कुंडलपुर में बड़े बाबा के यहां महोत्सव जैसा नजारा..
दमोह।
सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में रविवार के दिन भक्तों की भारी भीड़
जुटी ।प्रातः होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त छह घरिया से वंदना
हेतु पहाड़ पर चढ़े और क्रमशः मंदिरों की वंदना करते हुए पूज्य बड़े बाबा
के मंदिर पहुंचे ।जहां पर बड़े बाबा का अभिषेक करने हेतु भक्त पीले वस्त्र
धारण कर बड़ी संख्या में गर्भगृह की ओर पहुंचने पंक्तिबद्ध लाइन में लगे
हुए थे। भक्तांमर महामंडल विधान के पश्चात प्रथम अभिषेक, शांतिधारा, रिद्धि
कलश अभिषेक हेतु पात्र चयन किया गया। शतत्पश्चात अभिषेक हेतु उमड़ पड़ी
भीड़ को क्रमशः अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हजारों भक्तों ने
अभिषेक कर अपने पुण्य को सराहा। अभिषेक करने वालों की लाइन को देखकर
कुंडलपुर महोत्सव की याद ताजा हो गई। प्रथम अभिषेक, शांतिधारा रिद्धि कलश
करने का सौभाग्य क्रमशः हर्ष जैन दिनेश जैन झांसी, जिनेंद्र राहुल पी एस
परिवार बेगमगंज ,दिनेश कुमार पियूष प्रियंका सुधा जैन परिवार भोपाल, मुकेश
विपुल कल्पना अकलतरा ,मुकेश रीना जैन बिलासपुर ,सुमेरचंद अभिषेक जैन बंडा,
नितिन जैन अंबाला, सुमित लोहाडिया मकरान, अभिषेक हर्ष ग्वालियर, नितेश
धर्मचंद जैन तेंदूखेड़ा, जिनेंद्र कुमार झांसी ,पारस मुदित जैन अंबाला ,
जिनेंद्र पियूष सागर, अमित अशोक जैन भोपाल, दीपक नवीन रवि जैन पाटन, सौरभ
जैन पुणे, इंजीनियर आरके जैन प्रिंस युवराज जैन दमोह, कमल अनिल जैन सागर को
प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति
रही जिन्होंने पूज्य बड़े बाबा के दर्शन किये।
सेवानिवृत्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सम्मान
दमोह। मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ द्वारा सेवानिवृत्ति आंगन वाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों के रूप में शकुन राजपूत प्रदेश सचिव, उर्मिला राजपूत प्रदेश कोषाध्यक्ष, प्रीति राजपूत जिला सचिव नरसिंहपुर, सिद्धार्थ मलैया संरक्षक, शोभा तिवारी जिलाध्यक्ष दमोह, प्रीति राजपूत जिला सचिव नरसिंहपुर, लक्ष्मी ठाकुर जिला सचिव मंचासीन रहे। दीप प्रज्वलन के पश्चात संघ पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। तत्पश्चात दमोह जिले के विभिन्न विकासखंडों में बरसों से कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका जो सेवानिवृत हो चुकी है उनका माला पहनकर एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

संरक्षक सिद्धार्थ मलैया ने अतिथियों, पदाधिकारी एवं माता बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे आप सभी का, और सभी दमोह वासियों का साथ चाहिए, दमोह रहेगा और हमारी मेहनत रहेगी। आप सभी के साथ हमेशा रहूंगा आप सभी घर-घर तक पहुंच जाती हैं जहां तक शायद हम भी नहीं पहुंच पाए आप सभी का कार्य अत्यंत कठिन एवं महत्वपूर्ण है 2003 से 2023 तक दमोह ने अभूतपूर्व प्रगति की है मध्य प्रदेश के औसत प्रगति से अधिक दमोह का औसत रहा है भारत के 115 पिछड़े जिलों में से दमोह 113 स्थान पर था परंतु वर्तमान में दमोह तीसरे स्थान पर है यह प्रगति दमोह ने की है। जिला अध्यक्ष शोभा तिवारी ने कहा कि हम सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका निरंतर शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मेहनत करते हैं परंतु हमारी मेहनत के अनुसार हमारा वेतन और भत्ते नहीं दिए जाते। कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखंडों से सैकड़ो कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की उपस्थिति रही एवं शीला खरे पथरिया ब्लॉक अध्यक्ष, लक्ष्मी ठाकुर बटियागढ़ ब्लॉकध्यक्ष सुधा श्रीवास्तव हटा ब्लॉक अध्यक्ष आदि रहे।
गुमनाम क्रांतिकारी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण
दमोह। चंद्रशेखर
आजाद स्मृति मंच एवं ए के फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस दमोह के संयुक्त
तत्वाधान में उपकाशी हटा से देश की आज़ादी में अपना महत्वपूर्ण
योगदान देने वाले गुमनाम क्रांतिकारी अर्जुन भारद्वाज एवं उनके पुत्र
भगवानदास शर्मा के क्रांतिकारी जीवन संघर्ष पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म
की स्क्रीनिंग स्थानीय पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम भवन में गरिमामय कार्यक्रम के
रूप में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक विधि विधान से
भागवताचार्य कमलेश्वरानंद महाराज के द्वारा अतिथियों ने पुष्पांजलि समर्पित
करते हुए दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम संरक्षिका बबिता चौबे शक्ति ने
