Header Ads Widget

बाल्मीकि समाज ने किया प्रतिमाओं का सम्मान.. अग्रवाल समाज स्वास्थ्य शिविर सम्मान समारोह का आयोजन.. कुष्ठ रोगी खोज अभियान प्रशिक्षण.. कमिश्नर ने मतदाता सहायता केंद्र का निरीक्षण किया.. कलेक्टर छायाचित्र प्रदर्शनी शैव परंपरा का शुभारंभ करेंगे

 बाल्मीकि समाज ने किया सम्मान समारोह

दमोह। बाल्मीकि समाज द्वारा स्थानीय अंबेडकर भवन दमोह में समाज की प्रतिमाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

जिसमें अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री जयंत मलैया, विधायक अजय टंडन, पूर्व नंपा अध्यक्ष मनु मिश्रा, गौरव पटेल, रतनचंद जैन, अनुभव गौतम, संजय चौरसिया, प्रदेश अध्यक्ष सफाई कामगार प्रकोष्ठ कांग्रेस जयराज सिंह चौहान, उपाध्यक्ष नपा विक्रम ठाकुर, पार्षद रमेश राठौर, सिद्धार्थ मलैया, बसंत कुशवाहा, अजय जाटव द्वार उपस्थित होकर उत्कृष्ट अंक पाने वाले बच्चों तथा समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मान पत्र वितरित किया।

अतिथियों ने इस प्रकार के आयोजन की प्रशंसा करते हुए आयोजकों को बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम आयोजक सोनू सोदिया, मनोहर लाल पथरौल, दीपक, संतोष चौधरी, मोंटू सोदिया, राजकुमार कछवाहा, प्रेम पारोचे, सिकंदर खरारे, सुरेश कछवाहा, अजय पारोचे, पवन बाल्मीकि, मोहन चौहान की उपस्थित रही।

विशाल स्वास्थ्य शिविर सम्मान समारोह व महाआरती 

दमोह। अग्रवाल जन जागरण समाज कल्याण समिति दमोह के द्वारा एक विशाल शिविर कैंप राजा  मैरिज हॉल में लगाया गया जिसमें अग्रवाल समाज के 11 डॉक्टर के द्वारा पहुंचकर अपनी निशुल्क सेवाएं अग्रबन्धुओ को प्रदान की गई वहीं कार्यक्रम के दौरान समर कैंप में अपनी सहभागिता निभाने वाले शिक्षकों डॉक्टर व सहयोग करने वालों का सम्मान किया गया बच्चों का उत्साहवर्धन स्मृति चिन्ह बैठकर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र दुबे, वरिष्ठ डॉ जेपी पसारी राजा अग्रवाल अग्रवाल महासभा की प्रदेश महामंत्री रमा अग्रवाल संभागीय अध्यक्ष विकास अग्रवाल मौजूद रहे
सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके पश्चात मेडिकल सिविर का आयोजन किया गया जहां मरीजों को नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया कार्यक्रम में सभी डॉक्टर के साथ शिक्षकों में श्री मति रितु अग्रवाल श्रीमती नीलम अग्रवाल श्रीमती रिद्धि अग्रवाल मास्टर मयंक अग्रवाल मास्टर दीपांशु अग्रवाल का सम्मान किया गया इसके बाद महाआरती का आयोजन प्रत्येक माह की तरह इस माह को भी किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ जेपी पसारी डॉ जलज बजाज डॉ राजीव अग्रवाल डॉ जयालक्ष्मी पसारी डॉ अनुराग अग्रवाल डॉ जलज पसारी डॉ प्रकृति अग्रवाल डॉ वीरेन्द्र अग्रवाल डॉ मून रामरायका  डॉ आवेश अग्रवाल डॉ  प्रथम अग्रवाल के द्वारा अग्रबन्धुओ को अपनी सेवाएं प्रदान की गई दवा वितरण में जगदीश अग्रवाल विजय अग्रवाल सचिन अग्रवाल राहुल अग्रवाल  वीरेंद्र ने अपनी भूमिका निभाई
 बीपी चेकप व वजन करने में वेदांत अग्रवाल  रजिस्ट्रेशन में संदीप अग्रवाल अतुल अग्रवाल (मैरिज हाल) वैभव अग्रवाल ओमप्रकाश अग्रवाल सौरभ अग्रवाल अनिमेष अग्रवाल की अहम भूमिका रही कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रवाल जन जागरण समिति में राकेश(शटर) अग्रवाल गणेश अग्रवाल कपिल अग्रवाल स्वप्नेश अग्रवाल अनिल अग्रवाल रवि अग्रवाल भानु प्रताप अमित(मैरिज हाल) अनमोल रंचित दीपक jbp  दीपांशु हिमांशु  रम्मा मदन नितिन अमन की अहम भूमिका रही। आभार स्वप्नेश अग्रवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के महिला पुरूष बच्चों की उपस्थित रही।

 कुष्ठ रोगी खोज अभियान प्रशिक्षण संपन्न

दमोह। आगामी 16 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक होने वाले कुष्ठ रोगी खोज अभियान का जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण केंद्र में संपन्न हुआ जिसमें भोपाल से आए लेप्रा सोसायटी के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. नवीन साटले द्वारा अभियान के अंतर्गत कुष्ठ रोगी खोज दल द्वारा घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उन्हें आवश्यक सेवाएं देने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
डीएचओ डॉ. रीता चटर्जी ने इस अभियान के सर्वे, सुपरविजन व रिपोर्टिंग के बारे में बताया। प्रशिक्षक बीएम दुबे ने प्रशिक्षण के प्रारंभ में स्टेट कोऑर्डिनेटर का परिचय दिया तथा एलसीडीसी के बारे में बताया। जिला क्षय अधिकारी डॉ. गौरव जैन ने बताया कि यदि सर्वे के दौरान कोई क्षय रोग के लक्षण वाला संभावित रोगी मिलता है तो उसे अस्पताल जरूर रेफर करें।
कुष्ठ सुपरवाइजर रतन सिंह, जीपी अहिरवार व केआर पांडे ने इस अभियान से संबंधित प्रपत्रों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला माध्यम एवं विस्तार अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर पांडे, सीबीएमओ डॉ.अशोक बरोनया, डॉ. संदीप पलंदी, डॉ.कीर्ति वर्धन नेमा, अनिल कटारिया, बीएस ठाकुर, हेमंत शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
कमिश्नर ने मतदाता सहायता केंद्र का निरीक्षण किया
दमोह। रोल आर्ब्जवर एवं कमिश्नर सागर संभाग डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने आज निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचन आयोग द्वारा स्थापित मतदाता सहायता केंद्र स्थापित किया गया है का निरीक्षण किया और हेल्पलाइन के संबंध में कार्यरत कर्मचारियों से जानकारी ली एवं उनसे चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
छायाचित्र प्रदर्शनी शैव परंपरा का शुभारंभ आज..
दमोह। संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी शैव परंपरा का शुभारंभ कलेक्टर मयंक अग्रवाल के कर कमलों द्वारा आज  5 अक्टूबर 2023 को दोपहर 12 बजे रानी दमयंती पुरातत्व संग्रहालय दमोह में किया जायेगा।
उपसंचालक पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय उत्तरी क्षेत्र ग्वालियर ने बताया छायाचित्र प्रदर्शनी 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक प्रात 10 बजे से 5 30 बजे तक निरूशुल्क रहेगी। 

Post a Comment

0 Comments