मेघावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन..
दमोह। बजरिया
नंबर 2 वार्ड 32 में मेघावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन पार्षद सभापति श्रीमती हलीमा सादिया शेख रफीक खान द्वारा वार्ड के मेघावी
छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया वार्ड एवं शहर की कुछ समाज सेवी एवं
समाजसेवी संस्थाओं का भी सम्मान किया गया बजरिया नंबर दो में प्रथम रैंक
में आने बाली विद्यार्थी 10जी क्लास की साक्षी चक्रवर्ती को पार्षद द्वारा
साइकिल भेंट की गई।
पार्षद हलीमा सादिया रफीक खान ने कहा की शिक्षा के
क्षेत्र में और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम वार्ड में काम शुरू करेंगे
ताकि और भी जन प्रतिनिधियों को इसकी प्रेरणा मिले और यह कार्यक्रम अब हर
साल किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय टंडन जी ने कहा के शिक्षा के
क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार की जरूरत पड़े होनहार विद्यार्थियों के
लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब सैयद, कुतुब अली,
शहर काजी, शाहब शहर काजी ने की विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के
अध्यक्ष श्री रतनचंद जैन, श्री पंडित मनु मिश्रा, श्री महेंद्र दुबे, श्री अनवर उल हक उस्ताद साहब, श्री आजम खान रहें। आमंत्रित अतिथि के
रूप में श्री संजय चौरसिया, श्री अमर राजपूत जी सभापति, जनाब शहजाद खान
जी, अमजद डायमंड जी रहें। कार्यक्रम का संचालन जनाब डॉक्टर नाजिर खान जी
ने किया और भाई छात्र-छात्राओं के साथ सभी अतिथियों के साथ जिला कांग्रेस
कमेटी के अध्यक्ष श्री रतनचंद जैन जी का भी जन्मदिन मनाया गया।
जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन..
दमोह। राज्य शिक्षा केंद्र
भोपाल के निर्देशानुसार समस्त शासकीय एवं माध्यमिक शालाओं में कक्षा 2 से 8
में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए द्वितीय चरण जिला स्तरीय ओलंपियाड
परीक्षा का आयोजन दिनाक 05/10/23 एवं 06/10/23 को किया गया इसमें प्रत्येक
जन शिक्षा केंद्र से प्रति विषय 04 विद्यार्थियों का चयन किया गया था
जिसमें ’कक्षा’ 2 एवं 3 के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित ’कक्षा’ 4 एवं 5 के
लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित, एवं पर्यावरण ’कक्षा’ 6 से 8 के लिए हिंदी,
अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, एवं प्रश्न मंच की प्रतियोगिता आयोजित
हुई..

जिसमें छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले के सातों
विकासखंड में एक- एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिसमे शासकीय उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल बटियागढ़ में 364 छात्र, शासकीय उत्कृष्ट
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में 676 छात्र, शासकीय एमएलबी उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय हटा 364 छात्र, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय जबेरा 416 छात्र, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेरा
312 छात्र, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया 364 छात्र,
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा 416 छात्र, सभी
विषयों को मिलाकर जिले से 2912 छात्रों को परीक्षा में शामिल किया जाना
