह जीवन दायनीय कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त हुई. समिति अध्यक्ष श्रीमती राजपूत ने बताया कि हम सभी दमोह जिले में रक्तदान के साथ-साथ देहदान के लिए भी अभियान 2 अक्टूबर पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती से चलाएंगे।



Post a Comment

0 Comments