बूदाबहू मंदिर की अनियमितताओ की जांच की मांगदमोह। जिले के प्रतिष्ठित बूंदाबहू मंदिर की कमेटी के सदस्यों द्वारा की गई आर्थिक अनियमितताओ एवं नियम विरुद्ध तरीके से किये जा रहे कार्यों की जांच की मांग की आवाज लगातार ही बुलंद होती जा रही है। इस मामले में शनिवार की देर रात्रि तक शहर के प्रत्येक वर्ग प्रत्येक समाज के लोगों ने एक बैठक कर इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग अपने-अपने तरीके से रखी। बूंदाबहू मंदिर परिसर में आयोजित इस बैठक में जहां ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2017 से 2022 तक की गई आर्थिक अनियमितताओ, व्यापारियों के साथ की जा रही मनमानी, निर्माण कार्यों में किये जा रहे घोटाले, मंदिर में होने वाले अनेक प्रकार के धार्मिक आयोजनों के बंद होने सहित 3 वर्षों से जीर्णाेद्धार के नाम पर भगवान को दूसरे स्थान पर रखकर मंदिर के निर्माण न किए जाने जैसे अनेक मुद्दों पर लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। लगभग 500 से अधिक लोगों की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में जहां राजपूत, असाटी, अग्रवाल, कायस्थ, वैश्य, सिंधी, ब्राह्मण, लोधी, सेन, पंजाबी, सोनी, राय, नामदेव, कछवाहा, विश्वकर्मा, कुर्मी, नेमा, कटारिया, रैकवार, चौरसिया, यादव, कोरी, खटीक समाज सहित प्रत्येक वर्ग के लोगों ने भाग लेकर मंदिर कमेटी द्वारा की जा रही अनियमितताओ भ्रष्टाचार एवं अन्य नियम विरुद्ध तरीकों से की जा रही गतिविधियों की जांच की मांग की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से चंद्र गोपाल पौराणिक, विक्रांत गुप्ता, दीपक सिंघानिया, सुनील गौतम, महेंद्र दुबे, अनिल मिश्रा, आशीष दत्त कटारे, अनुनय श्रीवास्तव, मनोज देवलिया, दौलत सिह, संजय यादव, बसंत खरे, अभिषेक राय, सुंदर सिंधी, प्रशांत सिंह राजपूत, नित्या प्यासी, सचिन असाटी, शोभित गुप्ता, मोनू राजपूत, श्याम सुरेका, लखन गुप्ता, विष्णु गुप्ता, महेश असाटी, अभिषेक चौरसिया, इंद्र कुमार कोरी, हेमंत चौरसिया, लालचंद राय, लकी सोनी, आदि सहित सैकड़ो की तादाद में धर्म प्रेमी जनता उपस्थिति रही।
शौर्य जागरण यात्रा का बांदकपुर स्टेशन चौराहा पर स्वागत.. दमोह।
हिंदू परिषद बजरंग दल महाकौशल प्रांत की शौर्य जागरण यात्रा मंडला जिले से
शुरू हुई थी जो बीती रात बांदकपुर स्टेशन चौराहा पहुंची। जिसमें हिंडोरिया
प्रखंड के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में
लोग उपस्थित रहे बांदकपुर स्टेशन चौराहा पर ढोल नगाड़े डीजे की धुन पर
नाचते गाते फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया..
