दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय में जनाक्रोश यात्रा को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया बैठक को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं म.प्र. के सहप्रभारी सी.पी. मित्तल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 18 साल से भाजपा सरकार क्या कर रही थी जो अब रेवड़िया बाटने में लगी है आम जनता के जनाक्रोश को देखते हुए घबराहट में है शिवराज सरकार लोकसभा के आर्ब्जवर कमलकांत शर्मा ने कहा कि पिछली बार भी जनता ने कांग्रेस की सरकार चुनी थी किंतु भाजपा ने खरीद फरोख्त करते हुए सरकार गिरादी थी जिसका जबाव पुनः देगी मप्र की जनता। विधायक अजय टंडन ने कहा कि कल तक भाजपाईयों को बिजली के बेहताशा बिजली बिल वहीं दिये अब तो पीएम और गृहमंत्री भी दो दो बार सागर का संभाग का दौरा कर जनता बरगलाने में लगे है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनंचद जैन ने कहा कि कोरोना कल में जब लाड़ली बहना मुसीबत में थी तो गैस सिलेण्डी 1150 रूपये में अब शिवरा सरकार मुसीबत में है तो सिलेण्डर 450 रूपये में। मनु मिश्रा, प्रताप सिंह, संजय चौरसिया, राजेश तिवारी, मनीषा दुबे, लक्ष्मण सींग, कोमल अहिरवार, परम यादव, सतीश जैन, वीरेन्द्र राजपूत, रजनी ठाकुर, निधि श्रीवास्तव, भगवानदास चौधरी, गोविंद मायल, मंजीत यादव, सुषमा विक्रम सींग, राव बृजेन्द्र सिंह, बेलू त्रिवेदी, भूपेन्द्र आजवानी, गौरव पटेल, धर्मेन्द्र कटारे, तान्या सालोमन, पवन गुप्ता, दिनेश रैकवार ने भी कहा कि भाजपाईयों ने जितना भी भ्रष्टचार हो सकता था कर लिया इनकी कथनी करनी आम जनता पहचान चुकी है। 19 सिंतबर को धर्मनगरी बांदकपुर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में सैलया, रंजरा, होकर अभाना में आमसभा के पश्चात् खमरिया बिजौरी, परासई तेजगढ़ सोमा से तेन्दुखेड़ा में आमसभा करके झलौन झापन इमलिया राजा पटना से हथनी होकर दमोह में रात्रि विश्राम करेगी पुनः 20 सिंतबर पथरिया रजवास, किशुनगंज, नरसिंहगढ़, बटियागढ़ होकर घनश्याम पुरा में आमसभा होगी और हटा में रात्रि विश्राम होगा हटा से गैसाबाद होकर पन्ना जिले मे प्रवेश करेगी। इस अवसर पर समस्त ब्लाक अध्यक्ष मंडलम सेक्टर कांग्रेसजनां की उपस्थिति रहीं।
न्यू दमोह में स्ट्रीट लाईट लगवाने की मांग की
दमोह। पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ द्वारा कलेक्टर को समस्म मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिलाध्यक्ष पं.राहुल पाठक ने बताया कि समन्ना बायपास स्थित प्रधानमंत्री आवास न्यू दमोह में बारिश हो जाने के कारण बारिश के पानी की निकासी सही नहीं हो पा रही है जी-बिल्डिंग के सामने वाली रोड़ पर बरसाती पानी 3 फीट तक भर जाता है जिससे निवासरत लोगों को आने जाने में अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है व स्ट्रीट लाईन न होने के कारण रात्रि के समय में कई लोगों भरे पानी के कारण वाहन सहित कई बार गिर चुके है।
साथ ही यहां पर रैलिंग, बिल्डिंग, पानी की निकासी निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुये है स्ट्रीट न होने के कारण रात्रि के समय में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है जिससे आये दिन चोरी, शराबखोरी के कारण लड़ाई झगड़े हो रहे है। जिससे आवासो में रह रहे गरीब, मजदूर, महाजन, समाजसेवी लोग रात के समय आने जाने में असुरक्षित महसूस कर रहे है व उक्त घटनाओं के कारण रात्रि में भय का माहौल बना हुआ है एवं कभी भी कोई गंभीर घटना घटित हो सकती हैं। ज्ञापन देने हुए मांग की है कि शीद्य्रातिशीद्य्र अधूरे निर्माण को कार्य पूर्ण कराया जायें पानी की उचित निकासी व स्ट्रीट लाईट व्यवस्था कराने एवं पीएम आवास के चारो तरफ बाउंड्री निर्माण कराकर सुरक्षा गार्ड नियुक्त किये जाने की मांग की हैं।
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की राष्ट्रव्यापी हड़ताल 30 को
