Header Ads Widget

कुंडलपुर बांदकपुर द्वार का विधायक अजय टंडन की निधि से होगा निर्माण, भूमि पूजन संपन्न.. मुख्यमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ.. 39 वे एसपी लाल मेमोरियल अवार्ड से शिक्षक सम्मानित.. पितृपक्ष में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण का शुभारंभ..

 कुंडलपुर बांदकपुर द्वार निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न

दमोह विधायक श्री अजय टंडन जी द्वारा विधायक निधि  से बड़े बाबा के  कुंडलपुर द्वार एवं जागेश्वर नाथ जी के बांदकपुर द्वार के लिए समन्ना तिराहे पर भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें समस्त समाजसेवी एवं राजनीतिक पार्टी के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही।

 भूमि पूजन कार्यक्रम में श्री रतन चंद जैन  अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एवं समस्त समाजसेवी के द्वारा किया गया जिसमें विशेष रूप से उपस्थित श्री सतीश जैन कल्लन भैया श्री मनोज देवलिया जी श्री सोनू जैन नेता श्री सोनू टंडन श्री दुर्गेश सीटू पंडा जी श्री अरुण दुबे जी जिला अध्यक्ष आईटी सेल अजय सरवरिया संदीप बर्दिया दीपका राजपुत के साथ समस्त ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही। 

मुख्यमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केंद्र  का हुआ शुभारंभ 

दमोह। मध्य प्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त के प्रथम दमोह नगर आगमन पर  जिला शिक्षा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री शर्मा के साथ पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभार डॉ पुष्पांजलि शर्मा एवम श्री करण सिंह  के द्वारा समीक्षा बैठक की गई। 

जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.के. नेमा, सहायक संचालक  एस.एन. ठाकुर, जिला योग प्रभारी द्वारका प्रसाद करकरें, पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार परोहा, जिला आयोग योग समिति के अध्यक्ष दीपक सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा शुक्ला, कोषाध्यक्ष बृजेश सेन सहित सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक योग प्रभारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। माननीय अध्यक्ष महोदय ने बताया कि दमोह जिला मध्य प्रदेश में ऐसा पहला जिला बन गया है, जिसमें सबसे पहले मुख्यमंत्री योग प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत जे पी बी कन्या उच्चतर माध्यमिक (ई एफ ए) विद्यालय में की है। जिस के माध्यम से ब्लॉक, वार्ड और ग्राम के लोगो को योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का प्रशिक्षण नि: शुल्क दिया जाएगा।  प्रशिक्षण केंद्र मैं सुबह 9 बजे के पहले, शाम 6 बजे के बाद योग की कक्षाएं संचालित की जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों की मौजूदगी रही है।

39 वे एसपी लाल मेमोरियल अवार्ड से शिक्षक सम्मानित

दमोह। एमआईसीएस नव जागृति एजुकेषनल सोसायटी  के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आदर्ष षिक्षक स्व. एस.पी. लाल की स्मृति में किया जाने वाला एस.पी. लाल मेमोरियल अवार्ड 2023 समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। नव जागृति विद्यालय प्रांगण में आयोजित 39 वें अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि प्रो डॉ सुचित्रा शर्मा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो डॉ. अमरनाथ शर्मा (दुर्ग) रहे। इस वर्ष बहादुर सिंह ठाकुर उच्च माध्यमिक षिक्षक और विजय बहादुर सिंह वरिष्ठ षिक्षक को एस.पी. लाल अवार्ड से पुरूस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ स्व. एस.पी. लाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया। ईष वंदना डॉ. वंदना चरण ने प्रस्तुति की। आयोजन समिति की ओर से मंचासीन अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। आयोजन का प्रयोजन सलिल राम ने प्रस्तुत किया। अवार्ड प्राप्त षिक्षकों की घोषणा डॉ. शीला लाल ने की। मंचासीन अतिथियों श्री और श्रीमति डॉ. शर्मा ने प्रषस्ति पत्र, शाल, श्रीफल और सम्मान राषि से षिक्षकद्वय बहादुर सिंह और विजय बहादुर सिंह का भावभीना सम्मान किया। कार्यक्रम में षिक्षा पर केन्द्रित पत्रिका ‘अनुगमन’ का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि डॉ. सुचित्रा शर्मा ने कहा कि आज का समय षिक्षा में ज्ञान, ऊर्जा और संस्कृति का है। विद्यार्थी के प्रति षिक्षक का भाव प्रेमपूर्ण होना उसके गुरूतर दायित्वों का भान कराता है। सारा वातावरण षिक्षा क्षेत्र में प्रेममय और प्रोत्साहनमय होना आवष्यक है। एक षिक्षक ही तो है जो विद्यार्थी को जीवन भर हर क्षेत्र में आगे बढ़ाता है। षिक्षक का अर्थ है - सीखना और सिखाना, क्षमा करना तथा कर्व्य का पालन करना। षिक्षक को हमेषा रचनात्मक होना चाहिये डॉ. शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुये अवार्डी षिक्षकों को बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. विषाखा दुबे और रूबीना डेनियल ने किया, आभार प्रदर्षन आर.डी. लाल ने किया। 

पितृपक्ष में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण

दमोह। जो लोग कलश यात्रा में चलते हैं सुख - समृद्धि उनका साथ कभी नहीं छोड़ती परमात्मा की विशेष कृपा पात्र हो जाते हैं। कलश यात्रा शुरू हुई जो शारदा माता मंदिर कोऑपरेटिव बैंक से पुरानी डियो ऑफिस कार्यालय कथा स्थल पहुंची जहां ठाकुर परिवार के द्वारा भागवत पुराण का पूजन अर्चन किया ,पूजन के बाद कलश की स्थापना हुई।

 कथा व्यास किशोरी वैष्णवी गर्ग जीने अपने प्रवचनों में उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद भागवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि पुरुषोत्तम मास में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नही अपितु हमारे कई जन्मों के पापो का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है । कथा श्रवण से जीवन जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है ।किशोरी जी ने कहा कि नारद जी ने भक्ति देवी के कष्ट की निर्बत्ती के लिए श्रीमद् भागवत कथा का सामूहिक अनुष्ठान किया था। जहा संतकुमारो ने श्रीमद् भागवत का प्रबचन करते हुए नारद के मन का संसय दूर किया।इसी कथा को धुंधकारी प्रेत ने अपने अग्रज से श्रवण किया और प्रेत योनि से मुक्ति पाकर विष्णु लोक को प्राप्त हुआ ।कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद् भागवत श्रवण से जीव के सभी पाप कर्म मिट जाते हैं। अंत में सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण किया गया ।  कथा श्रोता  श्रीमती द्रोपती ठाकुर पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह ठाकुर आशीष सिंह ठाकुर टंडन बगीचा दमोह ने सभी धर्म प्रेमी भक्त जनों से कथा श्रवण करने की अपील की है।



Post a Comment

0 Comments