Header Ads Widget

मध्यप्रदेश मेडिकल एन्ड सेल्स रिप्रेजेंटटेटिव यूनियन की सेमिनार.. नई कार्य कारिणी के गठन में कामरेड ऋषि तिवारी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित.. इधर पतंजलि योगपीठ के मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ स्वामी परमार्थदेव 5 अक्टूबर को देंगे योग प्रशिक्षण

MR यूनियन की सेमिनार, नई कार्य कारिणी का गठन

दमोह। मध्यप्रदेश मेडिकल एन्ड सेल्स रिप्रेजेंटटेटिव यूनियन दमोह MPMSRU का सेमिनार का आयोजन स्थानीय रेस्टोरेंट मे स्टेट उपाध्यक्ष कॉम सचिन तलरेजा के मुख्य आथित्य मे किया गया। जिसमे मुख्य रूप से पिछले दो वर्षो का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। यूनियन अध्यक्ष कॉ ऋषि तिवारी ने अपना अध्यक्षीय अभिभाषण दिया। उन्होंने कहा मजदूरों का वर्ग संघर्ष बढ़ता जा रहा है। मजदूरों के अधिकारों के लिए लगभग 200 कानून भारत मे बनाये गए है लेकिन सरकारों के उदासीन रवैया के कारण उनका पालन नहीं हो पर रहा है।सरकारे ओधोगिक घरानो के साथ मिलकर मजदूरों के खिलाफ ही कानून बना रही है और सबसे ज्यादा शोषित वर्ग मजदूर ही है।
हमारी मुख्य मांगो जैसे काम के घंटे, समान वेतनमान, GST फ्री दवाइयां, ऑनलाइन दवाई का व्यापार अभी तक पूरी नहीं हुई है। हमें अपनी मांगो को लेकर और अधिक आंदोलन करने पडेगे और हम लड़ेंगे। यूनियन सचिव कॉम, साहिब खान ने कहाँ आज वेतन विसंगती से मजदूर वर्ग बहुत परेशान है हम सरकार से मांग करते है की न्यूनतम वेतन 26000 रूपये किया जाये। महगाई अपने चरम पर है और आम जनमानस के कंधो पर अप्रत्यक्ष कर का बोझ डाला जा रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने भी अपने विचार व्यक्त किये।उन्होंने कहाँ की 44 श्रम कानूनो को समाप्त करके सरकार 4 श्रम संहिता का कानून संसद मे पारित कर चुकी है। हमारे काम के 8 घंटे का नोटिफिकेशन सरकार जारी नहीं कर रही है। हमें वर्कमैन का दर्जा नहीं दिया जा रहा है
सेमिनार मे नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया
चुनाव अधिकारी कॉम, जगदीश अग्रवाल & कॉम, अरुण गुप्ता के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुए है। जिसमे MPMSRU-DAMOH UNIT की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमे अध्यक्ष कॉम, ऋषि तिवारी, उपाध्यक्ष कॉम, पंकज सेन  सचिव कॉम, साहिब खान  कोषाध्यक्ष कॉम, सौरव खरे सहसचिव कॉम, लता हज़ारी, कॉम, दीपक जैन निर्विरोध चुने गए।कार्यकारिणी सदस्य :-कॉम, शेख रहीम, कॉम, वेंकटेश शर्मा, कॉम, तरुण गर्ग, कॉम आशीष पौराणिक, कॉम, प्रशांत जैन, कॉम, मनीष चौबे, कॉम,शिवम् तिवारी भी निर्विरोध चुने गए।

कार्यक्रम का संचालन कॉम सौरभ खरे ने किया। कॉम, अभिताब शुक्ला, दीपक कुमार, विक्रम साहू, कुंदन कुमार, संजीव जैन, नीलू बेन, पूजा श्रीवास्तव, सुरेन्द्र रैकवार, शिवम कुमार, प्रभाकर, दीपक पटेरिया, अखिलेश दुबे, हेमंत राठौर, सौरभ चौरसिया, चन्दन ताम्रकार, शशिरंजन, ओमप्रकाश, सौरभ शर्मा,एवं यूनियन के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।कॉम, समरजीत सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त सदस्यों का आभार किया।

पतंजलि योगपीठ के मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ स्वामी परमार्थदेव 5 अक्टूबर, को देंगे योग का प्रशिक्षण
दमोह। नगर में 5 अक्टूबर दिन गुरुवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉक्टर स्वामी परमार्थदेव जी का 3 घंटे का प्रशिक्षण शिविर होगा. इसमें योग, आसन, प्राणायाम, एक्यूप्रेशर एवं दिनचर्या से लेकर ध्यान का विशेष प्रशिक्षण होगा. योग शिविर कार्यक्रम प्रभारी श्री दीपक सिंह राजपूत ने बताया कि तहसील ग्राउंड दमोह में सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक योग चिकित्सा ध्यान कार्यक्रम आयोजित होगा. योग शिविर के बाद प्रेस वार्ता होगी। 

पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष पंडित कृष्ण कुमार परोहा ने बताया कि इसके बाद कार्यकर्ताओ की बैठक मुख्य केंद्रीय प्रभारी जी की अध्यक्षता में जटाशंकर स्थित मानस भवन में 11 बजे से संपन्न होगी, शिविर पूर्णतया फ्री रहेगा, जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के कुशल अनुभवी वैध द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श भी दिया जाएगा. सुदूर तहसील और गांव से आने वाले योग साधकों के लिए एक दिन पूर्व रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी की गई है। पतंजलि चिकित्सालय संचालक लोकेश सिंह राजपूत ने बताया कि  सभी वर्ग के लोग इसका लाभ लें सकेंगे। मुख्य केंद्रीय प्रभारी का यह कार्यक्रम दमोह जिले में पहली बार हो रहा है। 
जिसकी तैयारी में पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, किसान संगठन, महिला पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत आदि पतंजलि संस्था के सदस्य प्रचार प्रसार में युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं, पतंजलि योगपीठ की लाइफ मेंबर श्रीमती डॉ वीना यदु, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती वर्षा शुक्ला, डॉ केदारनाथ शर्मा, फाउंडर मेंबर अभय सचदेव,  पर्वत सिंह यादव ने सभी नगरवासियों से योग शिविर का लाभ लेने की अपील की है। जो भाई बहन हरिद्वार योग शिविर में नहीं जा पाते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है कि वह अपने दमोह नगर के तहसील ग्राउंड में सुबह 5:00 बजे जाकर के योग प्राणायाम का प्रशिक्षण लाभ प्राप्त करें।

Post a Comment

0 Comments