था जिसमें 2865 छात्र उपस्थित रहे..राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार
जन शिक्षा केंद्र से परीक्षा केंद्र तक लाने एवम ले जाने हेतु वाहन
व्यवस्था एवं बच्चों को सुरुचि पूर्ण भोजन की व्यवस्था परीक्षा केंद्र पर
की गई थी जिला परियोजना समन्वयक मुकेश द्विवेदी डायट प्राचार्य आर पी
विश्वकर्मा ओलंपियाड परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी हरीश कुमार अहिरवाल,
निपुण प्रोफेशनल शुभम कपूर, सहायक परियोजना समन्वयक रवि पाठक, राजू जैन
गांगरा, श्रीमती किरण उपाध्याय, विजय नामदेव - समस्त विकासखंड स्रोत
समन्वयक(बीआरसीसी) एवं उनकी समस्त टीम।
चेक बाउंस के आरोपी को 6 माह का कारावास व जुर्माना
दमोह।
न्यायिक दण्डाधिकारी राममनोहर ढांगी द्वारा चैक बाउंस के एक मामले में
आरोपी को दोषी मानते हुये 6 माह की कारावास एवं 75000 रूपये क्षमिपूर्ति
राशि दिये जाने दण्डादेश पारित किया। अधिवक्ता मनीष चौबे द्वारा बताया कि
मामला इस प्रकार है कि परिवादी सुशील कुमार पाण्डेय आरोपी अमित उर्फ राजा
खटीक आपस में मित्र है, दोनो के मध्य मधुर संबंध थे इसी संबंधों के कारण
आरोपी जुलाई 2021 में परिवादी को व्यवसाय की आवश्यकता को बताकर पांच लाख
रूपये उधार मांगे परिवादी नें संबंधों के कारण आरोपी की आवश्यकता उस समझ
पांच लाख रूपये उधार दिये कुछ दिन बाद परिवादी ने अपने रूपये आरोपी सें
मांगे तो उसने पांच लाख रूपये का एक चैक परिवादी को दिया परिवादी ने जब
बैंक में चैक लगाया तो बैंक में राशि नहीं होने परिवादी को रूपये नहीं मिले
और चैक बाउस हो गया परिवादी ने इसकी सूचना आरोपी को दी परन्तु सूचना के
बाद भी आरोपी ने रूपये नहीं दिये तो परिवादी ने आरोपी के विरूद्ध न्यायालय
में केस लगा दिया न्यायालय में दोनों पक्षों की साक्ष्य होने के बाद तर्क
को सुनकर आरोपी अमित उर्फ राजा खटीक को परिवादी सुशील पाण्डेय के उधार लिये
पैसे नहीं देने और खाते में पैसा नहीं होने के बाद ही चैक जारी करने का
दोषी मानते हुये 6 माह का कारावास 750000 रूपये क्षतिपूर्ति के रूप में
दिये जाने का आदेश पारित किया मामले में परिवादी की ओर से पैरवी अधिवक्ता
मनीष चौबे ने की।
गोंड महासभा ने मनाया वीरांगना दुर्गावती का जन्मोत्सव
दमोह। गोंडवाना साम्राज्य की अमर वीरांगना महारानी दुर्गावती का 499 जन्मोत्सव कार्यक्रम गोंड समाज महासभा जिला कमेटी के तत्वधान में बांदकपुर में बड़े हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम स्थल से गोंड समाज महासभा की मातृशक्ति पितृशक्ति युवा शक्तियों के द्वारा मां रानी दुर्गावती का स्वरूप लिए घोड़े पर विराजमान बग्घी के साथ नगर में रैली निकाली। खेर दाई की पूजा कर भगवान जागेश्वर भोलेनाथ के पूजा अर्चना करने के बाद रैली पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची।
आमंत्रित अतिथियों के द्वारा वीरांगना महारानी दुर्गावती मरावी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया ।आयोजन कमेटी द्वारा अतिथियों का स्वागत फ़ूल मालाओ से किया गया। अतिथियों द्वारा महारानी दुर्गावती गोंडवाना साम्राज्य के विशालकाय इतिहास पर अपने वक्तव्य रखें। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ठाकुर उप सरपंच ग्राम पंचायत समदई के द्वारा किया।
