राज्यमंत्री श्री लोधी के प्रयासों से नोहटा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 90 लोगों का परीक्षण..
दमोह। प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक एवं धर्मस्व राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के प्रयासों से जनपद जबेरा के नोहटा ग्राम पंचायत भवन में श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट के द्वारा आधुनिक मशीनों से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में समाजसेवी नितिन राय द्वारा बताया गया नेत्र से संबंधित उपचार के लिए 90 लोगों ने परीक्षण करवाया और लाभ प्राप्त कियाए जिसमें 30 मरीजों को निशुल्क चश्मे सहित दवाईयों का वितरण किया और 15 मरीजों को निशुल्क बस के माध्यम से चित्रकूट ले जाया गया है जहां सभी मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जायेगा।
इसके पूर्व मां सरस्वती का पूजन करश्री भावसिह मसाब ने शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नोहटा सरपंच सोनम लालसिंह यादवए प्रेमसिंह राजपूत डाक्टर अभिषेक गोइल भूपेश गंधर्व पुरषोत्तम दुबे रत्नेश सिंह लोधीए घनश्याम लोधी मनोज अग्रवाल पिंटू रैकवार सहित अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया।
विधायक उमादेवी खटीक के सौजन्य से पीपुल्स हॉस्पिटल द्वारा हटा में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर 15 एवं 16 जून को.. दमोह। हटा विधायक उमादेवी खटीक के सौजन्य से पीपुल्स हॉस्पिटल भानपुर भोपाल द्वारा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अयोजन 15 एवं 16 जून 2024 को प्रातरू 10 बजे से शाम 4 बजे तक शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटा परिसर में किया जा रहा है।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हटा राकेश मरकाम ने समस्त संबंधित अधिकारियों से कहा है कि सभी अपने मैदानी अमला के सहयोग से उक्त शिविर की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु कर्मचारियों को सूचित करें। चूंकि उक्त शिविर में लगभग 5000 से अधिक व्यक्तियों का आना संभाव्य है जिसके फलस्वरूप आम नागरिक की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शिविर स्थल पर पेयजलए स्वच्छताए प्रकाश एम्बूलेंस फायरबिग्रेड तथा पुलिस बल लगाया जाना आवश्यक होने से संबंधित विभाग द्वारा उक्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये


0 Comments