दमोह। सीटू एवं मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने संयुक्त रूप से पूरे प्रदेश में न्यूनतम वेतन के रिवीजन की मांग को लेकर 18 सितंबर को अस्पताल चौराहा से मोटरसाइकिल रैली निकालते हुए कलेक्टर के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।एमपीएमएसआरयू के सचिव कॉमरेड साहिब खान ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने 2016 में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के लिए न्यूनतम वेतन घोषित किया गया था, लेकिन पिछले 9 साल से न तो न्यूनतम वेतन में कोई रिवीजन किया गया है और न ही 8 घंटे के काम को लागू किया एवं मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के लिए लागू सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज एक्ट 1976 का पालन नही किया जा रहा है।
दमोह जिले के अध्यक्ष कॉमरेड ऋषि तिवारी ने बतलाया कि पुरे देश मध्यप्रदेश ऐसा राज्य है जिसने पिछले 9 सालों में मजदूरों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी नही की है और न ही शिवराज सरकार ने ट्रेड यूनियनों की त्रिपक्षीय समितियों के साथ आज तक कोई बैठक की है,जिसके खिलाफ में आज सीटू एवं एमपीएमएसआरयू पूरे प्रदेश में न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जा रहा है।आज की विरोध कार्यवाही में भारत सरकार के श्रम मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव के नाम पर दमोह जिले कलेक्टर के द्वारा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की समस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय मांगों का भी ज्ञापन सौंपा गया। एमपीएमएसआरयू के उपाध्यक्ष कॉमरेड पंकज सेन ने आज जानकारी दी कि हमारे अखिल भारतीय संगठन FMRAI द्वारा 30 नवंबर 2023 को 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है।
मांगे: - देश के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की समस्याओं को लेकर बनी त्रिपक्षीय समिति की बैठक बुलाई जावे, जिसमे एसपीएक्ट 1976 को सुरक्षित एवं सुनिश्चित किया जाय, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के काम करने की नियमावाली तय किये जाय, काम करने के मौलिक अधिकार को सुरक्षित किया जाय,सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज की डिजिटलाइजे शन के नाम ट्रेकिंग सर्विलांस पर रोक लगाए,दवाओं पर जीरो जीएसटी लागू करे। आज की रैली प्रदर्शन में दमोह इकाई के सहसचिव कॉमरेड सौरभ खरे ,कोषाध्यक्ष व्यंकटेश शर्मा, कार्यकारणी सदस्यो में शेख रहीम,तरुण गर्ग,दीपक जैन, पारस जैन, प्रशांत जैन, मनीष चौबे,विक्रम साहू,अमिताभ शुक्ला, जगदीश अग्रवाल, शिरीष खरे,विजय श्रीवास्तव एवं काफी सख्या में दवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
भारतीय मजदूर संघ ने मनाई विश्वकर्मा जयंती
दमोह। भारतीय मजदूर संघ के द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा का पूजन सरस्वती शिशु मंदिर कन्या महाविघायल में शभागार में सम्पन्न हुआ जिसमें सरस्वती माता के समक्ष दीपक जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश से आये श्री प्रदेश मंत्री भारतीय मजदूर संघ आशीष सिंह के द्वारा किया गया। तदउपरांत माईसेंम सींमेंट फेक्ट्ररी नरसिंहगढ़ के महामंत्री दारा सिंह के द्वारा संघ गीत किया गया। अतिथियों के उपरांत कार्यक्रम में पधारे प्रदेश मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय मजदूर संघ का काम भीड़ जुटाना नहीं है बल्कि भारतीय मजदूर का संघर्ष समाज के प्रत्येक व्यक्ति को उसके हक का अधिकार मिले तथा अब लड़ाई मजदूरी की नही है बल्कि अब भारतीय मजदूर संघ का प्रयास है व्यक्ति मजदूर को जीवन यापन परीश्रम मिल सके था कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।
मंच पर भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष इन्द्रकुमार जी एवं राज्यकर्मचारी संघ के संभागीय सचिव अनिल जैन आदि उपस्थित रहे तथा श्री आशीष सिंह जी के द्वारा हम्माल संघ की नई कार्यकारिणी की मंच से घोषणा की जिनमें शरद अहिरवार को जिलाअध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा उनकी पूरी टीम को बधाई दी तथा कार्यक्रम का संचालन राज्य कर्मचारी संघ के जिलाउपाध्यक्ष भूपेन्द्र जैन के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष तनुज पाराशर जी सहित बडी संख्या में वाहन चालक संघ, हम्मान यूनियन आदि संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति रहीं। सभी के द्वारा कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया।
शौर्य जागरण यात्रा का हुआ स्वागत..