सरस्वती वंदना के साथ राष्ट्रभक्ति कविता से आयोजन को गति प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारद्वाज परिवार के वंशज मनीष
पुष्पराज शर्मा हटा, सह अतिथि सतीश तिवारी, जनपद अध्यक्ष प्रीति राजू कमल ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य रजनी
ठाकुर, डॉ अनु दुआ, पूर्व नपा अध्यक्ष मनु
मिश्रा, नरेंद्र दुबे, आज़म खान मंचासीन रहे। कार्यक्रम
की अध्यक्षता दिनेश प्यासी ने की। युवा अतिथि के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी अजित उज्जेनकर, अंकुश श्रीवास्तव टिंकी, कमलेश खरे, दिनेश चौबे, जनपद उपाध्यक्ष दीपक शेरू सिंह परिहार, उमेश यादव, पार्षद कपिल सोनी, पं.मोनू पाठक, उमर
खैयाम, एडवोकेट दीपक श्रीवास्तव, नीरज मिश्रा, एड पवन राज, बार एसोसिएशन से
श्याम विश्वकर्मा की उपस्थिति रही। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विपिन
चौबे, प्राध्यापक कमल चौरसिया, डॉ नवीन दुबे, प्रो रश्मि जेता, प्रो
हरिओम दुबे, प्रो नंदराम सुमन, फिल्म अभिनेता मनीष सोनी, मुक्ति नाट्य मंच
के संजय पेंटर, युवा रंगकर्मी देवेश चौबे, एड जीडी विश्वकर्मा, दीपक साहू इमलाई की उपस्थिति रही। निर्माता एवं निर्देशक
आशीष तंतुवाय कबीर ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म भारद्वाज अगले हफ्ते
एके फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी, जिसे
दर्शक निःशुल्क रूप से यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। इस फिल्म में
सिनेमेटोग्राफी सनी परोचे ने की और एडिटिंग राहुल तिवारी के द्वारा की गई
है, तो वहीं सिने अभिनेता कमलेश खरे मुंबई भी इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में
मनीष शर्मा भारद्वाज के साथ होस्ट करते हुए नज़र आयेंगे। समिति द्वारा
कर्तव्य पथ पर सेवा के सम्मान स्वरूप पीजी कॉलेज प्राचार्य कोमल प्रसाद
अहिरवार को शॉल श्री फल सहित स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल समस्त प्रतिभागियों सहित सद्भावना
विद्यालय परिवार एवं स्वामी विवेकानंद विद्यालय परिवार को भी सम्मान प्रतीक
चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर हटा नगर कार्यवाह
राहुल सोनी, रक्तदान समिति से राम मिश्रा, बजरंग दल के जिला संयोजक शंभू
विश्वकर्मा, शंकर गौतम, अंशु दुबे, हर्ष प्रतीक कुसमरिया सहित नगर के अनेकों गणमान्य नागरिकों,अभिभावक
जनों के साथ जनसामान्य की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम का साझा
संचालन मंच के अध्यक्ष आशीष तंतुवाय कबीर और मध्यप्रदेश के यूथ अचीवर्स
कृष्णा पटेल ने किया। समिति के सदस्य प्रकाश पटेल गुड्डा, पार्षद संजय
चेतराम पटेल संजू, शशिकांत राज,प्रताप सिंह चौहान, अक्षय दीक्षित, वीरेंद्र
चक्रवर्ती, दीपक तिवारी, जोसेफ मलिक, जाफिर खान, राजू प्रधान, रोहित जैन, प्रदीप
शर्मा, सावन खान, रितिका खरे, तृप्ति राज, लक्ष्मी विश्वकर्मा, गौरी, हर्षिता
चौहान ने आगंतुक जनों का स्वागत अभिनंदन किया।
आत्म यात्रा" नाटिका का हुआ मंचन
दमोह। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन कांच मंदिर में आदिनाथ शाखा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में मंगलाचरण कठपुतली नृत्य से किया गया। आत्म यात्रा नाटिका की प्रस्तुति दी गई जो सराही गई। इस नाटिका में "मैं से सोहम" तक की यात्रा के बारे में बताया। कार्यक्रम में अतिथि कुंडलपुर कमेटी अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ, उपाध्यक्ष अजित कंड्या, महामंत्री एवं मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर आर.के. जैन, मंदिर समिति अध्यक्ष सतीश जी, कल्याण मंत्री सोनू नेता सहित अतिथियों को उपस्थिति रही। आदिनाथ शाखा की अध्यक्ष दीप्ति जैन ने नाटिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नाटिका में धन्य कुमार का जीवन परिचय दर्शाया गया। साथ ही जीवन का वास्तविक स्वरूप बताया गया है। नाटिका में धर्म की साधना, आराधना का वास्तविक स्वरूप दर्शाया गया है। कार्यक्रम में महिला परिषद की केंद्रीय संरक्षिका रोहिणी जैन, प्रांतीय संरक्षिका मोनिका सेठ, प्रांतीय सहसचिव नेहा बजाज, संभागध्यक्ष स्नेहलता जैन, संभागीय सचिव कल्पना नायक, चेयर पर्सन संगीता जैन, साधना जैन, सुमन जैन आदि की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन भावना जैन, लवी जैन एवम प्रीति जैन ने किया। अंत में छाया जैन ने सभी का आभार माना।
आशुतोष की द्वितीय पुण्यतिथि पर काव्य गोष्ठी
दमोह। मध्य
प्रदेश लेखक संघ के तत्वाधान में जाने माने लघु कथाकार ओजेंद्र
तिवारी के निवास पर आयोजित काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ.
