Header Ads Widget

सर्वे और मुआवजे की मांग को लेकर किसान कांग्रेस का ज्ञापन.. जबेरा विधायक ने बनवार को दी स्ट्रीट लाईट की सौगात.. लीनेस क्लब द्वारा हिंदी दिवस आयोजन.. प्रीति गौतम बनी महिला कांग्रेस की कार्यकारी जिलाध्यक्ष.. प्रमोद बने विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष.. सृजन असाटी ने 9 वीं बार किया रक्तदान

प्रदेश महामंत्री पं मनु मिश्रा के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

दमोह जिले में वर्षा से प्रभावित हुई उड़द की फसलों का तत्काल सर्वे एवं बटियागढ़ के ग्राम घुराटा के किसान द्वारा की गई आत्महत्या में पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलाए जाने की मांग को लेकर किसान कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में उपस्थित प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री पं मनु मिश्रा ने कहा कि जिले में पहले अल्प वर्षा हुई जिससे किसानों की सोयाबीन और धान की फसल प्रभावित हुई उसके बाद लगातार बारिश होने से उड़द की फसल को अत्यधिक नुकसान हुआ है जिले में उड़द की फसल पूर्णतया नष्ट हो गई है परंतु उसके बाद भी फसलों का ना तो सर्वे किया गया है ना ही किसी प्रकार की मुआवजा राशि किसानों को दी गई है। 
किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने कहा इन्हीं सभी बातों से निराश होकर बटियागढ़ के ग्राम घुराटा के किसान सरूप सिंह ने दो दिन पहले आत्महत्या कर ली यह बहुत दुखद घटना है किसान कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पप्पू कुशवाहा बटियागढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश राय ने कहा कि मृतक किसान के परिजन को तत्काल 10 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाए साथ ही जिले में फसलों का तत्काल सर्वे कर उचित मुआवजा दिया जाए अल्पसंख्यक मोर्चा के शहर अध्यक्ष शमीम कुरैशी समाज कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डीपी पटेल अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष अजय जाटव ने कहा की उड़द की करोड़ों रुपए की भावांतर की राशि जिले में शेष है जिसका भुगतान करने का इंतजार किसान कर रहे हैं उक्त राशि का किसानों को जल्द से जल्द भुगतान किया जाए
ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेख किया गया है की मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बटियागढ़ तहसील में किसानों का विशाल आंदोलन कर घेराव किया जाएगा इसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन सौंपते समय के के अग्रवाल, गोपाल रैकवार, राजकुमार कुशवाहा, धर्मेंद्र अग्रवाल, खिल्लू ठाकुर, नरेश अहिरवाल, गिरीश मिश्रा, विजय मिश्रा, राजेश राय, मुकेश रोहित, समीम कुरेशी, पप्पू कुशवाहा, परसोत्तम कुशवाहा, धर्मेंद्र अहिरवार,एवं समस्त कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
जबेरा विधायक ने बनवार को दी स्ट्रीट लाईट की सौगात
दमोह। बनवार मुख्यालय के साप्ताहिक बाजार प्रांगण में शाम होते ही अंधेरा छा जाता था जिससे आने जाने वाले लोगों सहित साप्ताहिक बाजार के दिन दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वही पंचायत भवन,उपस्वास्थ्य केंद्र,बालिका छात्रावास,कृषि मंडी सहित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भी बाजार प्रांगण के आसपास है,जिससे उपस्वास्थ्य केंद्र के सामने भी रात्रि में अंधेरा रहता था। इस समस्या को बाजार ठेकेदार राजू अहिरवार ने जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी को अवगत कराया, जिसके बाद युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रोहित जैन के प्रयासों से विधायक ने बाजार प्रांगण के लिए तीन एवं तिगड्डा मोहल्ला के लिए एक स्ट्रीट लाईट की सौगात दी। 