दमोह। विश्व हिन्दू परिषद
बजरंग दल की देश भर मे चल रही शौर्य जागरण यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत
दमोह मे शौर्य जागरण यात्रा सम्पन्न हुई। जिसमे भारी संख्या मे विश्व
हिन्दू परिषद बजरंग दल, मातृशक्तियां एवं दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ता
सम्मिलित हुए। कटनी जिले से प्रारंभ हो कर कुम्हारी के रास्ते दमोह में
प्रवेश हुई जहाँ कुम्हारी में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद
यात्रा घटपिपरिया होंते हुए बांदकपुर चौराहा पहुंची, जहां पर हिंडोरिया
प्रखंड के लखन ठाकुर गोलू चौबे के साथ अन्य कार्यकर्ताओ ने यात्रा का
स्वागत किया।इसके बाद यात्रा समन्ना पहुंची जंहा पर गोलू ठाकुर, कलू
ठाकुर, सोनू ठाकुर सरपंच के साथ बड़ी संख्या में लोगो ने यात्रा का स्वागत
किया यात्रा। इसके बाद धरमपुरा नाका पहुंची जहा नितिन कुरेरिया के साथ अन्य
लोगो ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के दमोह नगर की सीमा में प्रवेश
करते हुए विभिन्न मार्गाे से होते हुए सभा स्थल अम्बेडकर चौराहा पहुंची,
जंहा पर बाबा अम्बेडर मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया।
शौर्य यात्रा में आयोजित धर्म सभा मे प्रखर वक्ता यतेन्द्र पाठक प्रान्त संयोजक बजरंग दल और तरसवी प्रान्त सहसंयोजक बजरंग दल ने शौर्य जागरण यात्रा के संदर्भ मे अपने विचार प्रकट किये और देश की स्वतंत्रता एवं धर्म रक्षा हेतु अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले वीरों के शौर्य का स्मरण दिलाते हुए आशा व्यक्त किया कि आम जन अपने पूर्वजों के शौर्य को आत्मसात पर देश पर आने वालों हर संकटों का सामना करने हेतु हमेशा तत्पर रहे। इस यात्रा में प्रान्त संगठन मंत्री सुरेंद्र, प्रान्त गौ रक्षा प्रमुख सचिन उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। दमोह में रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन यात्रा पन्ना के लिए प्रस्थान किया। संचालन जिला मंत्री कौशलेन्द्र पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर प्रान्त सह सामाजिक समरसता श्रीराम, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामशंकर जी, विभाग मंत्री नरेंद्र जैन, विभाग संयोजक बजरंग दल पवन रजक, जिला अध्यक्ष अजय खत्री ,जिला संयोजक संभु विश्वकर्मा, जिला सह संयोजक रजित जैन , धर्म प्रसार प्रमुख सुधीर सत्संग प्रमुख सुदेश विधि प्रमुख आशीष बलवान सिंह, मोहन गुप्ता, कमल करोसिया, धर्माचार्य प्रमुख ठाकुर दास राम मिश्रा नगर संयोजक अनुराग यादव, मंत्री कन्हैया पटेल, उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल , रूपेश ,सौम्या सोनी दीपक ,मोनू पाठक ,राजेश ताम्रकार विहिप और बजरंग दल के नगर और जिले के कार्यकर्ता के प्रखंड तेंदूखेड़ा से उदय तेजी सिंह के साथ प्रखंड के अन्य कार्यकर्ता प्रखंड जबेरा से प्रखंड सह मंत्री महेंद्र जी के साथ प्रखंड के अन्य कार्यकर्ता मातृशक्ति गिरजा त्रिपाठी ,सानू हजारी ,प्रीती बर्मन संयोजिका अन्य मातृशक्तियां,दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति प्रदान किया।
