म.प्र. स्थाईकर्मी कल्याण संघ ने CM के नाम ज्ञापन सौंपा
दमोह। म.प्र. स्थाईकर्मी कल्याण संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया जिसमें पांच सूत्रीय मागो को लेकर जिला अध्यक्ष स्थाई कर्मचारी सुरक्षा श्रमिक वाहन चालक कम्प्यूटर आपरेटर उपतिथ रहे। जिसमें पाच सूत्रीय मांगों स्थाई कर्मचारी. विगत वर्ष से लंबित निंरकारण नही हेने पर शासन का ध्यान आकर्षित किया गया जिसमे स्थाई कर्मी को सतांवा वेतन मान का लाभ दिया जावे। स्थाई कर्मचारी को अनुकंम्पा सभी सुरक्षा श्रमिको को श्रमायुक्त द्वारा निर्धारत वेतन दिया जावे सभी कम्प्युटर आपरेटर वाहन चालक स्थाईकर्मी नियमित के रूप में नियुक्त किया जावे।
जिसमे म.प्र. स्थाई कर्माचारी कल्याण संघ के संरक्षण राकेश सिंह हजारी, जिला अध्यक्ष बव्लू ठाकुर, उपाध्यक्ष संतोष खरे, मुकेश तिवारी केषाध्यक्ष रानू ठाकुर, लक्ष्मण कंसोटिया, सूनील ठाकुर हीरालाल यादव, वीरेन्द्र जाट, राजा ठाकुर, मनोज चौबे, किरत ठाकुर, वहीद खान, रूपनाराण विश्वकर्मा सहित अनेक कर्मचारी शामिल रहे।
भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा
दमोह। भारतीय किसान संघ तहसील पथरिया के द्वारा दमोह कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि है कि पूर्व में कम बारिश होने और बाद में अधिक बारिश होने से सोयाबीन, उड़द, मक्का एवं मूंग की फसलों का जो नुकसान हुआ है उसका सर्वेक्षण करवाया जाए।जल्द से जल्द राहत राशि और फसल बीमा का लाभ दिलाया जाए।
कृषि उपज मंडी खोलने आदि महत्वपूर्ण विषयों को लेकर पथरिया तहसीलदार महोदय के द्वारा दमोह कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालो में हेमंत पटेल जिला उपाध्यक्ष, द्वारका पटेल जिला उपाध्यक्ष, गजेंद्र पटेल जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, श्रीमति गीता म. संयोजिका, राजेश पटेल तह.अध्यक्ष, तह, मीडिया प्रभारी तीरथ पटेल गोवर्धन पटेल (तह.उपाध्यक्ष), विश्वनाथ पटेल, दिलीप पटेल, श्रीमति संगीता ठाकुर तह.महिला संयोजिका, श्रीमति बबिता ठाकुर, निकेश सिंह राजपूत, मनीष कुर्मी, विशाल पटेल, कन्हैया लाल कुर्मी, सुदीप समदरिया एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी..
दमोह। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर चल रही पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल 15 सितंबर को भी जारी रही। सभी पटवारी की उपस्थिति में पटवारी पंडाल मे पटवारी संघ की विभिन्न मांगों को लेकर यहां पहुंचे लोगों द्वारा समर्थन किया गया।
पटवारी संघ की मुख्य मांग वेतन विसंगति को दूर कराना है 2100 पे ग्रेड के स्थान पर 2800 पे ग्रेड कर दिया जाए पटवारियों को राजस्व विभाग के कैडर अनुसार समयमान-वेतनमान प्रथम राजस्व निरीक्षक का वेतनमान -झ द्वितीय नायब तहसीलदार-झतृतीय तहसीलदार का वेतनमान-झ चतुर्थ-झ डिप्टी कलेक्टर का वेतनमान दिया जाये। साथ ही उन्हें मकान भाड़ा भत्ता 258 रुपया प्रतिमाह प्राप्त होता है उसे 5000 प्रति माह किया जावे एवं प्रत्येक माह में 300 आवागमन हेतु पेट्रोल खर्च प्राप्त होता है जो बढ़कर 3000 प्रतिमाह किया जावे। मिलने वाला वर्तमान स्टेशनरी भत्ता 1000 से बढ़कर 2000 किया जाए साथ ही वर्तमान में मिलने वाला अतिरिक्त हल्का भत्ता 500 से बढ़कर 5000 किया जाए।
'आचार्य श्री सौभाग्य सागर जी की मां का अवतरण दिवस
दमोह। आर्यिका मां सर्वश्रेष्ठ मति माताजी के अवतरण दिवस पर आचार्य सौभाग्य सागर जे.ई.एस.इंग्लिश पब्लिक स्कूल में अवतरण दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संदर्भ में "आर्यिका मां के गृहस्थ जीवन से लेकर मृत्यु महोत्सव" तक विद्यालय शिक्षिका समीक्षा जैन द्वारा अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में बच्चों को पुरस्कार वितरण, वृद्ध आश्रम में भोजन और बेला जी में मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