कार्यक्रम में मुख्यतिथि गोंड समाज महासभा प्रदेश सह सचिव कौशल सिंह पोर्ते इमलीडोल जिला पंचायत सदस्य बबीता पोर्ते, जबेरा ब्लॉक अध्यक्ष महाराज सिंह धुर्वे (रिटायर्ड फौजी) जबेरा सरपंच एवं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शिवलाल धुर्वे युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनरत सिंह ऐडाली, गोंड समाज महासभा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह सारुताआयोजक, डोमन सिंह ठाकुर बालवीर सिंह मरावी शिक्षक जाहर सिंह पोर्ते शिक्षक, जगन पहलवान,
जय सिंह कड़ोपा, राजेश मरावी, भुमका संघ अध्यक्ष नारायण मरावी, कोमल शाह बंकागढ, शंकर शाह तेकाम, रघुवीर सिंह मरावी, प्रकाश सिंह धुर्वे, कमोद सिंह, नारायण सिंह ठाकुर रिटायर अपर कलेक्टर, महेंद्र सिंह मरकाम शिक्षक, अज्जू तेकाम, मनु मरावी, गोविंद सिंह, कोदू शाह पुट्टा, प्रेम सिंह, सुनील शाह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रजनी टेकाम, लक्ष्मी, गोपा ऐडाली, आरती एडाली, आशी ऐडाली, प्रिया मरकाम, ज्योति, निशा, आदि हजारों की तादाद में जिले भर के गोंड समाज महासभा के लोगों की उपस्थिति रही। आभार डोमन सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया।
राज्य कबड्डी में शिक्षा विभाग की टीम ने दिखाया दमखम
दमोह। हर्रई करौंदी सिंगौरगढ़ में बुल्स क्लब के तत्त्वाधान में राज्य स्तरीय कबड्डी का पाँचवा सीजन आयोजित हो रहा है जिसमे राज्य की नामी गिरामी टीमों के साथ साथ ग्रामीण की टीमों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है । प्रतियोगिता के चौथे दिन शिक्षा विभाग की टीम ने भी कबड्डी में अपनी टीम उतारी और अपना जलवा बिखेरा जिसके कोच एन. एस. राजपूत और मैनेजर चंपा लाल सेन रहे। इनकी टीम से अनरत सिंह ठाकुर प्राचार्य तेजगढ, अनरत सींग प्राचार्य पुरा, ग़ौरी शोऐब पठान , धर्मेंद्र सिंह , खेत सिंह , राजेश सिंह, दिलीप सिंह, पुष्पेंद्र राज, रवि ठाकुर, सतेंद्र जैन, शंकर लाल, नरेंद्र तेकाम आदि ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
इस मैच में शिक्षा विभाग की टीम ने बरखेरा टीम को 55 - 41 अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया । इस मैच के बेस्ट केचर धर्मेंद्र सिंह , बेस्ट डिफेंडर खेत सिंह और बेस्ट रेडर ग़ौरी शोऐब पठान रहे जिन्हें इनामी राशि से सम्मानित किया गया । दूसरे मैच में पतलोनी ने समदई को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया । शिक्षा विभाग की जीत पर जिला शिक5 अधिकारी एस. के. नेमा और जिला खेल अधिकारी विवेकदत्त शर्मा ने बधाई दी । इस कार्यक्रम में पूर्व बी आर सी सी राजपूत ने कहा कि यदि शिक्षक खेलों में इतने फिट रहेंगें तो वो निश्चित तौर पर अपने छात्रों को अच्छे तरीके से खेल कौशल की बारीकियों को बताकर उन्हें तैयार कर सकेंगे ।
वहीं प्राचार्य तेजगढ अनरत सिंह ने कहा कि खेलों से जुड़े रहने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है इसलिए प्रत्येक को खेलों से जुड़ा रहना चाहिए । चौथे दिन मुख्य अतिथियों में एन. एस. राजपूत पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी , महेंद्र दीक्षित, लखन सिंह शिक्षक, हरेंद्र पाल , झकलन सिंह , पंचम के अलावा ग्रामीणों की उपस्थिति रही । निर्णायक मंडल में सुरेंद्र सिंह , चंदन सिंह , कॉमेन्टरी में ऋषभ , स्कोरिंग में देवेंद्र, कपिल जूनियर, टाइम कीपर में देशराज , लाइनमैन में धर्मेंद्र और बलराम ने सहभागिता निभाई ।
0 Comments