मौलानाओं ने की तक़रीर शायरों ने पढ़े नातिया कलाम
दमोह। पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के जन्मदिन दिवस
जश्ने ईद मिला दुन्नबी 28 सितंबर दिन गुरुवार को सारे देश और दुनियां के
साथ दमोह नगर में भी प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शानों शौक़त से मनाया
गया और एक विशाल जुलूस स्थानीय मुर्शिद बाबा मैदान से सुबह 7 बजे फरचं
कुशाई के साथ शुरू हुआ। जो शहर के मुख्य मार्गों से निकला जगह जगह जुलूस
का स्वागत हुआ।
इम्तियाज़ चिश्ती ने बताया जुलूस
गड़ी मोहल्ले से निकलकर पठानी मोहल्ला महाकाली चौक के रास्ते नया बाजार गाड़ी
खाना पहुँचा जहां जुलूस ने एक बड़ा विशाल रूप ले लिया। जहाँ नया बाजार गाड़ी
खाने के लोगों की ओर से इस्तकबाल का खासा नतजाम किया गया इस दौरान शायर
कलीम दानिश साहब ने सभी जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत संचालन के जरिये
किया और सभी का स्वागत किया जुलूस घण्टाघर पर पहुँचा।
दमोह विधायक अजय
टण्डन, मनु मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, सांसद
प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज नितिन मिश्रा अनुनय श्रीवास्तव भगवान दास चौधरी
तेजीराम रोहित अनुपम सोनी कैलाश शेलार सहित अनेक लोगों ने जुलूसे मोहम्मदी
का स्वागत किया और कौमी एकता की अनूठी मिसाल देखने मिली। सुबह से शुरू हए
जुलूस दोपहर 1 बजे करीब वापस मुर्शिद बाबा मैदान पहुँचा जहाँ समापन अवसर पर
बड़ी एक कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। जिसमें मौलानाओं और शायरों ने नातिया कलाम
और मौलाना साहब ने तक़रीर कार्यक्रम पेश किया।
शायर ताबिश नैयर शफ़क़ भोपाली ने
नातिया कलाम पढ़े मौलाना तहसीन रज़ा ने अपनी तक़रीर में पैगंबर साहब के बताए
रास्तों पर चलने की बात कहते हुए कहा कि भले ही सरकारे आज नारा देतीं है कि
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन हमारे सरकार ने तो 14 सौ साल पहले ये ऐलान
किया था कि बेटी बचाओ जन्नत पाओ इसी तरह हाफ़िज मुनव्वर रज़ा साहब ने भी
बेहतरीन बयान फरमाया कार्यक्रम का संचालन मौलाना इरफान नूरी साहब ने किया
इस अवसर पर सामुहिक दुआ में सारे मुल्क में अमन चैन की दुआएं की गई फ़ातिहा
बाद अहले कुरैश मण्डी की ओर से लंगर बाटा गया कमेटी के अध्यक्ष आरिफ
छिद्दन मिस्त्री सेकेट्री अबरार चिश्ती, मतीन एल आई सी आदिल ठेकेदार सहित
समस्त कमेटी ने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के सहयोग का आभार माना।
पर्युषण महापर्व पर कांच मंदिर में विविध आयोजन
दमोह। पर्युषण
महापर्व के दौरान कांच मंदिर दमोह में प्रतिदिन प्रातः काल संगीतमय पूजन
अभिषेक, दोपहर में विधान, सायंकाल पंडित श्री विक्रांत भैयाजी के द्वारा
शास्त्र वचनका, आनंद जैन द्वारा संगीतमय आरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम
का आयोजन किया जा रहा है। कांच मंदिर के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने
के लिय सभी मंदिरों से श्रावकजन आते है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शहर से
विद्वान, समाजसेवी एवम कलाकार मुख्यातिथि के लिए आमंत्रित किए जा रहे है।
महिला परिषद इंद्राणी शाखा, कांच मंदिर दमोह के द्वारा “सीता जी
की अग्नि परीक्षा“ नामक नाटक का मंचन किया गया। इस अभूतपूर्व कार्यक्रम की
तैयारी शाखा की बहनों द्वारा विगत एक महिने से अधिक समय से अभ्यास करके की
गई। इस कार्यक्रम की उत्कृष्टता, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय टंडन
विधायक दमोह ने अपने उद्बोधन में कही।
श्री टंडन जी ने अपने उद्बोधन में
कहा कि अनेक मंचीय कार्यक्रम को देखने का अवसर मिला मगर इंद्राणी शाखा के
इस नाटक में जितनी भावुकता से मंचन किया गया, वह दमोह स्तर से बहुत आगे का
है। देर रात तक चले इस नाटक “सीता जी की अग्नि परीक्षा“ को प्रांतीय स्तर
एवम राष्ट्रीय स्तर का कहते हुए मंडल के सभी सदस्यों के कुशल मंचन पर बहुत
बहुत बधाईयां दी। कांच मंदिर के अध्यक्ष सतीश जैन कल्लन
भैया, महामंत्री सोनू नेताजी, सुधीर सिंघई, पदमचंद जैन, रूपचंद जैन, रतनचंद
जैन द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रोत्साहन किया। इंद्राणी शाखा
की अध्यक्ष श्रीमती सारिका जैन सहित शाखा की बहनों ने अतिथियों का स्वागत
किया। अंत में शाखा अध्यक्ष ने सभी अतिथियों एवम कांच मंदिर पदाधिकारियों
का धन्यवाद ज्ञापित किया।
पयुर्षण पर्व के समापन पर श्री जी की भव्य शोभायात्रा
दमोह।
सिंग्रामपुर में दशलक्षण महापर्व के समापन पर नगर में श्री जी की भव्य
शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई कार्यक्रम में सुबह मंदिर जी में
अभिषेक शांति धारा व विधान किया गया दोपहर में श्री जी शोभा यात्रा बड़ा जैन
मंदिर से प्रारंभ की गई।
वही जैन समुदाय के बच्चों द्वारा घर घर रंगोली
सजाई गई जूलूस मुख्य बाजार नया मंदिर होते हुए वापिस बड़ा मंदिर मे जुलूस
का समापन किया गया। मंदिर जी में श्रीजी का अभिषेक शांति धारा करने का
सौभाग्य ग्राम वासियों को मिला। शाम को भव्य आरती प्रवचन एवं सांस्कृतिक
कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए समाज के सभी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
अग्रवाल समाज के तीर्थ यात्री चार धाम यात्रा पर रवाना
दमोह जिले से अग्रवाल समाज के 42 तीर्थ यात्रियों का जत्था गुरुवार की शाम गोंडवाना एक्सप्रेस से चार धामों की यात्रा के लिए रवाना हुआ। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के परिजनों सहित बड़ी संख्या में पहुंचे समाज के लोगों ने यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को पहुंचकर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी।
तीर्थ यात्रियों का यह जत्था उत्तराखंड में स्थित हिंदू धर्म के चार धामों गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम की यात्रा पूरी कर 13 अक्टूबर को वापस दमोह लौटेगा
पितृ पक्ष परश्रीमद् भागवत महापुराण आज से
दमोह।
श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन प्रसिद्ध* कथा वाचक किशोरी वैष्णवी गर्ग*
द्वारा पुराने डीईओ ऑफिस में 29 सितंबर से 5 अक्टूबर गुरुवार तक किया जा
रहा है। इसमें आज दोपहर 2:00 बजे शारदा माता मंदिर कोऑपरेटिव बैंक चौराहे
से कलश यात्रा प्रारंभ होगी।
कथा श्रोता श्रीमती द्रोपती ठाकुर पुत्र
महेंद्र प्रताप सिंह ठाकुर आशीष सिंह ठाकुर एवं समस्त ठाकुर परिवार निवासी
टंडन बागीचा दमोह ने आप सभी धर्म प्रेमी भक्तजन कथा श्रवण करने इस पितृपक्ष
में डीईओ कार्यालय दमोह पधारने का अनुरोध किया है..
अधिकारियों को रेल संघर्ष समिति ने मांग पत्र सौपा
दमोह।
जबलपुर से दमोह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
सुनील आचार्य को रेल संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न सुविधाओं तथा
मांगों का ज्ञापन सोपा गया। इस दौरान स्टेशन मास्टर जेएस मीणा, रेल चलकर
समिति की सदस्य श्रीमती प्रेमलता रतले रेल संघर्ष समिति से प्रांजल चौहान,
लखन राय , संतोष रैकवार की उपस्थिति रही। दमोह रेल
संघर्ष समिति द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री के नाम दमोह रेलवे स्टेशन की
सुभीदाओ को लेकर मांग पत्र सौंपा गया, मांग पत्र में प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दमोह रेलवे
स्टेशन पर नए सर्व सुभिदायुक्त प्लेटफार्म क्रमांक 4 का निर्माण कराने
ववात, दमोह रेलवे स्टेशन पर स्थित माल गोदाम को करैया स्टेशन पर शिफ्ट करने
,पूर्ण स्टाफ के साथ GRP थाना खोलने , प्लेटफार्म क्रमांक 1 से 2 और 3 के
बीच कटनी की ओर नया फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग की गई..
दमोह
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2,3 पर नई केंटीन खुलवाने के लिए
रेल मंत्रालय का आभार माना, साथ दमोह रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन
योजना के तहत हो रहे नव निर्माण कार्यो के तहत आपत्ति दर्ज की गई,दमोह
रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म 1की ऊंचाई बढ़ाने के काम वर्तमान के शुरू किया
गया है,जिसके निर्माण में भारत सरकार के स्टेंडर्ड मापदंडों का ख्याल नही
रखा जा रहा है, नवनिर्माण के समय प्लेटफार्म को गोलाई को समाप्त नही किया
गया,प्लेटफार्म की ऊंचाई जितनी बढ़ाई जानी चाहिए,उतनी नही बढ़ाई गई, जोकि
स्टैंडर्ड माप दंडों के विपरीत है,वर्तमान में यात्री ट्रेन प्लेटफार्म जैसे
ही आती है,तो नए प्लेटफार्म से ट्रेन के बीच में गैप को साफ साफ देखा जा
सकता है,वर्तमान प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने के बाद भी यात्रियों को 2 से 3
सीढ़ी चढ़नी, उतरनी पड़ती है,तोफिर प्लेटफार्म ऊंचाई बढ़ाने का कोई फायदा
नही हुआ,जितनी ऊंचाई बधाई जानी चाहिए थी,उतनी नही बढ़ाई गई,साथ ही
प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर जो नया ट्वायलेट बनाया जा रहा है, वह उचित
मापदंडों अनुरूप नही बनाया जा रहा है, उस पर भी आपत्ति दर्ज की गई,इन सब
आपत्तियों को DRM - WCR तक पहुंचाने के लिए निवेदन किया गया, साथ ही अन्य
मांगों को रखा गया।
0 Comments