पीएल शर्मा ने की, मुख्य अतिथि अमर सिंह राजपूत तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.
रघुनंदन चिले रहे। यह गोष्टी युवा कवि आशुतोष तिवारी के द्वितीय पुण्यतिथि
पर आयोजित की गई और। मंचासीन अतिथियों का स्वागत ओजेंद्र तिवारी, पीएस
परिहार तथा अजय नामदेव ने किया, सरस्वती वंदना मनोरमा रतले ने प्रस्तुत की।
गोष्ठी में पुष्पा चिले, चंदा नेमा, बबीता चौबे शक्ति, मनोरमा रतले,
आराधना राय, संगीता पांडे, लता गुरू, उमा नामदेव, पदमा तिवारी, राम कुमार
तिवारी, पीएस परिहार, गणेश राय, आनंद जैन, कृष्ण कुमार चौबे आदि
रचनाकारों ने समसामयिक रचनाएं प्रस्तुत की। आशुतोष की कविता मां का वाचन बी
एम दुबे ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ.पीएल शर्मा ने आशुतोष
की कविता सुनकर कहा कि उसकी कम उम्र थी बहुत तरक्की करता। इस अवसर पर नगर
की वरिष्ठ कवि कवियत्रियों ने आशुतोष का स्मरण कर उनकी अल्पायु की विशेष
उपलब्धियां पर चर्चा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आशुतोष की मां पदमा तिवारी
की स्वरचित कविता सुनकर सभी गमगीन हो गए। कार्यक्रम में बृजभूषण शर्मा अरुण
सेन हरिश्चंद्र सोनी परसोत्तम असाटी प्रवीण तिवारी पुष्पेंद्र तिवारी,
वैभव तिवारी, मयंक शर्मा शामिल थे।काव्य गोष्ठी का संचालन बीएम दुबे ने
किया तथा आभार पीएस परिहार ने माना।
गरिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दमोह।
कार्यालय कमांडेन्ट 135 (महिला) बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल
गांधीनगर में आयोजित हिंदी कार्यशाला प्रतियोगिता में रैकवार मांझी समाज के
संभागीय अध्यक्ष राकेश धुरिया की बिटिया गरिमा धुरिया जो 108 (महिला)
बटालियन में सिपाही के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने हिन्दी कार्यशाला
प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें सिपाही गरिमा धुरिया ने प्रथम स्थान
प्राप्त कर परिवार और दमोह का नाम रोशन कर दमोह और धुरिया परिवार को
गौरवान्वित किया है। गरिमा धुरिया को समाज के साथ अन्य लोगों ने भी शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
वैश्य चेतना वाहन रैली आज..
दमोह । वैश्य महासम्मेलन
मध्यप्रदेश दमोह युवा इकाई के तत्वाधान में २ अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर
पर वैश्य चेतना वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है, आप सभी वैश्य बंधु इस
आयोजन में अपनी सहभागिता अवश्य निभाएं रैली सुबह 09 बजे श्रीराम मंदिर
मोरगंज से घंटाघर, धगट चौराहा, महाकाली चौराहा, पुराना थाना, सिनेमा,
बकौली, घंटाघर, बस स्टेंड, कीर्ति स्तम्भ से वैश्य भवन, जटाशंकर में समापन
स्वल्पाहार के साथ समापन होगा, प्रत्येक वैश्य बंधु से आग्रह संभाग अध्यक्ष
राकेश अग्रवाल जिला प्रभारी सुशील गुप्ता जिला अध्यक्ष दमोह इकाई के पदम
इटोरिया युवा संभाग अध्यक्ष जुगल अग्रवाल प्रभारी विक्रम साहू के साथ नगर
अध्यक्ष रेशु सिंघई युवा अध्यक्ष प्रिंस असाटी ने अधिक से अधिक संख्या में
पहुंचने का आग्रह किया है जिसमे महिला इकाई की ऋतु अग्रवाल विद्या असाटी
सुनीता गुप्ता एवं अनिता अग्रवाल की ओर से महिला सदस्यों से भी आग्रह है।
0 Comments