कार्यक्रम में जय कुमार जैन पुरा वाले, डॉक्टर आशीष जैन शाला समिति महामंत्री सावन सिंघई, सहमंत्री अजीत मोदी अखिलेश जैन पदम चंद जैन योगेंद्र जैन, प्राचार्य नितिन वर्मा, सौभाग्य संस्कार मंच दमोह,अखिल भारतीय महिला परिषद इंद्राणी शाखा की महिला मंडल, शिक्षिकाओं व बच्चों की उपस्थिति रही।
रेल संघर्ष समिति ने वित्त मंत्री को मांगों को ज्ञापन सोपा
भोपाल। दमोह रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने भोपाल पहुंचकर मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को दमोह जिले के विकास से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा। जिनमे मुख्य रूप से बांदकपुर कोरिडोर,दमोह नगर पालिका को नगर निगम बनाने, दमोह कुंडलपुर लिंक रेल लाईन की वित्तीय स्वीकृति की और ध्यान आकर्षित कराया गया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से समाजसेवी प्रांजल चौहान, लखन राय, संतोष रैकवार शामिल रहे।
मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जी ने विश्वास दिलाया कि हमारी सरकार दमोह जिले के विकास कार्यों के लिए प्रयासरत है,उन्होंने कहा कि आपके दिए गए ज्ञापन लेख के अनुसार अतिशीघ्र कार्यवाही की जायेगी,
साथ ही दमोह रेल संघर्ष समिति द्वारा उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने दमोह मेडिकल कॉलेज की वित्तीय स्वीकृति की मंजूरी प्रदान की। जिसके लिए हमारी समिति द्वारा उनसे पिछले वर्ष 6 मई 2022 को बल्लभ भवन जाकर उनसे निवेदन कर ज्ञापन सौंपा गया था।
साथ ही दमोह रेल संघर्ष समिति की ओर से आग्रह किया गया कि-दमोह जिला भारत के अतिपिछड़े जिलों में से एक दमोह जिले को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए दमोह जिले की विकास की परियोजनाओं को गति प्रदान करने की कृपा करे।
(1)- दमोह नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान करने एवं दमोह विकास प्राधिकरण बनाने की स्वीकृति प्रदान करने कृपा करे,
(2)-दमोह जिले के बांदकपुर में 121करोड़ की लागत से श्री जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर कोरिडोर बनाने की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करे,
(3)-दमोह- कुंडलपुर लिंक रेल लाईन प्रोजेक्ट की राज्य सरकार की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करे,चूंकि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पिछले 15 वर्ष पूर्व जारी अर्द्ध शासकीय पत्र क्रमांक 405/एचसीएम/2008/भोपाल/08 मई 2008 के अनुसार स्वीकृति प्रदान नही की गई थी,चूंकि जब मध्यप्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर प्रदेश के भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट साथ में मिलकर कर रही है,तोफिर इस उक्त रेल परियोजना में प्रदेश सरकार और केंद्र को साथ में मिलकर काम किया जा सकता है,
(4)- दमोह शहर की बेलाताल रोड,कीर्ति स्तंभ, भाजपा कार्यालय से महाराणा प्रताप चौक, कलेक्ट्रेट तक MPRDC द्वारा फोरलेन रोड का निर्माण करवाने की कृपा करे,यह रोड फुटपात और डिवाइडर युक्त रोड बनाने की कृपा करे,जिला प्रशासन द्वारा इस रोड को माडल रोड घोषित किया गया है,चूंकि वर्तमान में दमोह नगर पालिका परिषद उक्त रोड को बनाने में नाकामयाब साबित हुई है, इस अव्यवस्थित जर्जर रोड से आमजनता बहुत परेशान है, और लगातार दुर्घटनाएं हो रही है।
(5)- दमोह पालीटेक्निक कालेज को सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की मान्यता प्रदान की कृपा करे।
0 Comments