दमोह व अभाना में मृदु कृति का हुआ विमोचन
दमोह। संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी मुनि सम्राट की विदूषी-आर्यिका-रत्नश्री मृदुमति माता जी की लेखनी से रचित ग्रंथ वृहद दस लक्षण धर्म पूजा विधान* नामक कृति का प्रकाशन व विमोचन विद्या मृदु प्रवाह ग्रंथ प्रकाशन समिति द्वारा किया गया। दमोह जिले के अभाना ग्राम में पूज्य आर्यिका संघ मृदुमति जी व निर्णयमति जी का वर्षायोग चतुर्मास स्थापना काल चल रहा है। अतः अभाना जैन समाज ने ग्रंथ का विमोचन प्रातः काल अभाना जैन मंदिर जी के सभागार में किया।
दमोह के जबलपुर नाका जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी के जैंसी चर्या को जीवंत करने वाले तपस्वी मुनि अभीक्षण ज्ञानोपयोगी वीतरागी दिगंबर संत परम पूज्य *108 प्रबुद्ध सागर जी मुनि महाराज* का पावन वर्षायोग चातुर्मास स्थापना काल चल रहा है। यहां दोपहर में इसी ग्रंथ-विधान-कृति के द्वितीय चरण का विमोचन प्रवचन सभा में संपन्न हुआ। विद्या मृदु प्रवाह के अध्यक्ष श्री अरविंद इटोरिया, उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार जैन, इंजी. ऋषभ जैन, महामंत्री राकेश पलंदी पारसमणि, कोषाध्यक्ष संतोष अविनाशी, सहमंत्री विनय सिंचाई, श्रीमति मीना, शोभा इटोरिया ने सामूहिक रुप से कार्यक्रम का दीपायन किया। पूज्य मुनि श्री के चरण का पाद-प्रक्षालन कर शास्त्र व श्रीफल भेंट किये। पूज्य मुनि श्री प्रबुद्ध सागर जी के पावन सान्निध्य में वृहद दस लक्षण धर्म पूजा विधान_कृति का विमोचन_ उपस्थित जन समुदाय की करतल ध्वनि के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन पं. अजय भैया झापन व एस.जे.एम.आर्केस्ट्रा के सुमधुर गायक गोलू जैन ने किया।
मुनि श्री प्रबुद्ध सागर जी ने *चारित्र चक्रवर्ती शांति सागर जी महाराज* के समाधि दिवस के पावन प्रसंग पर उनकी गौरव गाथा सुनाई, जिन्होंने मुगलों व ब्रिटिश शासकों के काल में भी तीर्थंकरों की आगम परंपरा के अनुसार अपनी चर्या का पालन कर निर्दोष मोक्ष मार्ग प्रशस्त किया। संयोजक विनय मलैया, आर.आई. मुकेश जैन, दादा संतोष मासाब, संजय जैन, राकेश वैशाली, ऋषभ जैन सहित महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति मधु जैन, श्रीमति विमला,शोभा, मनीषा, किरण, प्रमिला,सोनम, निशा, विधि इत्यादि महिला पुरुषों ने भी विमोचन में हिस्सा लिया। पूज्य आर्यिका रत्न श्री मृदु मति माता जी ने विद्या मृदु प्रवाह ग्रंथ प्रकाशन समिति के साथ ही सभी समाज जन को आशीर्वाद दिया।
0 Comments