गुरुवार की शाम विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत खंभे स्ट्रीट लाइट लगाकर चालू की,जिसके बाद बाजार प्रांगण रोशनी से जगमनाने लगा। स्थानीय लोगो का कहना है कि अब स्ट्रीट लाइट लगने से बाजार प्रांगण रोशन हो गया है,पहले साप्ताहिक बाजार के दिन परेशानी होती थी लेकिन अब लाइट लगने से अंधेरे की समस्या नही होगी। साथ ही रात्रि में उपस्वाथ्य केंद्र आने वाले मरीजों के लिए भी अंधेरे की परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने विधायक के इस कार्य की सराहना करते हुए आभार जताया है।
लीनेस क्लब द्वारा हिंदी दिवस का आयोजन
दमोह। लीनेस क्लब दमोह द्वारा हिंदी दिवस का भव्य आयोजन कोपरा नदी किनारे स्थान पर किया गया जिसकी प्रोजेक्ट डायरेक्टर ज्योति चक्रवर्ती और भावना शिवहरे रही। हिंदी से जुड़ी प्रतियोगिता मेंबर्स के बीच बहुत रोचक रही। साथ ही हिंदी के महत्व पर वक्तव्य जारी किए गए।
अध्यक्ष रोजी बग्गा ने कहा हिंदी महज एक भाषा नहीं, अपितु हमारे जीवन मूल्यों, संस्कारों तथा राष्ट्रीय एकता का बोध कराने वाली पूरी संस्कृति है। रजनी खरे सचिव ने सभी को विचार रखते हुए बताया कि अपने  देश को एकता के सूत्र में बाधने वाली ‘हिंदी’ सिर्फ एक भाषा नहीं बल्कि भावों की अभिव्यक्ति है सभी लीनेस बहनों ने नदी किनारे बसे मंदिर में पूजा अर्चना की उपाध्यक्ष स्मृति खरे ने सभी से आवाहन किया क आईये, हम सब मिलकर अपनी मातृभाषा हिंदी को अधिक से अधिक उपयोग में लायें। कोषाध्यक्ष ज्योति सचदेवा ने आप सभी को हिंदी-दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
प्रीति गौतम महिला कांग्रेस की कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनी
दमोह। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ  पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला महिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर श्रीमती प्रीति गौतम को नियुक्त किया गया है। 
इनकी नियुक्ति पर दमोह विधायक अजय टंडन,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू देवलिया,मनीषा दुबे आदि सहित समस्त कांग्रेस जनों ने बधाई दी है।
प्रमोद बने विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष
दमोह। विश्वकर्मा समाज की सर्व बैठक बुलाई में आगामी 16 सितम्बर को भगवान श्री विश्वकर्मा पूजन दिवस पर भव्य षोभा यात्रा एवं 17 सितम्बर को श्री हनुमान गढी मंदिर में पूजन पाठ कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। इसी बैठक में सर्व सम्मति से विश्वकर्मा समाज के ऊर्जावान युवा प्रमोद विश्वकर्मा को विश्वकर्मा समाज का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इनकी नियुक्ति तीन वर्श तक रहेगी।
समाज ने प्रमोद विश्वकर्मा को दिशा निर्देष दिये है कि विगत एक माह के अंदर जिलाकार्य समिति और समस्त तहसील केन्द्रों पर विश्वकर्मा समाज की कार्यकारणी गठन करनी है। बैठक में विषेश रूपसे ष्याम विष्वकर्मा, सतीष, मुकेष, बल्लू, अजय, अरूण, सौरभ, वीरेन्द्र, मुन्ना, प्रकाष, गगन, बंसत, दीपक, गब्बर,विजय, हिमांषु, पवन महेष, महेन्द्र मनीष, ओमकार, नितिन, ओम, बाबूलाल, बंधन, षुभम, संतोश, बद्री विष्वकर्मा, नरेष विष्वकर्मा आदि समाज के वरिश्ठ जन एवं युवा उपस्थित रहे
सृजन असाटी ने 9 वीं बार किया रक्तदान
दमोह। रक्तदान की ओर अब लोगों का रुझान बढ़ता दिखाई देने लगा है और वे इसके महत्व को भी समझने लगे है जागरूकता बढ़ने के साथ ही रक्तदान महादान को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है जिससे लाखों लोगों की ज़िंदगी बच सके। 
शहर के युवा सृजन असाटी ने पिछले चार सालों में जिला चिकित्सालय में 9 वीं बार रक्तदान किया। वे बताते है कि विभिन्न कारणों से लोगों को रक्त की आवश्यता होती है। ऐसे में जरूरत मंद को रक्तदान करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। 

Post a Comment

0 Comments