जय श्री राम के नारे
लगाए इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष जगदीश ठाकुर ,प्रखंड मंत्री प्रकाश चौरसिया,
प्रखंड संयोजक लखन सिंह ठाकुर, प्रखंड गोरक्षा प्रमुख अंशु दुबे, बांदकपुर
खंड अध्यक्ष महेंद्र तिवारी, संयोजक साहिल तिवारी, गोलू चौबे,तुलसीराम
तिवारी, शंकर गौतम, अजय पांडे, हेमेंद्र असाटी,कड़ोरी सेन, राजन
असाटी,सुरेंद्र अठ्या, कैलाश आदिवासी, नीरज महोबिया, राजेंद्र सिंह ठाकुर,
अजय गुप्ता ,कमलेश मिश्रा,रोहित कुशवाहा ,मौसम ठाकुर, नीरज साहू, गौरव
सिंह, दीपेश पांडे, दीपक सहित अन्य विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के
कार्यकर्ता व युवा साथी उपस्थित रहे।
रामजी ने खुद मॉंगा था 14 वर्ष का बनवास माता कैकई से.. दमोह। जबलपुर
नाका परसुराम टेकरी के नीचे 14 दिवसीय रामकथा में कथावाचक पं. अरविन्द ने
कहा कि बचपन मं रामजी कैकई माता के यहॉं ज्यादा रहते अधिक प्रेम होने के
कारण उसी दौरान रामजी ने माता कैकई से कहा कि मेरा राज्य तिलक के समय तुम
14 वर्ष का वनवास मॉंग लेना, ताकि में अपने अवतार का उदेश्य पूर्ण कर सकूं
इसमें तुम्हे अपमान अपजस ही मिलेगा।
कैकई ने रामजी के प्रेम के खातिर ही
अपजस सहा। यहॉ तक कोई बच्ची का नाम कैकई नहीं रखता। इसलिये कैकई ने राजा
दशरथ से राज तिलक पहिले बरदान में मॉगा। वही रामकथा के दौरान जोरतला के
पूर्व सरपंच महेन्द्र गोस्वामी के छोटे भाई स्वं राजेन्द्र गोस्वामी को
अचानक रात्री में करेन्ट के कारण अकस्मिक निधन के कारण दो मिनिट मौन
श्रद्धांजली दी। कथा संयोजक पुरूषोम चौबे, हरिओम ने सभी से धर्मलाभ की अपील
की है।
भारतीय मजदूर संघ ने विश्वकर्मा जयंती मनाई.. दमोह। विश्वकर्मा जयंती पर संपूर्ण भारत के साथ-साथ देश दुनिया में भगवान विश्वकर्मा जी की आज जयंती मनाई जा रही है इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ एवं मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के द्वारा आज टॉकीज चौराहे पर भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व एवं श्रम दिवस पर शिवाजी पार्क मैं विश्व निर्माण कर्ता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर राष्ट्रीय निर्माण कर्ता भगत सिंह सुखदेव राजगुरु जैसे हमारे वीर सपूतों और भारत माता की आरती की सभी ने भगवान विश्वकर्मा जी को पुष्प अर्पित किए साथ ही भारत माता और हमारे वीर शहीदों को पुष्पमाला पहनाकर पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर पंडित राहुल पाठक द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की आरती कराई गई भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख धर्मेंद्र चौबे ने सभी मजदूरों को उनके हक की बातें बताई साथ ही सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दी मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने भी सभी मजदूरों को उनके हकों के बारे में बताया जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने सभी को स्ल्पाहार कराया महामंत्री शैलेंद्र जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया भारतीय मजदूर संघ द्वारा आज शाम 4:00 बजे सरस्वती स्कूल में भगवान विश्वकर्मा जयंती पर एक और कार्यक्रम रखा गया है जिसमें भगवान विश्वकर्मा जी की आरती व पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जबेरा विधानसभा BSP अ.ज.जा. के लिये आरक्षित होगी.. दमोह।
विधानसभा क्षेत्र 56 जबेरा के साथ-साथ जिला दमोह अ.ज.जा. के सामाजिक,
आर्थिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक विकास व नेतृत्व के चिंतक, अच्छे विचारक
सेवानिवृत अपर कलेक्टर नारायण सिह ठाकुर ने अपने सार्थियों प्रताप रोहित
कांग्रेस के प्रदेश सचिव व पूर्व जिलाध्याक्ष अजाक्स जिला दमोह एवं
मुन्नीलाल अहिरवाल सेवानिवृत शिक्षक सहित बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली
और कहा कि क्षेत्र में अधिक संख्या वाले अ.ज.जा. वर्ग का कांग्रेस एवं
भाजपा के विधायकों ने छल किया है।
इसी कारण अ.ज.जा. वर्ग शिक्षा,
स्वास्थ्य, रोजगार एवं नेतृत्व में शोषित व पीड़ित है। नारायण सिह ठाकुर
ने अ.ज.जा. के हित, सुरक्षा, सर्वांगणीय विकास एवं विधान सभा क्षेत्र 56
जबेरा को आरक्षित कराने का प्रस्ताव बसपा के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. रमाकांत
पिप्पल के समक्ष रखा। बसपा नेतृत्व में प्रस्ताव से सहमत होकर विधानसभा
क्षेत्र 56 जबेरा को अ.ज.जा. के लिये आरक्षित कराने का आश्वासन दिया एवं
कहा कि अ.ज.जा. का हित, ब.स.पा. के साथ सुरक्षित होगा। आने वाले समय में
बसपा, अ.ज.जा. के सहयोग से म.प्र. में सरकार बनायेगी।
0 Comments