Header Ads Widget

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी ने तहसील ग्राउंड पर दिया योग प्रशिक्षण.. जैन भाई जी मंदिर मेमनाई गई वर्णी जी की 150 वी जयंती.. पितृ तर्पण समिति द्वारा जनेऊ वितरण कार्यक्रम.. बांसा तारखेडा में सरपंच ने किया स्वास्थ्य भवन का भूमि पूजन.. विमला तिवारी कल्याणी दिल्ली में सम्मानित

 योग आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता, योग से होता है, हर समस्या का समाधान... डॉ परमार्थ देव 

दमोह योग ऋषि परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के परम शिष्य पूज्य स्वामी डॉ परमार्थ देव जी महाराज, मुख्य केंद्रीय प्रभारी, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का आगमन दमोह जिले में हुआ उन्होंने तहसील ग्राउंड पर एक दिवसीय नि:शुल्क इंट्रीगेटेड, संगीतमय योग शिविर के माध्यम से जनता को योग, प्राणायाम, आसन, एक्यूप्रेशर, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग आध्यात्मिकता अपनाकर अपना जीवन निरोगी बनाए रखने का प्रशिक्षण दिया
योग शिविर का शुभारंभ स्वामी परमादेव के द्वारा, भारत माता के चित्र पर पुष्प माला पहनकर दीप प्रज्जवलित किया गया,  सभी पतंजलि योगपीठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। डॉ परमार्थ देव का स्वागत विधायक अजय टंडन, डॉ रामकृष्ण कुसमारिया, डॉ वीना यदु ,पारुल टंडन, एडवोकेट चंद्र मोहन गुरु, इंजीनियर अमर सिंह राजपूत,  सतीश तिवारी, अभय सचदेव, श्रीमती ज्योति सचदेव, पर्वत सिंह यादव, योगी लोकेश सिंह राजपूत, श्रीमती अनीता राजपूत के द्वारा पुष्प गुच्छ लेकर स्वामी जी का स्वागत किया गया
योग शिविर में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, मध्य प्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष माननीय वेद प्रकाश शर्मा, पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी डॉ पुष्पांजलि शर्मा, भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी करण सिंह पंवार सहित अन्य जिले पतंजलि एवम युवा भारत के पदाधिकारी उपस्थित रहे योग शिविर में दमोह जिले के गणमान्य नागरिक, शासकीय संस्थाओं के अधिकारी कर्मचारी, स्कूल की छात्र-छात्राएं एवं विभिन्न संचालित योग की स्थाई कक्षाओं के योग साधक उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पंडित कृष्ण कुमार परोहा, श्री पी.सी. शर्मा, डॉक्टर रसीद खान, श्रीमती सरस्वती धुर्वे, पथरिया योग टीम एवं दीपक सिंह  राजपूत के द्वारा किया गया
जैन भाई जी मंदिर मे बड़े धूम धाम से मनाई गई वर्णी जी की 150 वी जयंती..
दमोह।  श्री 1008देव शान्तिनाथ मंदिर सिविल वार्ड मे बड़े ही शुभ भावों और उत्साह से परम पूज्य क्षुल्लक रत्न 105श्री गणेश प्रसाद वर्णी जी की 150वी जयंती प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी मनाई गयी। 
कार्यक्रम मे प्रमुख वक्ता के रूप मे वैशाली बिहार प्रान्त के विद्वान श्री ऋषभ जी फौजदार जैन, अन्य वक्ताओ मे शिक्षाचार्य संस्कृत के एकलव्य विश्वविद्यालय के विभाग प्रमुख श्री आशीष जैन शास्त्री, समाज सेवी श्री अरविन्द इटोरिया, जैन पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री पदम जुज़ार वाले, डॉ चेतन जैन, मंदिर समिति के संरक्षक श्री संतोष भारती जी, शोभा इटोरिया आदि ने परम पूज्य 105श्री गणेश प्रसाद वर्णी जी के सम्बन्ध मे अपने उद्बोधन रख के उनके प्रति अपनी *आदरंजलि* व्यक्त की। 
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन समिति के उपाध्यक्ष विकल्प जैन एडवोकेट ने किया, एवं आभार समिति अध्यक्ष श्री पवन जैन चश्मे वालो और श्री मति दिशा जैन ने किया, कार्यक्रम मे पाठशाला के संचालक विशाल मासाब एवं अन्य शिक्षिकाओं का एवं परम पूज्य मुनि पुंगव 108श्री सुधासागर जी के सानिध्य मे आगरा मे एवं परम पूज्य 108 श्री प्रमाण सागर मुनि महाराज जी के सानिध्य मे शास्वत तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी मे पर्युषण पर्व मे लगने वाले श्रावक संस्कार शिविर मे भाग लेने वाले शिविरार्थियों का समिति द्वारा सम्मान किया गया। 
कार्यक्रम के अंत मे पर्युषण पर्व के दौरान मंदिर मे हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरण भी अतिथियों द्वारा वितरित किये गए, कार्यक्रम मे मंदिर समिति के दिनेश जैन , अजय जैन सतीश मोदी,गोल्डी जैन, संचित सेठ, संदीप सिमरी, बल्लू गांगरा  एवं बहुत से महिला पुरुषों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान कर सफल बनाया l
जनेऊ धारण करने का समाज के सभी वर्गो को है अधिकार- पं.राहुल शास्त्री
दमोह।
 नगर के पुराना तालाब पर पितृ तर्पण समिति द्वारा जनेऊ वितरण का कार्यक्रम किया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर विकास मिश्रा जी ने कहा कि हिन्दू समाज के सभी वर्ग जनेऊ धारण कर सकते है जनेऊ ही हमारा धर्म है जनेऊ ही हमारा त्याग है और जनेऊ की रक्षा के लिए हम अपना जीवन न्योछावर कर देगे। एवं मानव समाज से आग्रह है कि मांस और शराब को छोड़कर सादगी पूर्व जीवन यापन करे। जनेऊ पहनने व नियमो का पालन करके आप निरोगी जीवन जी सकते हैं। किड्नी, ब्लडप्रेशर, लकवे से बचाव कब्ज से बचाव के लिए जनेऊ को कान के ऊपर कसकर लपेटने का नियम हैं ऐसा करने में कान के पास से गुजरने वाली उन नसो पर दवाब पड़ता है जिनका संबंध सीधे आतो से है। इन नसो पर दववा पड़ने से कब्ज की शिकायत नहीं आती।
कार्यक्रम अयोजन के बारे पं.लच्छू प्यासी ने बताया कि  पं.राहुल शास्त्री द्वारा हिन्दू समाज को जागरूक करने के लिये हर वर्ष उत्प्रेरणा से भरे कार्यक्रम के आयोजन होते रहते है। जिसमे तालाब की साफ सफाई व नशामुक्ति, बेटी बचाओ जन जागरूकता कार्यक्रम कराते रहते एवं इस वर्ष समस्त हिन्दू वर्ग के लोगों को चोटी रखने का तिलक लगाने जनेऊ का अधिकार है इसका महत्व बताया व सभी समाज को जनेऊ वितरण कर सकल हिन्दू वर्ग को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। जो अति प्रशंसनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लच्छू प्यासी जी ने की एवं आभार अतुल असाटी ने व्यक्त किया। पितृ तर्पण समिति के सैकड़ो की संख्या में लोग घाट पर उपस्थित रहें।

