Header Ads Widget

कुंडलपुर में दसलक्षण पर्व पर विविध आयोजन.. इधर कलेक्टर एसपी ने कुण्डलपुर मठ का निरीक्षण किया.. महिला आरक्षण बिल पास होने से महिलाएं पहले से ज्यादा सशक्त होगी - श्रीमति कविता राय.. अशासकीय शिक्षण संस्था संघ रैली प्रदर्शन ज्ञापन

 कुंडलपुर में दसलक्षण पर्व पर विविध आयोजन

दमोह ।सुप्रसिद्ध  सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के महान पर्व दसलक्षण महापर्व पर भक्तों द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना की जा रही है ।इस अवसर पर प्रातः भक्तांमर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, विधान किया जा रहा है ।दोपहर में विद्या भवन में विधान का आयोजन हो रहा है। आज के विधान पुन्यार्जक श्री ज्ञानचंद जी शिवम जैन ,आशीष जैन सपरिवार कुंडलपुर रहे । 
आज प्रथम अभिषेक, शांतिधारा, रिद्धि कलश करने का सौभाग्य मयंक जैन ऋषभ कुमार जैन जबलपुर, विजय कुमार हिमांशु श्रद्धांन सतना,ल अनिल नीलम डॉक्टर सृष्टि सृजन जैन दमोह को प्राप्त हुआ ।भगवान पारसनाथ शांति धारा करने का सौभाग्य प्रमोद कुमार जैन कटनी ,अजित कुमार भैयालाल जैन बलेह सागर को प्राप्त हुआ। सायंकाल  भक्तांमर दीप अर्चना, पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय आरती, प्रवचन ,आरती नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई।
कलेक्टर एसपी ने कुण्डलपुर मठ का निरीक्षण किया
दमोह। मां रूकमणी की अति प्राचीन पाषाण प्रतिमां की पुर्नस्थापना 22 सितम्बर को होने जा रही हैं। कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी कुंडलपुर पहुंचे।जहां उन्होने रूकमणी मठ एवं अंबा मठ का निरीक्षण किया। 
आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर उन्होने अवलोकन किया एवं अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर प्रत्येक बिंदु पर जानकारी ली एवं आयोजन स्थल का भ्रमण किया। 

महिला आरक्षण बिल पास होने से महिलाएं पहले से ज्यादा सशक्त होगी - श्रीमति कविता राय.. 
दमोह। नगर पालिका परिषद की वरिष्ठ भाजपा पार्षद और महिला मोर्चा की दो बार जिला अध्यक्ष से लेकर प्रदेश कार्यसमिति तक के विभिन्न दायित्वो का निर्वाहन करने वाली श्रीमती कविता राय ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पुनः लाने पर प्रसन्ता व्यक्त करते हुए कहा है कि महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के सम्मान के लिए भारतीय जनता पार्टी हमेशा समर्पित रही है

 पूर्व में भी कई बार भाजपा ने लोकसभा के अंदर महिला आरक्षण बिल प्रस्तुत किया था लेकिन कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों द्वारा इसमें सहयोग नहीं करने से यह बिल पारित नहीं हो सका ,लेकिन इस बार माननीय मोदी जी के कुशल नेतृत्व में इस बिल को लोकसभा में पारित किया जायेगा । महिला आरक्षण बिल से महिलाएं पहले से ज्यादा सशक्त, मजबूत और इस देश को चलाने में अपनी बड़ी हिस्सेदारी निभा सकेंगी । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा पुनः यह बिल लाने पर बहुत-बहुत धन्यवाद आभार ।
अशासकीय शिक्षण संस्था संघ रैली प्रदर्शन ज्ञापन
दमोह। मध्य प्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ जिला इकाई औरजिले के सातों ब्लॉक, से आए सभी पदाधिकारियों और सामान्य सदस्यों द्वारा एक रैली का आह्वान किया गया जिसमें शासन द्वारा प्राइवेट स्कूलों के साथ भेद भाव के विरोध में प्रदर्शन किया गया। रैली अंबेडकर चौक से घंटाघर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची और वहां मुख्यमंत्री  और शिक्षा मंत्री के नाम, कलेक्टर के द्वारा एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि शासन द्वारा शासकीय स्कूलों में अध्यनरत बच्चों को स्कूटी, लैपटॉप, साइकिल, यूनिफॉर्म, किताबें वितरण की जाती है, जबकि प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को उपरोक्त सभी लाभों से वंचित रखा जाता है।
 आरटीई के अंतर्गत निशुल्क अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए केवल ट्यूशन फीस की ही प्रीतिपूर्ति होती है वह भी समय पर नही की जाती है। और अन्य विभिन्न समस्यायों के निराकरण और मांगों को रखा गया है। रैली में  जिला संरक्षक सुधांशु चौबे, अलीम बख्श, राम बिदोलिया, संभागीय संयोजक मोहम्मद अजहरुद्दीन शेख, जिला अध्यक्ष शिव सिंह यादव, हटा ब्लॉक अध्यक्ष भगवान दास पटेल, पथरिया ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पटेल, बटियागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गौतम जी, पटेरा ब्लॉक अध्यक्ष नयन खरे, तेंदूखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष अनिल चौधरी और जबेरा ब्लॉक अध्यक्ष उमेश यादव और समस्त ब्लॉक से आए सभी पदाधिकारी गण व सामान्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments