इस बार बिराजेंगे गोबर और पंचगव्य से बने गणपति
दमोह। इस बार बिराजेंगे गोबर और पंचगव्य से बने गणपति जी जो कि नन्हे बच्चों ने बनाए हैं। एकलव्य गौशाला के सहयोग से लीनेस मैत्री क्लब द्वारा कोपरा नदी के पास स्थित ककरा गांव के बच्चो को प्रशिक्षण दिया गया ईको फ्रेंडली गणेश मूर्तियां बनाने का। यह प्रतिमाएं क्लब की महिलाओं द्वारा अपने अपने घरों में स्थापित की जाएंगी।
इन गणपति प्रतिमाओं की खासियत यह है कि इन्हें
पंचगव्य से बनाया गया है. जिसमें शुद्ध मिट्टी, गाय का गोबर, गाय का
गोमूत्र से मिलकर इन्हें तैयार किया जा रहा है. अध्यक्ष रोजी बग्गा ने कहा
इस बार हम सब ईको फ्रेंडली गणपति उत्सव मनाने का संकल्प लें।पर्यावरण
संरक्षण गतिविधि की अपील को आत्मसात करें। पर्यावरण संरक्षण में अपना
योगदान दें। इस पुनीत धार्मिक प्रशिक्षण में सभी लीनेस बहनों ने उत्साह से
भाग लिया।
18 सितंबर को होगी पालीवाल के राजा की अगवानी
दमोह।
वक्रतुंड गणेश उत्सव समिति के द्वारा प्रतिवर्ष दमोह शहर राधारमण मंदिर के
बाज़ू से पालीवाल तिगड्डा पर प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की भव्य स्थापना
की जाती है। पालीवाल के राजा की भव्य स्थापना के पूर्व दिनांक 18 सितंबर
2023 दिन सोमवार को शाम 06 बजे स्थानीय बजरिया वार्ड नंबर 07 पंडित मनु
मिश्रा जी के घर के सामने मूर्तिकार आशीष जी कहां से पालीवाल के राजा की
भव्य अगवानी यात्रा प्रारम्भ होगी।
जो ज्वाला माई चौराहा, पुराना थाना,
बहराम टाकीज़ रोड, बकौली तिराहा,घंटाघर, कपिल जनरल स्टोर्स रोड,विंदन
तिराहा से उमा मिस्त्री की तलैया से होती हुई पालीवाल के तिगड्डा पर भव्य
अगवानी भक्त जनों के द्वारा की जाएगी। जहां पर नगर पुरोहित श्री
चन्द्रगोपाल पौराणिक जी के सानिध्य में भव्य स्थापना होगी। वक्रतुंड गणेश उत्सव समिति के समस्त सदस्यों ने समस्त भक्त जनों
से पालीवाल के राजा की भव्य अगवानी यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में
शामिल होने की अपील की गई है।
KN कालेज में विश्व ओजोन दिवस का आयोजन..
दमोह। शासकीय कमला नेहरू महाविद्यालय के
प्राणीशास्त्र विभाग में विश्व ओजोन दिवस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के
प्राचार्य डा पी एल जैन के संरक्षण मे किया गया जिसमें कार्यक्रम का
उद्बोधन प्राणी शास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर प्रणव मिश्रा के
द्वारा इस बर्ष की थीम "ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिर्वतन को कम
करना" पर किया गया..
बीएससी फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर एवं थर्ड
ईयर की छात्राओं ने ओजोन दिवस के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे
उसका संरक्षण उससे होने वाले लाभ एवं हानि तथा जलवायु परिवर्तन को कम करने
के उपाय के बारे में प्रकाश डाला और इसके बाद महाविद्यालय के सहायक
प्राध्यापक गणों ने भी विश्व ओजोन दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए जिसमे
मुख्य डा बृजेन्द्र कुसमरिया, डा राधा ताम्रकार, डा अपर्णा गोस्वामी, डा
राजेश पौराणिक डा अजय सिंह आदि। इस अवसर पर विज्ञान
ग्रुप की छात्राओं ने पोस्टर आदि का भी प्रेजेंटेशन किया इस कार्यक्रम का
संचालन बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा शिखा राय एवं बीएससी प्रथम वर्ष की
छात्रा प्रसून श्रीवास्तव ने किया आभार डा चंद्र शेखर राठौर
ने व्यक्त किया।
0 Comments