सरपंच रोहन राजेंद्र पाठक ने किया स्वास्थ्य भवन का भूमि पूजन..
दमोह। ग्राम बांसा तारखेडा में 2 करोड़ 49 लाख की लागत के स्वास्थ्य भवन का भूमि पूजन किया गया जिसमें सरपंच रोहन पाठक ने बताया कि इस स्वास्थ्य भवन में प्रसूति गृहए ऑपरेशन सहित अन्य सुविधाएं होंगी।
इससे लगभग 25 ग्रामों की 60 हजार जनसंख्या लाभान्वित होगी। सभी ग्राम वासियों ने बधाईयां दी।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य जनों के साथ ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।
 विमला तिवारी कल्याणी दिल्ली में सम्मानित
दमोह। कल्पना चांवला मेमोरियम इंटरनेशनल अवार्ड एवं पोयट्री क्वीन अवार्ड से सम्मानित विमला तिवारी कल्याणी दमोह दिल्ली में 1 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को विमला तिवारी कल्याणी दमोह मप्र को कल्पना चांवला मेमोरियम इंटरनेशनल अवार्ड एवं पोयट्री क्वीन अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
यह अवार्ड उनको एक अच्छी देश हितार्थ कलमकार के रूप में दिया गया है, यह जानकर सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित बधाईयां प्रेषित की हैं। 

Post a Comment

0 Comments